सोमवार, 17 मई 2021

श्रीराम ग्रुप के मालिक सिद्धार्थ श्रीराम का कोरोना से निधन


नई दिल्ली। श्री राम ग्रुप के मालिक सिद्धार्थ श्रीराम का कोरोना से निधन हो गया। शूगर इंडस्ट्री को यह भारी क्षति पहुंची है। मवाना शूगर मिल के मालिक होने के अलावा आईपीएल की तितावी  शूगर मिल भी श्रीराम ग्रुप की थी। जिसे घाटे में रहने पर सिद्धार्थ श्रीराम ने आईपीएल को बेच दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...