मंगलवार, 2 मार्च 2021

मुजफ्फरनगर की ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची देर शाम जारी, जानिए अपने गांव का हाल

मुजफ्फरनगर । जिले में ग्राम पंचायतों के आरक्षण की सूची देर शाम जारी कर दी गई है।

दिन भर उहापोह और बेचैनी के साथ दावेदारों का दिन गुजरा तो शाम के समय उनका इंतजार खत्म हो गया। इसके बाद दावेदार अपनी रणनीति में जुट गए। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के आदेश पर जिला पंचायत के 43 वार्डों और 498 ग्राम पंचायतों में वर्ग वार आरक्षण की अनन्तिम सूची को आपत्तियों के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। आठ मार्च तक आपत्तियां दी जा सकेंगी। ब्लाक वार देखिए अपने गांव का हाल





























करनाल के एक स्कूल में 54 बच्चे निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

 करनाल। करनाल में एक स्कूल के 50 से अधिक स्टूडेंट्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है। एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने मंगलवार को समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि इसके चलते अधिकारियों को क्लासों और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को निलंबित रखने के संकेत दिए गए हैं।


करनाल के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) योगेश शर्मा ने कहा कि कुंजपुरा में सैनिक स्कूल के तीन स्टूडेंट्स सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद टेस्ट के लिए 390 विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों के नमूने लिए गए थे। शर्मा ने एएनआई के हवाले से बताया कि रिपोर्ट में पता चला है कि 54 स्टूडेंट्स कोविड-19 पॉजिटिव हैं।डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने कहा कि एएनआई के अनुसार, यह स्कूल रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा चलाया जाता है और इसके हॉस्टलों को कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किया गया है।

हरियाणा सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को दिसंबर में स्कूलों में जाने की अनुमति दी थी और 24 फरवरी से कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों के लिए फिर से स्कूल खोल दिए थे। सरकार ने सोमवार 1 मार्च से कक्षा 1 और 2 के लिए नियमित कक्षाएं शुरू करने का भी फैसला किया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि स्कूल का समय सुबह 10 से दोपहर 1.30 बजे तक होगा। अभिभावकों से कहा गया है कि वे अपने बच्चों को स्कूलों में भेजने से पहले स्कूल के प्रिंसिपल या क्लास टीचर को एक सहमति पत्र प्रस्तुत दें। बयान में कहा गया है कि जो लोग अपने बच्चों को ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं।

स्कूलों को सभी कोविड-19 संबंधित दिशानिर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करने के लिए कहा गया है। बयान में कहा गया है कि प्रत्येक स्कूल को तीन विंगों में बांटा किया जाएगा। अगर किसी विंग में कोई स्टूडेंट कोविड-19 पॉजिटिव पाया जाता है, तो उस विंग को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा और पूरे स्कूल को सैनिटाइज कराया जाएगा। अगर एक से अधिक विंग के स्टूडेंट्स को संक्रमित पाया जाता है, तो पूरे स्कूल को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा।हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को सामने आए कोविड-19 के 166 नए मामलों के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 270,950 तक पहुंच गई है और कोरोना के कारण दो और लोगों की मौत के बाद राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,050 हो गया है।

सपा युवजन सभा की भारी भरकम कार्यकारिणी घोषित


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी कार्यालय महावीर चौक पर जिले की युवजन सभा की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा संस्थापक सदस्य पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवजन सभा व पूर्व सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने कहा कि युवजन सभा समाजवादी पार्टी का महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ है व नौजवान वहीं राजनीति में आगे बढ़ सकता है जो अनुशासन के साथ कार्य करें अनुशासन से ही समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि आज नौजवान का उत्साह बता रहा है कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी युवा प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी में अपना अहम स्थान रखते हैं।

पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार संगठन को धार दे रही है व नौजवान मेहनत कर रहे हैं इसी तरह समाजवादी लोग लगातार मेहनत करते हुए इस तानाशाही सरकार के विरुद्ध आवाज उठाते रहेंगे।

 पूर्व विधायक अनिल कुमार पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली सपा नेता साजिद हसन ने संबोधित करते हुए भारी तादाद में बाइक रैली व जत्थों के रूप में सपा कार्यालय पहुंचे नौजवानों को पार्टी की मजबूती का स्तम्भ बताते हुए जिलाध्यक्ष युवजन सभा फ़िरोज अंसारी को शानदार प्रोग्राम के लिये बधाई देते हुए प्रशंसा की।

जिला कार्यकारिणी में फिरोज अंसारी जिला अध्यक्ष सहित पांच उपाध्यक्ष अर्जुन कश्यप ,शमी  खान, रवि गुर्जर, आलम त्यागी, तरुण शर्मा व जिला महासचिव शिवम त्यागी ,जिला कोषाध्यक्ष विनीत जैन सहित सचिव जिनमें आशीष खटीक, राजीव बाल्मीकि, चंगेज खान, उदित शर्मा, उमरेज कुरैशी, मनीष बालियान ,मोहम्मद रमीज, आकाश आर्य ,दीपक गुर्जर ,भानु त्यागी ,विनोद उपरवाल , इरशाद चौहान , अहमद अंसारी ,मोहम्मद साकिब ,युसूफ मलिक, रोमी खटीक , अख्तर सिद्दीकी , विक्की त्यागी ,शाहरुख गुड्डू व 13 जिला सदस्य जिनमें फैजान उल हक, नवजीत सिंह विर्क ,अनिल कुमार एडवोकेट, गौरव त्यागी, मोहन कटारिया, नौशाद अंसारी, शुभम कश्यप, मोहम्मद साकिब  कुरेशी, लकी खान , ईशु पठान, अश्वनी जैन, अरविंद कश्यप रहे इनके साथ छह विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर विपिन चौधरी, सदर मोहम्मद नियाज ,चरथावल इमरोज पायलट, पुरकाजी मोनू जैदी, खतौली अविनाश जैन, बुढ़ाना राजीव कुमार रहे नगर अध्यक्ष  में अली जैदी ,मनीष खटीक ,अरुण कुमार ,अश्वनी जांगिड़, धर्मेंद्र बाल्मीकि ,मोहित त्यागी, सनिब कुरैशी, रब्बान मलिक रहे ब्लॉक अध्यक्षों में सत्येंद्र पाल, टीनू चौधरी ,अनिल कुमार, आशु त्यागी ,कपिल त्यागी, नितिन साहवली अबकार प्रधान व शिवम गुर्जर रहे सभी से अपेक्षा की गई कि अपनी अपनी जिम्मेदारियों पर पूरी सक्रियता निभाते हुए काम करेंगे व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करेंगे कार्यक्रम में अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी व संचालन फिरोज अंसारी ने किया व अरशद मलिक,विकिल गोल्डी, राहुल चौधरी, डॉ इसरार अल्वी, काजी कलीम, इरशाद राजपूत आदि मौजूद  रहे।

बंदरों और आवारा पशुओं से बचाओ चेयरमैन साहबा


मुजफ्फरनगर । नई मंडी संयुक्त उद्योग व्यापार मंड़ल समबद्ध पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंड़ल के पदाधिकारियों की बैठक अनिल कंसल (प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री व नई मंडी के मुख्य संरक्षक) के निवास स्थान पर नई मण्डी, प्रभारी कमल किशोर गोयल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें व्यापारियों ने अपनी आज-कल की सबसे बडी़ समस्या बन्दरों के आतंक व सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़वाने का मुद्दा उठाया। 

सभा में मुख्य अतिथि नई मंडी, मुख्य संरक्षक अनिल कंसल जी ने कहा कि आप सभी की परेशानी को हमने जनमंच की वैबनार मिटिंग में नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों के सम्मुख रख अवगत कराया था, परन्तु अभी तक इस तरफ नगर पालिका ने कोई ध्यान नहीं दिया है। बन्दरों ने नई मंडी ही नहीं बल्कि पूरे शहर में आतंक मचा रक्खा है, नई मंडी़ क्षेत्र में कोठियों व घरों में लगे पेड़-पौधों व गमलों को बन्दर व सड़कों पर लगाये गये पेडों को सांड़ व बछडे़ तोड़ कर तहस-नहस कर देते हैं व पर्यावरण के बचाव के लिए सरकार के आदेशों का पालन करते हुए एडीएम साहब के कहने पर व्यापारियों व नागरिकों ने गमलों व क्यारियों में ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधें लगवाये थे, परन्तु बन्दरों व सांडो़ं एवं सड़कों पर आवारा घूमते हुए बछड़ों व गायों ने तोड़ कर हरियाली को समाप्त  कर दिया है। ऐसे जानवरों को पकड़वाकर उनको यथा स्थान पर भेज कर उनके लिये चारा व दाना-पानी की व्यवस्था की जाए व बन्दर प्रेमियों के लिये बन्दर पार्क बनवाया जाये। 

नई मंडी अध्यक्ष प्रवीण जैन एवं महामंत्री विवेक कुच्छल ने कहा है कि, नई मंडी क्षेत्र व गाँधी कालोनी में लाईनपार बहुत ही खतरनाक बन्दरों की टोली घरों में गमलों में लगाई फुलवारी, कांटे वाले पेड़ गुलाब, गुडहल व गेदें जैसे फूलों व उनकी कलियों को व गमलों को तोडकर फेंक देते हैं। 

नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष विमल गुप्ता,नगर अध्यक्ष नरेन्द्र मित्तल  व नगर महामंत्री सुमित गर्ग ने कहा कि बन्दर बाजार में आये ग्राहकों व‍ राहगीरों के हाथों में खाने का सामान देखकर उन पर हमला कर देते हैं, व सामान छीनकर कुछ खाते हैं व कुछ बरबाद कर देते हैं। 

   मनोज सिंघल व सुरेश जैन ने कहा है कि दिन में घरों में महिलाएं अकेली रहती हैं व बन्दर घरों में घुसकर फ्रीज खोल कर उसमें रखा दूध-दही बखेर कर फल व सब्जी आदि भी खाते व बरबाद कर देते हैं। 

   इस तरफ यदि नगर पालिका ने शीघ्र ध्यान नहीं दिया व इस बिन्दु पर कार्यवाही नहीं की तो नई मंडी व नगर के व्यापारी विरोध प्रदर्शन व घेराव करने को मजबूर होगें।  

   सभा में मुख्य रूप से अनिल कंसल, हर्षवर्धन जैन, नरेन्द्र  मित्तल, कमल किशोर गोयल, प्रवीण जैन, विवेक कुच्छल, प्रमोद गोयल, सुमित गर्ग, अजय गर्ग, राजीव गुप्ता, विनोद अग्रवाल, डॉ कमल गुप्ता, सुरेश जैन, विमल गुप्ता, संजय गर्ग,डॉ विवेक,मनोज सिंघल,शिवम सिंघल, ईशु अग्रवाल,नगीन चन्द बंसल,सोहन लाल गर्ग,पंकज गुप्ता,समकित जैन, जगरोशन गोयल,दीपक अग्रवाल, विकास बंसल, सचिन गोयल, रवि वर्मा संयम खोसला, मनोज लिज्जत आदि अनेकों व्यापारी उपस्थित रहे व अपना विरोध प्रकट किया।

                          

मुजफ्फरनगर में फ्रंटलाइन वर्कर्स को अब केवल सरकारी अस्पतालों में लगेगा टीका

 मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार अब जिन स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को निजी अस्पतालों में विशेष सत्रों का आयोजन कर कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज दी गई थी उन्हें दूसरी डोज अब सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद में शांति मदन हॉस्पिटल, वर्धमान हॉस्पिटल महावीर चौक, न्यू वर्धमान हॉस्पिटल जानसठ रोड , यातायात पुलिस लाइन, पुलिस लाइन स्कूल तथा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में विशेष सत्रों का आयोजन कर स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज दी गई थी। उन्हें अब दूसरी डोज सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जाएगी उन्होंने बताया कि शांति मदन हॉस्पिटल , वर्धमान हॉस्पिटल महावीर चौक, न्यू वर्धमान हॉस्पिटल जानसठ रोड पर कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगवाने वाले लाभार्थियों को दूसरी डोज अब उनकी नियत तिथि पर जिला पुरुष अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल में लगायी जाएगी तथा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के लाभार्थियों को दूसरी डोज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली पर लगायी जाएगी एवं पुलिस लाइन यातायात और पुलिस लाइन स्कूल में प्रथम डोज लगवाने वाले लाभार्थियों को दूसरे डोज पुलिस लाइन स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में लगाई जाएगी उन्होंने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों दूसरी डोज निशुल्क लगाई जाएगी लेकिन यदि कोई लाभार्थी निजी अस्पताल में वैक्सीनेशन कराना चाहता है तो उसे उसका शुल्क अदा करना होगा।


जिले में आज फिर मिले 3 नए कोरोना के मरीज़

 मुजफ्फरनगर । कई दिनों की राहत के बाद कोरोना ने आज अपना रूप दिखाया l जिले भर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए l जबकि एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया l इनमें से दो कंबलवाला बाग व एक बघरा ब्लॉक के लडवा में पाया गया। 


श्रीराम काॅलेज में फोटोग्राफी कार्यशाला में सिखाई कला की बारीकियां


मुजफ्फरनगर । श्री राम काॅलेज के सभागार में महाविद्यालय की आन्तरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ, पत्रकारिता एवं जनसचार विभाग और ललित कला विभाग द्वारा एक दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष सोंधी (असिस्टेंट मैनेजर, सेल्स निकोन प्राईवेट लिमिटेड) और विशिष्ट अतिथि के रुप में कृष्णा यादव (टैक्निकल आॅफिसर, निकोन प्राईवेट लिमिटेड) एवं देव पाटिल (फोटोग्राफी इंस्ट्रक्टर/टैक्निकल आॅफिसर, निकोन) रहे। 

इस एक दिवसीय कार्यशाला दो चरणों में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में देव पाटिल (फोटोग्राफी इंस्ट्रक्टर/टैक्निकल आॅफिसर, निकोन) ने कार्यशाला के पहले चरण में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा ललित कला विभाग के विद्यार्थियों को फोटोग्राफी की बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए फोटोग्राफी में अपरचर के महत्व को बताने के साथ-साथ शटर स्पीड से संबंधित तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी में लाइट के महत्व को भी विस्तार से बताते हुए जानकारी दी कि किस प्रकार लाइट के बेहतर प्रयोग से एक ही सब्जेक्ट को अलग-अलग प्रकार से कैमरे में कैद किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के रुल आॅफ थर्ड को संक्षेप में समझाते हुए फिल्म प्रोडक्शन के तीनों चरणों प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन, पोस्ट प्रोडक्शन की तकनीकी बारीकियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी दोनो एक जैसी विद्याऐं है जो समय के साथ-साथ व्यक्ति में विकसित होती है।

इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में फोटोग्राफी व विडियोग्राफी दो ऐसे क्षेत्र हैं जो नित-नयी आने वाली तकनीकों के माध्यम से सुगम होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण बन रही है। अतः विद्यार्थियों के लिए इन दोनो विद्याओ को सीखना ज्यादा आसान हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर होने के साथ ही यह क्षेत्र आज के दौर में युवाओ की पहली पसन्द है।

ललित कला विभागाध्यक्ष रुपल मलिक ने कहा कि श्री राम काॅलेज हमेशा से ही विद्यार्थियों को क्लास ऐजुकेशन देने के साथ-साथ फिल्ड ऐजुकेशन के लिए भी प्रेरित करता रहा है। इस प्रकार की वर्कशाॅप विद्यार्थियों में व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ बौद्धिक एवं व्यवसायिक कौशल को विकसित करती है।

श्री राम गल्र्स काॅलेज के निदेशक मनोज धीमान ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करने के लिए निकोन कम्पनी से आये अतिथिगण का आभार व्यक्त करते हुए यह आशा की, कि भविष्य में भी वे महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ज्ञान एवं अनुभव साझा करते रहेंगे।

इस अवसर पर श्री राम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम, श्री राम काॅलेज की प्राचार्या डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, डीन ऐकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा, प्रवक्तागण बीनू पुण्डीर, शिवानी बर्मन, शिवानी गुप्ता, अनु नायक, रीना त्यागी, रुबी चैधरी, निहारिका, रजनीकांत आदि उपस्थित रहे।

नाम बदलकर 14 साल से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । गत 14 वर्षों से हत्या के अभियोग में वांछित व 1500 रुपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार 

थाना कोतवाली नगर पुलिस व STF मेरठ द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को बकरा मार्किट मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया। वह नाम बदलकर राजस्थान में रहने लगा था। 

अभियुक्त वर्ष 2007 में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत हत्या के अभियोग CN-214/07 US-302 IPC में वांछित व 1500 रुपये का ईनामी अपराधी है। 

अभियुक्त अपने साथियों के साथ मुजफ्फरनगर में रहता था तथा वर्ष 2007 में घटना करने के पश्चात कार्यवाही के डर से राजस्थान भाग गया था, पहचान छिपाने के लिए उसने अपना नाम बदलकर अजय रख लिया था। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मनोज उर्फ छोटू उर्फ अजय पुत्र जगदीश निवासी मुण्डावर गांधीनगर थाना मुण्डावर जनपद भिवाडी राजस्थान है। उसके पास तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

अनिल कुमार के समर्थक बसपा छोड़ सपा में शामिल


मुजफ्फरनगर। समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारी सम्मेलन में ही बसपा के दो दर्जन से भी ज्यादा सक्रिय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अनिल कुमार के प्रयास से बसपा को छोड़कर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी में आने की घोषणा की।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि समाजवादी पार्टी के विचारों व नीतिओ की स्वीकार्यता सभी वर्गों में बढ़ रही है सपा द्वारा सभी जातियो वर्गों के सम्मान व उनके अधिकारों की आवाज़ उठाने व बिना भेदभाव के सभी को पार्टी में सम्मान को देखकर दलितों में भी सपा के प्रति उत्साह बढ़ रहा है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए संजीव कुमार एडवोकेट,कुलदीप कुमार एडवोकेट,राजबीर सिंह एडवोकेट,अंजू कुमार एडवोकेट,प्रवेश कुमार एडवोकेट,प्रेमदास एडवोकेट,चंदू सिंह एडवोकेट, सुनील हटीयाना एडवोकेट, सर्वेश जोशी एडवोकेट, दीपक कुमार एडवोकेट, राजेश एडवोकेट,आकाश वर्मा एडवोकेट, पंकज दास एडवोकेट,डॉ सुरेश एडवोकेट, आनन्द प्रकाश एडवोकेट,सचिल डहरिया एडवोकेट, राजेश कटारिया एडवोकेट,सुभाष एडवोकेट व प्रभुदयाल, सुनीत कुमार,प्रहलाद सिंह सरपंच,सुंदरपाल,सन्नी कुमार,विशाल कुमार, विवेक कुमार,वेदपाल मास्टर,प्रमोद कुमार, बिजेंद्र कुमार व उनके समर्थकों को पार्टी में शामिल करते हुए उनका मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची जारी होते ही दांवपेंच तेज

लखनऊ। प्रदेश में  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची जिले स्तर पर जारी किए जाने के साथ ही दांवपेंच शुरू हो गए हैं। अंतिम सूची 15 मार्च को जारी होगी। इसी के बाद सूबे में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। ऐसे में चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले प्रत्याशी 650 रुपये से लेकर 4500 रुपये खर्च कर के भी चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, आरक्षित वर्ग में आने वाले लोगों को आधा पैसा ही जमा करना होगा। 

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी को 150 रुपये नामांकन पत्र का शुल्क और 500 रुपये की जमानत राशि देनी होगी। इस तरह से कुल 650 रुपये हैं तो पंचायत प्रत्याशी के लिए चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। वहीं, ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी को नामांकन पत्र का 300 रुपये शुल्क और 2000 रुपये जमानत राशि अदा करनी होगी। एक तरह प्रधानी के चुनाव के लिए 2300 रुपये की व्यवस्था कर सकते हैं तो चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं।  

बीडीसी-ब्लाक प्रमुख के लिए कितनी जमानत राशि?

ग्राम प्रधान की तरह ही क्षेत्र पंचायत सदस्य यानी बीडीसी के लिए भी 300 रुपये नामांकन पत्र का शुल्क और 2000 रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी। ऐसे ही जिला पंचायत सदस्य को 500 रुपये नामांकन पत्र का शुल्क और 4000 रुपये जमानत राशि अदा करने होंगे यानी कुल 4500 रुपये की जमा करने होंगे। वहीं, अगर उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग अथवा महिला वर्ग से है तो उन्हें नामांकन पत्र का शुल्क और जमानत राशि की निर्धारित राशि की आधी धनराशि देनी होगी। 

पंचायत चुनाव में खर्च की सीमा  

पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी पदों के प्रत्याशियों की चुनाव खर्च सीमा तय कर रखी है। वर्ष 2015 में प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की धनराशि की सीमा संशोधित की गई थी, जो इस बार के चुनाव में लागू रहेगी। ग्राम पंचायत सदस्य  के ज्यादा से ज्यादा 10,000 रुपये खर्च कर सकते हैं जबकि  ग्राम प्रधान  और बीडीसी प्रत्याशी 75000 रुपये निर्धारित किए गए हैं। जिला पंचाचत सदस्य को डेढ़ लाख खर्च करने की राशि तय है और ब्लाक प्रमुख के लिए दो लाख रुपये खर्च कर सकते हैं जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 4 लाख रुपये खर्च करने की सीमा तय की गई है।

 पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल के समय अपनी सम्पत्ति के ब्यौरे, आपराधिक पृष्ठभूमि, गृहकर व अन्य किसी कर की बकाएदारी का भी विवरण देना होगा। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य के पद पर खड़े होने वाले प्रत्याशियों को नामांकन के समय किसी तरह का कोई शपथ पत्र नहीं देना होगा बल्कि सदस्य पद के यह प्रत्याशी इन सभी सूचनाओं के बारे में स्वत घोषणा करेंगे। वहीं, ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष को सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्वीकृत प्रारूप पर शिक्षा, सम्पत्ति का ब्यौरा, किसी कर की बकाएदारी, किसी तरह का कोई मुकदमा तो नहीं है, है तो उसकी क्या स्थिति है आदि का ब्यौरा देना होगा।

किराये के मकान में चल रहा था बडा सैक्स रैकेट

गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी के सी ब्लॉक में किराए के फ्लैट में सेक्स रैकेट पकडा गया है। 

इस इलाके में काफी समय से वहां देह व्यापार चल रहा था। इसकी सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारा तो फ्लैट के भीतर से आपत्तिजनक हालत में 3 पुरूष और 6 महिलाएं मिली। बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व ही एक व्यक्ति ने दिल्ली से यहां आकर फ्लैट को किराए पर लिया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। सीओ आलोक दुबे ने बताया कि मुखबिर से डीएलएफ कॉलोनी के सी ब्लॉक स्थित एक फ्लैट में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली। वह और एसएचओ विष्णु कौशिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके से छह महिलाओं और तीन पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 4800 रुपये समेत अन्य सामान बरामद किया है। 

पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई। महिलाओं ने बताया कि आठ दिन पूर्व ही दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति ने यह फ्लैट किराए पर लिया था तभी से यहां पर सेक्स रैकेट चल रहा है। सीओ ने बताया कि आरोपी किराएदार मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी समीर व फरमान और रवि हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। परिवार के रहने के नाम पर यह फ्लैट किराए पर लिया था। इसकी आड़ में यहां पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। ग्राहकों से मोबाइल के जरिये कॉल कर संपर्क करते थे, जो भी पुराने ग्राहक हैं उन सभी को कॉल कर यहां का पता दिया था। एक स्थान पर कुछ दिन धंधा करने के बाद वह स्थान बदल देते थे।

मुजफ्फरनगर-जानसठ-मीरापुर मार्ग के चौड़ीकरण को मंजूरी

  मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर-जानसठ-मीरापुर मार्ग के चौड़ीकरण/मजबूतीकरण कराये जाने हेतु 23.5 करोड़ रुपए की धनराशि निर्गत की गई।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने सुनी खतौली तहसील दिवस पर जन समस्याएं


 मुज़फ्फरनगर l जिलाधिकारी सैल्वा कुमारी जै0 व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा तहसील खतौली पर आयोजित तहसील दिवस पर जनसमस्याओं को पूर्ण रुप से सुनते हुए उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

आग लगने से सैकड़ों बीघा जंगल जल कर राख

 

मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। आग से सैकड़ों बीघा जंगल जलकर राख हो गया। जंगली जानवरों ने भागकर अपनी जान बचाई। कुछ जानवर आग में जल गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के संबंध में ग्रामीणों की सूचना देने के बाद भी वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे।


भोपा क्षेत्र के गांव फिरोजपुर बांगर में वन विभाग के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने अपनी टीम को साथ लेते हुए घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग को बुझाए जाने तक वन विभाग की करीब सैकड़ों बीघा जमीन पर आग फैल चुकी थी, जिसमें वन विभाग द्वारा लगाए गए पेड़ पौधे भी आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गए। क्षेत्र में लगी इस भीषण आग से जंगल में रहने वाले जंगली जीव जंतु भागते हुए नजर आए तथा सांप व अन्य रेंगने वाले छोटे जीव आग में जलकर मर गए। हवा अधिक होने के कारण दमकल विभाग को आग बुझाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।


इस मौके पर दमकल विभाग के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नरेश कुमार, फायरमैन जय कुमार सैनी, सुशील कुमार, रविंद्र कुमार, नीलम कुमार, अंकित कुमार, प्रेमपाल चालक, सुधीर राणा सहित पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील शर्मा, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार मौजूद रहे। वहीं, दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से महेश्वर आश्रम के पास आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर दो गाड़ियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचा गया। आग वन विभाग की सैकड़ों बीघा जमीन पर फैल गई थी। आग को बुझा दिया गया है, लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों को आग लगने की सूचना दी गई थी। इसके बावजूद वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है।

रोटरी क्लब मिडटाउन ने कराया शौचालय का निर्माण

 मुजफ्फरनगर l रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन


द्वारा Covid-19 की इस विषम परिस्थितियो में ग्लोबल ग्रांट 1524268 के अंतरगर्त एक शौचालय का निर्माण जूनियर हाई स्कूल, तालडा ,ब्लॉक जानसठ जिला मुज़फ्फरनगर में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि रो0 मनीष शारदा मंडलाध्यक्ष 2020-21 है । मंडलाध्यक्ष रो0 मनीष शारदा ने क्लब के कार्यो की प्रशंसा की और क्लब को डिस्ट्रिक्ट 3100 में सर्वश्रेष्ट क्लब का दर्जा दिया। क्लब अध्यक्ष हर्ष पूरी ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन समाज के क्षेत्र में ऐसे भी कार्य करता रहेगा वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब आगे भी स्कूलों में शौचालयों का निर्माण करने जा रहा है। क्लब द्वारा विद्यालयों के बच्चों को 100 किताबें बाटी गयी I इस शौचालय को बनाने में विशेष सहयोग रो सुनील अग्रवाल, रो आकाश बंसल, ई नवनीत गोयल, रो उमेश गोयल, रो रमेश मिश्रा, आकाश गर्ग व समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग कॉलेज प्रिंसिपल , विद्यालय के समेत स्टाफ और बच्चों का रहा I क्लब सचिव रो प्रगति कुमार जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

किसान को अपनी जमीन व औलाद जान से भी प्यारी : राकेश टिकैत

 रुद्रपुर । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने उत्तराखंड के कस्बा रुद्रपुर में ऐतिहासिक किसान पंचायत में कहा कि किसान को अपनी जमीन अपनी औलाद से भी अधिक प्यारी होती है। जब तक किसान जीवित रहता है अपनी जमीन अपनी औलाद के नाम भी नहीं करता ,फिर वह अपनी जमीन को किसी अज्ञात व्यक्ति को देने की सोच भी कैसे सकता है ।किसान अपनी एक इंच जमीन भी कोरप्रेटिव घरानों को नहीं देने वाला है। जनपद उधम सिंह के रुद्रपुर कस्बे के किसान मैदान में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आयोजित महापंचायत में लाखों की संख्या में मौजूद किसानों को संबोधित करते चौधरी राकेश टिकैत ने कहा किसान की जमीन को उससे कोई छीन नहीं सकता। किसानों को नोटिस का डर दिखा कर डराया नहीं जा सकता ,यदि उत्तराखंड सरकार ने किसानों की जमीन की तरफ आंख उठाकर भी देखा ,तो दिल्ली जैसा हाल कर दिया जाएगा। किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि आजादी के समय देश की जीडीपी में कृषि का योगदान 60% था जो घटकर 10% रह गया है। किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कानून को वापस नहीं लेती आंदोलन जारी रहेगा।






पूर्व विधायक नारायण पाल ने गदरपुर मे किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत का भव्य स्वागत किया और उन्हें शॉल एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

 किसान महापंचायत में किसान नेता दर्शन पाल सिंह, किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, युवा भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ,किसान चिंतक कमल मित्तल आदि उपस्थित रहे।

शहर में भिड़े छात्रों के दो गुट, वीडियो वायरल

 मुजफ्फरनगर l शहर कोतवाली के झांसी की रानी का मामला, छात्रों के दो गुटों में मारपीट, 2 छात्रों के बीच सड़क पर चले लात घूंसे, मारपीट की लाइव वीडियो हो रहा वायरल, कहासुनी के बाद स्कूली छात्रों में हुई थी मारपीट।



मुजफ्फरनगर जिला पंचायत अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित

 लखनऊ । जिला पंचायत अध्यक्ष पद में कौना सा जिला किसके लिए हुआ आरक्षित*



अन्य पिछड़ा वर्ग (स्त्री) : संभल, हापुड़, एटा , बरेली , कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं


अन्य पिछड़ा वर्ग

सहारनपुर , मुजफ्फरनगर

 आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत , बस्ती, संतकबीरनगर , चंदौली , 


अनुसूचित जाति : कानपुर नगर , औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी , जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी , रायबरेली, मिर्जापुर जिला


अनुसूचित जाति (स्त्री): शामली, बागपत , लखनऊ , कौशांबी , सीतापुर , हरदोई जिला।

ब्लॉक प्रमुख आरक्षण सूची 2021


अनारक्षित: 314


महिला: 113


ओबीसी: 223


एससी: 171


एसटी: 05


कुल: 826


ग्राम प्रधान आरक्षण सूची 2021


पद अनारक्षित: 20,368


महिला: 9,739


ओबीसी: 15,712


एससी: 12,045


एसटी: 330


कुल: 58,194

जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण की सूची हुई जारी।

जिला पंचायत के वार्डों के आरक्षण की सूची वायरल

 मुजफ्फरनगर। जिले में ग्राम पंचायत तथा जिला पंचायत के वार्डों की आरक्षण की अधिकृत घोषणा अ



भी नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर जिला पंचायत के वार्ड ओके आरक्षण को लेकर एक सूची वायरल हो रही है। हालांकि इस सूची के अधिकृत होने की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती। इस सूची में तमाम वार्डों के आरक्षण की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है। बहरहाल फिलहाल यह सूची चर्चा का विषय बनी हुई है।

विज्ञापन 


मुजफ्फरनगर के ब्लॉकों में कल ( बुधवार) चस्पा होगी ग्राम प्रधानों की आरक्षण सूची

 मुजफ्फरनगर l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है l एक ओर जहाँ जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण दिया गया है l वही अब जनता की निगाह ग्राम पंचायत के आरक्षण पर लगी हुई है l

विज्ञापन 



बताया जा रहा है कि आज प्रदेशभर के सभी ब्लॉकों में ग्राम पंचायत उम्मीदवारों की आरक्षण सूची ब्लॉकों में चस्पा कर दी जाएगी l



मुजफ्फरनगर डीपीआरओ से हुई वार्ता में उन्होंने बताया ग्राम पंचायत उम्मीदवारों की आरक्षण सूची लगभग बनकर तैयार है l समिति के हस्ताक्षर होने के बाद कल बुधवार को ब्लॉक में सूची चस्पा कर दी जाएगी l

बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का कोरोना से निधन

 भोपाल l खंडवा से बीजेपी के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में मंगलवार सुबह अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गंभीर हालत में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और वे कोरोना से भी संक्रमित थे।


डीजल व पेट्रोल के बाद अब सीएनजी भी रुलाएगी ग्राहकों को


नई दिल्ली l


पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस के बाद अब सीएनजी भी महंगी हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कहा है कि आज सुबह छह बजे से दिल्ली में सीएनजी अब आपको 42.70 रुपए की जगह 43.40 रुपए प्रति किलो मिलेगी। वहीं, पीएनजी की कीमत 28.41 रुपए मिलेगी। आपको बता दें कि पीएनजी की कीमत में 0.91 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। गाजियाबाद में अब पीएनजी 28.36 रुपए प्रति किलो मिलेगी।

आपको बता दें कि रसोई गैस यानी एलपीजी में सोमवार को प्रति सिलेंडर 25 रुपये की और वृद्धि हुई थी। यह वृद्धि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिए जाने वाले सब्सिडी वाले सिलेंडर सहित सभी श्रेणियों में हुई। एक माह में रसोई गैस सिलेंडर के दाम चौथी बार बढ़े हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के मूल्य आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी से अब तक 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर के दाम 125 रुपये बढ़ चुके हैं। 

इसके साथ ही विमान ईंधन यानी एटीएफ की कीमतों में भी को 6.5 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि हुई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में तेजी आ रही है, जिससे विमान ईंधन महंगा हुआ है। दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 794 रुपये से बढ़कर 819 रुपये हो गया है। यह वृद्धि सभी श्रेणियों...सब्सिडी वाले और बिना सब्सिडी वाले दोनों सिलेंडरों में की गई है। 

देशभर में एलपीजी का दाम एक ही होता है। सरकार कुछ चुनिंदा ग्राहकों को इस पर सब्सिडी देती है। हालांकि, पिछले कुछ साल के दौरान महानगरों और बड़े शहरों में कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद सब्सिडी बंद हो गई है। दिल्ली में उपभोक्ताओं को एलपीजी पर कोई सब्सिडी नहीं मिलती। सभी उपभोक्ताओं के लिए अब रसोई गैस सिलेंडर का दाम 819 रुपये हो गया है। 

पेट्रोलियम कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर पर कुछ सब्सिडी दी जाती है। ढुलाई भाड़े की भरपाई करने के लिए यह सब्सिडी दी जाती है।

इससे पहले चार फरवरी को एलपीजी के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर और 15 फरवरी को 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे। 25 फरवरी को एलपीजी के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे। दिसंबर से रसोई गैस सिलेंडर लगातार महंगा हो रहा है। इस दौरान रसोई गैस की कीमतों में 175 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

नई मंडी थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 मुजफ्फरनगर l देर रात युवक द्वारा ग्रह कलेश के चलते फांसी लगाने के बाद उसकी मौत हो गई l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया l



 पुलिस सूत्रों के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बागोवाली निवासी एक युवक ने ग्रह कलेश के चलते खुद को फांसी लगा ली l जिसकी मौके पर ही मौत हो गई l युवक को फांसी पर लटका देख परिवार में कोहराम मच गया l आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक का शव कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया तथा आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की l

आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 मार्च 2021

 


विज्ञापन 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 02 मार्च 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी 03 मार्च प्रातः 03:00 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - हस्त 03 मार्च प्रातः 03:29 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - गण्ड सुबह 09:26 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:47 से शाम 05:15 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:59* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:42* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - अंगारकी-मंगलवारी चतुर्थी (सूर्योदय से 03 मार्च प्रातः 03:00 तक), संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:58)*

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷

🙏🏻 *मंत्र जप व शुभ संकल्प की सिद्धि के लिए विशेष योग*

🙏🏻 *मंगलवारी चतुर्थी को किये गए जप-संकल्प, मौन व यज्ञ का फल अक्षय होता है ।*

👉🏻 *मंगलवार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना ... जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है...*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷

🙏 *अंगार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना …जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है…*

🌷 *> बिना नमक का भोजन करें*

🌷 *> मंगल देव का मानसिक आह्वान करो*

🌷 *> चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें*

💵 *कितना भी कर्ज़दार हो ..काम धंधे से बेरोजगार हो ..रोज़ी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा |*

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 🌺पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आपको आज अपने कार्य क्षेत्र में ऑफिस में कुछ नए अधिकार प्राप्त हो सकते हैं, जिनका आपको ध्यान रखना होगा और लोगों को भी उन्हें मानने के लिए समझाना पड़ेगा। संतान के लिए विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे, जिसमे आपकी रुचि बढ़ती हुई नजर आ रही है। जीवनसाथी आज आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकता है, लेकिन आपको उन्हें मनाने की आवश्यक कोशिश करनी चाहिए। विद्यार्थियों को आज अपने कैरियर को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपके परिवार में किसी आवश्यक विषय पर चर्चा हो सकती है और उसमें वृद्ध जनों से आपकी कुछ बहस बाजी भी हो सकती है, लेकिन आपको उनकी राय सुन्नी होगी, तभी आगे चलकर आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। आज आपके शत्रु प्रबल होंगे। कानून से संबंधित मामलों में आज आपको सफलता मिलेगी। आपके पारिवारिक बिजनेस में आज आपको अपने जीवन साथी की बात माननी होगी। धर्म कर्म के कार्यों में आज आपका मन लगेगा।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहेगा। आज आपको अचानक से कहीं से कोई रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन बेहतर होगा कि आपने जिन से उधार लिया हुआ है, आप आज उसे चुका दें, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों का कर्जो खत्म हो सके और आप सुकून की जिंदगी जी सके। परिवारिक बिजनेस में संतान से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार में भागीदारों तथा पत्नी पक्ष से भी आज आप को पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता की तैयारी में लगे हैं, तो उसमें सफलता प्राप्त होगी।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आपको बहुत दिनों से जिस रुके हुए धन की आवश्यकता थी, वह आज आपको प्राप्त होता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में हर्षोल्लास के साथ व्यतीत करेंगे। किसी पुराने मित्र से हुई मुलाकात आपको भविष्य में आर्थिक लाभ दिलवाएगी। आपको राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलती दिख रही है। जो लोग विदेश से व्यापार कर रहते हैं, उनको आज नए नए आइडिया आयेगे, जिससे अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

सिंह 

आज आप अपने नौकरी व दुकान में अपने पिताजी की सलाह से किसी गंभीर समस्या का हल निकालने में सफल होंगे। भाई बहनों के रिश्ते में आज स्नेह बढ़ेगा। आपको आज अपने पड़ोसी व अन्य लोगों की भावनाओं को पहचानना होगा और उनके अनुसार चलने का प्रयास करना होगा, तभी आपको आत्म संतोष प्राप्त होगा, ध्यान रखें कभी भी किसी की बात सुनने में कोई समस्या नहीं होती, लेकिन वह बात सही होनी चाहिए, जो लोग विवाह योग्य आज उनके लिए विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी।

कन्या 

आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में शत्रुओं से सावधान रहना होगा, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि वह आपको परेशान करने का हर संभव प्रयास करेंगे, लेकिन आपको सतर्क रहना होगा। परिवार के किसी व्यकति के स्वास्थ्य की सेहत में आज कमी आ सकती है, इसलिए भागदौड़ भी अधिक करनी पड़ सकती है और धन भी अधिक व्यय होगा, लेकिन परेशान ना हो। शाम तक उनकी सेहत में सुधार आज हो जाएगा, महिला सहकर्मी व अधिकारी आज आपका सहयोग कर सकते हैं, जिससे आपके दिल में उनके लिए सम्मान अधिक हो जाएगा। विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।

तुला 

आज का दिन आपका सुकून से जिंदगी जीने का होगा। घर के पुराने लटके हुए कार्यों को भी आपको पुरा करने का मौका मिलेगा। आज आपको कुछ महान पुरुषों से मेलजोल करने का भी अवसर प्राप्त होगा। यदि आप कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं, तो उसके सभी पहलुओ को गंभीरता से जांच लें। आज किसी से लड़ाई झगड़े में ना पड़े और वाणी पर नियंत्रण रखें। आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती दिख रही है, जिससे आपको भविष्य की चिंता भी कम होगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए खुशियों से सराबोर होगा। आपको अपने बिजनेस के सिलसिले में किसी कि सलाह लेने की आवश्यकता पड़ सकती है, लेकिन आपको भी है ध्यान देना होगा कि किसी ऐसे व्यक्ति ऐसे व्यक्ति की सलाह लेनी होगी, जो अनुभवी हो ताकि आप उन पर आंखें बंद करके विश्वास कर सके। आज का दिन आप अपने उत्तरदायित्व को सफलतापूर्वक निभा पाएगे। दोपहर के समय आप महिला मित्रों के साथ समय व्यतीत करेंगे। आज का दिन हर जगह आपकी साराहना कराएगा। प्रेम जीवन सुखदमय रहेगा।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मध्यमिक फलदायक रहेगा। आज आप कुछ घरेलू सामानों की खरीदारी भी कर सकते है, जिसमें अधिक व्यय होगा, लेकिन आपको अपनी आप की स्थिति को ध्यान में रखकर ही काम करना पडेगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। जीवन साथी से भरपूर प्रेम मिलेगा। आज का दिन आपको अपने आप के पुरानी देनदारियों से मुक्त कराएगा, जिससे आप अपने आप को आजाद महसूस करेंगा, आपको किसी से कोई धन उधार लेना पड़ सकता है, लेकिन कोशिश करें कि ना ले नहीं तो उसे चुकाना आपको भारी पड़ जाएगा। व्यापार में नए-नए उपकरणों का प्रयोग करेंगे।

मकर 

आज आपको अपने धन को सही व सोच समझकर खर्च करें यदि आज आप से कोई व्यक्ति धन उधार मांगता है, तो सोच समझ कर दे क्योंकि उस धन के भविष्य में फंसने की संभावना अधिक है। संतान की ओर से आज कोई सुखद समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपको अपनी संतान पर गर्व होगा। आज आप अपने परिवार के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, कोई पुराना मित्र या कोई अतिथि अचानक से आपके सामने आकर खड़ा हो सकता है।

कुंभ 

जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, आज का दिन उनके लिए सफलता दायक रहेगा। यदि आप कोई निवेश करना चाहते हैं, तो आज उसमें आपको भरपूर लाभ होने के योग बन रहे हैं। आपके विरोधी आपको सताने का भरपूर प्रयास करेंगे, लेकिन उनके प्रयास असफल रहेंगे, लेकिन अपने घर से निकलते समय अपने इष्टदेव का ध्यान करके निकले। आज आप धर्म-कर्म के कार्यों में शुभ व्यय भी कर सकते हैं। विद्यार्थियों को आज गुरुजनों व अपने सहयोगियों से कुछ नया अनुभव देखने को मिलेगा।

मीन

यदि संपत्ति खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। आपको मामा पक्ष में भी मान सम्मान मिलने की उम्मीद है, हो सकता है आज आपको कुछ जिम्मेदारियां अधिक मिल जाए, आज आपको व्यवसाय के सिलसिले में शहर से बाहर जाने की यात्रा भी करनी पड़ सकती है, लेकिन यात्रा सफलता दायक रहेगी। नौकरी में गुप्त शत्रु आपको हानि पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगे। इससे आपको शाम के समय परेशानी हो सकती है। पत्नी से आज आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। माता और पिता का स्नेह भी आज आपको मिलेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  



  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।

सोमवार, 1 मार्च 2021

भाजपा नेता का पुत्र बताने की सजा, पुलिस ने जमकर धुना


मेरठ । भाजपा शासन में पार्टी नेताओं की क्या हैसियत है इसका नजारा एक बार फिर देखने को मिला जब गंगानगर में दरोगा और पुलिसकर्मियों ने पार्षद पुत्र को बीच सड़क पर जमकर पीटा। अवैध हिरासत में रखा गया। उसका कुसूर यह था कि उसने खुद को भाजपा नेता का पुत्र बता दिया था। हालांकि बाद में भाजपाइयों ने थाने पर हंगामा कर दिया। पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और दरोगा को सस्पेंड करने की मांग की गई। भाजपाइयों ने थाने पर धरना दिया। करीब साढ़े तीन घंटे तक बवाल रहा। एसपी देहात और इंस्पेक्टर के साथ भी झड़प हुई। बाद में एसपी देहात ने दरोगा को सस्पेंड करने की रिपोर्ट एसएसपी को भेजी। अभी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

गंगानगर में वार्ड 37 से गुलबीर उर्फ पप्पू भाजपा पार्षद हैं। इनका बेटा प्रिंस अपनी क्रेटा गाड़ी में दोस्त सोनू के साथ सोमवार दोपहर गंगानगर के पास एटीएम पर पैसा निकालने पहुंचा। इसी दौरान यूनिवर्सिटी के छात्र आदर्श चौधरी पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया और लहूलुहान कर दिया। फायरिंग भी की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी। यूनिवर्सिटी गेट पर पुलिस को आदर्श लहूलुहान हालत में मिला। पूछताछ हुई तो पता चला कि हमलावर क्रेटा गाड़ी में आए थे। दरोगा योगेश राजौरिया और उनकी टीम ने गलतफहमी में पार्षद गुलबीर के बेटे प्रिंस और उसके दोस्त सोनू को दबोच लिया और बीच सड़क पर मारपीट कर दी। प्रिंस ने विरोध किया तो गाड़ी में डालकर थाने ले आए और यहां भी पीटा गया। सूचना पर गुलबीर और उसके साथ कुछ भाजपा नेता गंगानगर थाने पहुंच गए। पूरा मामला पता करने के बाद भाजपाइयों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया।

नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी में युवती ने फांसी से लटककर की आत्महत्या

 मुजफ्फरनगर l शादी न करने पर परिवार द्वारा डांटने के बाद युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l

नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुरी में शादी न करने पर परिवार द्वारा डांटने से नाराज युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l

बताया जा रहा है कि युवती के परिजन उसकी शादी करना चाह रहे थे l परंतु युवती ने शादी से इंकार कर दिया जिस पर मां बाप द्वारा डांटने के बाद युवती ने कमरे में जाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली l इसकी जानकारी जैसे ही नगर कोतवाल योगेश शर्मा को मिली उन्होंने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लिया तथा आगे की कार्रवाई शुरू की


l

केंद्रीय उर्वरक फोरम के सलाहकार रामकुमार वालिया का स्वागत

 मुजफ्फरनगर l केन्द्र में उर्वरक फोरम में सलाहकार, उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री व इंडियन किसान यूनियन के राश्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान आंदोलन का सहारा लेकर सभी दल राजनीति कर रही है। उन्होने किसान आंदोलन को विपक्षी दलों का प्रायोजित आंदोलन बताया है।



फोरम में सलाहकार नियुक्त किए जाने के बाद उत्तराखंड जाते समय रामकुमार वालिया का भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर आगमन पर जोरदार स्वागत किया। प्रेस वार्ता कर उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि किसानों को सस्ते दामों पर खाद व कीटनाशक दवाई उपलब्ध करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि देश में पहली बार ऐसी सरकार बनी है जो हमेशा जनता के हित की सोचती है। आजादी के बाद से देश की जनता ने पहली बार किसी सरकार पर भरोसा जताया है। देश व प्रदेश की सत्ता पाने के लिए विपक्षी दल किसान आंदोलन का सहारा ले रहे है। पिछले दिनों से दिल्ली में जो किसान आंदोलन चल रहा है वो भी विपक्षी दलों का प्रायोजित है। देश का किसान पूरी तरह से खुशहाल है। जो लोग धरना दे रहे है उनको तो कृषि कानून के बारे में पूरी तरह से जानकारी ही नहीं है। उन्होने कहा कि राकेश टिकैत किसानों को समझाने के बजाय उनको फसल बर्बाद करने की गलत सलाह दे रहे है। उन्होने आंदोलन को भी जल्द समाप्त कराएं जाने की बात कही है। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर स्थित पचेंडा कट पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

 मुजफ्फरनगर l अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।


नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचैंडा कट पर छपार थाना क्षेत्र के गांव मेदपुर निवासी कपिल कुमार बाइक से अपने गांव जा रहा था। पचैंडा कट पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने गंभीर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उसके पिता ने विनोद कुमार ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके अग्रवाल ने किया पदभार ग्रहण



मुजफ्फरनगर l जनपद में आज नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में डॉ एस०के० अग्रवाल ने अपना पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्प देकर उन्हें शुभकामनाएं दी।



ग्राम पंचायत उम्मीदवारों की आरक्षण सूची कल ब्लॉकों में होगी चस्पा

 मुजफ्फरनगर l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है l 

बताया जा रहा है कि कल प्रदेशभर के सभी ब्लॉकों में ग्राम पंचायत उम्मीदवारों की आरक्षण सूची ब्लॉकों में चस्पा कर दी जाएगी l

विज्ञापन 


मुजफ्फरनगर डीपीआरओ से हुई वार्ता में उन्होंने बताया ग्राम पंचायत उम्मीदवारों की आरक्षण सूची लगभग बनकर तैयार है l समिति के हस्ताक्षर होने के बाद कल अन्यथा परसों ब्लॉक में सूची चस्पा कर दी जाएगी


l

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर । विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रथम के सफल संचालन हेतु अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ंशिवचैक पर किया।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बार्न, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला सलाहकार (वीबीडी), जिला एपिडेमियोलाॅजिस्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक , जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक, डीएमसी यूनिसेफ मलेरिया निरीक्षक आदि की उपस्थिति में स्वास्थ्य शिक्षा एवं आईईसी विमोचन द्वारा अभियान का उद्घाटन किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एसके अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वीके सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती अलका सिंह, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डाॅ गीतांजलि वर्मा, जिला एपिडेमियोलाॅजिस्ट डाॅ शमशेर आलम, जिला सलाहकार वेक्टर बोर्न डिजीज एहतेशाम, डीएमसी यूनिसेफ तरन्नुम,डीपीएम विपिन कुमार, डीसीपीएम अनुज सक्सेना, आदि उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज द्वारा खालापार में लगायागया मुफ्त चिकित्सा शिविर

 मुजफ्फरनगर। नगर स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र खालापार में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसके मुख्य अतिथि  गौरव स्वरूप कोषाध्यक्ष मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज व समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष असद पाशा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर गौरव स्वरूप बे कहा कि जब भी कही मेडिकल कैम्प की जरूरत होगी कॉलेज की तरफ से सब फ्री जगह कैम्प लगाया जायेगा। असद पाशा ने कहा कि मानव सेवा ही असली सेवा हैं। जफरयाब खान, मास्टर अल्ताफ व इम्तियाज संयुक्त ने कहा कि इस तरह के आयोजन पहले भी हुवे हैं और भविष्य में भी होते रहने चाहिए। महाप्रबंधक डॉक्टर अरशद इकबाल ने बताया के इस शिविर में मेडिसिन स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ हड्डी रोग विशेषज्ञ कान नाक गला रोग विशेषज्ञ और मुख्य सुविधाओं में ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर मुफ्त परामर्श जरूरत की दवाइयां की फैसिलिटी मुहैया कराई गई। मुफ्त चिकित्सा शिविर में सीनियर डॉक्टर में स्त्री एवं प्रसूति रोग में डॉक्टर अस्मिता त्यागी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक त्यागी, मेडिसिन में डॉक्टर विष्णु, स्किन त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंबुजा सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नाशिद, कान नाक गला डॉ सतगुरु शरण सिंह, आंखों के डॉक्टर डॉक्टर विजय प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे। इस प्रोग्राम को सहयोग करने में जफरयाब खान, असद पाशा, मास्टर अल्ताफ, इम्तियाज खान, आफताब खान, मनौवेर जया, युसूफ खान, शमशाद नेताजी, नईम प्रभारी, डॉक्टर सलीम हमीदिया, डॉक्टर जमशेद आदि लोग ने सहयोग दिया। इस शिविर में 100 से भी ज्यादा मरीजों को देखा गया।


भारत विकास परिषद का चुनाव संपन्न विश्वदीप गोयल बने अध्यक्ष


 मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद विवेक शाखा की कार्यकारिणी 2021 का चुनाव संपन्न हो गया। चुनाव अधिकारी निष्काम गर्ग ने 6 कार्यकारिणी पदों पर दायित्व अधिकारियों की घोषणा की, जिसमें विश्व दीप गोयल शाखा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर राजीव गर्ग एवं डॉ अमित गर्ग और सचिव एवं वित्त सचिव के पद पर अमित सिंघल एवं महिला शाखा संयोजिका के पद पर डॉ साधना गर्ग के नाम की घोषणा सर्वसम्मति से की गई। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष नवीन सिंघल ने प्रांत द्वारा दिए गए। निर्देशों पर विस्तार से चर्चा कर बताया कि कम से कम 40 सदस्यों वाली शाखा के सदस्यों को ही जिले में प्रांत में दायित्व दिया जाएगा। भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष नवीन सिंघल ने विवेक शाखा की कार्यकारिणी और सदस्यों की बैठक कर अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद संपर्क सहयोग समर्पण और संस्कार के माध्यम से उच्च आदर्शों और नैतिक मूल्यों को स्थापित कर युवा व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर रही है। उन्होंने विवेक शाखा के द्वारा किए जा रहे सेवा और संस्कार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी से इस प्रकार के कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने प्रांत द्वारा दिए गए निर्देशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर भारत विकास परिषद विवेक की नई कार्यकारिणी 2021 का विधिवत चुनाव संपन्न हो गया चुनाव अधिकारी निष्काम गर्ग ने कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा कर दी। इस अवसर पर संस्थापक सुधीर गर्ग एवं अचिन कंसल, राजकुमार अग्रवाल,  सीमा अग्रवाल और अजय शर्मा एवं  अंजू शर्मा एवं  संगीता अग्रवाल और संजय अग्रवाल एवं श्रीमती इंदु मिश्रा और निधीश गर्ग ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन राजीव गर्ग ने किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विश्व दीप गोयल ने कहा कि मैं शाखा सदस्यों और कार्यकारिणी सदस्यों को साथ लेकर शाखा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य करूंगा। इस अवसर पर डॉ ओमवीर सिंह एवं  रजनी पवार और अनिल वर्मा एवं गिरीश अग्रवाल और राम अवतार गोयल एवं शैशव अग्रवाल एवं चंद्र दत्त गौड़ और डॉक्टर आरके सिंह सहित बड़ी संख्या में विवेक शाखा के सदस्य उपस्थित रहे। चुनाव कार्यक्रम ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हो गया सभी ने एक दूसरे को बधाईयां दी।


महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

 मुजफ्फरनगर। एआईएमआई कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ एडीएम वित्त को ज्ञापन दिया।



ज्ञापन में कहा गया है कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा मनमाना टैक्स वसूली किया जाता है इसलिऐ गैस पैट्रोल डीजल के दामों में भारी वृद्धि हुई है । जबकि अन्य देशों में यह सामग्री भारत से कम मूल्यों में अभी भी उपलब्ध हो रही है । इसलिए पैट्रोल डीजल गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाए । मौजूदा समय में बढोत्तरी से महंगाई बढ रही है जिसका बोझ उठाने में किसान मजदूर युवा छात्र महिलाओं के साथ आम आदमी इस बोझ को सहन नही कर पा रहा है । उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है । जगह - जगह पर बहन बेटियों के साथ बलात्कारी बलात्कार व हत्या करके खुले आम घूम रहे है । गांव शहर में लूटपाट खुले आम हो रही है । इसलिए महामहिम से भागीदारी संकल्प मोर्चा के सभी घटक दल आपसे अनुरोध करते है कि बढे हुए मूल्यों को सरकार से कम कराने के साथ - साथ कानून व्यवस्था को सही करने के सरकार को आदेश करे ताकि आम जनमानस का जीवन यापन सही ढंग से हो सके ।

भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर पर ई-रिक्शा व बाइक की टक्कर , व्यापारी की पत्नी सहित बाइक सवार की मौत

 मुजफ्फरनगर । भोपा निवासी एक व्यापारी अपनी पत्नी को ई-रिक्शा द्वारा पुरकाजी से भोपा लेकर आ रहा था तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही बाइक द्वारा ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसमें व्यापारी की पत्नी व बाइक सवार मौके पर ही मौत हो गई। 





मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर पर स्थित निरगाजनी झाल के समीप पुरकाजी से ई रिक्शा द्वारा पत्नी को ला रहे भोपा निवासी कपड़ा व्यापारी दीपक की पत्नी की मौत हो गई l बताया जा रहा है तेज रफ्तार से आ रही बाइक में ई रिक्शा में टक्कर मारी जिसमें बाइक सवार सहित कपड़ा व्यापारी की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई l

01 मार्च से 06 मार्च तक होगा पी0एम0 स्वनिधि लोन मेले का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर l परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि कोविड-19 के अन्तर्गत लगाये गये लाॅकडाऊन के कारण गरीब स्ट्रीट वेन्डर्स/रेडा-ठेली, छोटे विक्रेताओं के कार्य पर पडे प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत महत्वकांक्षी योजना पीएम स्वनिधि योजना संचालित की गई है। जिसमें स्ट्रीट वेन्डर्स/रेडा-ठेले वाले विक्रेताओं को 10हजार रूपये तक का ऋण आसान किश्तों/कम ब्याज दर पर बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त योजना से अधिक से अधिक वैन्डर्स/रेडा ठेली वाले लाभ प्राप्त कर सके इस हेतु दिनांक 01 मार्च 2021 से 06 मार्च 2021 तक स्वनिधि लोन मेले का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक लाभार्थी नगर पालिका/डूडा कार्यालय से सम्पर्क आवेदन कर सकते है। जिन आवेदकों द्वारा पूर्व में आवेदन किया जा चुका है, वो सम्बन्धित बैंक शाखा में जाकर ऋण प्राप्त करने हेतु सम्पर्क करें। यदि किसी वैन्डर्स को आवेदन करने, बैंक सम्बन्धित अथवा योजना से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करनी है तो वह डूडा कार्यालय/नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

1 मार्च को ही एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्यों में एक बार फिर से बढ़ोतरी, जाने नई क़ीमत

नई दिल्ली l एलपीजी की कीमतों ने फरवरी में तीन झटके देने के बाद पहली मार्च को ही बड़ा झटका दिया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें फिर बढ़ गई हैं। आज पेट्रोलियम कंपनियों ने गैरसब्सिडी वाला 14.2 किलो का सिलिंडर 25 रुपये महंगा कर दिया है। अब दिल्ली में एलपीजी सिलिंडर की कीमत 794 रुपये से बढ़ कर 819 रुपये हो गया है। वहीं कोलकाता में 845 रुपये 50 पैसे और चेन्नई में 835 रुपये मिलेगा।

विज्ञापन 





3 महीने में 225 रुपये तक हुआ महंगा

एक दिसंबर को गैस सिलिंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। इसके बाद 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए और सिलिंडर 694 रुपये हो गया। 4 फरवरी को की गई बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत बढ़कर 719 रुपये हो गई है। 15 फरवरी को 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई। अब यह 819 रुपये पर पहुंच गया है।

कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार खुले प्राइमरी के स्कूल

 


मुजफ्फरनगर । प्रदेश के साथ जिले में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल आज से खुल रहे हैं । कोरोना और लॉकडाउन के बाद लगभग एक साल बाद फिर से स्कूल खोले जा रहे हैं। हालांकि अभी संख्या कम रहेगी। 

T. R.NEWS INDIA MZN एडसेंस 




कोरोना का असर घटने के बाद आज खुल रहे यूपी के स्कूलों में बच्चों का स्वागत करने के लिए तैयारियां की गई हैं। करीब एक साल बाद स्कूल आ रहे प्राइमरी के बच्चों को खुशनुमा माहौल देने की तैयारी है। कहीं फूलों की सजावट की गई है तो कहीं फूल बरसाते हुए बच्चों का स्वागत होगा। इसके साथ स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में सोमवार को कक्षा एक और पांच के बच्चे बुलाए गए हैं। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क की व्यवस्था के साथ सकारात्मक माहौल देने के लिए सजावट भी की गई है। इस बीच काफी अभिभावकों से सहमति भी मिल गई है। सभी स्कूलों में सजावट के साथ थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर का इंतजाम कर लिया गया है। कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए संस्था स्कूलों में साबुन, पोस्टर बांटेगी। इसके साथ सोमवार को प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा और कई जगह टीका लगाकर बच्चों का स्वागत होगा। दो पालियों में प्राइमरी की कक्षाएं चलेंगी। कोविड प्रोटोकॉल का खास खयाल रखा जा रहा है। इसके साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी पहले की तरह चलती रहेंगी।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 01 मार्च 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 01 मार्च 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया सुबह 08:35 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी सुबह 07:37 तक तत्पश्चात हस्त*

⛅ *योग - शूल दोपहर 12:56 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:27 से सुबह 09:55 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:41*

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - तृतीया क्षय तिथि*

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *02 मार्च, मंगलवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:58)* 

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंगलवार चतुर्थी* 🌷

👉 *भारतीय समय के अनुसार 02 मार्च 2021 को (सूर्योदय से 03 मार्च प्रात: 03:00 तक) चतुर्थी है, इस महा योग पर अगर मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें,शुभ संकल्प करें तो आप सकल ऋण से मुक्त हो सकते हैं..*

*👉🏻मंगल देव के 21 नाम इस प्रकार हैं :-*

🌷 *1) ॐ मंगलाय नमः*

🌷 *2) ॐ भूमि पुत्राय नमः*

🌷 *3 ) ॐ ऋण हर्त्रे नमः*

🌷 *4) ॐ धन प्रदाय नमः*

🌷 *5 ) ॐ स्थिर आसनाय नमः*

🌷 *6) ॐ महा कायाय नमः*

🌷 *7) ॐ सर्व कामार्थ साधकाय नमः*

🌷 *8) ॐ लोहिताय नमः*

🌷 *9) ॐ लोहिताक्षाय नमः*

🌷 *10) ॐ साम गानाम कृपा करे नमः*

🌷 *11) ॐ धरात्मजाय नमः*

🌷 *12) ॐ भुजाय नमः*

🌷 *13) ॐ भौमाय नमः*

🌷 *14) ॐ भुमिजाय नमः*

🌷 *15) ॐ भूमि नन्दनाय नमः*

🌷 *16) ॐ अंगारकाय नमः*

🌷 *17) ॐ यमाय नमः*

🌷 *18) ॐ सर्व रोग प्रहाराकाय नमः*

🌷 *19) ॐ वृष्टि कर्ते नमः*

🌷 *20) ॐ वृष्टि हराते नमः*

🌷 *21) ॐ सर्व कामा फल प्रदाय नमः*

🙏 *ये 21 मन्त्र से भगवान मंगल देव को नमन करें ..फिर धरती पर अर्घ्य देना चाहिए..अर्घ्य देते समय ये मन्त्र बोले :-*

🌷 *भूमि पुत्रो महा तेजा*

🌷 *कुमारो रक्त वस्त्रका*

🌷 *ग्रहणअर्घ्यं मया दत्तम* 

🌷 *ऋणम शांतिम प्रयाक्ष्मे*

🙏 *हे भूमि पुत्र!..महा क्यातेजस्वी,रक्त वस्त्र धारण करने वाले देव मेरा अर्घ्य स्वीकार करो और मुझे ऋण से शांति प्राप्त कराओ..*

पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज अचानक से आपके घर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है, लेकिन आप पूरे मन से उनका स्वागत करेंगे और आपके परिवार के सभी सदस्य उनकी आवभगत में व्यस्त नजर आएंगे। छोटे बच्चे मौज मस्ती करते दिखेंगे। यात्रा से आज आपको लाभ होगा। आज किसी उच्च अधिकारी से वाद-विवाद होने की आशंका है, लेकिन आपको इससे बचना होगा, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। जीवन साथी से आज छोटे-मोटे नोकझोंक हो सकती है।

वृष 

आज आप अपने जीवनसाथी के साथ मौज मस्ती व पार्टी में कुछ समय अवश्य बताएंगे।व्यपार में आपको सावधानी रखनी होगी, तभी लाभ मिलते देख रहे हैं। भौतिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी और आपको उसके शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। आप अपनी बात लोगों के समक्ष सुदृढ़ता से रख पाएंगे। आज पारिवारिक प्रॉपर्टी को लेकर आपके परिवार में वाद विवाद हो सकता है, लेकिन उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। पिताजी की सलाह से शाम के समय विवाद सुलझ जाएगा। विद्यार्थियों की कुछ नया करने की इच्छा जागृत होगी

मिथुन

जो लोग व्यापार करते हैं, तो उनका आज का दिन नई नई प्लानिंग करने में व्यतीत होगा। आपके कर्जो मे कमी आ सकती है और संतान पक्ष से पुर्ण सहयोग आज आपको प्राप्त होगा। आज आपकी किसी विपरीत लिंग के मित्र से कटुता हो सकती है, इसलिए सावधान रहें। विद्यार्थियों को नई विधा सीखने के अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन आज आपको व्यर्थ के व्यय से बचना होगा, जो लोग रोजगार ढूंढ रहे हैं। उनको आज सुखद समाचार प्राप्त होगा। जीवनसाथी के लिए आज कोई उपहार खरीद सकते हैं।

कर्क 

आज आपका शाम से लेकर रात तक का समय अध्यात्म के धार्मिक कार्यों मे व्यतीत होगा, जिसमें कुछ धन भी खर्च होगा, लेकिन आपके मन को प्रसन्नता प्राप्त होगी, जिससे आपके सम्मान में वृद्धि होगी। आपके सभी कार्य सिद्ध होंगे। जिनके बारे में आप बहुत लंबे समय से सोच रहे थे, वह आज पूरे होंगे। आज आपके भौतिक सुख व समृद्धि में वृद्धि होगी। आपके माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आज आप अपने भाई बहन को कोई सलाह दे सकते हैं, जो उनके लिए मददगार साबित होगी। प्रेम जीवन में प्रगाढ़ता आएगी।

सिंह 

आज आपका शाम से लेकर रात तक का समय किसी राजनीतिक समारोह में व्यतीत होगा, जिससे आपके मन को सुकून महसूस होगा। कार्यक्षेत्र में भी माहौल आपके अनुकूल रहेगा। विरोधी प्रबल रहेंगे। बुद्धि विवेक से लिए गए निर्णय आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे भाग्य का सितारा चमकेगा। यदि आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो ऐसा कर सकते हैं। आपके पिताजी की सेहत में आज कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का आशीर्वाद मिलेगा।

कन्या 

आज के दिन आपकी कुछ पिछली चल रही समस्याएं अंत होंगी। दुश्मनी के साथ-साथ आपके विवादों का भी अंत होगा, जिससे आप आनंदित हो उठेंगे। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप के खर्चे कम हो जाने से आपकी अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। अच्छे वाहन का सुख भी आज आपको मिलता दिख रहा है। परिवार में किसी बात को लेकर आज बैर बढ़ सकता है। आपके सारे काम बन जाने से आपके सगे संबंधी आपसे ईर्ष्या कर सकते हैं, लेकिन परेशान ना हो क्योंकि वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगे। जीवनसाथी की सलाह आपके पारिवारिक बिजनेस को आगे बढ़ाएगी।

तुला 

आज का दिन नौकरी वाले जातकों के अधिकारों में वृद्धि का होगा। रिश्तेदारों की ओर से आपको किसी मामले में खुशखबरी प्राप्त होने की प्रशंसा बनी हुई है। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज जैसे मानो धन की वर्षा होगी। इससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में जा सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी में अब जुटना होगा। यदि ऐसा नहीं किया तो, नुकसान उठाना पड़ सकता है।

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन उत्तम लाभकारी रहेगा। आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है, जिससे मिलने के लिए आप काफी समय से सोच रहे थे, लेकिन मिल नहीं पा रहे थे। आज आपके लिए निकट या दूर की यात्रा के योग बनेंगे, जिससे परिवार के सदस्य काफी खुश नजर आएंगे। आपको खाने पीने के लिए उत्तम प्रकार के व्यंजन प्राप्त होंगे, लेकिन आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो आपको पेट की समस्या हो सकती है। संतान के भविष्य कि आज आपको कुछ चिंता हो सकती है।

धनु 

आज आपके व्यापार में नई योजनाएं फलीभूत होंगी, जो आगे चलकर आपको अत्यधिक धन लाभ पहुंचाएंगी, जिससे आपको भविष्य की चिंता कम होगी। आज आपको अपने भाई और बहनों का सुख व सहयोग प्राप्त होता दिख रहा है, जिससे मन में प्रसन्नता का भाव दौड़ेगा। आपका आत्मविश्वास सातवें चरम पर होगा। सायंकाल से लेकर रात तक का समय आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी विशेष चर्चा में बिताएंगे। आज का दिन आपका काफी हद तक आध्यात्मिक व ज्ञान प्राप्त करने में बीतेगा और पूजा पाठ में आपकी रुचि बढ़ती दिखेगी।

मकर 

आज आपको अपने धन के लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इसमें भाग्य आपका बिल्कुल साथ नहीं देगा। इस मामले में आपको किसी पर भरोसा नहीं करना होगा। इससे आपके पराक्रम में वृद्धि होगी, शत्रुओं का नाश होगा। मानसिक चिंता आपको परेशान कर सकती है और किसी वजह से आप बीमार भी हो सकते हैं। मौसम की मार भी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए अपना ध्यान रखें। विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाएगी जिससे परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। पारिवारिक बिजनेस में जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके कानूनी कार्यों के लिए तो फलदायक रहेगा, जिन कार्य के झंझट में पड़े हुए थे वह आज पूरे होंगे। व्यापार के क्षेत्र में आज आप अपनी बात को दूसरों के सामने पूर्ण रूप से रख पाएंगे और लोग आपकी बात को मानेंगे, जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और शत्रु पक्ष लज्जित होगा। आपको किसी धार्मिक समारोह में जाने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है। आप जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने भी ले जा सकते हैं।

मीन 

धार्मिक कार्यों में अत्यधिक रुचि नजर आएगी। आप अपने परिवार में कोई पूजा अर्चना भी करवा सकते हैं, जिससे परिवार के बड़े सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। विद्यार्थी गुरुओं की सेवा प्राप्त करके गुप्त विद्या ग्रहण करेंगे, लेकिन आपके स्वास्थ्य में आज कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आज आपको कहीं से रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। संतान की ओर से आपको सफलता दायक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपके मन में संतोष का भाव रहेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। 

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...