सोमवार, 1 मार्च 2021

नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर स्थित पचेंडा कट पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

 मुजफ्फरनगर l अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।


नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचैंडा कट पर छपार थाना क्षेत्र के गांव मेदपुर निवासी कपिल कुमार बाइक से अपने गांव जा रहा था। पचैंडा कट पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने गंभीर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उसके पिता ने विनोद कुमार ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...