सोमवार, 1 मार्च 2021

केंद्रीय उर्वरक फोरम के सलाहकार रामकुमार वालिया का स्वागत

 मुजफ्फरनगर l केन्द्र में उर्वरक फोरम में सलाहकार, उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री व इंडियन किसान यूनियन के राश्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान आंदोलन का सहारा लेकर सभी दल राजनीति कर रही है। उन्होने किसान आंदोलन को विपक्षी दलों का प्रायोजित आंदोलन बताया है।



फोरम में सलाहकार नियुक्त किए जाने के बाद उत्तराखंड जाते समय रामकुमार वालिया का भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर आगमन पर जोरदार स्वागत किया। प्रेस वार्ता कर उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि किसानों को सस्ते दामों पर खाद व कीटनाशक दवाई उपलब्ध करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि देश में पहली बार ऐसी सरकार बनी है जो हमेशा जनता के हित की सोचती है। आजादी के बाद से देश की जनता ने पहली बार किसी सरकार पर भरोसा जताया है। देश व प्रदेश की सत्ता पाने के लिए विपक्षी दल किसान आंदोलन का सहारा ले रहे है। पिछले दिनों से दिल्ली में जो किसान आंदोलन चल रहा है वो भी विपक्षी दलों का प्रायोजित है। देश का किसान पूरी तरह से खुशहाल है। जो लोग धरना दे रहे है उनको तो कृषि कानून के बारे में पूरी तरह से जानकारी ही नहीं है। उन्होने कहा कि राकेश टिकैत किसानों को समझाने के बजाय उनको फसल बर्बाद करने की गलत सलाह दे रहे है। उन्होने आंदोलन को भी जल्द समाप्त कराएं जाने की बात कही है। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...