मंगलवार, 2 मार्च 2021

आग लगने से सैकड़ों बीघा जंगल जल कर राख

 

मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। आग से सैकड़ों बीघा जंगल जलकर राख हो गया। जंगली जानवरों ने भागकर अपनी जान बचाई। कुछ जानवर आग में जल गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के संबंध में ग्रामीणों की सूचना देने के बाद भी वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे।


भोपा क्षेत्र के गांव फिरोजपुर बांगर में वन विभाग के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने अपनी टीम को साथ लेते हुए घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग को बुझाए जाने तक वन विभाग की करीब सैकड़ों बीघा जमीन पर आग फैल चुकी थी, जिसमें वन विभाग द्वारा लगाए गए पेड़ पौधे भी आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गए। क्षेत्र में लगी इस भीषण आग से जंगल में रहने वाले जंगली जीव जंतु भागते हुए नजर आए तथा सांप व अन्य रेंगने वाले छोटे जीव आग में जलकर मर गए। हवा अधिक होने के कारण दमकल विभाग को आग बुझाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।


इस मौके पर दमकल विभाग के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नरेश कुमार, फायरमैन जय कुमार सैनी, सुशील कुमार, रविंद्र कुमार, नीलम कुमार, अंकित कुमार, प्रेमपाल चालक, सुधीर राणा सहित पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील शर्मा, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार मौजूद रहे। वहीं, दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से महेश्वर आश्रम के पास आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर दो गाड़ियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचा गया। आग वन विभाग की सैकड़ों बीघा जमीन पर फैल गई थी। आग को बुझा दिया गया है, लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों को आग लगने की सूचना दी गई थी। इसके बावजूद वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...