सोमवार, 1 मार्च 2021

भाजपा नेता का पुत्र बताने की सजा, पुलिस ने जमकर धुना


मेरठ । भाजपा शासन में पार्टी नेताओं की क्या हैसियत है इसका नजारा एक बार फिर देखने को मिला जब गंगानगर में दरोगा और पुलिसकर्मियों ने पार्षद पुत्र को बीच सड़क पर जमकर पीटा। अवैध हिरासत में रखा गया। उसका कुसूर यह था कि उसने खुद को भाजपा नेता का पुत्र बता दिया था। हालांकि बाद में भाजपाइयों ने थाने पर हंगामा कर दिया। पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और दरोगा को सस्पेंड करने की मांग की गई। भाजपाइयों ने थाने पर धरना दिया। करीब साढ़े तीन घंटे तक बवाल रहा। एसपी देहात और इंस्पेक्टर के साथ भी झड़प हुई। बाद में एसपी देहात ने दरोगा को सस्पेंड करने की रिपोर्ट एसएसपी को भेजी। अभी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

गंगानगर में वार्ड 37 से गुलबीर उर्फ पप्पू भाजपा पार्षद हैं। इनका बेटा प्रिंस अपनी क्रेटा गाड़ी में दोस्त सोनू के साथ सोमवार दोपहर गंगानगर के पास एटीएम पर पैसा निकालने पहुंचा। इसी दौरान यूनिवर्सिटी के छात्र आदर्श चौधरी पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया और लहूलुहान कर दिया। फायरिंग भी की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी। यूनिवर्सिटी गेट पर पुलिस को आदर्श लहूलुहान हालत में मिला। पूछताछ हुई तो पता चला कि हमलावर क्रेटा गाड़ी में आए थे। दरोगा योगेश राजौरिया और उनकी टीम ने गलतफहमी में पार्षद गुलबीर के बेटे प्रिंस और उसके दोस्त सोनू को दबोच लिया और बीच सड़क पर मारपीट कर दी। प्रिंस ने विरोध किया तो गाड़ी में डालकर थाने ले आए और यहां भी पीटा गया। सूचना पर गुलबीर और उसके साथ कुछ भाजपा नेता गंगानगर थाने पहुंच गए। पूरा मामला पता करने के बाद भाजपाइयों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...