सोमवार, 1 मार्च 2021

कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार खुले प्राइमरी के स्कूल

 


मुजफ्फरनगर । प्रदेश के साथ जिले में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल आज से खुल रहे हैं । कोरोना और लॉकडाउन के बाद लगभग एक साल बाद फिर से स्कूल खोले जा रहे हैं। हालांकि अभी संख्या कम रहेगी। 

T. R.NEWS INDIA MZN एडसेंस 




कोरोना का असर घटने के बाद आज खुल रहे यूपी के स्कूलों में बच्चों का स्वागत करने के लिए तैयारियां की गई हैं। करीब एक साल बाद स्कूल आ रहे प्राइमरी के बच्चों को खुशनुमा माहौल देने की तैयारी है। कहीं फूलों की सजावट की गई है तो कहीं फूल बरसाते हुए बच्चों का स्वागत होगा। इसके साथ स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में सोमवार को कक्षा एक और पांच के बच्चे बुलाए गए हैं। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क की व्यवस्था के साथ सकारात्मक माहौल देने के लिए सजावट भी की गई है। इस बीच काफी अभिभावकों से सहमति भी मिल गई है। सभी स्कूलों में सजावट के साथ थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर का इंतजाम कर लिया गया है। कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए संस्था स्कूलों में साबुन, पोस्टर बांटेगी। इसके साथ सोमवार को प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा और कई जगह टीका लगाकर बच्चों का स्वागत होगा। दो पालियों में प्राइमरी की कक्षाएं चलेंगी। कोविड प्रोटोकॉल का खास खयाल रखा जा रहा है। इसके साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी पहले की तरह चलती रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...