मुजफ्फरनगर। समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारी सम्मेलन में ही बसपा के दो दर्जन से भी ज्यादा सक्रिय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अनिल कुमार के प्रयास से बसपा को छोड़कर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी में आने की घोषणा की।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि समाजवादी पार्टी के विचारों व नीतिओ की स्वीकार्यता सभी वर्गों में बढ़ रही है सपा द्वारा सभी जातियो वर्गों के सम्मान व उनके अधिकारों की आवाज़ उठाने व बिना भेदभाव के सभी को पार्टी में सम्मान को देखकर दलितों में भी सपा के प्रति उत्साह बढ़ रहा है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए संजीव कुमार एडवोकेट,कुलदीप कुमार एडवोकेट,राजबीर सिंह एडवोकेट,अंजू कुमार एडवोकेट,प्रवेश कुमार एडवोकेट,प्रेमदास एडवोकेट,चंदू सिंह एडवोकेट, सुनील हटीयाना एडवोकेट, सर्वेश जोशी एडवोकेट, दीपक कुमार एडवोकेट, राजेश एडवोकेट,आकाश वर्मा एडवोकेट, पंकज दास एडवोकेट,डॉ सुरेश एडवोकेट, आनन्द प्रकाश एडवोकेट,सचिल डहरिया एडवोकेट, राजेश कटारिया एडवोकेट,सुभाष एडवोकेट व प्रभुदयाल, सुनीत कुमार,प्रहलाद सिंह सरपंच,सुंदरपाल,सन्नी कुमार,विशाल कुमार, विवेक कुमार,वेदपाल मास्टर,प्रमोद कुमार, बिजेंद्र कुमार व उनके समर्थकों को पार्टी में शामिल करते हुए उनका मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें