सोमवार, 1 मार्च 2021

भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर पर ई-रिक्शा व बाइक की टक्कर , व्यापारी की पत्नी सहित बाइक सवार की मौत

 मुजफ्फरनगर । भोपा निवासी एक व्यापारी अपनी पत्नी को ई-रिक्शा द्वारा पुरकाजी से भोपा लेकर आ रहा था तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही बाइक द्वारा ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसमें व्यापारी की पत्नी व बाइक सवार मौके पर ही मौत हो गई। 





मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर पर स्थित निरगाजनी झाल के समीप पुरकाजी से ई रिक्शा द्वारा पत्नी को ला रहे भोपा निवासी कपड़ा व्यापारी दीपक की पत्नी की मौत हो गई l बताया जा रहा है तेज रफ्तार से आ रही बाइक में ई रिक्शा में टक्कर मारी जिसमें बाइक सवार सहित कपड़ा व्यापारी की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...