मंगलवार, 2 मार्च 2021

बंदरों और आवारा पशुओं से बचाओ चेयरमैन साहबा


मुजफ्फरनगर । नई मंडी संयुक्त उद्योग व्यापार मंड़ल समबद्ध पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंड़ल के पदाधिकारियों की बैठक अनिल कंसल (प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री व नई मंडी के मुख्य संरक्षक) के निवास स्थान पर नई मण्डी, प्रभारी कमल किशोर गोयल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें व्यापारियों ने अपनी आज-कल की सबसे बडी़ समस्या बन्दरों के आतंक व सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़वाने का मुद्दा उठाया। 

सभा में मुख्य अतिथि नई मंडी, मुख्य संरक्षक अनिल कंसल जी ने कहा कि आप सभी की परेशानी को हमने जनमंच की वैबनार मिटिंग में नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों के सम्मुख रख अवगत कराया था, परन्तु अभी तक इस तरफ नगर पालिका ने कोई ध्यान नहीं दिया है। बन्दरों ने नई मंडी ही नहीं बल्कि पूरे शहर में आतंक मचा रक्खा है, नई मंडी़ क्षेत्र में कोठियों व घरों में लगे पेड़-पौधों व गमलों को बन्दर व सड़कों पर लगाये गये पेडों को सांड़ व बछडे़ तोड़ कर तहस-नहस कर देते हैं व पर्यावरण के बचाव के लिए सरकार के आदेशों का पालन करते हुए एडीएम साहब के कहने पर व्यापारियों व नागरिकों ने गमलों व क्यारियों में ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधें लगवाये थे, परन्तु बन्दरों व सांडो़ं एवं सड़कों पर आवारा घूमते हुए बछड़ों व गायों ने तोड़ कर हरियाली को समाप्त  कर दिया है। ऐसे जानवरों को पकड़वाकर उनको यथा स्थान पर भेज कर उनके लिये चारा व दाना-पानी की व्यवस्था की जाए व बन्दर प्रेमियों के लिये बन्दर पार्क बनवाया जाये। 

नई मंडी अध्यक्ष प्रवीण जैन एवं महामंत्री विवेक कुच्छल ने कहा है कि, नई मंडी क्षेत्र व गाँधी कालोनी में लाईनपार बहुत ही खतरनाक बन्दरों की टोली घरों में गमलों में लगाई फुलवारी, कांटे वाले पेड़ गुलाब, गुडहल व गेदें जैसे फूलों व उनकी कलियों को व गमलों को तोडकर फेंक देते हैं। 

नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष विमल गुप्ता,नगर अध्यक्ष नरेन्द्र मित्तल  व नगर महामंत्री सुमित गर्ग ने कहा कि बन्दर बाजार में आये ग्राहकों व‍ राहगीरों के हाथों में खाने का सामान देखकर उन पर हमला कर देते हैं, व सामान छीनकर कुछ खाते हैं व कुछ बरबाद कर देते हैं। 

   मनोज सिंघल व सुरेश जैन ने कहा है कि दिन में घरों में महिलाएं अकेली रहती हैं व बन्दर घरों में घुसकर फ्रीज खोल कर उसमें रखा दूध-दही बखेर कर फल व सब्जी आदि भी खाते व बरबाद कर देते हैं। 

   इस तरफ यदि नगर पालिका ने शीघ्र ध्यान नहीं दिया व इस बिन्दु पर कार्यवाही नहीं की तो नई मंडी व नगर के व्यापारी विरोध प्रदर्शन व घेराव करने को मजबूर होगें।  

   सभा में मुख्य रूप से अनिल कंसल, हर्षवर्धन जैन, नरेन्द्र  मित्तल, कमल किशोर गोयल, प्रवीण जैन, विवेक कुच्छल, प्रमोद गोयल, सुमित गर्ग, अजय गर्ग, राजीव गुप्ता, विनोद अग्रवाल, डॉ कमल गुप्ता, सुरेश जैन, विमल गुप्ता, संजय गर्ग,डॉ विवेक,मनोज सिंघल,शिवम सिंघल, ईशु अग्रवाल,नगीन चन्द बंसल,सोहन लाल गर्ग,पंकज गुप्ता,समकित जैन, जगरोशन गोयल,दीपक अग्रवाल, विकास बंसल, सचिन गोयल, रवि वर्मा संयम खोसला, मनोज लिज्जत आदि अनेकों व्यापारी उपस्थित रहे व अपना विरोध प्रकट किया।

                          

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...