मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 फरवरी 2021

विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 02 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी शाम 04:19 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - हस्त रात्रि 10:33 तक तत्पश्चात चित्रा*

⛅ *योग - धृति 03 फरवरी प्रातः 03:57 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:41 से शाम 05:05 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:16* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:28* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *माघ मास* 🌷

🙏🏻 *माघ मास हिंदू पञ्चाङ्ग का 11 वां चंद्रमास है। इस मास में मघा नक्षत्र युक्त पूर्णिमा होने के कारण इसका नाम माघ रखा गया (मघायुक्ता पौर्णमासी यत्र मासे सः)।*

➡ *उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार माघ मास प्रारंभ हो चुका है।*

👉🏻 *माघ मास में श्रवण और मूल शून्य नक्षत्र हैं इनमें कार्य करने से धन का नाश होता है।*

🙏🏻 *माघ मास में कृष्ण पक्ष की पंचमी व शुक्ल पक्ष की षष्ठी मास शून्य तिथियां होती हैं।*

➡ *इन तिथियों शुभ काम नहीं करना चाहिए।*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार*

*माघं तु नियतो मासमेकभक्तेन य: क्षिपेत्।*

*श्रीमत्कुले ज्ञातिमध्ये स महत्त्वं प्रपद्यते।।* 

👉🏻 *अर्थात जो माघ मास में नियमपूर्वक एक समय भोजन करता है, वह धनवान कुल में जन्म लेकर अपने कुटुम्बजनों में महत्व को प्राप्त होता है।*

➡ *माघ में मूली का त्याग करना चाहिए। देवता और पितर को भी मूली अर्पण न करें।*

🙏🏻 *श्री हरि नारायण को माघ मास अत्यंत प्रिय है। वस्तुत: यह मास प्रातः स्नान (माघ स्नान), कल्पवास, पूजा-जप-तप, अनुष्ठान, भगवद्भक्ति, साधु-संतों की कृपा प्राप्त करने का उत्तम मास है। माघ मास की विशिष्टता का वर्णन करते हुए महामुनि वशिष्ठ ने कहा है, ‘जिस प्रकार चंद्रमा को देखकर कमलिनी तथा सूर्य को देखकर कमल प्रस्फुटित और पल्लवित होता है, उसी प्रकार माघ मास में साधु-संतों, महर्षियों के सानिध्य से मानव बुद्धि पुष्पित, पल्लवित और प्रफुल्लित होती है। यानी प्राणी को आत्मज्ञान की प्राप्ति होती है।*

 🙏🏻 *पद्मपुराण, उत्तरपर्व में कहा गया है* 

*ग्रहाणां च यथा सूर्यो नक्षत्राणां यथा शशी*

*मासानां च तथा माघः श्रेष्ठः सर्वेषु कर्मसु*

👉🏻 *अर्थात जैसे ग्रहों में सूर्य और नक्षत्रों में चन्द्रमा श्रेष्ठ है, उसी प्रकार महीनों में माघ मास श्रेष्ठ है।*

🙏🏻 *पद्मपुराण में कहा गया है की माघ मास आने पर नाना प्रकार के फूलों से भगवान की पूजा करें। उस समय कपूर से तथा नाना प्रकार के नैवेद्य एवं लड्डूओं से पूजा होनी चाहिए। इस प्रकार देवदेवेश्वर के पूजित होने पर मनुष्य निश्चय ही मनोवाञ्छित फलों को प्राप्त कर लेता है।*

🙏🏻 *पद्मपुराण में वसिष्ठजी कहते हैं कि वैशाख में जल और अन्न का दान उत्तम है, कार्तिक में तपस्या और पूजा की प्रधानता है तथा माघ में जप, होम और दान ये तीन बातें विशेष हैं। जिन लोगों ने माघ में प्रातः स्नान, नाना प्रकार का दान और भगवान विष्णु का स्तोत्र पाठ किया है, वे दिव्यधाम में आनन्दपूर्वक निवास करते हैं।*

🌷 *माघ मास में प्रातःकाल स्नान का विशेष महत्व है*

*व्रतैर्दानैस्तपोभिश्च न तथा प्रीयते हरि:। माघमज्जनमात्रेण यथा प्रीणाति केशव:।।*

*प्रीतये वासुदेवस्य सर्वपापापनुक्तये। माघस्नानं प्रकुर्वीत स्वर्ग लाभाय मानव:।।*

👉🏻 *पूरे माघ मास में प्रयाग में निवास तथा प्रयाग में त्रिवेणी संगम में स्नान बहुत भाग्यशाली मनुष्य को प्राप्त होता है ।*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण वैष्णवखण्ड के अनुसार*

*प्रयागो माघमासे तु पुष्करं कार्तिके तथा ।।*

*अवन्ती माधवे मासि हन्यात्पापं युगार्जितम् ।।*

👉🏻 *माघ मास में प्रयाग, कार्तिक में पुष्कर और वैशाख मास में अवन्तीपुरी (उज्जैन) - ये एक युगतक उपार्जित किये हुए पापों का नाश कर डालते हैं।*

🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार*

*जो व्रती पुरुष चैत्र अथवा माघ मास में शंकर की पूजा करता है तथा बेंत लेकर उनके सम्मुख रात-दिन भक्ति पूर्वक नृत्य करने में तत्पर रहता है, वह चाहे एक मास, आधा मास, दस दिन, सात दिन अथवा दो ही दिन या एक ही दिन ऐसा क्यों न करे, उसे दिन की संख्या के बराबर युगों तक भगवान शिव के लोक में प्रतिष्ठा प्राप्त हो जाती है।*

👉🏻 *माघ में तिलों का दान जरूर जरूर करना चाहिए। विशेषतः तिलों से भरकर ताम्बे का पात्र दान देना चाहिए।*

🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व के 66वें अध्याय के अनुसार* 

*माघ मासे तिलान् यस्तु ब्राह्मणेभ्यः प्रयच्छति। सर्वसत्वसमकीर्णं नरकं स न पश्यति॥*

👉🏻 *जो माघ मास में ब्राह्मणों को तिल दान करता है, वह समस्त जन्तुओं से भरे हुए नरक का दर्शन नहीं करता।*

🙏🏻 *माघ मास के शुक्ल पक्ष तृतीया (14 फरवरी 2021) को मन्वंतर तिथि कहते है उस दिन जो कुछ दान दिया जाता है उसका फल अक्षय बताया गया है ( पद्मपुराण - सृष्टि खंड )*

पंचक आरम्भ

फरवरी 12, 2021, शुक्रवार को 02:11 am


पंचक अंत

फरवरी 16, 2021, मंगलवार को 08:57 pm


षटतिला एकादशी रविवार, 07 फरवरी 2021

जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


09 फरवरी- भौम प्रदोष व्रत

24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

माघ अमावस्या 11 फरवरी 2021, गुरुवार

मेष 

आज के दिन आप घर में अधिक समय बिताने की सोचेंगे, जिससे आपके घर वालों को अच्छा लगेगा। आपकी परीक्षा का दौर आजकल चल रहा है, इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी परीक्षा पर ज्यादा ध्यान दें। किसी कारण आज खुद पर कंट्रोल करना पड़ सकता है और कुछ लोगों का दिन आज आलस में बीतेगा। आज आपको किसी छोटी मोटी परेशानी के कारण टेंशन हो सकती है, इसलिए ध्यान रखें।

वृष 

आप आज निवेश से संबंधित मामलों में ज्यादा फायदा उठा सकते हैं, इसलिए मेहनत ज्यादा करें। आपका दिन आज काफी बिजी रहेगा, लेकिन शाम तक आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जो आपके फायदे का सौदा रहेगी। प्रोफेशनल के मामले में सावधानी बरतें, तभी आप इससे होने वाले नुकसान से अपने आप को बचा सकते हैं।


मिथुन 

जो लोग व्यापार करते हैं, वह आज अपने व्यापार के धंधे में नई तकनीके अपना सकते हैं। आज का दिन आपके लिए एक्साइटमेंट से भरा रहेगा। दोपहर का समय आपके लिए फोन कॉल के जरिए कुछ खास बन सकता है। विद्यार्थी अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान पढ़ाई में लगाएगे, जिससे आपको फायदा मिलेगा।

कर्क 

आपको आज अपने किसी परिचित से कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है,जिससे आपका मन हताश होगा,लेकिन आप कुछ नहीकर सकते। परिवार में मौजूद आपके विरोधी फिलहाल कुछ समय तक आपको परेशान नहीं करेंगे। आज का दिन आपके लिए कुछ स्पेशल साबित हो सकता है। आपको किसी एक तरकीब पर काम करना काफी रहेगा।

सिंह 

यदि आपके दिल में कोई बात या कोई नया आईडिया है, तो फौरन उसे आगे बढ़ाएं क्योंकि वह आपके फायदे का सौदा हो सकता है। आज का दिन आपको अपने रिश्तेदारों और पुराने मित्रों से गिले-शिकवे दूर करने का समय देगा। आज आपको दोस्तों के साथ घूमना फायदा दे सकता है। आज किसी भी कारण घरवालों से बेहस बाजी हो सकती है।

कन्या 

आपका आज का दिन आपको व्यस्त रखने वाला है। आपके दिमाग से किए गए काम आपको फायदा देंगे, जिसकी आपको भरपूर खुशी होगी। अगर आप दूसरों की मदद करेंगे, तो आपकी मदद करने वाले लोग भी आपको मिल जाएंगे। इमानदारी से जो काम करेंगे, वह आज आपके लिए फलदायक रहेगा। यदि आपकी कोई पुराने समय से चली आ रही समस्या है, तो आज वह कम हो जाएगी।

तुला 

आज आपको बिजनेस में लेन-देन करने से खतरा हो सकता है, आपको अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देने की जरूरत है। रोमांस के मामले में भी आज दिन अच्छा साबित होगा। खर्चा जरूर आपका थोड़ा बढ़ सकता है। आज आपको दिन के पहले पहर मे कोई अपना आपको फोन पर कोई शुभ सूचना दे सकता है, जिसकी आपको बहुत खुशी होगी। ऑफिस के साथी भी टीम वर्क से खुश नजर आएंगे।

वृश्चिक 

आज आपको शाम तक फायदे के कई मौके मिलेंगे। आपको जब भी घूमने फिरने का मौका मिलता है। आप हमेशा तैयार रहते हैं। ऐसा ही मौका आज शाम भी आपको मिल सकता है। पार्टी में किसी अच्छे और असरदार लोगों से आपकी मुलाकात होगी और किसी खास की चिंता भी आज खत्म होगी। दिन की शुरुआत आज कुछ ज्यादा मेहनत करने से शुरू हो सकती है।


धनु 

आज का दिन आपके लिए फलदायक रहेगा। आज आपका अच्छा टाइम है। इसका भरपूर फायदा उठाएं और अपने ऑफिस के साथियों से बहस में ना पडे क्योंकि आपकी अपनी कविताएं आज पूरी होंगी। घूमने फिरने से आपके कुछ जरूरी काम बन सकते हैं और किसी अभियान में भी आपकी जीत हो सकती है, लेकिन फाइनेंस से जुड़े मामले में आपको अपने अनुभवी लोगों की सलाह लेना फायदेमंद साबित होगा।


मकर 

आज का दिन आप के कामकाज की स्थिति के लिए बेहतर रहेगा। बिजनेस में मुनाफे की आशा रहेगी और शादीशुदा जिंदगी में भी प्रेम और स्नेह भरपूर रहेगा। दिन भर काम करने लायक बहुत से काम आपके पास होंगे, लेकिन किसे करना है और किसे नहीं यह आपको सोचना होगा। आज आपकी किसी से अनबन ना हो। इस बात का खास ख्याल रखें और कामकाज में आप की स्थिति बेहतर होगी।

कुंभ 

आज आपको लोगों से बातचीत करके कुछ नए फायदे का आईडिया आ सकते है। दोस्तों के लिए तोहफा खरीदते वक्त अपनी सेब का ख्याल अवश्य रखें। आज आपके लिए मेहनत से काम करने वाला दिन है। ऑफिस में अपने साथियों से मिलकर काम करने से आज का दिन आपके लिए अच्छे रिजल्ट लेकर आएगा।


मीन 

आज का दिन आपकी प्रगति के लिए काफी मध्यम हो सकता है। सतर्क होकर अपने काम में जुड़ जाए, शायद संघर्ष का आखरी दौर होगा। आज वह बेवजह घूमने की वजह घरवालों के साथ समय गुजारे। इससे आपको सुखद अनुभव मिलेगा, ऐसा करने से भी आप को फायदा होगा, लेकिन अपनी कोशिश जारी रखें, तो आपके अटके हुए काम भी आज बन जाएंगे, जिसका आपको फायदा मिलेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  




  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।

प्रदेश में 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ l प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में 10 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं l जिनमें अरविंद कुमार एसीएस औद्योगिक विकास, राधा एस चौहान एसीएस वित्त बनी,संजीव मित्तल को वित्त विभाग से हटाया गया l इसकी जगह संजीव मित्तल को एसीएस वाणिज्यकर बनाया गया है l
रजनीश दुबे एसीएस नगर विकास, दीपक कुमार को नगर विकास से हटा कर प्रमुख सचिव आवास बनाया गया है l
आलोक कुमार प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा के साथ 
चीफ सेक्रेटरी को आईआईडीसी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है l आलोक सिन्हा से वाणिज्यकर विभाग वापस ले लिया है l 
एम देवराज को बिजली विभाग का चेयरमैन के पदभार के साथ एम देवराज प्रमुख सचिव ऊर्जा भी बने रहेंगे,
आलोक कुमार तृतीय सचिव तकनीकी शिक्षा और मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्य करेंगे l

सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

आईएएस बनी जिले की बेटी तो मिली बधाईयाँ

 *श्रेया त्यागी ने आईएएस बन किया गांव का नाम रोशन*



मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर क्षेत्र के पुरा गांव की बिटिया श्रेया त्यागी ने आईएएस बन अपने गांव के साथ जनपद का नाम रोशन किया है। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने भारी उत्साह के साथ फूल मालाओं से श्रेया त्यागी का स्वागत किया और कहा कि हमें अपनी बिटिया पर नाज है।

चार जनवरी को यूपीएससी का रिजल्ट घोषित होने के बाद गांव पुरा निवासी श्रेया त्यागी पुत्री सुधीर त्यागी रिजर्व लिस्ट से चौथी रैंक प्राप्त कर आईएएस बनी है।श्रेया त्यागी ने अपनी संपूर्ण पढ़ाई दिल्ली से की है।हाल ही में यूपीएससी की तैयारी कर तीसरी बार में परीक्षा पास कर आईएएस का पद प्राप्त किया है।श्रेया त्यागी के पिता सुधीर कुमार त्यागी गुड़गांव की एसबीआई बैंक शाखा में जनरल मैनेजर के पद पर तैनात हैं,जबकि माता बीनू त्यागी ग्रहणी हैं। श्रेया त्यागी को कोई भाई नहीं है एक बड़ी बहन आस्था त्यागी जर्मनी से पीएचडी कर रही है।श्रेया त्यागी के पिता सुधीर त्यागी तीन भाई हैं।बड़ा भाई सतीश त्यागी उर्फ पप्पू गांव में खेती बाड़ी का काम करते हैं,वही तीसरा भाई सुनील त्यागी दिल्ली में अध्यापक है।श्रेया त्यागी के आईएएस बनने का समाचार जब ग्रामीणों को लगा तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई,और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया।रविवार शाम अपने माता पिता के साथ श्रेया त्यागी दिल्ली से गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने फूल मालाओं से गांव की बिटिया का स्वागत किया और कहा कि हमें इस बेटी पर गर्व है,इसने अपने गांव के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन किया है।करीब 95 वर्षीय श्रेया त्यागी के दादा बाल किशोर त्यागी ने भी अपनी पोत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया वही श्रेया त्यागी ने सभी बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।श्रेया त्यागी ने अपनी इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता तथा गुरुजनों को दिया है।

लालकिले के उपद्रव में मुजफ्फरनगर के कई लोग आए जाँच के दायरे में

 

मुजफ्फरनगर l गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के नाम पर लालकिले पर उपद्रव व तिरंगे के अपमान के मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की जांच के दायरे में बुढ़ाना क्षेत्र के नेता और उनके चालक भी आ गए हैं। दिल्ली पुलिस ने जो वीडियो फुटेज और फोटो विभिन्न माध्यमों से जुटाए हैं उनमें एक विपक्षी दल के नेता और उनके साथी भी लालकिले पर उपद्रव के दौरान दिख रहे हैं। फिलहाल वह दिल्ली पुलिस की रडार पर हैं।


दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड के तय मार्ग बदलकर आईटीओ और लालकिले तक पहुंचने से जबर्दस्त उपद्रव हुआ था। लालकिले पर उपद्रवियों की पहचान करने के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा जो फोटो वीडियो जांच में लिए गए हैं उनमें कुछ फोटो में मुजफ्फरनगर जिले के लोग भी होने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली पुलिस द्वारा जिन फोटो को जांच में लिया गया है उनमें जिले के एक दल के नेता और उसके चालक भी फोटो में दिखाई दे रहे हैं। इनके हाथ में तिरंगा झंडा है और इनमें से एक ने अपने सिर पर भगवा कपड़ा पगड़ी की तरह से लपेटा हुआ है। दिल्ली पुलिस की खुफिया विभाग की टीम यहां बुढ़ाना क्षेत्र में इनकी जांच के लिए आई थी। बताया जाता है कि जिस नेता के फोटो होने की संभावना है उसके बुढ़ाना क्षेत्र में जिला पंचायत के भावी प्रत्याशी के तौर पर लगाए गए होर्डिंग्स पर लगे फोटो को भी दिल्ली पुलिस की टीम ने लिया है। इनमें एक फोटो तो खुद सेल्फी में लिया गया है। हालांकि इस पर स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग कुछ बोलने को तैयार नही हैं। वहीं घटायन गांव से गए छह ट्रैक्टरों में से एक ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त होकर लौटा। जिसका वह ट्रैक्टर दिल्ली में परेड के दौरान ही क्षतिग्रस्त हुआ था।

आंगनबाड़ी में होंगी 53 हजार भर्तियां


 लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के करीब 53 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने इन पदों पर भर्ती के लिए नए सिरे से चयन प्रक्रिया निर्धारण कर दी है। सरकार ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। अब जल्द ही बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगा।

दरअसल, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में करीब 53 हजार पद रिक्त चल रहे हैं। सरकार पिछले काफी समय से चयन प्रक्रिया का प्रारूप तय करने में जुटी थी।

इस कारण रिक्त पदों पर भर्ती नहीं हो पा रही थी। अब विभाग ने इसका निर्धारण कर लिया है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की अपर मुख्य सचिव एस. राधा चौहान ने चयन प्रक्रिया का आदेश जारी कर दिया। इसके तहत अब सभी जिलों में डीएम की देखरेख में गठित चयन समिति इन पदों पर भर्ती करेगी। निदेशक जल्द ही जिलेवार रिक्तियों का ब्यौरा डीएम को उपलब्ध करा देंगे। चयन समिति की संस्तुति के बाद डीएम के अनुमोदन के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।

चयन समिति में की महिला अफसर रहेंगी सदस्य : डीएम की देखरेख में गठित होने वाली चयन समिति में जिले में तैनात समूह 'क' व 'ख' संवर्ग की महिला अफसर सदस्य रहेंगी। पहले महिला अधिकारी सदस्य नहीं होती थी। डीएम द्वारा नामित सीडीओ या एडीएम समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) सदस्य सचिव होंगे। समिति में अनुसूचित जाति व अनुसचित जनजाति और पिछड़ी जाति के एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित परियोजना के बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) भी सदस्य होंगे। चयन समिति की बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ी जाति के सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

बीपीएल की आय सीमा बढ़ी : उत्तर प्रदेश सरकार की ओर जारी नई चयन प्रक्रिया मे बीपीएल परिवारों की अभ्यर्थियों की वरीयता दी जाएगी। गरीबी रेखा के लिए आय सीमा का नए सिरे से निर्धारण कर दिया गया है। अब ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए सालाना आय सीमा 46,080 रुपये निर्धारित की गई है। शहरी क्षेत्रों के लिए आय सीमा 56,460 रुपये सालाना तय की गई है। नई प्रक्रिया में शैक्षिक व अन्य अर्हता में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता हाईस्कूल व न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 45 वर्ष है। सहायिकाओं के लिए कक्षा पांच उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसमें आवेदन के लिए अधिकतम उम्र 50 वर्ष रखी गई है।

अखिलेश यादव से मिले गौरव स्वरूप व अन्य नेता


मुजफ्फरनगर। महानगर समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ सपा नेता  व उधोगपति गौरव स्वरूप  के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव से मिला और शहर विधानसभा को लेकर चर्चा हुई और किसानों के आंदोलन को लेकर विस्तृत चर्चा की और किसानों के लिए भरपूर सहयोग करने को कहां ।

मिलने वाले में महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एड, महानगर उपाध्यक्ष जनार्दन विश्वकर्मा,महानगर कोषाध्यक्ष विकल्प जैन  से भी विस्तृत चर्चा  हुई।

चार से छह फरवरी के बीच बारिश के आसार


लखनऊ । राजधानी में 5 फरवरी को बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा तीन फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है। 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने चेताया है कि, उत्तराखंड सहित पहाड़ों पर 2 फरवरी के इर्दगिर्द एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिस वजह से 3 फरवरी को मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी और पूर्वी यूपी के तमाम जिलों में 4 फरवरी से 6 फरवरी के बीच गरज बरस के साथ भारी बरसात हो सकती है। लखनऊ में 5 फरवरी को बादल छाए रहेंगे, बारिश होने की पूरी संभावना है।

किसान अब 6 फरवरी को देश भर में करेंगे चक्का जाम


नई दिल्‍ली। तीनों कृषि कानून को रद्द करने के लिए आंदोलनरत संयुक्‍त किसान मोर्चा ने बड़ा एलान किया। इसके तहत 6 फरवरी को पूरे देश में दिन में 12 बजे से 3 बजे तक राष्ट्रीय और राज्य मार्गों का चक्का जाम किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन (आर) के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने इसकी घोषणा की। उन्‍होंने दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्र में इंटरनेट बैन किए जाने पर नाराजगी व्‍यक्‍त की। साथ ही बजट में किसानों पर महत्‍वपूर्ण घोषणा नहीं किए जाने पर भी नाराजगी व्‍यक्‍त की। दिल्‍ली और आसपास में किसान आंदोलन को 68 दिन हो चुके हैं ।

दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत कर दी है। टीकरी बॉर्डर पर पहले यहां पर सीसी की दीवार बनाई गई थी। सात लेयर में बैरिकेडिंग कर रखी थी, मगर अब सड़क खोदकर उसमें लंबी-लंबी कीलें व नुकीले सरिया लगा दिए गए हैं। कीलों के अलावा पुलिस में मोटे सरिये को बेहद नुकीला बनाकर इस तरह से लगाया है कि बॉर्डर पार करके कोई गाड़ी अगर जबरन दिल्ली में घुसने की कोशिश करेगी तो गाड़ी का टायर फट जाएगा। बॉर्डर पर रोड रोलर भी अब खड़े कर दिए गए हैं ताकि किसान अगर दिल्ली में घुसने का प्रयास करें तो उन्हें रोकने के लिए रोड रोलर को सड़क पर खड़ा किया जा सके।

घंटों के हिसाब से मिलते थे होटल के कमरे, नौ छात्राएं जोड़े समेत पकड़ी


आगरा। घंटों के हिसाब से कमरा देने वाले होटल पर छापे में छात्राओं समेत नौ जोड़े पुलिस ने दबोच लिए। 

सीओ लोहामंडी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि बिचपुरी चौकी प्रभारी अवनीश त्यागी को सूचना मिली कि होटल एआर पैलेस में नियम विरुद्ध युवक-युवतियों को घंटों के हिसाब से किराए पर कमरा दिया जाता है। रजिस्टर में उनकी एंट्री तक नहीं की जाती है। होटल में देह व्यापार भी होता है। इसी सूचना पर पुलिस ने होटल में दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही होटल में खलबली मच गई। कई युवक-युवतियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके से नौ प्रेमी जोड़ों को हिरासत में लिया। चार कर्मचारियों को भी पकड़ा गया। बस द्वारा सभी को जगदीशपुरा थाने लेकर आया गया।

पुलिस ने होटल का रजिस्टर चेक किया तो उसमें सिर्फ दो लोगों की एंट्री मिली। अन्य सभी को घंटों के हिसाब से बिना आईडी लिए कमरा दिया गया था। महिला पुलिस कर्मियों ने युवतियों से बातचीत की। ज्यादातर आगरा की निवासी थीं। छात्राएं हैं। कोई कोचिंग के बहाने अपने प्रेमी से आई थी। तो कोई युवती सीधे कॉलेज से प्रेमी के साथ होटल में आ गई थी। सभी युवतियां पुलिस के हाथ-पैर जोड़ने लगीं। यह कहने लगीं कि उनकी बदनामी हो जाएगी। पुलिस ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। सिर्फ परिजनों को बुलाया जाएगा। ताकि उनकी जानकारी में रहे कि बेटियां क्या कर रही हैं। कल कोई वारदात होती है तो पुलिस पर आरोप लगते हैं। वहीं युवकों ने भी पुलिस के हाथ-पैर जोड़े। अपने भविष्य का दुहाई दी। दो से तीन युवकों तो यहां तक बोले कि उनकी शादी होने वाली है। मिलने आए थे।

नल की हत्थी से हमला कर पत्नी की हत्या


 बड़ौत। मामूली विवाद के बाद एक व्यक्ति ने पत्नी की हैंडपंप के हत्थे से वारकर बेरहमी से हत्या कर डाली। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के भाई ने आरोपी जीजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बड़ौत के वाजिदपुर गांव निवासी धीरज ने मामूली बात पर अपने हाथ पत्नी के खून से रंग लिए। सुबह घरेलू कलह के चलते उसका पत्नी नीलम से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि धीरज ने आंगन में लगे नलकूप का हत्था उखाड़ लिया और पत्नी की और दौड़ पड़ा।

नीलम कुछ समझ पाती इससे पहले ही पति धीरज ने उस पर नलकूप के हत्थे से ताबड़तोड़ वार कर डाले, नीलम खून से लथपथ बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। पड़ोसी चीख पुकार सुनकर मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। हैवान बना पति नलकूप का हत्था हाथ में लिए आंगन में नीलम के शव के पास खड़ा था। वारदात को देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए, उन्होंने देर न करते हुए धीरज को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया और मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में नीलम के भाई बोबी निवासी छपरौली ने जीजा धीरज के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

बताया कि पांच साल पहले धीरज और नीलम की शादी हुई थी। दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। धीरज ट्रैक्टर से मजदूरी करने का काम करता था। इंस्पेक्टर अजय शर्मा ने बताया कि आरोपी धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

चालीस लाख ट्रैक्टरों के साथ पूरे देश में निकालेंगे रैली : राकेश टिकैत

 


गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने फिर आंदोलन के मंच से हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि वे 40 लाख ट्रेक्टरों के साथ देशभर में रैली निकालेंगे और अमृतसर जाकर गुरूद्वारे में मत्था टेकेंगे। टिकैत ने कहा की पीएम मोदी हमे वो नंबर बताये जिसपर हम अपनी बात कह सके। राकेश ने कहा की लालकिला प्रकरण की पूरी जाँच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा की जब तक तीनों कानून रद्द नहीं होंगे और एमएसपी पर कानून बनेगा तब तक किसानो का आंदोलन और तेज और धारधार होता रहेगा। बीकेयू प्रवक्ता ने कहा की हम पीएम मोदी के अलावा किसी और से बात नहीं करेंगे। अब पीएम बता दें की उन्हें किसानो से वार्ता करने का समय कब मिलेगा।

उद्योगपति भीमसेन कंसल के परिवार ने राम मंदिर निर्माण को सौंपा 21 लाख का चेक

मुजफ्फरनगर l स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भगवान श्रीरामजी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु कंसल परिवार से 21 लाख रुपये का योगदान प्राप्त किया।
शहर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुज़फ्फरनगर के प्रमुख समाजसेवी कंसल परिवार से फूल चंद कंसल के सुपुत्र भीम कंसल, कृष्ण कंसल व परिवारजनों से आज प्रभु श्रीरामजी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु 21 लाख रुपये का योगदान बहुत ही भावनात्मक रूप में प्राप्त किया।
इस अवसर पर सेवादास, कुलदीप, कुलदीप गोयल, नितिन, कुशपुरी, कुंजबिहारी अग्रवाल के आदि उपस्थित रहे।

अशोक बालियान ने किया बजट का स्वागत


मुजफ्फरनगर ।अशोक बालियान, चेयरमैन, पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने आम बजट का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केन्द्र सरकार के बजट 2021-22 में कृषि सेक्टर के लिए एग्रीकल्चरल क्रेडिट टारगेट (कृषि ऋण लक्ष्य) और अधिक बढ़ाए जाने की घोषणा की है इस बजट में कृषि ऋण लक्ष्य 16.5 लाख करोड़ रुपये का है, जबकि पिछली बार यह 15 लाख करोड़ रुपये का था। किसानों को साहूकारों और सूदखोरों के चंगुल में फंसने से बचाने के लिए और खेती के कार्य के लिए सस्ती दर ऋण उपलब्ध कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड देती है। इसमें प्रतिवर्ष समय से ऋण व ब्याज जमा करने पर 4 प्रतिशत ही ब्याज देना होता है। 

बालियान ने कहा कि नावार्ड के अंतर्गत 5,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर माइक्रो इरिगेशन फंड को दोगुना कर 10,000 करोड़ रुपये किया जाएगा।  ग्रामीण अवसंरचना विकास कोष में किए जा रहे आवंटन को 30,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 40,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है।    

उन्होंने कहा कि देश में 1,000 और मंडियों को इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय बाजार से जोड़ा जाएगा। बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एग्रीकल्चर मार्केटिंग प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी (एपीएमसी) को फंड उपलब्ध कराया जाएगा। और इन जरूरतों को पूरा करने के लिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्टर फंड का खर्च बढ़ाकर 40,000 करोड़ रुपये किया जाएगा। 

    वित्त मंत्री ने कहा कि वर्ष 2013-14 में गेहूं पर सरकार ने 33 हजार करोड़ रुपए खर्च किए थे। वर्ष 2019-20 में हमने 63 हजार करोड़ रुपए की खरीदारी की थी, जो इस वर्ष बढ़ कर लगभग 75 हजार करोड़ रुपए हो गई है। धान खरीदारी पर वर्ष 2013-14 में 63 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए थे, और इस वर्ष  2020-21 में ये आंकड़ा एक लाख 72 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। इसका लाभ प्राप्त करने वाले किसानों की संख्या जो 2019-20 में 1.24 करोड़ थी वह बढ़कर 2020-21 में 1.54 करोड़ हो गई है। बालियान ने कहा कि दाल उत्पादक किसानों को वर्ष 2013-14 में 236 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। वर्ष 2019-20 में यह राशि बढ़कर 8,285 करोड़ रुपये हो गई थी और अब 2020-21 में यह राशि 10,530 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है जो कि 2013-14 की तुलना में 40 गुना अधिक है।

उन्होंने कहा कि जनवरी 2021 तक 25,974 करोड़ रुपए की कपास खरीद हो चुकी थी जो कि वर्ष 2013-14 में मात्र 90 करोड़ रुपए ही थी। इस प्रकार पिछले छह साल में धान, गेहूं, दालों और कपास जैसी फसलों की खरीद कई गुना बढ़ी है। वर्ष 2020-21 में संसोधित उर्वरक सब्सिडी 133947 करोड़ थी, जबकि 2021-22 में अनुमानित बजट 79530 रुपए है। यानि उर्वरक सब्सिडी कम हो गई है।  केंद्र सरकार कृषि उत्पादों के एक्सपोर्ट में 22 और उत्पादों को शामिल करेगी। और ऑपरेशन ग्रीन स्कीम के तहत 22 जल्दी नष्ट होने वाली सब्जियां शामिल होंगी।

 बालियान ने बताया कि कृषकों को लाभ पहुंचाने के लिए कपास पर सीमा शुल्क को शून्य से बढ़ाकर 10% और कच्चा रेशम ओर रेशम सूत पर 10% से बढ़ाकर 15% कर दिया गया है। कृषि के काम आने वाली मशीनों पर भी टैक्स को कम कर उन्हें सस्ता करने का प्रयास किया गया है। इस प्रकार बजट में किसानों की आय का ध्यान रखा गया है और इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। हेल्थ सेक्टर के बजट को 94,000 करोड़ से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ कर दिया गया है, इससे ग्रामीण आबादी को लाभ होगा। देश में 15,000 से अधिक स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत गुणात्मक रूप से मजबूत बनाने की घोषणा की है। अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया।

 केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत हर साल लगभग 14 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचा रही है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 6.11 करोड़ किसानों का बीमा कराया गया है। इस प्रकार फसल बीमा योजना का लाभ अब तक आधे किसानों को भी नहीं मिल पाया है। ऐसे में देश के सात करोड़ से ज्यादा किसान हर साल अपनी फसलों को लेकर अनिश्चित जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। इस पर केंद्र सरकार को सोचना होगा।

 इस बजट में कृषि, ग्रामीण विकास, सिंचाई और संबंध कार्यों पर 2.83 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। विकास खंड स्तर पर बागवानी क्षेत्र में माल गोदाम स्थापित करने का प्रस्ताव है। वर्ष 2025 तक दूध प्रसंस्करण क्षमता को 53.5 से बढ़ाकर 108 मीट्रिक टन करने का लक्ष्य है। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अनुसार यह बजट स्वागत योग्य है।

यह जुमला बजट है : अभिषेक चौधरी

मुजफ्फरनगर । रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार का #बजट2021 देश बेचने और चुनावी जुमलों पर आधारित है। रेल, सड़क, हवाई अड्डे, बैंक, सब बिक रहा है। कोरोना संकट और कमजोर अर्थव्यवस्था की मार झेल रही जनता को नजरअंदाज किया गया है, अभी तक का बजट मोदी सरकार के कॉरपोरेट मित्रों के विकास लिए है ना कि देश के विकास के लिए। 

कार्रवाई ना हुई तो निकलेगी तिरंगा पदयात्रा


 मुजफ्फरनगर । समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया ऐलान - अगर सरकार से कल शाम ५ बजे  तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला तो निकलेगी तिरंगा पद  यात्रा। भारत सरकार से मांग है कि 26 जनवरी 2021 को नई दिल्ली में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भारतीय ध्वज के साथ की गई अभ्रता पर सभी राष्ट्र भक्तों के हिस्सों में जख्म व आंसू है आज दूसरे दिन समाज सेवक मनीष चौधरी ने कहा कि आज हमारी हड़ताल का दूसरा दिन है अगर कल शाम ५ बजे तक शासन व प्रशासन द्वारा कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया तो तो कल शाम 5 बजे के बाद शिव चौक से दिल्ली के लिए तिरंगा पद यात्रा निकलेगी। समर्थन देने के लिए इस मौके पर मौजूद रहे केपी चौधरी, हरीश पालीवाल, शुभम चौधरी, सौरभ चौधरी, संजीव कुमार, सक्षम  चौधरी,  ब्रज बिहारी अत्र,  संजय मदान, विक्की चावला, नमन गर्ग, अजय त्यागी, बिठलिश राठी,  सचिन पवार, शेखर जोशी, गरिश राणा, पंडित अमित तिवारी शास्त्री,  सलमान चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

शहर के शोरूम पर फ़िल्मी हस्तियों ने किए प्रोडक्ट लॉन्च


मुजफ्फरनगर। शहर के साकेत कॉलोनी में स्थित धर्मदेव टैंक एजेंसी पर मॉड्यूलर किचन तथा कई अन्य प्रोडक्ट की रेंज बॉलीवुड तथा पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री नामिया सर्राफ ने लॉन्च की।
आज सुबह बॉलीवुड तथा पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री नामिया सर्राफ शहर के साकेत कॉलोनी स्थित धर्म धर्मदेव टैंक एजेंसी पर पहुंची। उन्होंने एजेंसी पर मॉड्यूलर किचन तथा कई अन्य उत्पादों की रेंज लॉन्च की। उन्होंने कहा कि जिस तरह के उत्पाद उन्हें यहां देखने को मिले वह लोगों के जीवन को आसान बनाने के साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर डालेंगे। नामिया सर्राफ ने कहा कि वह खुद यहां के प्रोडक्ट अपने लिए ऑर्डर करेंगी। उन्होंने धर्मदेव टैंक एजेंसी के ओनर के पुत्र अर्जुन सिंह का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया।
धर्म देव टैंक एजेंसी के ऑनर देवेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि उनका प्रयास मुजफ्फरनगर के लोगों के लिए नवीनतम उत्पाद उपलब्ध कराने का रहा है, और देश विदेश के जो नामी उत्पाद उनके यहां उपलब्ध है, ऐसी रेंज बड़े शहरों में भी देखने के लिए नहीं मिलेगी। पूर्व विधायक नवाजिश आलम खान ने भी एजेंसी की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान इति शर्मा, रवित गोयल, अक्षय त्यागी, मोंटी, सागर, बंटी, साजन, विवेक, चांद, इस्तेकार अली तथा कुलदीप आदि मौजूद रहे।

मीनाक्षी चौक के होटलों पर छापे से मचा हड़कंप


 मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी श्री बीके शुक्ला ने अपनी पूरी टीम को ले जाकर मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक स्थित मेरठ शीर माल, एवं अल जाइका चिकन प्वाइंट पर अचानक छापामारी की एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में घरेलू गैस का प्रयोग रोकने हेतु निरीक्षण किया कि इन रेस्टोरेंट पर घरेलू गैस का दुरुपयोग तो नहीं किया जा रहा है एवं व्यावसायिक गैस का प्रयोग किया जा रहा है अथवा नहीं और कड़े निर्देश भी जारी किए और कहा कि घरेलू गैस का दुरुपयोग करने वालों एवं व्यावसायिक गैस का उपयोग नहीं करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी क्योंकि घरेलू गैस का संबंध सीधे जनता से होता है और नियमानुसार घरेलू गैस का इस्तेमाल घरों में ही किया जा सकता है। व्यवसाई क्षेत्रों में व्यवसायिक गैस का ही प्रयोग किया जाना चाहिए उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के कड़े निर्देशानुसार आज मुजफ्फरनगर जनपद के परिश्रमी एवं पारदर्शिता पूर्ण कार्य करने में मशहूर जिला पूर्ति अधिकारी श्री बीके शुक्ला आज क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्याम सुंदर एवं पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार और थाना अध्यक्ष सिविल लाइंस  डीके त्यागी एवं सिविल लाइंस की भरपूर पुलिस फोर्स के साथ मीनाक्षी चौक पहुंचे एवं उक्त चिकन सेंटरों पर छापामारी कर यह सुनिश्चित किया कि कहीं यह लोग घरेलू गैस का प्रयोग तो नहीं कर रहे हैं  बारीकी के साथ निरीक्षण भी किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए जिला पूर्ति अधिकारी श्री बीके शुक्ला द्वारा की गई छापामारी से आज पूरे खालापार क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा छापामारी के दौरान घरेलू गैस के 6 सिलेंडर भी इस टीम ने अपने कब्जे में लेकर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

एटूजेड प्लांट का अंजू अग्रवाल ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल  द्वारा ए टू जेड प्लांट का निरीक्षण किया गया। प्लांट का निरीक्षण के दौरान प्लांट मैनेजर के के तिवारी एवं अजय कुमार को पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि प्लांट का संचालन अतिशीघ्र किया जाए। प्लांट ठेकेदार द्वारा स्थल पर नई मशीनें लगाकर तैयार कर दी गई है तथा मशीनों पर पेंट का कार्य चल रहा है। प्लांट ठेकेदार के द्वारा बताया गया की मशीनें चालू है तथा ठेकेदार द्वारा मशीनों का ट्रायल करके भी दिखाया गया। पालिका अध्यक्ष ने प्लांट मैनेजर को निर्देशित किया गया की यथाशीघ्र लैब का कार्य भी चालू करें। मौके पर सफाई निरीक्षक संजय पुंडीर को  पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए कि प्लांट पर पड़े नियोजित वाहनों की तत्काल प्रभाव से नीलामी की कार्यवाही  कराई जाए। निरीक्षण के दौरान श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, सफाई निरीक्षक संजय पुंडीर, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, प्लांट मैनेजर के के तिवारी एवं अजय कुमार व एसके बिट्टू मौजूद रहे। 

बिजली वितरण के निजीकरण के खिलाफ रोष

 


मुजफ्फरनगर । ऑल इण्डिया पॉवर इन्जीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे और उप्रराविप अभियंता संघ के अध्यक्ष वी पी सिंह व महासचिव प्रभात सिंह ने आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि  बजट में बिजली वितरण के  निजीकरण की  घोषणा से बिजली कर्मियों में गुस्सा व्याप्त हो गया है और  इनकम टैक्स में कोई राहत न मिलने से भारी निराशा है। 

उन्होंने कहा कि बिजली वितरण कम्पनियों  की मोनोपोली  समाप्त करने के नाम पर एक क्षेत्र में एक से अधिक बिजली वितरण कंपनियों के आने का साफ़ मतलब है कि वर्तमान में सरकारी बिजली कंपनियों के अतिरिक्त निजी कंपनियों को बिजली आपूर्ति का कार्य दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि इसके बाद निजी बिजली कम्पनियाँ सरकारी वितरण कंपनियों के नेटवर्क का बिना नेटवर्क में कोई निवेश किये प्रयोग करेंगी | इतना ही नहीं तो निजी कम्पनियाँ केवल मुनाफे वाले औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बिजली देंगी और घाटे वाले ग्रामीण और घरेलू उपभोक्ताओं को सरकारी कंपनी घाटा उठाकर बिजली देने को विवश होगी | इससे पहले ही आर्थिक संकट से कराह रही सरकारी बिजली कंपनियों की माली हालत और खराब हो जाएगी | परिणामस्वरूप किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं पर घाटे का बोझ आएगा और अंततः इन उपभोक्ताओं के लिए बिजली महंगी होगी।  बजट में सार्वजानिक क्षेत्र के सम्पूर्ण निजीकरण की घोषणा की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह बजट पूरी तरह निजीकरण और कारपोरेट घरानों का बजट है | उन्होंने का कि पहले ही पहले ही महंगाई भत्ते के  फ्रीज का दंश झेल रहे कर्मचारियों को इनकम टैक्स में कोई राहत न देना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है | 

एक और भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी


मुज़फ्फरनगर । भाजपा नेताओं को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। 

अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व नामित सभासद कुलदीप बागड़ी को जान से मारने की धमकी मिली है।बुढ़ाना निवासी कुलदीप बागड़ी को व्हाट्सएप पर मिली परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई है। कुलदीप बागड़ी ने बुढ़ाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की। व्हाट्सएप पर कुत्ते की मौत मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

भाजपा विधायक ओर राज्य मंत्री को जान से मारने की धमकी के बाद भारत समाचार न्यूज़ चैनल के संवाददाता सचिन त्यागी को भी मिली पाकिस्तान के नंबर से जान से मारने की धमकी पीड़ित पत्रकार ने कोतवाली बुढ़ाना में तहरीर दी है।

प्रमुख उद्योगपति सतीश गोयल को जन्म दिन पर मिली भरपूर शुभकामनाएं



मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड की देवभूमि से ताल्लुक  रखने वाले जनपद मुजफ्फरनगर के प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी सतीश चन्द्र गोयल ने अपना 68वां जन्मदिवस अपने परिवार और साथी-संगियों के साथ मनाया। जीवन के इस एक ओर नये पड़ाव की शुरूआत के लिए उन्होंने अपने ‘कर्मयोगी’ पिता स्व. बाबू हरबंश लाल गोयल की दरिद्र नारायण की सेवा करने की आदर्श को आगे बढ़ाने के मजबूत संकल्प के साथ उसी स्थान पर की, जिसको उनके पिता ने मुजफ्फरनगर में एक अच्छी शिक्षा प(ति की आशा के साथ एम.जी. पब्लिक स्कूल के रूप में परवान चढ़ाने का काम किया। यहां पर अपने पिता के ‘प्रेरणा स्थल’ पर उनको नमन करते हुए उन्होंने अपने जन्म दिन का जश्न मनाया। स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं और अन्य स्टाफ के साथ ही उनके परिजनों, इष्ट मित्रों और साथी संगियों ने भी उनके दीर्घायु होने की कामना की। 

आज सरकूलर रोड स्थित एम.जी. पब्लिक स्कूल में आयोजित हुए एक सादे समारोह के बीच एम.जी. पब्लिक स्कूल और एम.जी. वल्र्ड विजन स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन, टिहरी गु्रप आॅफ कम्पनीज के मालिक और जनपद के प्रमुख समाजसेवी सतीश चन्द्र गोयल का जन्म दिवस पारिवारिक माहौल में मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद में जाने माने उद्यमियों, व्यापारियों, शिक्षा विदों और एम.जी. पब्लिक स्कूल तथा एम.जी. वल्र्ड विजन स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने शामिल होकर सतीश चन्द्र गोयल को बधाई पेश की। इस अवसर पर एम.जी. पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर जी.बी. पाण्डेय, प्रिंसीपल मोनिका गर्ग, एम.जी. वल्र्ड विजन स्कूल की प्रिंसीपल डाॅ. मृणालिनी अनन्त के साथ ही स्कूल के चारों विंग के कोर्डिनेटर ने चेयरमेन सतीश चन्द्र गोयल को विद्यालय प्रांगण में सपरिवार पधारने पर बुके भेंट कर उनको 68वें जन्मदिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में सभी ने मिलकर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की। 

इससे पूर्व विद्यालय प्रांगण में आने पर वह सबसे पहले अपने पिता स्व. हरबंस लाल गोयल के ‘प्रेरणा स्थल’ पर पहुंचे और उनको पुष्प अर्पित करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। चेयरमैन सतीश चन्द्र गोयल ने अपने जीवन में अपने पिता की भांति ही समाजसेवा को आदर्श बनाया। अपने पिता के दरिद्र नारायण और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के आदर्शों को सतीश चन्द्र गोयल ने हमेशा ही जीवन में आगे रखा और पिता की नसीहत को जीवन का मूलमंत्र मानते हुए वह कर्म किये जा रहे हैं। पिता के मार्गदर्शन का नतीजा रहा कि वह अपने पुत्र वैभव गोयल उर्फ मोनू के साथ मिलकर एम.जी. परिवार को आगे बढ़ाने में सफल हो रहे हैं। एम.जी. पब्लिक स्कूल की सिस्टर कन्र्सन शिक्षण संस्था एम.जी. वल्र्ड विजन स्कूल आज किसी पहचान का मोहताज नहीं रहा है। प्राइमरी विंग के रूप में शुरू हुआ यह इंटरनैशनल मानकों वाला विद्यालय आज कक्षा 12 तक विस्तारित किया जा चुका है। सतीश चन्द्र गोयल ने अपने जीवन में अनुशासन को सर्वाेपरि रखा है, वह समय के पाबंद हैं और सकारात्मक सोच के साथ जीवन मेें आई हर विपदा को दृढ़ता से दूर करते हुए आगे बढ़ते रहे हैं।  सतीश चन्द्र गोयल को अपना जन्म दिन सेलिब्रेट करना पूर्व में अच्छा नहीं लगता था, वह इसी मनाते नहीं थे, इसके बजाये वह गरीबों, जरूरत मंदों और बेसहारा लोगों की मदद करने के लिए अग्रणी भूमिका में नजर आते रहे हैं, लेकिन स्कूल के सचिव स्व. सुरेन्द्र कुमार सिन्धी ने उनको अपने लिए भी समय देने को प्रेरित किया और इसके बाद पिछले कुछ वर्षों से ही सतीश गोयल अपना बर्थ डे सेलिबे्रट करने लगे। परिश्रमी व्यक्तित्व के धनी सतीश गोयल ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर सभी को ईमानदारी, परिश्रम और अनुशासन का गुरूमंत्र देते हुए कहा कि हमें सामाजिक सरोकार से भी अपना नाता जोड़ना चाहिए। समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हम जो भी कुछ कर सकते हैं, करने के लिए आगे आये। इसके लिए दूसरों को प्रेरित करें। उन्होंने सभी का आभार जताया और बाबू हरबंस लाल गोयल के समाज सेवा के लिए समर्पित हर प्रयास को पूर्ण करने का संकल्प लेते हुए कहा कि बाबू जी ने हमें समाज के प्रति समर्पण के जो भी रास्ते दिखाये हैं, हम निरंतर उन पर चलने का प्रयास कर रहे हैं। सेवा ही सच्चा सुख है। 


कोरोना महामारी में जब सतीश गोयल ने निभाई बड़ी भूमिका

वैश्विक संकट के रूप में आई कोरोना महामारी के दौरान जब भारत देश में भी इस खतरनाक वायरस के खिलाफ सरकार ने संसाधनविहीन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कदम आगे बढ़ाये तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार के हाथों को मजबूत करने के लिए उद्यमी सतीश चन्द्र गोयल ने भी बड़ी भूमिका अदा की। उस दौरान जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना की लड़ाई में आर्थिक सहयोग की अपील की तो मुजफ्फरनगर जनपद के उद्यमी एवं टिहरी ग्रुप के डायरेक्टर सतीश गोयल ने आगे आकर दान का बड़ा संदेश देने का काम किया। उनके द्वारा 20 अपै्रल 2020 को टिहरी ग्रुप की तरफ से 2.51 लाख रुपये का चेक पीएम केयर फंड में दिया गया था। वहीं एमजी पब्लिक स्कूल की तरफ से भी उनके द्वारा 2.51 लाख रुपये का चेक पीएम केयर फंड में दिए गए। सतीश चन्द्र गोयल द्वारा ये दोनों चेक केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान और राज्य सरकार के मंत्री स्वतंत्र प्रभारी कपिल देव अग्रवाल को सौंपे गए। इस दौरान उनके पुत्र वैभव गोयल, जीबी पांडेय और प्रिंसीपल मोनिका गर्ग भी देश के लिए दिये गये इस दान के साक्षी बने थे।


कोरोना से लड़े और दृढ़ इच्छाशक्ति से हराकर लौटे

मुजफ्फरनगर में अपने मृद व्यवहार से पहचाने जाने वाले उद्यमी सतीश चन्द्र गोयल को भी कोरोना महामारी के दौरान संकट के दौर का सामना करना पड़ा। वह इस महामारी में लोगों की सेवा के लिए जुटे रहे। इसी बीच उनको भी कोरोना वायरस संक्रमण ने घेर लिया। जब उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई तो परिजनों को भी चिंता सताने लगे। उपचार के लिए उनको नोएडा के एक निजी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां पर कई दिनों तक वह कोरोना वायरस संक्रमण से जूझते रहे और अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से उन्होंने इस संकट की चुनौती को दूर करते हुए कोरोना को हराया तथा स्वस्थ होकर घर लौटे। लौटने के बाद वह फिर से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हो गये।



अभिभावकों को दी राहत, एक महीने की स्कूल फीस माफ

सतीश चन्द्र गोयल ने कोरोना काल में लाॅक डाउन के कारण उपजे हालातों को देखते हुए अपने स्कूलों एम.जी. वल्र्ड विजन स्कूल और एम.जी. पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों को बड़ी राहत प्रदान की। उन्होंने 15 अगस्त 2020 के समारोह के दौरान एक महीने की फीस माफी का ऐलान किया था। एम.जी. पब्लिक स्कूल में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इसी बीच चेयरमैन सतीश गोयल ने लाॅक डाउन के तीन महीनों अपै्रल, मई और जून में से एक महीने की फीस माफ करने का ऐलान किया। इस फैसले के लिए उन्होंने कहा था कि लाॅक डाउन के संकट में कारोबार और नौकरी पेशा लोगों को आर्थिक क्षति हुई, ऐसे में विद्यालय परिवार भी उनके साथ खड़ा है और छात्र-छात्राओं को एक महीने की फीस छूट प्रदान की गयी। उनके द्वारा दिया गया यह लाभ कुल स्कूल फीस का 8.33 प्रतिशत बैठता है। इसके साथ ही उनके द्वारा वार्षिक स्कूल फीस बढ़ोत्तरी को भी लागू नहीं करने का फैसला किया गया। सरकार द्वारा भी 12 प्रतिशत फीस माफी का ऐलान किया गया था, इस प्रकार मौजूदा शैक्षिक वर्ष में एमजी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को 20.33 प्रतिशत फीस माफी का लाभ दिया गया। सतीश चन्द्र गोयल के इस फैसले के तहत वार्षिक गणना के अनुसार एमजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी साल के 365 दिन में करीब 75 दिन की फीस माफी का लाभ उठा पाये, जो एक बहुत बड़ी राहत रही। 


शुक्रताल में फिर शुरू कराई भोजन व्यवस्था


सतीश चन्द्र गोयल द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा से ही अग्रणी भूमिका निभाई जाती रही है। उनके द्वारा जनपद की पौराणिक और तीर्थ नगरी शुक्रताल में अपना घर जैसा आश्रम चलाने में निरंतर सहयोग प्रदान किया जाता रहा है। इसके अलावा वहां पर श्मशान घाट का निर्माण कराने तथा अन्य धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में लगातार आगे खड़े नजर आते हैं। उनके द्वारा शुक्रताल में साधु संतों तथा धर्म प्रेमी बंधुओं के लिए आश्रम में निरंतर भोजन व्यवस्था चलवाई जाती है। कोरोना काल के दौरान मार्च से ही यह व्यवस्था बन्द चल रही थी। कोरोना का संकट दूर होने लगा तो गत दिसम्बर माह में शुक्रताल पहुंचकर सतीश चन्द्र गोयल द्वारा वहां पर भोजन व्यवस्था को पुनः प्रारम्भ करवाया गया। इसके लिए संत समाज और लोगों ने उनको भरपूर साधुवाद दिया। 


गरीबों के लिए रोटी बैंक और बेटियों को एफडी

मुजफ्फरनगर के उद्योग जगत में सतीश चन्द्र गोयल ने अपने परिश्रम से एक अलग पहचान बनाई, इसके साथ ही उनके समाजसेवा के प्रति योगदान को इसी से समझा जा सकता है कि जहां उनके द्वारा अपने पिता की पुण्यतिथि पर गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए रोटी बैंक सेवा शुरू की तो वहीं बेटियों को स्वावलंबी और शिक्षित बनाने के लिए एफडी योजना चला रहे हैं। उनके रोटी बैंक सेवा में एक गाड़ी प्रतिदिन साधन सम्पन्न लोगों तक पहुंचती है, जो घरों से पका-पकाया भोजन एकत्र करते हुए जनपद में अलग अगल स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों और गरीबों तक पहुंचाने का काम करती है। इसी प्रकार एम.जी. पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्राओं के लिए उनके द्वारा एफडी योजना चलाई जाती है। जिससे इन बेटियों को एक समय पर आर्थिक मदद मिल रही है।

शहर में कोरोना शून्य, जिले में मिले सात मामले


मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के सात मामले मिले हैं। बड़ी बात यह है कि शहर में आज कोई भी मामला नही मिला।

बिजनौर में महापंचायत में पहुंचे गौरव टिकैत



बिजनौर। कृषि कानून के विरोध में आंदोलन के बीच बिजनौर में आईटीआई के मैदान में आयोजित महापंचायत में भाग लेने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत भी पहुंचे। गौरव टिकैत के महापंचायत में पहुंचते हुए जय जवान जय किसान के नारे गूंजने लगे। आंदोलन को और तेज करने के लिए सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टरों और निजी वाहनों से बिजनौर के आईटीआई मैदान में पहुंचे हैं। साथ ही महिलाएं भी बढ़चढ़कर महापंचायत में भाग लेनी पहुंची है। महापंचायत में कुछ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी शिरकत करने की कोशिश लेकिन उन्हें मंच पर स्थान नहीं दिया गया। 

26 जनवरी को दिल्ली में हुए बवाल के बाद जब किसानों को धरना स्थल से पुलिस हटाने पहुंची तो काफी हंगामा हुआ था। इस बीच भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रोते हुए धरना स्थल पर आत्महत्या की धमकी भी दी थी। यही नहीं उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद किसान आंदोलन को और तेज करने के लिए यूपी में महापंचायत की रणनीति बनाई गई थी। पहले मुजफ्फरनगर, फिर बागपत और अब तीसरी महापंचायत बिजनौर में आयोजित हो रही है। बताते हैं कि महापंचायत में राकेश टिकैत को पहुंचना था लेकिन वह अभी तक नहीं पहुंच सकें। माना जा रहा है कि उनके न पहुंचने से कार्यक्रम को रद भी किया जा सकता है। 

बजट में जोर का झटका धीरे से


नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर 2.50 रुपये और डीजल पर 4 रुपये का कृषि सेस लगाने का ऐलान किया। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि इसका असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा और ये सेस कंपनियों को देना होगा। मगर आशंका जताई जा रही है कि बाद में कंपनियों की मनमानी की कीमत कहीं उपभोक्ताओं को चुकानी पड़ सकती है। 

कोरोना काल में टैक्स पेयर्स को कुछ छूट मिलने की उम्मीद थी, मगर वे खाली हाथ रह गए। इस बजट में उनके लिए कुछ भी नहीं है। मिडिल क्लास और नौकरी-पेशा वालों के लिए न तो कोई अतिरिक्त टैक्स छूट दी गई और न ही टैक्स स्लैब में कोई बदलाव किया गया। कम सैलरी वाले टैक्सपेयर्स, मिडिल क्लास और छोटे-मोटे बिजनेस करने वालों को टैक्स को लेकर सबसे अधिक उम्मीदें थीं, मगर उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब में इस बार कोई भी बदलाव नहीं किया। इस तरह से मध्यम वर्गीय लोगों को पहले की तरह ही टैक्स नियमों का पालन करना होगा। सिर्फ 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को राहत मिली है। 

सरकार के इस बजट से मोबाइल खरीदने की चाह रखने वालों को झटका लगा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल उपकरण पर अब कस्टम ड्यूटी 2.5 फीसदी तक लगेगा। आंकड़ों की मानें तो पिछले 4 साल में सरकार ने इन मोबाइल प्रोडक्ट्स पर औसतन करीब 10 फीसदी तक इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई है। मोबाइल आज के वक्त में हर इंसान की जरूरत है, ऐसे में अगर यर प्रोडक्ट महंगा हुआ तो इसका असर आम लोगों पर पड़ेगा। 

मोदी सरकार ने अपने बजट में इन्फ्रास्ट्रक्टर और हाईवे निर्माण को लेकर बड़े ऐलान किए हैं। बंगाल से लेकर असम तक में राजमार्गों का निर्माण होगा। इस काम से भले ही काफी लोगों को रोजगार मिलेगा, मगर बजट में रोजगार सृजन को लेकर न तो कोई स्पष्ट और प्रत्यक्ष तौर पर बात की गई है और न ही इसे लेकर कोई ठोस रोडमैप दिखाया गया है। देश में इस साल कितने रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, इसे लेकर भी कोई स्पष्टता नहीं दिखी। 

किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए ऐसी उम्मीद थी कि इस बजट में खेती-किसानी पर विशेष ध्यान दिया जा सकता है और पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में मिलने वाले पैसे को बढ़ाया जा सकता है, मगर ऐसा नहीं हुआ। पीएम किसान योजना के तहत अभी हर साल 6,000 रुपए मिलते हैं और ऐसी उम्मीदे थीं कि इसमें 3,000 रुपए का इजाफा हो सकता है। मगर ऐसा नहीं हुआ। अब तक इस योजना का लाभ 11 करोड़ 52 लाख किसान उठा रहे हैं। कई विशेषज्ञ यह मान रहे थे कि मोदी सरकार किसान आंदोलन को देखते हुए यह फैसला ले सकती है, मगर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषणों में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा। 

मोबाइल चार्जर होंगे महंगे, आयकर में कोई बदलाव नहीं, क्या बोले राकेश टिकैत


नई दिल्ली। वित्तमंत्री ने सोने-चांदी, स्टील, तांबे पर ड्यूटी घटाई है। आयकर में कोई बदलाव नहीं किया है। सोने चांदी पर कस्टम ड्यूटी 12.5 प्रतिशत की , मोबाइल और चार्जर महंगे, उन पर टैक्स बढ़ा हैं। लोहा एवं इस्पात के आयात पर शुल्क घटाकर 7.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव, ऑटो पार्ट, स्टील स्क्रू, प्लास्टिक विंडो पैन, चमड़ों, कीमती पत्थरों, कपास, सिल्क पर आयात शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव, इस्पात स्क्रैप पर एक साल के लिए सीमा शुल्क समाप्त करने का प्रस्ताव, आयकर रिटर्न फॉर्म में अब पूँजी बाजार से प्राप्त आय और बैंक जमा ब्याज के विवरण भी पहले से भरे होंगे।

 किसान नेता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि वह बजट के दस्तावेजों को देखेंगे कि आखिर किसानों के बारे में क्या फैसले लिए गए हैं। बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा था कि हमारी सरकार ने किसानों को लागत के डेढ़ गुना के बराबर एमएसपी दिलाने का प्रयास किया है। बता दें कि आंदोलनरत किसान MSP पर नया कानून लाने की मांग कर रहे हैं और नए बने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।


भाजपा के जिला प्रभारी चंद्रमोहन सिंह का स्वागत

मुजफ्फरनगर। आज पहली बार जिला भाजपा कार्यालय पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं मुजफ्फरनगर के जिला प्रभारी चंद्र मोहन सिंह का स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, यशपाल पंवार, अचिंत मित्तल, डा पुरूषोत्तम आदि मौजूद रहे। चंद्रमोहन सिंह ने सभी से पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करने का आह्वान किया।

क्या मुजफ्फरनगर के हजारो परिवारों को घर से बेघर कर देगा जिला प्रसाशन ?

मुज़फ्फरनगर : मुज़फ्फरनगर की उप जिलाधिकारी कोर्ट द्धारा आदेश जारी कर मुज़फ्फरनगर के भोपा रोड पर स्थित 51 बीघा भूमि के स्वामित्व व् काबिज अनिल सवरूप और अलोक सवरूप पर जांचोपरांत सरकारी अभिलेखों में हेरा फेरी कर अपना नाम दर्ज कराने का आरोप लगते हुए , उक्त 51 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त करा राज्य सरकार के स्वामित्व में दर्ज किये जाने के आदेश तहसीलदार सदर को दीये है। वंही भूमि पर काबिज अनिल सवरूप ने भी दावा किया है की सरकारी बैनामों और अभिलेखों में दर्ज इस भूमि 
के स्वामित्व का अधिकार हमारे पास सुरक्षित है। उप जिलाधिकारी दीपक कुमार द्धारा जारी आदेश में यह भी आरोप लगाया गया है की उक्त भूमि पर काबिज अनिल सवरूप और आलोक स्वरूप आदि को दिनांक 15 जून 2020 को उप जिलाधिकार्यालय से एक नोटिस इस बाबत जारी गया था की 30 जून को कोर्ट में उपस्थित होकर अपने साक्ष्य के साथ अपना पक्ष रखे।लेकिन उपरोक्त अनिल सवरूप आदि नियत तिथि को कोर्ट में न तो उपस्थित ही हुए और न ही साक्ष्य उपलब्ध करा पाए जिस कारण उप जिलाधिकारी द्धारा एक पक्षीय कार्यवाही कर उक्त भूमि पर काबिज अनिल स्वरूप आदि को बेदखल कर भूमि को कब्जा मुक्त करा राज्य सरकार के स्वामित्व में दर्ज करने के आदेश जारी कर दीये . जबकि उक्त पर काबिज अनिल स्वरुप द्धारा दिनांक 27 जून 2020 को उप जिलाधिकारी को सम्बोधित ,उक्त नोटिस का जवाब में स्पष्ट लिखा गया था। की पुरे देश में कोरोना महामारी के चलते देश के प्रधानमंत्री द्धारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार अनलॉक 1.0 कुछ शर्तो के लिए सामान्य लोगो के लिए खोला गया था। वरिष्ठ नागरीको को सरकार द्धारा घरो में ही रहने की हिदायत दी गयी थी। इसी लिए लगभग 60 वर्षीय आलोक स्वरूप द्धारा भी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने का हवाला देते हुए जुलाई और अगस्त 2020 में साक्ष्य उपलब्ध कराकर अपना पक्ष रखने की अनुमति मांगी गयी थी। जिसपर उप जिला धिकारी द्धारा कोई अनुमति प्रदान नहीं की गयी और एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए भूमि को कब्जा मुक्त किये जाने के आदेश जारी कर दीये गए। 




*आखिर करोड़ो की इस जमीन का कौन मालिक था ? देश की आज़ादी से पूर्व ? जाने पूरा मामला।* 




जनपद मुज़फ्फरनगर ग्राम युसुफपुर हदूद के अंतर्गत नंबर 4/1 भूमि क्षेत्रफल लगभग 570 बीघा , नवाब रुस्तम अली खां के वंशज शाजिद अली खां द्धारा सन 1942 में मुज़फ्फरनगर के सेठ लाला दीपचंद्र को 62,000 रूपये की कीमत पर बेचने और तीन माह में बैनामा कराये जाने का अनुबंध हुआ , जिसमे लाला दीपचंद्र द्धारा उक्त भूमि को खरीदने की बाबत शमशेर अली खा को 10,000 रूपये बाबत पेशगी अदा कर दी गयी। लेकिन बैनामा कराये जाने से पूर्व आपसी विवाद के चलते नवाब शमशेर अली खा द्धारा उक्त 570 बीघा भूमि का बैनामा मुज़फ्फरनगर के लाला दुर्गा प्रसाद को मात्र 58,000 रूपये लेकर कर दिया गया। और लाला दीपचंद्र द्धारा बैनामे की पेशगी में आये 10,000 रूपये नवाब शमशेर अली खा द्धारा वापिस कर दीये गए। लाला दीपचंद्र द्धारा उक्त पुरे मामले का एक वाद सिविल कोर्ट मेरठ में दायर किया गया जिसमे सिविल कोर्ट में सुनवाई के बाद कोर्ट ने लाला दुर्गा प्रसाद के बैनामे को सही मानते हुए उक्त भूमि का मालिकाना हक़ लाला दुर्गा प्रसाद को माना गया। जिस पर लाला दीपचंद्र द्धारा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया जिसमे सुनवाई के बाद सन 1949 में हाई कोर्ट बेंच द्धारा लाला दीपचंद्र के बैनामे को सही करार देते हुए अपना फैसला सुनाया। लाला दुर्गा प्रसाद द्धारा कोर्ट में उक्त मामले की अपील की गयी जिसमे सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के आदेश को सुरक्षित रखकर लाला दीपचंद्र के पक्ष में फैसला सुनाते हुए आदेश जारी कर दिया की उक्त 570 बीघा भूमि को खरीदने का सर्वप्रथम अधिकार लाला दीपचंद्र को दिया जाता है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश सरीन साहब द्धारा सन 1950 में लाला दुर्गा प्रसाद का बैनामा निरस्त होकर लाला दीपचंद्र के पक्ष में उक्त भूमि का बैनामा कर दिया जाता है। और लाला दुर्गा प्रसाद की रकम को भी वापस कर दिया जाता है। 





 *आखिर 51 बीघा भूमि का कैसे स्वामित्व मिला स्वरूप परिवार को ? जाने पूरा मामला*


हाई कोर्ट से राहत मिलाने के बाद लाला दीपचंद्र को उक्त 570 बीघा भूमि का स्वामित्व प्राप्त हुआ। उक्त 4/1 , 570 बीघा भूमि में सरकारी अभिलेखों के अनुसार लगभग 50 बीघा भूमि में मालिकाना हक़ लाला दीपचंद्र का दर्शाया गया था और अनिल सवरूप और आलोक स्वरूप के दादा रघुराज काश्तकार के रूप में काबिज थे। सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया था की विवादित भूमि लाला दीपचंद्र की है। सन 1990 में लाला दीपचंद्र के वंशजो द्धारा सुप्रीम कोर्ट आदेश का अनुपालन करते हुए एक वाद उप जिलाधिकारी सदर मुज़फ्फरनगर कोर्ट में दायर किया गया की लाला दीपचंद्र की मलकियत उक्त भूमि को रघुराज स्वरूप के वंशजो से कब्ज़ा मुक्त कराई जाए। लेकिन शहर के मौजिज व्यक्तियों के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों में आपसी रजामंदी से निर्णय लिया गया की उक्त विवादित भूमि पर काबिज रघुराज के वंशज अनिल स्वरूप और आलोक स्वरूप द्धारा उक्त जमीन का कुछ हिस्सा लाला दीपचंद्र के वंशजो को वापस दिया जाए । और बाकि बची जमीन पर मालिकाना हक़ रघुराज के वंशजो का होगा। दोनों पक्षों में हुए लिखित आपसी समझौते को उप जिलाधिकारी सदर कोर्ट मुज़फ्फरनगर के समक्ष पेश किया गया। और समझौते के तहत रघुराज स्वरूप के वंशजो द्धारा उक्त भूमि का लगभग आधा हिस्सा लाला दीपचंद्र के वंशजो को वापस कर दिया गया। सन 1994 में लिखित समझौते के अनुसार उप जिला अधिकारी सदर द्धारा उक्त समझौते के तहत रघुराज स्वरूप के वंशजो अनिल स्वरूप और आलोक स्वरूप पर बाकि बची जमीन पर मालिकाना हक़ मानते हुए सरकारी अभिलेखों में अनिल स्वरूप और आलोक स्वरूप का नाम इंद्राज किया गया था। 
 
   


*उप जिला अधिकारी ने अपनी ही कोर्ट के आदेश को झूठा साबित कर , उक्त जमीन को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया।* 



साक्ष्यों के अनुसार सन 1990 में लाला दीपचंद्र के वंशजो द्धारा सुप्रीम कोर्ट के अनुपालन में उप जिला अधिकारी सदर मुज़फ्फरनगर कोर्ट में एक वाद इस उदेश्य से डाला गया था की लाला दीपचंद्र की भूमि पर काबिज रघुराज स्वरूप के वंशजो से मुक्त कराकर वापस कराई जाए। लेकिन दोनों पक्षों के वंशजो द्धारा आपसी सहमति से लगभग आधी भूमि वापस जाने की सहमति बनी और उस सहमति को लिखित रूप में दोनों पक्षों द्धारा उप जिला अधिकारी सदर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसके आधार पर उप जिला अधिकारी सदर द्धारा उक्त विवादित भूमि में दोनों पक्षों के वंशजो को लगभग आधा आधा मालिकाना हक़ करार देते हुए सन 1994 में रघुराज स्वरूप के वंशज अनिल स्वरूप और आलोक स्वरूप को मालिकाना हक़ देकर सरकारी अभिलेखों में नाम इंद्राज किये गए थे जिसका प्रमाण उप जिलाधिकारी कोर्ट में सुरक्षित है। 
    तत्कालीन उप जिला अधिकारी सदर दीपक कुमार ने आखिर किस आधार पर रघुनाथ स्वरूप के वंशजो पर उक्त जमीन के अभिलेखों में कटिंग/ओवर राइटिंग कर अपने नाम अंकित किये जाने का आरोप लगाते हुए नोटिस के माध्यम से उक्त जमीन के साक्ष्य समेत अपना पक्ष रखने की सूचना दी गई। लेकिन उप जिला अधिकारी द्धारा देश में फ़ैल रही वैश्विक बीमारी और केंद्र सरकार की गाईड लाइन को दरकिनार कर प्रतिवादी का बिना पक्ष सुने , एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए निजी संपत्ति को शत्रु संपत्ति मान कब्जा मुक्त करने के आदेश जारी कर दीये गए।
  


*साक्ष्यों की अनदेखी कर , निजी सम्पति को जबरदस्ती अधिग्रहण करना चाहता है जिला प्रसाशन ।*  


उप जिला अधिकारी सदर मुज़फ्फरनगर द्धारा 31 दिसंबर 2020 को जारी किये गए आदेश में यह भी लिखा गया है की सरकारी अभिलेखों में छेड़छाड़ कर उक्त भूमि में अपने नाम अंकित किये गए है। सरकारी अभिलेख सरकार की संपत्ति है और यह संपत्ति बाकायदा जिला प्रसाशन की सुरक्षा के तहत रिकॉर्ड रूम में सुरक्षित रखी जाती है। सरकारी अभिलेख सरकारी सम्पत्ति है और आम आदमी की पहुंच से दूर है , यदि अभिलेखों में कोई कटिंग या ओवर राइटिंग की भी गयी है तो वह कोई सामान्य व्यक्ति द्धारा नहीं बल्कि अभिलेखों में लिखते समय हुयी त्रुटि को सम्बंधित अधिकारी / विभाग का अधिकृत कर्मचारी ही काटकर सही करता है। और यदि अभिलेखों में कटिंग को आधार मानकर शत्रु संपत्ति माना जा रहा है। तो क्या सन 1950 में सुप्रीम कोर्ट द्धारा उक्त भूमि का द्धारा लाला दीपचंद्र को किया गया था।1950 में हुआ बैनामा ही अपने आप में एक प्रमाण है जो साबित करता है की यह संपत्ति शत्रु संपत्ति नहीं , बल्कि लाला दीपचंद्र की अपनी निजी संपत्ति है जिसकी कीमत अदा करके लाला दीपचंद्र ने खरीदी थी। 
 
 

आपको बता दे की उक्त खसरा नंबर की भूमि में लाला दीपचंद्र द्धारा मुज़फ्फरनगर में गाँधी कॉलोनी , पटेल नगर, शिवपुरी ,महामना मालवीय कालेज , साकेत , नई मंडी जैसी अनेक रिहायशी बस्तिया बसाई गयी थी। जिसमे वर्तमान में हजारो की संख्या में आवास बने हुए है जिसमे लाखो की संख्या में लोग रह रहे है। नई मंडी स्थित द्धारका पुरी कॉलोनी को बसाने के लिए सरकार द्धारा लाला दीपचंद्र से जमीन को अधिग्रहण किया गया था , जिसकी बाबत सरकार द्धारा तीन बार लाला दीपचंद्र को जमीन का मुआवजा भी दिया गया था। यदि यह जमीन सरकार की थी तो , सरकार द्धारा लाला दीपचंद्र से जमीन का मुआवजा अदा कर अधिकरण क्यों की गयी थी ? यह भी सरकारी अभिलेखों में दर्ज है। जिला प्रसाशन / उप जिला अधिकारी सदर द्धारा उक्त मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों और दिशा निर्देशों को दरकिनार कर एक आदेश के तहत उक्त भूमि में बसे घर परिवारों को नेस्तेनाबूद करना चाहते है। उप जिला अधिकारी सदर मुज़फ्फरनगर द्धारा जारी किये गए आदेश में जो खाता संख्या और खसरा संख्या दर्शायी गयी है , उन पर रघुराज स्वरूप के वंशज नहीं बल्कि शहर की लाखो आबादी के घर बसे है। क्या जिला प्रसाशन ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर लाखो लोगो के घर नेस्तेनाबूद कर उक्त जमीन को राज्य सरकार के खाते में दर्ज कर पायेगा ? यह एक जांच का विषय है ।

*कोर्ट की अवमानना को लेकर हो सकती है जिला प्रसाशन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही*

जिला प्रशासन द्वारा जारी एक आदेश के तहत कुछ जमीनों के खाता संख्या एवं खसरा संख्या को शत्रु संपत्ति मानते हुए उक्त खसरा संख्या की जमीनों पर कब्जा लेकर उत्तर प्रदेश के खाते में दर्ज किए जाने के आदेश जारी किए गए लेकिन उक्त खसरा संख्या में मुजफ्फरनगर की अनेक रिहायशी बस्तियों गांधी कॉलोनी साकेत कॉलोनी शिवपुरी नई मंडी इत्यादि बस्तियों में हजारों की संख्या में घर बने हुए हैं जिनमें लाखों की संख्या में परिवार बसे हैं क्या जिला प्रशासन अपने आदेश के मुताबिक उन सभी रिहायशी बस्तियों पर भी कब्जा लेकर लाखों परिवारों को घर से बेघर करेगा जबकि सभी के पास उक्त जमीन या घरों की रजिस्ट्री बेनामे भी लोगों के पास उपलब्ध है ऐसा क्या कारण है कि जिला प्रशासन द्वारा इतना बड़ा निर्णय लिया गया है ?उक्त मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा यदि संज्ञान लिया गया तो जिला प्रशासन के खिलाफ हो सकती है बड़ी कार्यवाही।

मुजफ्फरनगर की महिला पुलिसकर्मी मेघा की मौत

अमरोहा। गत दिवस साथी सिपाही की गोली से घायल मुजफ्फरनगर निवासी महिला कांस्टेबिल मेघा ने आज सुबह मुरादाबाद के सांई हाॅस्पिटल में उपचार के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया। साथी सिपाही की हालत भी बेहद नाजुक बनी हुई है। 
बताया गया है कि मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के गांव सालाखेड़ी निवासी महिला कांस्टेबल मेघा चैधरी पुत्री सर्वेंद्र बीते करीब दस माह से गजरौला थाने में तैनात हैं। वह शहर के मोहल्ला अंवतिका नगर निवासी हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार के मकान में किराए पर रहती है। इसके पहले मेघा की तैनाती हसनपुर तहसील के आदमपुर थाने में थी। वहां यूपी 112 पर तैनात सिपाही मनोज कुमार निवासी गांव पाई थाना पुंडरी जिला कैथल हरियाणा के साथ उसके प्रेम संबध थे। बताया जाता है कि इसी कारण तत्कालीन एसपी ने दोनों का तबादला अलग-अलग थानों में कर दिया था। मेघा का तबादला गजरौला हो गया जबकि मनोज सैदनगली थाने भेज दिया गया।
एक महीने पहले दोनों के बीच अनबन चल रही थी। इससे नाराज मेघा ने मनोज से बातचीत बंद कर दी थी। गत दिवस मनोज रविवार देर शाम मेघा के कमरे पर पहुंचा। उसने पहले तमंचे से मेघा और फिर खुद को गोली मार ली। इससे खलबली मच गई। दूसरे कमरे में रहने वाली कांस्टेबल प्रिया ने इसकी जानकारी कस्बा चैकी इंचार्ज को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी दोनों को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया। वहां आज मेघा की मौत हो गई। वारदात के बाद एसपी सुनीति व सीओ सतेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। एसपी ने प्रथम दृष्टया घटना के पीछे प्रेम संबध बताया है। कल रात ही दोनों के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे।

आज बिजनौर की महापंचायत में होगा किसानों का जमावड़ा

बिजनौर l भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था बड़े स्तर पर की गई है l इस दौरान चार कंपनी पीएसी, 4 अपर पुलिस अधीक्षक, 8 डीएसपी, 22थाना प्रभारीयों के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी l महापंचायत के दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी l किसान संगठनों द्वारा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एवं किसान आंदोलन के चलते सरकार के खिलाफ बिजनौर के आईटीआई ग्राउंड में महापंचायत का आयोजन किया गया है l

मेरठ के होटल में पकड़ा सैक्स रैकेट



मेरठ। बाई पास पर आज एएचटीयू के प्रभारी ब्रजेश शर्मा के नेतृत्व में हुई छापेमारी में ऐसे ही एक सेक्स रैकेट को पकड़ा। ये छापेमारी आज बाय पास स्थित होटल में हुई। ये छापेमारी मुखबिर की सूचना पर की गई। काफी दिनों से एनजीओ मिशन रेस्क्यू ऑपरेशन लगी हुई थी आज सफलता प्राप्त हुई। छापेमारी में 3 लड़कियां और 1 लड़के आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। लड़को को पुलिस ने थाना टीपी नगर भेज दिया और लड़कियों को एएचटी यू थाने भेज दिया गया। बताया जाता है होटल ग्रीन पैलेस में काफी समय से ये धंधा चल रहा था। प्रभारी ब्रजेश शर्मा ने बताया कि पकड़ी गई लड़कियों ने जानकारी दी है कि पूरी धंधे की डीलिंग वॉट्सएप पर होती थी। पुलिस होटल संचालक के खिलाफ भी कार्यवाही कर रही है।

आज का पंचांग और राशिफल एक फरवरी 2021


 🌞 ~ *आज का  पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 01 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी शाम 06:24 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी रात्रि 11:58 तक तत्पश्चात हस्त*

⛅ *योग - अतिगण्ड सुबह 09:46 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:40 से 10:04 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:17* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:27* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -* 

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


🌷 *पौष्टिक गुणों से युक्त तिल की बर्फी* 🌷


🍛 *१ – १ कटोरी तिल व मूँगफली अलग – अलग सेंकलें व एक सूखा नारियल – गोला किस लें | ५०० ग्राम गुड़ की दो तार की चाशनी बनाकर इन सबकी बर्फी जमालें |*

💪🏻 *स्वादिष्ट व पौष्टिक गुणों से युक्त यह बर्फी शीत ऋतु में बहुत लाभकारी है |*


🌷 *वात और पित्त सम्बन्धी बीमारियों में* 🌷


🌿 *३ नीम के पत्ते, २ बेल के पत्ते और २ काली मिर्च......उनको अच्छी तरह से पीसें और १ कप (७०-८० ml) पानी में घोल के सुबह शाम पिया करें .......तो वात और पित्त सम्बन्धी बीमारियाँ मिटेंगी और भूख भी अच्छी लगेगी l*


🌷 *ग्रह दोष की शांति के लिए* 🌷


🙏🏻 *कुंडली में ग्रहों की अशुभ स्थिति हो तो दुर्भाग्य का सामना करना पड़ सकता है। किसी एक ग्रह की वजह से भी हमारे कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं। यहां जानिए ज्योतिष शास्त्र के कुछ ऐसे उपाय,जिनसे ग्रहों के दोष दूर होते हैं और बाधाएं दूर हो सकती हैं।*


▶ *सूर्य से संबंधित दोष को दूर करने के लिए शिवलिंग पर पीले फूल अर्पित करना चाहिए ।*


▶ *चंद्र से संबंधित दोष दूर करने के लिए शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।*


▶ *मंगल दोष दूर करने के लिए शिवलिंग पर कुम -कुम और लाल पुष्प अर्पित करना चाहिए ।*


▶ *बुद्ध संबंधित दोषों से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर बिल्ब पत्र अर्पित करें ।*


▶ *गुरु के दोषों को दूर करने के लिए शिवलिंग पर चने की दाल और बेसन के लड्डू अर्पित करें।*

सूर्योदय: 🌄 ०७:१८

सूर्यास्त: 🌅 ०५:५४

चन्द्रोदय: 🌝 २१:३९

चन्द्रास्त: 🌜०९:३८

अयन 🌕 उत्तराणायने (दक्षिणगोलीय)

ऋतु: ❄️ शिशिर

शक सम्वत: 👉 १९४२ (शर्वरी)

विक्रम सम्वत: 👉 २०७७ (प्रमादी)

मास 👉 माघ

पक्ष 👉 कृष्ण

तिथि 👉 चतुर्थी (१८:२४ तक)

नक्षत्र 👉 उत्तराफाल्गुनी (२३:५८ तक)

योग 👉 अतिगण्ड (०९:४६ तक)

प्रथम करण 👉 बव (०७:२५ तक)

द्वितीय करण 👉 बालव (१८:२४ तक)

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य   🌟 मकर

चंद्र    🌟 कन्या  

मंगल 🌟 मेष (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध   🌟 कुम्भ (अस्त, पश्चिम, मार्गी)

गुरु   🌟 मकर (अस्त, पश्चिम, मार्गी)

शुक्र  🌟 मकर (उदित, पूर्व, मार्गी)

शनि  🌟 मकर (उदय, पूर्व, मार्गी)

राहु   🌟 वृष

केतु   🌟 वृश्चिक

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰〰〰〰〰〰〰

अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०९ से १२:५२

अमृत काल 👉 १७:१० से १८:४०

विजय मुहूर्त 👉 १४:१८ से १५:०१

गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:४३ से १८:०७

निशिता मुहूर्त 👉 ००:०४ से ००:५७

राहुकाल 👉 ०८:२८ से ०९:४९

राहुवास 👉 उत्तर-पश्चिम

यमगण्ड 👉 ११:१० से १२:३१

होमाहुति 👉 मंगल (२३:५८ तक)

दिशाशूल 👉 पूर्व

नक्षत्र शूल 👉 उत्तर (२३:५८ तक)

अग्निवास 👉 पाताल (१८:२४ से पृथ्वी)

चन्द्रवास 👉 दक्षिण

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ - अमृत     २ - काल

३ - शुभ       ४ - रोग

५ - उद्वेग      ६ - चर

७ - लाभ      ८ - अमृत

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ - चर         २ - रोग

३ - काल       ४ - लाभ

५ - उद्वेग       ६ - शुभ

७ - अमृत      ८ - चर

नोट-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

दक्षिण-पूर्व (दर्पण देखकर अथवा खीर का सेवन कर यात्रा करें)

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

*🙏बुध अस्त पश्चिम में २२:५४ से आदि।🅿*

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️

आज २३:५८ तक जन्मे शिशुओ का नाम  

उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (टे, टो, प, पी) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम हस्त नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमश (पू) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत 

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन भी आपके धन कोष अथवा अन्य सुख के साधनों में वृद्धि करेगा। कार्य व्यवसाय में पहले से चल रही योजना फलीभूत होने से धन की आमद होगी। भविष्य के लिये भी लाभ के सौदे हाथ लगेंगे। सहकर्मियों का साथ मिलने से निश्चित कार्य समय से पूर्ण कर सकेंगे। महिलाये को शारीरिक कमजोरी के कारण दैनिक कार्यो के अतिरिक्त घर की व्यवस्था सुधारने में परेशानी होगी। कंजूस प्रवृति के कारण घर के किसी सदस्य से मतभेद की संभावना है। आज आप अपनी गलती जानते हुए भी अपनी बात पर अडिग रहेंगे जिससे आस-पास का वातावरण कुछ समय के लिये खराब होगा। व्यवसायिक यात्रा से लाभ हो सकता है। छोटी-मोटी व्याधि को छोड़ सेहत सामान्य रहेगी।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज आपको पूर्व में की किसी गलती अथवा आचरण का अफसोस होगा गलती मान लेने पर आपसी मतभेद शांत होंगे। घरेलू कार्य अथवा परिजनों की आवश्यकता पूर्ति समय से करेंगे। कार्य क्षेत्र से आज लाभ की संभावनाए कम ही रहेंगी धन की आमद अल्प रहने से खर्चो पर नियंत्रण करना पड़ेगा। घर का वातावरण मंगलमय रहेगा धार्मिक पूजापाठ में सम्मिलित होने के अवसर मिलेंगे। दैनिक जीवन की उलझनों के बाद भी विवेक जाग्रत रहने से मन शांत रहेगा। विरोधी किसी भी प्रकार से आपकी शांति को भंग नही कर पाएंगे। आरोग्य अच्छा रहेगा।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन सावधानी से बिताने की सलाह है। दिन के आरंभ से ही मन मे अकारण क्रोध रहेगा। परिजनों से जिस बात का भय रहेगा मध्यान तक उसके पूर्ण होने पर वातावरण खराब होगा। भाई बंधुओ में भी किसी ना किसी कारण से अनबन रहेगी। कार्य क्षेत्र पर सामान्य दिनचार्य रहते हुए भी किसी से धन को लेकर उग्र वार्ता होने की संभावना है। आज आप वरिष्ठ व्यक्तियों के परामर्श को भी नजरअंदाज करेंगे जिसके परिणाम स्वरूप किसी ना किसी रूप में धन एवं सम्मान हानि देखनी पड़ेगी। लोगो को शक की दृष्टि से देखने आपको महत्त्व नही मिलेगा। औरो को बेचैनी में डालकर स्वयं अपने मे मस्त रहेंगे।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आप अपनी व्यवहार कुशलता से बिगड़े कार्यो को भी बनाने की क्षमता रखेंगे। मित्र परिजन विषम परिस्थितियों से बाहर निकालने के लिये आपका सहयोग मांगेंगे अपना महत्त्व बढ़ता देख थोड़ी बहुत अहम की भावना भी आएगी जरूरत मंदों को व्यर्थ के चक्कर लगवाएंगे। कार्य क्षेत्र पर जिस काम को हाथ मे लेंगे उसमे निश्चित सफलता मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षा में भी सफल होने की संभावना अधिक है। बेरोजगार लोग आज प्रयास करें अवश्य अनुकूल रोजगार से जुड़ सकते है। व्यवसाय में मंदी के बाद भी धन का प्रबंध आवश्यकता के समय कही ना कही से हो ही जायेगा। खान-पान संयमित रखें सेहत खराब हो सकती है।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। पूर्व में किये शुभकर्मों का फल आज किसी ना किसी रूप में अवश्य मिलेगा। सार्वजनिक क्षेत्र से मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। विरोधी चाहकर भी आपको क्षति नही पहुचा सकेंगे। समाज के उच्चप्रतिष्ठित लोगो के साथ मेलजोल बढेगा आपकी क्षवि भी उच्चवर्गीय जैसी बनेगी। लेकिन कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी ईर्ष्या का भाव रखेंगे जानबूझ कर बना बनाया कार्य बिगाड़ सकते है सतर्क रहें। धन की कामना समय से थोड़ा विलम्ब लेकिन पूर्ण होगी। गृहस्थ सुख उत्तम रहेगा। भजन पूजन में समय देंगे। सेहत का भी ख्याल रखें।🅿


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आप अपने हास्य भरे व्यवहार से आस पास का वातावरण खुशनुमा बनाएंगे। व्यवहार में भी नरमी रहने से लोग आपके साथ समय बिताना पसंद करेंगे। कार्य क्षेत्र की चुनोतियाँ कुछ समय के लिये दुविधा में डालेंगी समय पर सहयोग मिलने पर इनसे भी पार पा ही लेंगे। धन संबंधित मामलों को लेकर आज ज्यादा तामझाम में नही पड़ेंगे दोपहर तक लाभ की संभावनाए ही दिखेंगी इसके संध्या के आसपास अकस्मात होने से दैनिक खर्च निकल जाएंगे। महिलाये अधिक चंचल रहेंगी खुद किसी को कुछ भी बोलेंगी लेकिन किसी की मामूली बात को दिल से लगा लेंगी। जुखाम-बुखार होने से परेशानी होगी।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपकी आशाओ के विपरीत रहने वाला है अतिमहत्त्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी की सलाह अवश्य लें अथवा आगे के लिए निरस्त करें। जहाँ से लाभ की उम्मीद लगाए रहेंगे वहां हानि होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र के साथ घरेलू कार्य करते समय सावधानी बरतें टूट-फुट अथवा अन्य क्षति हो सकती है। आर्थिक योजनाए आज किसी ना किसी कारण से अधर में लटकी रहेंगी। खर्च निकालने के लिये ले देकर कार्य करना पड़ेगा। मित्र रिश्तेदारों से कोई अशुभ समाचार मन की बेचैनी बढ़ायेगा। परिजन को छोड़ अन्य लोगो से मदद की आशा ना रखें। स्वास्थ्य में उतारचढ़ाव लगा रहेगा।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन साधारण रहेगा आज आप अपनी व्यक्तिगत उलझनों के कारण अन्य लोगो को परेशान करेंगे लेकिन ध्यान रहें गुप्त बातो को आज परिजनों से भी ना बाटें। आप जिसे अपना हितैशी समझेंगे वही आपका भेद सार्वजनिक करके परेशानी बढ़ायेगा। कार्य व्यवसाय से भी निराशा ही मिलेगी फिर भी एक दो लाभ कमाने के अवसर अवश्य मिलेंगे इन्हें हाथ से ना जाने दें अन्यथा ज्यादा पाने के चक्कर मे इनसे भी हाथ धोना पड़ेगा। पारिवारिक वातावरण में स्वार्थ सिद्धि की भावना रहेगी इच्छा पूर्ति होने तक ही स्नेह सम्मान मिलेगा अन्यथा नही। स्वास्थ्य आज फिर से नरम होगा सचेत रहें।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन सिद्धिदायक है लेकिन आज किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी योजना बनाकर ही करें सफलता निश्चित मिलेगी इसके विपरीत जल्दबाजी में किया कार्य केवल हानि ही कराएगा। आध्यात्म में भी उन्नति के योग बन रहे है पूजा पाठ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। नौकरी वाले जातक अधिकारियों का प्रोत्साहन मिलने से उत्साहित रहेंगे। सरकारी कार्य मे आज आलस ना करें थोड़ी सी भागदौड़ से पूर्ण हो सकते है। सरकारी क्षेत्र से शुभ समाचार मिलेंगे। लोन अथवा अन्य धन संबंधित कागजी कार्य आज करना उत्तम रहेगा। परिवार में शांति रहेगी लेकिन महिलाओ का मन आज असंतुष्ट ही रहेगा। ठंडी चीजो का सेवन करने से बचे।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपको अपनी बुद्धि चातुर्य पर गर्व रहेगा। अतिआत्मविश्वास से भरे रहेंगे प्रत्येक कार्य को मामूली समझ कर बाद के लिये टालेंगे परन्तु अंत समय मे पूर्ण करने में पसीने छूटेंगे। सरकारी कार्य को लेकर भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। काम-धंधा पहले से कुछ कम रहेगा जोड़ तोड़ कर ही धन की प्राप्ति हो सकेगी। आज कम समय और परिश्रम से अधिक लाभ कमाने की योजना मन मे रहेगी लेकिन अवसर ना मिलने के कारण लाभ नही उठा सकेंगे। महिलाये जितना कार्य करेंगी उससे ज्यादा सुनाएंगी। घर के सभी सदस्य स्वय को दूसरे से बेहतर प्रदर्शित करेंगे। छोटी-छोटी बातों पर नोकझोंक होगी। दिनचार्य संयमित ना रहने से सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आप दिनभर शारीरिक समस्या से जूझेंगे मौसमी बीमारियों का प्रकोप परिवार के सदस्यों को भी प्रभावित करेगा। अव्यवस्था रहने से प्रत्येक कार्य विलम्ब से चलेंगे पूर्ण होने में भी विलम्ब होगा। कार्य व्यवसाय से आज ज्यादा उम्मीद नही रहेगी आज पूर्ण होने वाले कार्य भी दौड़-धूप की कमी के कारण आगे के लिये निरस्त होंगे। धन संबंधित समस्या नही रहेगी फिर भी व्यर्थ के खर्च आने से मन दुखी होगा। महिलाये चाह कर भी घर को व्यवस्थित रूप से चलाने मे असफल रहेंगी। संध्या के समय परेशानी बढ़ेगी। घर अथवा बाहर किसी भी प्रकार के जोखिम से बचें। 


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आप दैनिक कार्यो में व्यस्त रहेंगे दिनचार्य उटपटांग रहने से निराश भी होंगे मध्यान तक किसी भी कार्य को दिशा ना मिलती देख मेहनत व्यर्थ होती प्रतीत होगी लेकिन हताश ना हो आज देर से ही सही लाभ अवश्य होगा। आर्थिक मामले अन्य कार्यो की अपेक्षा ज्यादा उलझेंगे फिर भी संध्या तक धन की आमद संतोषजनक हो जाएगी। अधिकारियो से सतर्क रहना पड़ेगा गलती करने पर ज्यादा भार सौपेंगे। महिलाओ का मन आध्यात्म में डूबा रहेगा मनोकामना पूर्ति में विलंब से उदास रहेंगी। आकस्मिक कार्य आने से यात्रा अथवा अन्य आवश्यक कार्य निरस्त करने पड़ेंगे।

🙏🔥🌹🌞🅿🚩💖🎂🙏

▶ *शुक्र के दोष दूर करने के लिए शिवलिंग पर हर रोज जल अर्पित करें ।*


▶ *शनि, राहु और केतु से संबंधित दोषों से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करना चाहिए ।*


🙏🏻🌷💐🌹🅿🍀🌺💐

रविवार, 31 जनवरी 2021

आम बजट से व्यापारी वर्ग को बडी उम्मीदें


 पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों की निगाहें कल केंद्रीय बजट पर टिकी हुई हैं। 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अनिल कंसल (प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री)ने कहा कि,कोरोना काल में लॉक डाउन के दौरान देश भर में आवश्यक सामानों की आपूर्ति को बनाये रखने में देश के व्यापारियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन उसके बावजूद भी विभिन्न आर्थिक पैकजों में व्यापारियों को कोई भी आवंटन न होने से निराश देश भर के व्यापारियों ने कल संसद में प्रस्तुत होने वाले केंद्रीय बजट पर भारी उमीदें बाँधी हुई हैं, सरकार अपनी आय के स्त्रोत बढ़ाने के लिए संभवत कुछ कर लगाने की घोषणा कर सकती है लेकिन सरकार को 60 साल से ऊपर के व्यापारियों का भी विशेष धयान रखते हुए उनके द्वारा बैंक व पोस्ट ऑफिस में जमा धन पर ब्याज दर बढ़ा कर उप्लब्ध कराये व उनके जीवन को सुगम बनाने में सहयोग करे।सरकार को यह देखना होगा कि, कर कहाँ लगेगा और उसका व्यापार एवं उद्योग पर क्या प्रभाव पड़ेगा की बजट में एक नेशनल ट्रेड पालिसी फॉर रिटेल ट्रेड, ई कॉमर्स पालिसी एवं एक ई कॉमर्स रेगुलेटरी अथॉरिटी का गठन तथा एक वोलंटरी डिस्क्लोज़र स्कीम (वीडीएस) भी घोषित होनी जरूरी है। हर्षवर्धन जैन (प्रदेश संगठन मंत्री) ने बताया कि वीडीएस स्कीम के अंतर्गत घोषित करने वालों से कोई पूछ ताछ न होने का आश्वासन भी दिया जाना आवश्यक है*

  *अमित गर्ग (प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष) ने कहा की देश में कथित रूप से छिपे हुए कारोबार को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके,व्यापारी वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है की बजट में व्यापारियों को बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों से कम ब्याज पर तथा आसान शर्तों पर कारोबार के लिए धन मिले, इसकी नीति बजट में अवश्य घोषित होगी वहीँ कॉर्पोरेट सेक्टर पर जिस प्रकार से आय कर की उच्चतम सीमा 25 % है, व्यापारियों पर भी यह लागू होने का एलान भी बजट में होना चाहिए। जयवीर सिंह प्रदेश महामंत्री युवा ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकल पर वोकल तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए देश के व्यापारियों, कारीगरों,हस्तशिल्पी एवं देश की प्राचीन कला का काम करने वाले लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु भी एक व्यापक योजना बजट में घोषित होनी चाहिए। देश में महिला उद्यमियों के बढ़ावा देने के लिए भी बजट में एक विशेष प्रावधान की उम्मीद व्यापारी लगाए बैठें।*

   *राधेश्याम विश्वकर्मा प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा की जीएसटी कर प्रणाली जो बेहद जटिल हो गई है उसके सरलीकरण की नीति भी बजट में घोषित हो वहीँ दूसरी ओर व्यापारियों पर लगे सभी प्रकार के कानूनों की समीक्षा के लिए एक टास्क फाॅर्स के गठन की घोषणा भी बजट का हिस्सा हो सकती है ! देश में घरेलू व्यापार पर लगे लगभग 28 तरह के लाइसेंस के स्थान पर आधार की तरह केवल एक लाइसेंस लागू करने की घोषणा भी बजट में होनी चाहिए, राकेश अग्रवाल (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) ने कहा कि,वहीँ इज ऑफ़ ड्यूइंग बिजनिस को बढ़ावा देने के लिए भी एक व्यापक योजना बजट का हिस्सा हो सकती है ! उन्होंने यह भी कहा की देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर जवानों तथा देश के सभी राज्यों की पुलिस के लिए एक विशेष कोष की स्थापना की घोषणा भी बजट में हो जिसमें देश के नागरिक स्वेच्छा से धन दे और वो दिया हुआ धन आयकर से मुक्त होना चाहिए।*

   *विपुल भटनागर व जितेन्द्र कुच्छल प्रदेश मंत्री ने कहा की सरकार द्वारा सभी विभागों को ई सिस्टम से जोड़ चुकी है , इस दृष्टि से सभी कर एवं अन्य कानूनों की समय पर पालना के लिए जरूरी है की व्यापारियों को भी कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से जोड़ा जाए।नरेन्द्र मित्तल नगर अध्यक्ष व नगर महामंत्री सुमित गर्ग ने कहा कि,इस दृष्टि से व्यापारियों को कंप्यूटर एवं उससे सम्बंधित सामन खरीदने पर सरकार की और से सहायता देने का प्रावधान भी बजट की एक उम्मीद है। वहीँ कमलकिशोर गोयल व प्रमोद गोयल व शिवम सिंघल ने कहा की देश के रिटेल व्यापार के वर्तमान स्वरुप के आधुनिकीकरण के लिए भी सरकार की कोई सहायता योजना समय की मांँग है।*

*नई मंडी अध्यक्ष प्रवीण जैन व कोषाध्यक्ष विमल गुप्ता ने कहा की डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए बैंकों द्वारा लगाए जाने वाले चार्ज को एक सब्सिडी के माध्यम से सरकार सीधे बैंकों को देने की नीतिगत घोषणा को भी बजट का हिस्सा बनाया जाना चाहिए, राजीव गुप्ता अंसारी रोड़ अध्यक्ष व नगर ऑडिटर अजय गर्ग व मुकेश गुप्ता ने देश के निर्यात व्यापार को ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाने के लिए व्यापारियों एवं अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने की योजना भी बजट में घोषित होना भी आज की जरूरत है।*


   *विनोद अग्रवाल व सोहनलाल गर्ग मीडिया प्रभारी ने कहा की देश में लगभग 8.5 करोड़ व्यापारी हैं जो सालाना 80 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करते हैं, और लगभग 40 करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं सरकार इस पर भी ध्यान देते हुए व्यापारियों की हित की नितियाँ बनाये व्यापारी इस देश का भाग्यविधाता व कर दाता है, इसके कर के बिना देश का विकास संभव नहीं है।*

दूध के कैंटर ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी समेत तीन की जान ली


 गाजियाबाद । विजय नगर इलाके में एक दूध के कैंटर ने सड़क पर खड़े राहगीरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हैं। मृतकों में एक ट्रैफिक पुलिस का जवान भी शामिल है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम एनएच-9 पर विजय नगर इलाके में सड़क पर कुछ लोग खड़े थे। तभी एक दूध का कैंटर आया और सड़क पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। मृतकों में शामिल ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल मनोज सिह (32) पुत्र शिवराज सिंह निवासी बरौला अलीगढ़ के रहने वाले थे।

हादसे के वक्त मनोज सिंह विजय नगर तिराहे पर ट्रैफिक संचालित कर रहे थे। मनोज के परिवार में अब पत्नी के अलावा दो माह की बेटी है। बेटी के पैदा होने के बाद अवकाश नहीं होने की वजह से मनोज केवल एक बार उसका चेहरा देख पाए थे। हालांकि अब वह जल्दी ही अवकाश लेकर पत्नी और बेटी के पास जाने वाले थे।

अब मंत्री कपिल देव अग्रवाल को मिली धमकी वाली कॉल

 


मुजफ्फरनगर । राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को भी उसी फोन नंबर से धमकी भरी कॉल आई है जिससे विधायक उमेश मलिक को धमकी दी गई थी। 

बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक के बाद यूपी सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को भी उसी नंबर से कॉल पर धमकी दी गई है। सूचना पर नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान मंत्री के घर पहुंचे और उनसे मामले की जानकारी ली।

मुजफ्फरनगर की महिला पुलिसकर्मी को गोली मार सिपाही ने खुद को भी मार ली गोली



अमरोहा । गजरौला थाना क्षेत्र में सिपाही ने महिला सिपाही को गोली मारकर खुद को गोली मार ली। जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत देखते हुए दोनों को ही हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार  मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के गांव सालाखेड़ी निवासी महिला कांस्टेबल मेघा चौधरी पुत्री सर्वेंद्र बीते करीब दस माह से गजरौला थाने में तैनात हैं। वह शहर के मोहल्ला अंवतिका नगर निवासी हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार के मकान में किराए पर रहती है। पास ही में अमरोहा जनपद के सैद नगली कस्बे में डायल 112 पर तैनात सिपाही मनोज शर्मा भी किराये पर रहता था जो फिलहाल सैदनगली थाना क्षेत्र में रह रहा है। रविवार देर शाम सिपाही मनोज शर्मा तमंचा लेकर सिपाही मेघा के कमरे पर पहुंचा और मेघा को गोली मार दी और खुद को भी गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद मामले की जानकारी होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही ग़जरौला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल सिपाहियों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से दोनों की हालत नाजुक देखते हुए मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमरोहा सुनीति ने घटनास्थल का मुआयना किया ओर पूरी जानकारी हासिल की।

घटना की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि महिला सिपाही गजरौला थाना में जबकि आरोपी सिपाही मनोज डायल 112 में सैदनगली कस्बे में तैनात है। किसी बात को लेकर सिपाही ने तमंचे से महिला सिपाही को गोली मार दी और खुद को भी गोली मारकर घायल कर दिया है। दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और दोनों ही मुरादाबाद में भर्ती है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...