सोमवार, 1 फ़रवरी 2021
मीनाक्षी चौक के होटलों पर छापे से मचा हड़कंप
मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी श्री बीके शुक्ला ने अपनी पूरी टीम को ले जाकर मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक स्थित मेरठ शीर माल, एवं अल जाइका चिकन प्वाइंट पर अचानक छापामारी की एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में घरेलू गैस का प्रयोग रोकने हेतु निरीक्षण किया कि इन रेस्टोरेंट पर घरेलू गैस का दुरुपयोग तो नहीं किया जा रहा है एवं व्यावसायिक गैस का प्रयोग किया जा रहा है अथवा नहीं और कड़े निर्देश भी जारी किए और कहा कि घरेलू गैस का दुरुपयोग करने वालों एवं व्यावसायिक गैस का उपयोग नहीं करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी क्योंकि घरेलू गैस का संबंध सीधे जनता से होता है और नियमानुसार घरेलू गैस का इस्तेमाल घरों में ही किया जा सकता है। व्यवसाई क्षेत्रों में व्यवसायिक गैस का ही प्रयोग किया जाना चाहिए उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के कड़े निर्देशानुसार आज मुजफ्फरनगर जनपद के परिश्रमी एवं पारदर्शिता पूर्ण कार्य करने में मशहूर जिला पूर्ति अधिकारी श्री बीके शुक्ला आज क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्याम सुंदर एवं पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार और थाना अध्यक्ष सिविल लाइंस डीके त्यागी एवं सिविल लाइंस की भरपूर पुलिस फोर्स के साथ मीनाक्षी चौक पहुंचे एवं उक्त चिकन सेंटरों पर छापामारी कर यह सुनिश्चित किया कि कहीं यह लोग घरेलू गैस का प्रयोग तो नहीं कर रहे हैं बारीकी के साथ निरीक्षण भी किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए जिला पूर्ति अधिकारी श्री बीके शुक्ला द्वारा की गई छापामारी से आज पूरे खालापार क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा छापामारी के दौरान घरेलू गैस के 6 सिलेंडर भी इस टीम ने अपने कब्जे में लेकर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें