सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

एटूजेड प्लांट का अंजू अग्रवाल ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल  द्वारा ए टू जेड प्लांट का निरीक्षण किया गया। प्लांट का निरीक्षण के दौरान प्लांट मैनेजर के के तिवारी एवं अजय कुमार को पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि प्लांट का संचालन अतिशीघ्र किया जाए। प्लांट ठेकेदार द्वारा स्थल पर नई मशीनें लगाकर तैयार कर दी गई है तथा मशीनों पर पेंट का कार्य चल रहा है। प्लांट ठेकेदार के द्वारा बताया गया की मशीनें चालू है तथा ठेकेदार द्वारा मशीनों का ट्रायल करके भी दिखाया गया। पालिका अध्यक्ष ने प्लांट मैनेजर को निर्देशित किया गया की यथाशीघ्र लैब का कार्य भी चालू करें। मौके पर सफाई निरीक्षक संजय पुंडीर को  पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए कि प्लांट पर पड़े नियोजित वाहनों की तत्काल प्रभाव से नीलामी की कार्यवाही  कराई जाए। निरीक्षण के दौरान श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, सफाई निरीक्षक संजय पुंडीर, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, प्लांट मैनेजर के के तिवारी एवं अजय कुमार व एसके बिट्टू मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...