सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

शहर के शोरूम पर फ़िल्मी हस्तियों ने किए प्रोडक्ट लॉन्च


मुजफ्फरनगर। शहर के साकेत कॉलोनी में स्थित धर्मदेव टैंक एजेंसी पर मॉड्यूलर किचन तथा कई अन्य प्रोडक्ट की रेंज बॉलीवुड तथा पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री नामिया सर्राफ ने लॉन्च की।
आज सुबह बॉलीवुड तथा पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री नामिया सर्राफ शहर के साकेत कॉलोनी स्थित धर्म धर्मदेव टैंक एजेंसी पर पहुंची। उन्होंने एजेंसी पर मॉड्यूलर किचन तथा कई अन्य उत्पादों की रेंज लॉन्च की। उन्होंने कहा कि जिस तरह के उत्पाद उन्हें यहां देखने को मिले वह लोगों के जीवन को आसान बनाने के साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर डालेंगे। नामिया सर्राफ ने कहा कि वह खुद यहां के प्रोडक्ट अपने लिए ऑर्डर करेंगी। उन्होंने धर्मदेव टैंक एजेंसी के ओनर के पुत्र अर्जुन सिंह का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया।
धर्म देव टैंक एजेंसी के ऑनर देवेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि उनका प्रयास मुजफ्फरनगर के लोगों के लिए नवीनतम उत्पाद उपलब्ध कराने का रहा है, और देश विदेश के जो नामी उत्पाद उनके यहां उपलब्ध है, ऐसी रेंज बड़े शहरों में भी देखने के लिए नहीं मिलेगी। पूर्व विधायक नवाजिश आलम खान ने भी एजेंसी की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान इति शर्मा, रवित गोयल, अक्षय त्यागी, मोंटी, सागर, बंटी, साजन, विवेक, चांद, इस्तेकार अली तथा कुलदीप आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर राकेश टिकैत का बड़ा बयान बोले मुसलमान को इकट्ठा होना पड़ेगा

  मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कह...