मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

प्रदेश में 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ l प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में 10 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं l जिनमें अरविंद कुमार एसीएस औद्योगिक विकास, राधा एस चौहान एसीएस वित्त बनी,संजीव मित्तल को वित्त विभाग से हटाया गया l इसकी जगह संजीव मित्तल को एसीएस वाणिज्यकर बनाया गया है l
रजनीश दुबे एसीएस नगर विकास, दीपक कुमार को नगर विकास से हटा कर प्रमुख सचिव आवास बनाया गया है l
आलोक कुमार प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा के साथ 
चीफ सेक्रेटरी को आईआईडीसी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है l आलोक सिन्हा से वाणिज्यकर विभाग वापस ले लिया है l 
एम देवराज को बिजली विभाग का चेयरमैन के पदभार के साथ एम देवराज प्रमुख सचिव ऊर्जा भी बने रहेंगे,
आलोक कुमार तृतीय सचिव तकनीकी शिक्षा और मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्य करेंगे l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

उत्तराखंड पर एक बार फिर आसमानी आफत बरसी, चमोली जिले के थराली में तबाही

चमोली। उत्तराखंड पर एक बार फिर आसमानी आफत बरसी। चमोली जिले के थराली कस्बे में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची। टुनरी गदेरे में पानी और म...