सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

बिजनौर में महापंचायत में पहुंचे गौरव टिकैत



बिजनौर। कृषि कानून के विरोध में आंदोलन के बीच बिजनौर में आईटीआई के मैदान में आयोजित महापंचायत में भाग लेने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत भी पहुंचे। गौरव टिकैत के महापंचायत में पहुंचते हुए जय जवान जय किसान के नारे गूंजने लगे। आंदोलन को और तेज करने के लिए सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टरों और निजी वाहनों से बिजनौर के आईटीआई मैदान में पहुंचे हैं। साथ ही महिलाएं भी बढ़चढ़कर महापंचायत में भाग लेनी पहुंची है। महापंचायत में कुछ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी शिरकत करने की कोशिश लेकिन उन्हें मंच पर स्थान नहीं दिया गया। 

26 जनवरी को दिल्ली में हुए बवाल के बाद जब किसानों को धरना स्थल से पुलिस हटाने पहुंची तो काफी हंगामा हुआ था। इस बीच भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रोते हुए धरना स्थल पर आत्महत्या की धमकी भी दी थी। यही नहीं उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद किसान आंदोलन को और तेज करने के लिए यूपी में महापंचायत की रणनीति बनाई गई थी। पहले मुजफ्फरनगर, फिर बागपत और अब तीसरी महापंचायत बिजनौर में आयोजित हो रही है। बताते हैं कि महापंचायत में राकेश टिकैत को पहुंचना था लेकिन वह अभी तक नहीं पहुंच सकें। माना जा रहा है कि उनके न पहुंचने से कार्यक्रम को रद भी किया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...