सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

मोबाइल चार्जर होंगे महंगे, आयकर में कोई बदलाव नहीं, क्या बोले राकेश टिकैत


नई दिल्ली। वित्तमंत्री ने सोने-चांदी, स्टील, तांबे पर ड्यूटी घटाई है। आयकर में कोई बदलाव नहीं किया है। सोने चांदी पर कस्टम ड्यूटी 12.5 प्रतिशत की , मोबाइल और चार्जर महंगे, उन पर टैक्स बढ़ा हैं। लोहा एवं इस्पात के आयात पर शुल्क घटाकर 7.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव, ऑटो पार्ट, स्टील स्क्रू, प्लास्टिक विंडो पैन, चमड़ों, कीमती पत्थरों, कपास, सिल्क पर आयात शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव, इस्पात स्क्रैप पर एक साल के लिए सीमा शुल्क समाप्त करने का प्रस्ताव, आयकर रिटर्न फॉर्म में अब पूँजी बाजार से प्राप्त आय और बैंक जमा ब्याज के विवरण भी पहले से भरे होंगे।

 किसान नेता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि वह बजट के दस्तावेजों को देखेंगे कि आखिर किसानों के बारे में क्या फैसले लिए गए हैं। बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा था कि हमारी सरकार ने किसानों को लागत के डेढ़ गुना के बराबर एमएसपी दिलाने का प्रयास किया है। बता दें कि आंदोलनरत किसान MSP पर नया कानून लाने की मांग कर रहे हैं और नए बने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...