मंगलवार, 3 नवंबर 2020

पटाखा व्यवसायियों के यहां चेकिंग अभियान चलाया गया


मुजफ्फरनगर। शहर क्षेत्र मंडी क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में पटाखा विक्रेताओं के यहां सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया पटाखा विक्रेताओं के यहां चेकिंग की गई।  स्टॉक रजिस्टर से स्टॉक का मिलान किया गया अग्निशमन यंत्रों की चेकिंग की गई वह स्टाफ के द्वारा अग्निशमन यंत्रों को चलवा कर देखा गया सभी को निर्देश दिया कि अपनी व्यवस्थाएं सही रखें सावधानी बरतें व  ग्रीन पटाखे ही बेचे।


आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले चार सटोरिए गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली  पुलिस द्वारा संगम होटल वाली गली मौहल्ला एकता विहार अभियुक्त मोहित के घर से प्च्स् मैचों पर सट्टा लगाने वाले 04 सटोरी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में .गौरव कुमार पुत्र सन्तलाल निवासी मन 162 रैदासपुरी थाना सिविल लाईन, मोहित पुत्र स्व विजयसिंह निवासी संगम होटल वाली गली मौहल्ला एकता विहार थाना कोतवाली, अंकित कुमार पाल पुत्र सुरेन्द्र पाल निवासी गंगारामपुरा थाना सिविल लाईन तथा  हिमांशु पुत्र नन्द किशोर निवासी नारयणपुर फेस 02 रामपुर तिराहा थाना छपार को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक कार मारूती रिटज वीएक्सआइ, पांच अदद मोबाईल, एक एलईडी टीवी 32 इंच, 01 सैटआप बाक्स तथा  10,600 रूपये बरामद किए गए।


पुलिस लाइन में जांबाज डॉग एएसपी रैंक की क्यूटिक्स टिंकी को दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर । लंबे समय तक सेवा में रहे पुलिस के डाॅग स्क्वायड के सदस्य को आज निधन के बाद पूर्ण सम्मान के साथ विदा किया गया। एएसपी रैंक की क्यूटिक्स टिंकी मानव गन्ध पर कार्य करते थे, जिनके द्वारा अपने कार्यकाल में जनपद मुजफ्फरनगर के ह्त्या, लूट, चोरी व संगीन धाराओं के 47 अभियोगों  का खुलासा किया गया है तथा जनपद शामली के 02 ह्त्या के अभियोगों का भी खुलासा किया गया है। क्यूटिक्स ध्टिंकी आँतों में हुए इन्फेक्सन के कारण बीमार थे, जिनका इलाज के दौरान जनपद मेरठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉस्पिटल में  दो नवंबर की रात्रि देहान्त हो गया।
पुलिस लाइन में जांबाज डॉग को एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सीओ सिटी राजेश द्विवेदी एवं पुलिस कर्मियों द्वारा अंतिम विदाई देकर श्रद्धांजलि दी गई।  यह डॉग काफी लंबे समय से पुलिसकर्मियों साथ अनेकों घटनाओं का खुलासा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका था। काफी लंबे समय से पुलिस में भर्ती इस डाॅग का बीमारी के चलते देहांत हो गया था। आज पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने अपने साथी डॉग को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम विदाई दी।


अब विएना में धर्मस्थलों पर गोलीबारी, 7 मरे

विएना। यूरोप के ऑस्ट्रिया देश के विएना शहर में एक यहूदी उपासनागृह समेत 6 अलग-अलग जगहों पर हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की घटना में सात लोगों की मौत हो गई । 


डेली मेल की खबर के मुताबिक इस आतंकी वारदात में अब तक एक हमलावर समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है। विएना पुलिस विभाग के अनुसार इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है।। 


विएना पुलिस द्वारा किए गए एक ट्वीट में बताया गया है कि रात 8 बजे गोलीबारी की घटना हुई जिसमें कई राउंड गोलियां चलीं। ट्वीट में आगे बताया गया है कि कई संदिग्ध रायफल से लैस नजर आए हैं। गोलीबारी की घटना शहर के 6 अलग-अलग जगहों पर हुई है। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिनमें एक ऑफिसर भी शामिल है. जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों द्वारा एक संदिग्ध हमलावर को मार गिराया गया है।


करवा चौथ से चमकेगा बाजार उमड़ रहे खरीदार


मुजफ्फरनगर। करवा चौथ के त्योहार को लेकर बाजार में रौनक है। महिलाएं खरीदारी के लिए निकल रही है। इसमें साड़ी की दुकानों पर भी भारी भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं साज-श्रंगार साम्रगी से लेकर सूट साडी आदि खरीदने में जुट गई है। मेहंदी लगाने का खास क्रेज है करवा चौथ  के लिए बाजारों में शकर से बने करवा व मिट्टी के करवा सहित अन्य पूजा की सामग्री के ठेले व फुटकर विक्रेता बेचने में लग गए हैं।
करवा चौथ  पर जहां महिलाएं चूड़ी खरीदने से लेकर साज-श्रंगार के सामान की खरीदारी में जुटी रही। चूड़ी बाजार में महिलाओं ने रंग-बिरंगी चूड़ी से लेकर डिजायन वाले कड़े भी पसंद किए। इसके अलावा साड़ियों की दुकानों पर भी अच्छी खासी रौनक देखने में मिली। जिसमें महिलाओं ने बनारसी, राजस्थानी सहित अन्य डिजायनों की कपड़े की खरीदारी की। वहीं मेहंदी लगाने के लिए लगे स्टालों पर भी भारी भीड नजर आ रही है। शहर में शिवचैक के अलावा गांधी काॅलोनी और नई मंडी मंे भी मेहंदी के स्टाल पर सौ से लेकर पांच सौ रुपये में मेहंदी लगाई जा रही है। ब्यूटी पार्लर्स पर भी किसी के पास फुर्सत नहीं है। सूट, लहंगे व साड़ियों की जमकर खरीदारी हुई है, इसलिए दुकान व शोरूम महिलाओं के लिए नई डिजाइनर श्रृंखला से पटे हुए है। जिनकी खरीदारी के लिए बाजार की दुकानों पर ही नहीं, बल्कि शाॅपिंग माॅल के अंदर बने शोरूम में ग्राहकों की भीड़ देखी जा सकती है।
करवा चौथ  महिलाओं के लिए खास होता है। महिलाएं निर्जला उपवास रखेंगी। इसमें जितना महत्व व्रत के विधि-विधान का है, उतना ही सजने-संवरने का भी माना जाता है। ऐसे में सोलह श्रंगार के लिए महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी है। ज्वेलरी बाजार की बात करें तो कारोबारियों ने इस पर्व को लेकर आॅफर दिए हैं। हार, नेकलेस, झुमके, कंगन और अंगूठी की मांग ज्यादा है। गहनों पर मेकिंग चार्ज और डायमंड ज्वेलरी पर महिलाओं को लुभाने के लिए यह विशेष छूट दी गई है।


महिला की मौत पर हंगामा

शामली । महिला की संदिग्ध बीमारी से मौत के बाद परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। 


बताया गया है कि महिला की दै वर्ष पूर्व कांधला निवासी युवक से शादी हुई थी। 


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शामली के कांधला कस्बे की नई बस्ती का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


सोमवार, 2 नवंबर 2020

ट्रांसपोर्टर के पुत्र का अपहरण, 50 लाख फिरौती मांगी

मेरठ । शहर के शास्त्री नगर सेक्टर 12 से ट्रांसपोर्टर के 15 साल का बेटे का अपहरण कर उसे छोड़ने के लिए बदमाशों ने 50 लाख की फिरौती मांगी है। जानकारी लगते ही पुलिस में खलबली मच गई है। नौचंदी थाना पुलिस व एसओजी टीम बच्चे की तलाश में जुट गई है। 


जानकारी के अनुसार मूल रूप से किठौर के राधना गांव निवासी आसिफ शास्त्री नगर सेक्टर 12 में रहते हैं। आसिफ के 12 ट्रक हैं। सोमवार दोपहर करीब 1:45 पर आसिफ का बेटा आरिफ (15) अपनी बहन (6) के साथ घर में था, जबकि आसिफ अपनी पत्नी व छोटी बच्ची के साथ अपने गांव राधना गया हुआ था।


सोमवार को दंपती वापस लौटे तो आरिफ गायब मिला है। उसकी बहन के फोन पर आरिफ के मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर 50 लाख की फिरौती का मैसेज आया हुआ था।  इसकी जानकारी लगने पर आसिफ ने नौचंदी थाने की पुलिस को बताया। अपहरण के बाद 50 लाख की फिरौती मांगने की जानकारी दी गई है।


कपिल देव की मौत की फर्जी खबर, सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि


नई दिल्ली। 1983 विश्व कप विजेता भारतीय कप्तान कपिल देव की मौत की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सीने में दर्द उठने के बाद हाल ही में अपनी हार्ट सर्जरी करवाने वाले कपिल के बारे में कहा गया कि उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी मौत हो गई। ट्विटर पर कई अनाधिकृत एकाउंट्स से ऐसी खबरें प्रकाशित की गई। फेसबुक पर तो कई यूजर्स बकायदा तस्वीरों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे थे।। 


आज का पंचांग तथा राशिफल 3 नवंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 03 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - मंगलवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - अश्विन)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - तृतीया 04 नवम्बर प्रातः 03:24 तक तत्पश्चात चतुर्थी*


⛅ *नक्षत्र - रोहिणी 04 नवम्बर रात्रि 02:30 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*


⛅ *योग - परिघ 04 नवम्बर प्रातः 06:39 तक तत्पश्चात शिव*


⛅ *राहुकाल - शाम 03:12 से शाम 04:37 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:43* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:01* 


(अलग अलग शहरो में सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे अंतर हो सकता है)


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞करवा चौथ पूजा मुहूर्त


 


करवा चौथ, 4 नवंबर 2020


करवा चौथ पूजा मुहूर्त- शाम 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 6 बजकर 48 मिनट तक


करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय- रात 8 बजकर 15 मिनट पर


 


चतुर्थी तिथि का आरंभ, 04 नवंबर - 03:24


चतुर्थी तिथि समाप्त, 05 नवंबर- 05:14 


हालांकि अलग- अलग शहरों में चांद के निकलने में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।


 


🌷 *कार्तिक में दीपदान* 🌷


👉🏻 *गताअंक से आगे .....*


🔥 *दीपदान कहाँ करें* 🔥


🙏🏻 *देवालय (मंदिर) में, गौशाला में, वृक्ष के नीचे, तुलसी के समक्ष, नदी के तट पर, सड़क पर, चौराहे पर, ब्राह्मण के घर में, अपने घर में ।*


🙏🏻 *अग्निपुराण के 200 वे अध्याय के अनुसार*


🌷 **देवद्विजातिकगृहे दीपदोऽब्दं स सर्वभाक्*


➡ *जो मनुष्य देवमन्दिर अथवा ब्राह्मण के गृह में दीपदान करता है, वह सबकुछ प्राप्त कर लेता है। पद्मपुराण के अनुसार मंदिरों में और नदी के किनारे दीपदान करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं। दुर्गम स्थान अथवा भूमि पर दीपदान करने से व्यक्ति नरक जाने से बच जाता है।*


🔥 *जो देवालय में, नदी के किनारे, सड़क पर दीप देता है, उसे सर्वतोमुखी लक्ष्मी प्राप्त होती है। कार्तिक में प्रतिदिन दो दीपक जरूर जलाएं। एक श्रीहरि नारायण के समक्ष तथा दूसरा शिवलिंग के समक्ष ।*


🙏🏻 *पद्मपुराण के अनुसार*


🌷 *तेनेष्टं क्रतुभिः सर्वैः कृतं तीर्थावगाहनम्। दीपदानं कृतं येन कार्तिके केशवाग्रतः।।*


➡ *जिसने कार्तिक में भगवान् केशव के समक्ष दीपदान किया है, उसने सम्पूर्ण यज्ञों का अनुष्ठान कर लिया और समस्त तीर्थों में गोता लगा लिया।*


🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण में कहा गया है जो कार्तिक में श्रीहरि को घी का दीप देता है, वह जितने पल दीपक जलता है, उतने वर्षों तक हरिधाम में आनन्द भोगता है। फिर अपनी योनि में आकर विष्णुभक्ति पाता है; महाधनवान नेत्र की ज्योति से युक्त तथा दीप्तिमान होता है।*


🙏🏻 *स्कन्दपुराण माहेश्वरखण्ड-केदारखण्ड के अनुसार*


🌷 *ये दीपमालां कुर्वंति कार्तिक्यां श्रद्धयान्विताः॥*


*यावत्कालं प्रज्वलंति दीपास्ते लिंगमग्रतः॥*


*तावद्युगसहस्राणि दाता स्वर्गे महीयते॥*


➡ *जो कार्तिक मास की रात्रि में श्रद्धापूर्वक शिवजी के समीप दीपमाला समर्पित करता है, उसके चढ़ाये गए वे दीप शिवलिंग के सामने जितने समय तक जलते हैं, उतने हजार युगों तक दाता स्वर्गलोक में प्रतिष्ठित होता है।*


🙏🏻 *लिंगपुराण के अनुसार*


🌷 *कार्तिके मासि यो दद्याद्धृतदीपं शिवाग्रतः।।*


*संपूज्यमानं वा पश्येद्विधिना परमेश्वरम्।।*


➡ *जो कार्तिक महिने में शिवजी के सामने घृत का दीपक समर्पित करता है अथवा विधान के साथ पूजित होते हुए परमेश्वर का दर्शन श्रद्धापूर्वक करता है, वह ब्रह्मलोक को जाता है।*


🌷 *यो दद्याद्धृतदीपं च सकृल्लिंगस्य चाग्रतः।।*


*स तां गतिमवाप्नोति स्वाश्रमैर्दुर्लभां रिथराम्।।*


➡ *जो शिव के समक्ष एक बार6 भी घृत का दीपक अर्पित करता है, वह वर्णाश्रमी लोगों के लिये दुर्लभ स्थिर गति प्राप्त करता है।* 


🌷 *आयसं ताम्रजं वापि रौप्यं सौवर्णिकं तथा।।*


*शिवाय दीपं यो दद्याद्विधिना वापि भक्तितः।।*


*सूर्यायुतसमैः श्लक्ष्णैर्यानैः शिवपुरं व्रजेत्।।*


➡ *जो विधान के अनुसार भक्तिपूर्वक लोहे, ताँबे, चाँदी अथवा सोने का बना हुआ दीपक शिव को समर्पित है, वह दस हजार सूर्यों के सामान देदीप्यमान विमानों से शिवलोक को जाता है।*


🙏🏻 *अग्निपुराण के 200 वे अध्याय के अनुसार*


🔥 *जो मनुष्य देवमन्दिर अथवा ब्राह्मण के गृह में एक वर्ष दीपदान करता है, वह सबकुछ प्राप्त कर लेता है।*


🔥 *कार्तिक में दीपदान करने वाला स्वर्गलोक को प्राप्त होता है।*


🔥 *दीपदान से बढ़कर न कोई व्रत है, न था और न होगा ही।*


🔥 *दीपदान से आयु और नेत्रज्योति की प्राप्ति होती है।*


🔥 *दीपदान से धन और पुत्रादि की प्राप्ति होती है।*


🔥 *दीपदान करने वाला सौभाग्ययुक्त होकर स्वर्गलोक में देवताओं द्वारा पूजित होता है।*


🙏🏻 *एकादशी को दीपदान करने वाला स्वर्गलोक में विमान पर आरूढ़ होकर प्रमुदित होता है।*


🌷 *दीपदान कैसे करें* 🌷


🔥 *मिट्टी, ताँबा, चाँदी, पीतल अथवा सोने के दीपक लें। उनको अच्छे से साफ़ कर लें। मिटटी के दीपक को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगो कर सुखा लें। उसके पश्च्यात प्रदोषकाल में अथवा सूर्यास्त के बाद उचित समय मिलने पर दीपक, तेल, गाय घी, बत्ती, चावल अथवा गेहूँ लेकर मंदिर जाएँ। घी में रुई की बत्ती तथा तेल के दीपक में लाल धागे या कलावा की बत्ती इस्तेमाल कर सकते हैं। दीपक रखने से पहले उसको चावल अथवा गेहूं अथवा सप्तधान्य का आसन दें। दीपक को भूल कर भी सीधा पृथ्वी पर न रखें क्योंकि कालिका पुराण का कथन है ।*


🌷 **दातव्यो न तु भूमौ कदाचन।* *सर्वसहा वसुमती सहते न त्विदं द्वयम्।।*


*अकार्यपादघातं च दीपतापं तथैव च। तस्माद् यथा तु पृथ्वी तापं नाप्नोति वै तथा।।*


➡ *अर्थात सब कुछ सहने वाली पृथ्वी को अकारण किया गया पदाघात और दीपक का ताप सहन नही होता ।*


🔥 *उसके बाद एक तेल का दीपक शिवलिंग के समक्ष रखें और दूसरा गाय के घी का दीपक श्रीहरि नारायण के समक्ष रखें। उसके बाद दीपक मंत्र पढ़ते हुए दोनों दीप प्रज्वलित करें। दीपक को प्रणाम करें। दारिद्रदहन शिवस्तोत्र तथा गजेन्द्रमोक्ष का पाठ करें।*


👉🏻 *शेष कल.......*


मेष 


आज आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे और आपकी बात सुनी जाएगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्यार को जगाने का कोई भी मौका आज नहीं छोड़ेंगे और आपका प्रिय बहुत खुश होगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में प्रेम की भावना को महसूस करेंगे और आपके जीवन साथी से आपकी निकटता बढ़ेगी। काम के सिलसिले में भी आज का दिन आपको सुखद समाचार प्रदान करेगा। आप मन से धार्मिक होंगे और ईश्वर के प्रति आपकी भावना विकसित होगी। आर्थिक तौर पर आज का दिन आपको उन्नति देगा और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा


वृष 


अपनी सेहत में चली आ रही समस्याओं से आज कुछ हद तक कमी महसूस करेंगे और जरूरत होने पर डॉक्टर को दिखाने से भी आप को लाभ होगा। गाड़ी सावधानी से चलाना जरूरी होगा क्योंकि हल्की-फुल्की चोट लग सकती है। आपको भाग्य का साथ मिलेगा, जिसकी वजह से आपके कार्यों में सफलता मिलने की संभावना और भी अधिक बढ़ जाएगी। अपने काम के स्थान पर आज किसी तरह की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे और थोड़े से एग्रेसिव होकर काम करेंगे। आज आपका ध्यान पैसों से ज्यादा परिवार पर होगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश रहेंगे और जीवन साथी के लिए कोई बढ़िया सा गिफ्ट लेकर आएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रियतम की तारीफ करते नजर आएंगे।


मिथुन 


आज आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी। खर्चों में यकायक बढ़ोतरी हो सकती है। यह खर्चे बेफिजूल के होंगे। किसी आवश्यक कार्य पर नहीं इसके लिए आप बाद में स्वयं को दोष भी देंगे, इसलिए सावधानी रखें और अपनी सेहत को भी नजरअंदाज ना करें। आज बीमार हो सकते हैं। दोस्तों से लिया हुआ कर्ज वापस मिल सकता है, जिससे आपके हाथ में पैसा होगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में तनाव को दूर करने में सफल रहेंगे और जीवन साथी के साथ आने वाले त्योहारों की प्लानिंग करते हुए नजर आएंगे तथा घर में कुछ घरेलू खर्च करेंगे। आपके बिजनेस में आज अच्छी सफलता मिल सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन अपने प्रिय को अपनी बुद्धिमानी से खुश करने में सहायक रहेगा। अपने काम को लेकर आप काफी मेहनती रहेंगे और बहुत प्रयास करेंगे कि आपको कोई रुका हुआ इंसेंटिव मिल जाए।


कर्क 


आज आपको बहुत खुशी होगी क्योंकि आपके पास पैसा आएगा। बिजनेस में भी आज अच्छे लाभ का दिन रहेगा और आपकी इनकम में वृद्धि देखने को मिलेगी। आपको अपनी इनकम को बढ़ाने के कुछ नए सोर्स मिल सकते हैं। आप जहां काम करते हैं, वहां आपको खुद पर भरोसा रख कर काम करना चाहिए और अपने साथी और सहायकों से अच्छा बर्ताव करना चाहिए। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में आपको लाभ होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रियतम के रूखे व्यवहार से थोड़े दुखी हो सकते हैं जबकि शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को संतुष्टि पूर्ण मानेंगे और आपके जीवन साथी से संबंध और प्रगाढ़ होंगे। आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी।


सिंह 


आप अपने काम पर आज पूरा ध्यान देंगे और इसकी वजह से आपको अच्छे नतीजे भी प्राप्त होंगे। आप बिजनेस करते हैं तो आपको आज धन मिलेगा और अपने बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करने के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। आपको अपने बिजनेस पार्टनर से अपने संबंध सुधारने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि उसका असर आपके काम पर पड़ सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज बेहद खुश नजर आएंगे। आपका प्रिय आज कोई ऐसा काम करेगा, जो आपके दिल को छू जाएगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से संतुष्ट होंगे और जीवन साथी से पारिवारिक मसलों पर चर्चा करेंगे। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का आपको आशीर्वाद मिलेगा


कन्या 


आज खुद को लो प्रोफाइल में रखना ज्यादा फायदेमंद रहेगा। आज अचानक से आपकी कोई इच्छा पूरी हो जाएगी, जिससे आप की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। पारिवारिक जीवन आपकी खुशी का बड़ा कारण बन सकता है। किसी से भी प्रॉपर्टी के विवाद में ना पड़ें। काम के सिलसिले में आज अच्छा समय रहेगा। यदि आप कोई पैतृक व्यवसाय करते हैं तो आज आपको बड़ा लाभ मिल सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के साथ शॉपिंग करने जाएंगे और शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को गुस्से से बचा कर रखने की कोशिश करेंगे क्योंकि आज आपका जीवन साथी थोड़ा गुस्सा दिखा सकता है। आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जो आपके लिए सबसे बड़ी बात होगी।


तुला 


आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। मन में धार्मिक विचार आएंगे और लोगों की भलाई के लिए कोई नया काम हाथ में ले सकते हैं। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ ऐसा करने की कोशिश करेंगे, जिससे आपको जीवन साथी के चेहरे पर खुशी दिखाई दे। कुछ समय से आपके बीच थोड़ी तनाव की रेखा दिखाई दे रही है, उसे दूर करने की कोशिश करते नजर आएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्यार के लिए कोई परीक्षा दे सकते हैं। परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा और काम के सिलसिले में आज सावधानी रखना जरूरी होगा। किसी के चंगुल में फंसने से बचें।


वृश्चिक


अपनी सेहत का ध्यान रखना आज आपके लिए सबसे अहम मुद्दा होगा क्योंकि यदि यही बिगड़ गया, तो आपका दिन खराब हो सकता है। आज अपने ससुराल वालों से अच्छे संबंधों का लाभ मिलेगा, लेकिन किसी बात पर वह आप से असहमति जता सकते हैं। गाड़ी चलाने से पहले पूरी सावधानी रखें। खुद को आलस से दूर रखने की कोशिश करें और काम को समय से निपटाने की इच्छा रखें। काम के सिलसिले में आज भागदौड़ भरा दिन रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में रोमांस महसूस करेंगे, लेकिन एक दूसरे से विचार ना मिलने से कुछ समस्या पैदा हो सकती है। शादीशुदा लोग अपने ग्रस्त जीवन को खूबसूरत बनाने के लिए आज अपने जीवनसाथी के लिए कोई बढ़िया ड्रेस खरीद कर ला सकते हैं।


धनु 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। यदि नौकरी की तलाश है, तो आज पूरी हो सकती है। पैसे का आपको ऑफर आ सकता है। जो पहले से नौकरी में है उन्हें आज अपने मेहनत से सफलता मिलेगी और आपको कोई अच्छा इंसेंटिव मिल सकता है। बिजनेस कर रहे लोग भी आज अपनी इनकम बढ़ने से बड़े खुश नजर आएंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर आश्वस्त रहेंगे और आप एक अनुभवी व्यक्ति की भांति अपने अनुभवों से अपनी पर्सनल लाइफ को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। जीवन साथी से आप का तालमेल आज बढ़िया दिखेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय की खुशी के लिए बहुत कुछ करेंगे। काम के सिलसिले में आपका ध्यान बंटा रहेगा, इसलिए काम पर ध्यान देना बहुत जरूरी होगा।


मकर 


आज का दिन आपके लिए काफी शांतिपूर्ण और सामान्य रहेगा, जितना सरल रहेंगे उतना ही अच्छा महसूस होगा। ज्यादा की उम्मीद ना पाले और कम आपको मिलेगा नहीं इसलिए आज का दिन अच्छा जाएगा। आज दोस्तों का सानिध्य मिलेगा। उनके साथ गपशप करने का मौका मिलेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आज आपका प्यार चरम पर होगा। भावनाएं आगे बढ़ेगी और आप कहीं डेट पर जा सकते हैं। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुशियां ढूंढ लेंगे और अपने जीवन साथी से प्यार भरी बातें करेंगे। आज आपके हर खर्चे अधिक होंगे। धार्मिक कामों पर खर्चे बढ़ेंगे। परिवार का वातावरण आपको खुशी देने वाला रहेगा और घर के लिए कोई नई चीज खरीद कर ला सकते हैं, जिससे घर में खुशी बढ़ेगी। काम को लेकर आपकी बुद्धिमत्ता आपके लिए बहुत अच्छे नतीजे लाएगी। आपकी सेहत भी उत्तम रहेगी।


कुंभ 


स्वभाव में गंभीरता अच्छी बात है, लेकिन ज्यादा गंभीरता भी बढ़िया नहीं, इसलिए आज से थोड़ा दूरी बनाकर रखें। परिवार के घरेलू खर्चों और कामों पर ध्यान देंगे। घर में रंगाई पुताई का काम करा सकते हैं। इनकम में बढ़ोतरी होगी, जिससे मन हर्षित होगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर बहुत खुश नजर आएंगे। बस अभिमान वर्श कुछ भी गलत ना बोले नहीं तो जीवन साथी दुखी हो सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में बहुत पवित्रता रखते हुए अपने प्रिय को किसी मंदिर के दर्शन कराने ले जा सकते हैं। आपका बिजनेस आज अच्छे नतीजे पाएगा और आपकी सेहत भी सुधार की और बढ़ेगी।


मीन


क्रोध पर नियंत्रण रखने से आज का दिन सफल रहेगा, नहीं तो नुकसान हो सकता है। अपने काम में आपका अनुभव काम आएगा और आज आपके बॉस भी आपसे किसी काम पर सलाह ले सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9, 


 


 


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052  


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


 


शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


 


नारी सशक्तिकरण पर पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज में महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के आहवान पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत शिक्षक शिक्षा संकाय द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आॅनलाईन आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक शिक्षा संकाय के 42 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 


 प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए सर्वप्रथम विभाग की प्रवक्ता उषा वर्मा द्वारा प्रतियोगिता की थीम ‘नारी सशक्तिकरण’ के विषय में विद्यार्थियों को बताया गया तथा निर्धारित समय में उन्हे स्वप्रेरणा से पोस्ट बनाकर सबमिट करने की प्रक्रिया के बारे में समझाया गया। 


  प्रतियोगिता की थीम के विषय में बताते हुए श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि महिलायें किसी भी समाज का स्तम्भ है। हमारे आस पास महिलायें, बेटियां, माताएं, सक्षम सहयोगी और अन्य कई भूमिकाओं को बड़ी कुशलता व सौम्यता से निभा रहीं है। लेकिन आज भी दुनिया के कई हिस्सों में समाज उनकी भूमिका को नजरअंदाज करता है। इसके चलते महिलाओं को बड़े पैमाने पर असमानता, उत्पीड़न, वित्तीय निर्भरता और अन्य सामाजिक बुराइयों का खामियाजा सहन करना पड़ता है। सदियों से ये बंधन महिलाओं को पेशेवर व व्यक्तिगत ऊँचाइयों को प्राप्त करने से अवरुद्ध करते रहे हैं। उनको समाज में उचित व सम्मानजनक स्थिति पर पहुँचाने के लिए सरकार ने विभिन्न महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आरम्भ किये हैं जो अलग पृष्ठभूमि की महिलाओं के आत्म सम्मान, आंतरिक शक्ति और रचनात्मकता को पोषण करने के लिए ठोस आधार प्रदान करते हैं। इस तरह से स्थापित महिलाएं आज अपने कौशल, आत्मविश्वास और शिष्टता के आधार पर दुनिया की किसी भी चुनौती को संभालने में सक्षम हैं। वे आगे आ रहीं हैं और अपने परिवारों, अन्य महिलाओं और समाज के लिए शांति और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत के रूप में स्थापित कर रही हैं। 


श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम ने कहा कि भारतीय समाज में विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग रहते है। महिलाओं को हर धर्म में एक अलग स्थान दिया गया है जो लोगों की आँखों को ढ़के हुए बड़े पर्दे के रुप में और कई वर्षों से आदर्श के रुप में महिलाओं के खिलाफ कई सारे गलत कार्यों (शारीरिक और मानसिक) को जारी रखने में मदद कर रहा है। प्राचीन भारतीय समाज में सती प्रथा, नगर वधु व्यवस्था, दहेज प्रथा, यौन हिंसा, घरेलू हिंसा, गर्भ में बच्चियों की हत्या, पर्दा प्रथा, कार्य स्थल पर यौन शोषण, बाल मजदूरी, बाल विवाह तथा देवदासी प्रथा आदि परंपरा थी। इस तरह की कुप्रथा का कारण पितृसत्तामक समाज और पुरुष श्रेष्ठता मनोग्रन्थि है। आधुनिक समाज महिलाओं के अधिकार को लेकर ज्यादा जागरुक है जिसका परिणाम हुआ कि कई सारे स्वयं-सेवी समूह और एनजीओ आदि इस दिशा में कार्य कर रहे है। कानूनी अधिकार के साथ महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये संसद द्वारा पास किये गये कुछ अधिनियम है। जरुरत है कि हम महिलाओं के खिलाफ पुरानी सोच को बदले और संवैधानिक और कानूनी प्रावधानों में भी बदलाव लाये।


 अन्त में प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। छात्र-छात्राओं से प्राप्त पोस्टरो के अवलोकन उपरान्त निर्णायक मंडल की संस्तुति के आधार पर बी0एड0 द्वितीय वर्ष की छात्रा सनत फातिमा ने प्रथम, शिवांगी गुप्ता ने द्वितीय तथा गजाला परवीन व उमंग मित्तल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त छात्र रविकान्त द्वारा बनाये गये पोस्टर की सराहना भी की गई।


आयोजन को सफल बनाने में भानू प्रताप वर्मा, संदीप राठी, उषा वर्मा, जगमेहर गौतम, टीना अग्रवाल आदि प्रवक्तागण का सहयोग रहा।



मंगलवार को पहुंचेगा शहीद सैनिक इमरान का शव


मुजफ्फरनगर । शाहपुर इलाके के गांव हरसौली निवासी सैनिक इमरान आसाम में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद हो गया। सोमवार की दोपहर इमरान के शहीद होने की सूचना परिजनों को मिली, तो परिजनों में कोहराम मच गया। पहले परिजनों ने कश्मीर में इस घटना के होने की सूचना दी थी। शहीद सैनिक अपने भाइयों में सबसे बड़ा था। वह अपने पीछे अपनी मां व पत्नी सहित दो बच्चों को छोड़ गया। गांव हरसौली निवासी ताहिर का बड़ा पुत्र इमरान 8 वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुआ था। इन दिनों वह आसाम में तैनात था। इमरान की शादी गांव कसेरवा से इमराना के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे भी है। अभी कुछ दिन पहले वह घर से छुट्टी काटकर आसाम गया था। उसका छोटा भाई जीशान सऊदी अरब में नौकरी करता है, वह भी सऊदी गया हुआ है। सोमवार की दोपहर में सेना मुख्यालय से उसकी पत्नी के फोन पर उसकी शहादत की सूचना मिली, तो घर मे कोहराम मच गया। उसकी मां जहूरा व पत्नी का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। दोनों बच्चों के सुबकने से भी घर मे मातम छाया हुआ है। इमरान के पिता की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी थी। मां ने ही इन्हें पढ़ाया। मृतक सैनिक अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गया। परिजनों के मुताबिक सैनिक का शव मंगलवार की देर शाम तक गांव पंहुचेगा, इसके बाद शहीद सैनिक को सुपुर्दे खाक किया जायेगा।


बुधादित्य योग में करवा चौथ रहेगी खास, जानिए पूजा का मुहूर्त


इस बार सुहागिनों का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ बुधवार को मनाया जाएगा। इस दिन विवाहित महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रहती हैं। इस बार का महापर्व करवाचौथ कई अच्छे संयोग लेकर आ रहा है। इस बार करवा चौथ पर सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ-साथ शिवयोग, बुधादित्य योग, सप्तकीर्ति, महादीर्घायु और सौख्य योग भी बन रहे हैं। शास्त्रों में इन योगों के महत्व में विस्तृत जानकारियां दी गई हैं। ये सभी योग बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और इनसे इस करवा चौथ की महत्ता और भी बढ़ जाती है।


 


*खास तौर पर सुहागिनों के लिए यह करवा चौथ अखंड सौभाग्य देने वाला होगा। इस बार करवा चौथ कथा और पूजन का शुभ मुहूर्त 5:34 बजे से शाम 6:52 बजे तक है।*


 


-करवा चौथ पर बुध के साथ सूर्य ग्रह भी विद्यमान होंगे, जो बुधादित्य योग बना रहे हैं।


-इस दिन शिवयोग के साथ ही सर्वार्थसिद्धि, सप्तकीर्ति, महादीर्घायु और सौख्य योग


-चार नवंबर को प्रातः 3:24 बजे से कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सर्वार्थ सिद्धि योग एवं मृगशिरा नक्षत्र में


-चतुर्थी तिथि का समापन 5 नवंबर को प्रातः 5:14 बजे होगा।


-4 नवंबर को शाम 5:34 बजे से शाम 6:52 बजे तक करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त है


 


करवा चौथ के दिन मां पार्वती, भगवान शिव कार्तिकेय एवं गणेश सहित शिव परिवार की पूजा-अर्चना की जाती है। मां पार्वती से सुहागिनें अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं। इस दिन करवे में जल भरकर कथा सुनी जाती है। महिलाएं सुबह सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्र दर्शन के बाद व्रत खोलती हैं।


 


*"ऐसे करें पूजा"*


 


कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करक चतुर्थी व्रत करने का विधान है। केवल सौभाग्यवती स्त्रियों को ही यह व्रत करने का अधिकार है। स्त्री किसी भी आयु, जाति, वर्ण, संप्रदाय की हो, इस व्रत को कर सकती है।करवों में लड्डू का नैवेद्य रखकर नैवेद्य अर्पित करें। एक लोटा, एक वस्त्र व एक विशेष करवा दक्षिणा के रूप में अर्पित कर पूजन समापन करें। करवा चौथ व्रत की कथा पढ़ें अथवा सुनें।


 


सायंकाल चंद्रमा के उदित हो जाने पर चंद्रमा का पूजन कर अर्घ्य प्रदान करें। इसके पश्चात ब्राह्मण, सुहागिन स्त्रियों व पति के माता-पिता को भोजन कराएं। भोजन के पश्चात ब्राह्मणों को यथाशक्ति दक्षिणा दें। पति की माता अर्थात अपनी सास को उपरोक्त रूप से अर्पित एक लोटा, वस्त्र व विशेष करवा भेंटकर आशीर्वाद लें। यदि वे जीवित न हों तो उनके तुल्य किसी अन्य स्त्री को भेंट करें। इसके पश्चात स्वयं व परिवार के अन्य सदस्य भोजन करें।


डाक्टर संजीव बालियान और उमेश मलिक ने किया सड़कों का शिलान्यास


मुजफ्फरनगर । आज बुढाना विधानसभा के अंतर्गत 3 सड़कों का शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान व विधायक बुढाना उमेश मलिक ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद ग्राम कुरालसी में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मंत्री ने जनपद में किये गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। विधायक उमेश मलिक ने क्षेत्र में रामराज्य स्थापित होने की बात कही तथा विकास कार्य गिनाये। कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिलामहामंत्री विनीत कात्यान, जिला पंचायत सदस्य ठाकुर रामनाथ, बिराल प्रधान ब्रह्मपाल, कुरालसी प्रधान मौजूद रहे।


लव जिहाद के विरोध और जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर निकाला मशाल जुलूस


मुजफ्फरनगर। लव जिहाद व जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाकर पूरे देश में लागू करने की मांग को लेकर आज शिव चौक पर अर्चक पुरोहित संघ के बैनर तले विशाल मशाल जुलूस निकाला गया और घंटा घड़ियाल बजाकर जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी व हिंदूवादी नेता मनीष चौधरी ने मांग की कि जनसंख्या नियंत्रण व लव जिहाद पर कानून बनाकर पूरे देश में तत्काल लागू हो। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लव जिहाद पर कानून बनाने की घोषणा का स्वागत करते हुए उनकी सराहना की है । देश में बढ़ती आबादी व लव जेहाद की घटनाओं के विरोध में आज शिव चौक के निकट तुलसी पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश में लव जिहाद व जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर लागू करने की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया अर्चक पुरोहित संघ के बैनर तले हुए कार्यक्रम में जमकर घंटे घड़ियाल व नारेबाजी की गई। इस अवसर पर समाजसेवी व हिंदूवादी नेता मनीष चौधरी ने कहा कि लव जिहाद, छेडछाड व गुंडागर्दी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और अब उन्हीं की भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश के विकास में बाधा उत्पन्न कर रही है और संसाधनों की कमी पड़ती जा रही है यदि इस पर समय रहते कोई कठोर निर्णय लिया गया तो जनसंख्या विस्फोट खतरनाक स्थिति पर पहुंच सकता है उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि की जनसंख्या नियंत्रण कानून तत्काल बनाया जाए और पूरे देश में इसे लागू किया जाए इसके अलावा उत्तर प्रदेश की सरकार की तरह लव जिहाद पर भी कानून बना कर पूरे देश में लागू किया जाए। मनीष चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लव जिहाद पर कानून बनाने पर सराहना की। इस अवसर पर अर्चक पुरोहित संघ के जिलाध्यक्ष पंडित बृज बिहारी अत्री, जिला महामंत्री पंडित अमित तिवारी, रामानुज दुबे, चिरायु गालव, राजीव पाराशर, करुणा शंकर शुक्ला, अरविंद, राजेश जैमिनी, लक्ष्मण कौशिक, आनंद राजवंश, मुकेश भारद्वाज, अश्वनी, प्रभात कौशिक, आशुतोष, अशोक शांडिल्य के अलावा अखिल भारतीय हिंदू एकता दल के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता सुरेंद्र मित्तल भी मौजूद रहे इसके अलावा महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान समिति महिला मोर्चा की की पूनम अग्रवाल, प्रेमलता, अर्चना गोयल, रीता गुप्ता, आलोक अग्रवाल, राजीव, हर्षवर्धन, राजीव बंसल, विपिन गोयल के साथ ही भ्रष्टाचार निवारण समिति रजिस्टर्ड नई दिल्ली के जिलाध्यक्ष मनोज पाटिल हरीश पालीवाल ऋषभ जैन भी मौजूद रहे।


पुलिस अलर्ट : एसएसपी अभिषेक यादव ने खुद लिया जायजा


मुजफ्फरनगर। त्योहारों पर अपराधी तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस सक्रिय है। 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था सुद्रढ रखने हेतु थाना नगर क्षेत्र के मुख्य स्थानों,बाजारों आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल/पीआरवी बल को चैक किया गया।


बाजारों/सार्वजनिक स्थानों को आसमाजिक तत्वों से मुक्त कराने, महिलाओं एवं छात्राओं से छेडखानी/अभद्रता की घटना को रोकने, आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं अपराध की रोकथाम व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल को ब्रीफ किया गया तथा बाजारों में सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया।


भयंकर आतंकी हमले में 25 मरे, 40 घायल


 


काबुल। भयंकर आतंकवादी हमले से राजधानी दहल गई। काबुल विश्वविद्यालय में हुए इस आतंकी हमले में कम से कम 25 लोगों की जान जा चुकी है। 40 के अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।


सूत्रों के मुताबिक काबुल विश्वविद्यालय के पास कुछ बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी। हमले के बाद काबुल विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी है। पूरे कैंपस को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है, परिसर के अंदर से लगातार गोलियों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।


पुलिस छावनी के बीच नाहिद और तबस्सुम ने दिया ज्ञापन


कैराना । सपा विधायक नाहिद हसन का पुलिस के खिलाफ जेल भरो आंदोलन दिन भर की तनावपूर्ण उठापटक और सपा नेताओं की धरपकड़ के बीच बिना उनकी गिरफ्तारी के ही समाप्त हो गया है। सील सीमाओं और पुलिस छावनी बने कैराना में नाहिद हसन ने अपनी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के साथ घर के बाहर ही एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी और सीओ जितेंद्र कुमार को ज्ञापन दिया। इस दौरान वहां उनके भारी भीड़ जमा थी। ज्ञापन में कैराना इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के खिलाफ तमाम आरोप लगाए गए।


ज्ञापन में कैराना कोतवाली प्रभारी पर विधायक के विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई करने और पूर्व में गिरफ्तार किए गए लोगों के मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान कईं बार तनाव के बीच नाहिद समर्थक ओर पुलिस फोर्स आमने-सामने होते दिखी। ज्ञापन देने के बाद पूरा प्रकरण शांति से निपट गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। इससे पहले विधायक नाहिद हसन ने दोपहर 12 बजे घर से निकलने का एलान किया था। विधायक समर्थकों को आंदोलन में जाने से रोकने के लिए कैराना की सीमा सील कर पुलिस दिनभर घेराबंदी में लगी रही। हर स्थिति से निपटने के लिए कस्बे के पब्लिक इंटर कॉलेज मैदान पर एसपी के नेतृत्व में दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया। इसके बाद शहर में फ्लैग मार्च किया गया। उधर, नाहिद हसन ने भी क्षेत्र में घूमकर आंदोलन के लिए समर्थन जुटाया। रविवार सुबह से ही पुलिस के अधिकारियों ने कैराना में डेरा डाल लिया। पब्लिक इंटर कॉलेज मैदान पर दंगा नियंत्रण अभ्यास के दौरान एसपी नित्यानंद राय ने पुलिस फोर्स से कहा कि किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था बनाए रखनी है। फोर्स किसी भी हालत में संयम नहीं खोए, लेकिन सख्ती के साथ कानून का पालन कराएं।



मुजफ्फरनगर में आज फिर कोरोना को लेकर राहत भरी ख़बर, मिले 24 पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l जिले में आज 24 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें छह सरकारी लैब, 12 रेपिड एंटीजन टैस्ट व छह प्राईवेट लैब के सैंपल शामिल हैं। भोपा रोड पर उद्योगपति आलोक स्वरूप के राजभवन से एक मरीज मिला है, जबकि नईमंडी से दो, पटेलनगर से एक, रामपुरी से तीन, कल्याणपुरी से एक, महावीर चौक से एक, अग्रसैन विहार से एक कोरोना मरीज मिला है, इसके अलावा जानसठ के सालारपुर गांव से एक, मीरांपुर से एक, भोकारहेडी से एक, बुढाना से चार, शाहपुर से एक, चरथावल से एक, खतौली की आवास विकास कालोनी से एक, पंजाबी कालोनी से एक, गांव गालिबपुर से एक कोरोना मरीज मिला है।


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1759



आज पॉजिटिव-- 24


06 Rtpcr


12 Rapid antigen test 


06 pvt lab


= 24


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -36


टोटल डिस्चार्ज- 5608


टोटल एक्टिव केस- 263


सीओ मंडी के नेतृत्व में गाँधी कॉलोनी में चला सघन चेकिंग अभियान

मुजफ्फरनगर l गांधी कॉलोनी में त्योहारों को देखते हुए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया l जिसमें बिना वजह घूम रहे लोगों के वाहन सीज किए गए l चालान काटे गए सीओ मंडी धनंजय सिंह कुशवाह व नई मंडी प्रभारी योगेश शर्मा के नेतृत्व में गांधी कॉलोनी चौकी इंचार्ज एवं महिला पुलिस इंस्पेक्टर मीनाक्षी शर्मा, कुसुम भाटी सहित पुलिसकर्मियों ने चेकिंग अभियान चलाया l


आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मुजफ्फरनगर का एक और लाल शहीद

मुजफ्फरनगर l जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मुजफ्फरनगर का एक और लाल शहीद हो गया l


 


मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरसोली निवासी इमरान पुत्र ताहिर भारतीय सेना में जवान के पद पर तैनात था l कल आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया l जैसे ही इसकी सूचना आज परिजनों को मिली तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई l


त्यौहारों के कारण चलाया सफाई अभियान


मुजफ्फरनगर। ग्राम पंचायत सरवट के विभिन्न मौहल्लों में आज से त्यौहारों के  मद्देनजर सफाई अभियान चलाया गया, जो आज से लगातार 8 दिन तक चलाया जाएगा। मौहल्ला बच्चन सिंह कॉलोनी, लाल बाग, अंकित विहार, सुभाषनगर, गंगा विहार, देवपुरम, शिवनगर, वर्मा पार्क व आदर्श कॉलोनी  सफाई अभियान चलाया गया है।   आज  सरवट ग्राम प्रधानपति  पंडित श्री भगवान शर्मा ने  मजदूरों को लगाकर  नाली व सडकें साफ करा कर पानी का छिड़काव कराया। मजदूर लगाकर कूड़े के ढेर उठाए गए और प्रदूषण से बचाने के लिए पानी का छिड़काव भी कराया गया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर नगर में धूल व प्रदूषण से बचाने के लिए अभियान चलाकर सफाई कराई जा रही है और सड़कों किनारे पड़े कूड़े के ढेर उठाए जा रहे हैं । इसी कड़ी में  आज सुबह सरवट ग्राम पंचायत में भी सफाई अभियान चलाया गया और नाले नालियों की सफाई कराने के साथ ही उन से निकले कूड़े के ढेर भी उठाए गए । वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम  प्रधानपति पंडित श्री भगवान शर्मा ने मजदूरों को लगाकर नाले की पटरी से कूड़े के  ढेर उठवाकर पानी का छिड़काव भी कराया गया है। इसी दौरान नाले व नालियों की सफाई कराने के साथ ही मजदूर लगाकर कूडा आदि भी उठवा दिया गया। पं. श्रीभग़वान शर्मा ने बताया कि सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मौहल्लों में लगातार सफाई कर्मचारियों को लगाकर नाले व नालियों तथा गलियों की सफाई कराने के अभियान को चलाया जाएगा।


एमएलसी (शिक्षक स्नातक) चुनाव की तारीखों का ऐलान

लखनऊ। एमएलसी (शिक्षक स्नातक) चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इसके लिए 5 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। 12 नवंबर तक पर्चा दाखिल किए जा सकेंगे।


17 नवंबर तक हो सकेगी पर्चा वापसी किए जाएंगे। 1 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तकमतदान होगा तथा 3 दिसम्बर को मतगणना और नतीजे घोषित किए जाएंगे।
 


महिला एवं बाल संबंधी विभिन्न मुद्दो के प्रति जागरुक किया


मुजफ्फरनगर। विकास खण्ड, मोरना के ग्राम मजलिसपुर तौफीर में  2 नवंबर को दोपहर 12ः00 बजे से बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, मिशन शक्ति अभियान एवं गंगा महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के जागरुकता के कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित किये गये। कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य जांच एवं हिमोग्लोबिन की जांच भी की गयी। नुक्कड नाटक के माध्यम से महिला एवं बाल संबंधी विभिन्न मुद्दो के प्रति जागरुक किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में निवासरत बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया एवं ग्राम पंचायत में नवजात बालिकाओं को पोषण सामग्री एवं बेबी किट का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत में बालिकाओं के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, ग्राम पंचायत में गुड्डी-गुड्डा बोर्ड की स्थापना की गयी। गुड्डी-गुड्डा बोर्ड की स्थापना से ग्राम पंचायत में शिशु लिंगानुपात का पता चल सकेगा। ग्राम पंचायत में स्कूल से ड्राॅपआउट किशोरियों का चिन्हिकरण एवं उनकी शिक्षा हेतु प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बालिकाएं चिन्हित कर उनके स्कूल में प्रवेश कराने की कार्यवाही की जा रही है। बालिकाओं को पुस्तक वितरित की गयी। विभिन्न प्रकार के महिलाध्बालिका मुद्दो एवं कानूनों के प्रति जागरुकताध्क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम किया किया गया, जिसमें विभिन्न कानूनी प्राविधानों एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरणध्स्टीकर लगाने का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत में बेटियों के नाम पर 10 घरों के द्वार पर नेम प्लेट लगाकर  ग्रामवासियों को इसके लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत बालिका सुरक्षा को बढावा देने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन भी हुआ। उपरोक्तानुसार आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कोविड-19 कोरोना संबंधी गाइडलाईनध्दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क संबंधी नियमों का भी विशेष ध्यान रखा गया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में तथा ग्रामीण समस्याओं पर चर्चा की गयी।
  इसी कडी में अलगा कार्यक्रम दिनांक 03.11.2020 को विकास खण्ड मोरना के ग्राम कैडी दरियापुर में आयोजित किया जायेगा।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम, आई0सी0डी0एस0 विभाग की टीम, महिला कल्याण विभाग की टीम, विद्यालय के प्रधानाचार्य, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी, जिला समन्वयक श्रीमती रेनू सिंह एवं श्री शिवम इत्यादि उपस्थित रहे।


...तो सात नवंबर को किसान शिवचौक पर करेंगे महापंचायतः राकेश टिकैत


मुजफ्फरनगर । भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज चेतावनी दी कि 6  नवंबर तक भुगतान नही हुआ तो 7 नवंबर को आरपार की  किसान महापंचायत होगी। इस दिन शहर में चारांे तरफ से ट्रेक्टर घुसेंगे और शिवचौक पर वार्ता होगी। आज पंचायत में पहुंचे अपर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को समस्याए गिनाई।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज कहा कि किसानों की मांगों को लेकर प्रशासन और सरकार गंभीर नहीं है। आज प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर इसके लिए प्रदर्शन चल रहा है। छह नवंबर तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सात नवंबर को शिवचौक पर किसान जमा होंगे। आज नुमाईश मैदान के पास अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में  झौंपडी डालकर एससी दफ्तर पर भाकियू प्रवक्ता चैधरी राकेश टिकैत का अस्थाई आवास किसानों नले बना दिया।  फूल मालाओं से सजे इस आवास में वह अनिश्चितकालीन धरने तक रहेंगे। चैधरी राकेश टिकैत गृह प्रवेश करने से पहले ब्राह्मण को भोजन भी कराया गया। इस दौरान भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने घोषणा की कि सोमवार को अन्य जिलों में कलक्ट्रेट पर धरने चल रहे हैं। किसानों ने सरकार को गन्ना भुगतान, बिजली तथा अन्य मुद्दो को लेकर अनदेखी का आरोप लगाया। भाकियू के प्रवक्ता धर्मेद्र मलिक, जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान और पुरकाजी ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी, ओमपाल मलिक, राजू अहलावत, अशोक, दिनेश खेडा, चांदवीर आदि किसान मौजूद रहे।



कैराना विधायक नाहिद हसन के समर्थकों को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार


 


 मुजफ्फरनगर l थाना सिविल लाइन क्षेत्र से साकेत चौकी प्रभारी सुनील नागर ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कैराना की ओर जाते हुए गिरफ्तार किया वई आज कैराना में नाहिद हसन के समर्थन में जेल भरो आंदोलन के लिए मुजफ्फरनगर से कूच कर रहे समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सलीम सिद्दीकी और शलभ गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर चौकी में नजरबंद कर दिया वहीं समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने पुलिस प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस प्रशासन अगर जनप्रतिनिधियों की आवाज भी नहीं सुनेगा तो किसकी आवाज सुनेगा विधायक नाहिद हसन ने गरीब मजदूरों की आवाज उठाई है जिस कारण प्रेमवीर राणा ने नाहिद हसन पर आवाज उठाने के दौरान मुकदमा दर्ज कर उनका शोषण किया है जनता नाहिद हसन के साथ है 


 


 


मुजफ्फरनगर में बैंक प्रबन्धक समेत चार के गैर जमानती वारंट जारी

मुजफ्फरनगर। भारतीय स्टेट बैंक शाखा से 1.16 करोड़ रुपये निकालने के मामले में प्रबंधक समेत चार के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी किए गए हैं। बैंक में धोखाधड़ी व षड्यंत्र रचकर फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से ग्राहकों के खातों से करोड़ों रुपये निकाले गए थे। इस मामले में शाखा प्रबंधक, फील्ड अफसर समेत दो लेखाधिकारी निलंबित है। इनकी तलाश में कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।


ककरौली बैंक शाखा में 63 ग्राहकों के खाते से छेड़छाड़ कर अवैध रूप से वाउचर भरकर 1.16 करोड़ रुपये निकाले गए थे। इस खेल में कैंटीन ब्वाय मनोज कुमार, शाखा प्रबंधक चंद्रमोहन शर्मा, फील्ड आफिसर राकेश शर्मा, कैशियर वीर बहादुर और रवींद्र दयाल ने मिलीभगत कर रुपये का गबन किया है। घोटाले की जांच नोएडा के सहायक महाप्रबंधक आरपी सिंह और क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार ने की थी। इसमें 4 जुलाई, 2019 को ककरौली थाने में शाखा प्रबंधक समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा गया है कि ग्राहकों के खातों से एक करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक की रकम विभिन्न तिथियों में वाउचरों के जरिए षड्यंत्र रचकर निकाली गई। विवेचक इंस्पेक्टर डा. बीपी सिंह ने बताया कि घोटाले की जांच में अनेक महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं। इसके बाद आरोपितों के विरुद्ध गैरजमानती वारंट जारी हो गए हैं। पुलिस टीम ने प्रबंधक चंद्रमोहन की तलाश में अग्रसेन विहार में व कैशियर वीर बहादुर की तलाश में रतनपुर थाना हीमपुर दीपा व रवींद्र दयाल की तलाश में मेहर अलीपुर थाना नहटौर जिला बिजनौर व फील्ड आफिसर राकेश शर्मा की तलाश में शामली की अग्रसेन कालोनी में दबिश दी है।


कैराना की सीमा सील, मुजफ्फरनगर के दो सपा नेताओ के साथ कई हिरासत में

शामली l सपा के कैराना विधायक नाहिद हसन द्वारा कोतवाली में घुसकर कोतवाली प्रभारी कैराना को धमकाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी l जिसके चलते आज कैराना में सपा द्वारा जेल भरो आंदोलन का आयोजन किया जा रहा हैl जिसके चलते हैं कै राना की सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है l साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है l जिसके कारण कल देर रात कैराना कूच पर शिकंजा कसते हुए मुजफ्फरनगर के कई सपा नेताओं के घर पर दबिश दी गई जिसमें सपा के दिग्गज नेता साजिद हसन और डॉक्टर इसरार अलवी को पुलिस ने देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया था l यह नेता सपा विधायक नाहिद हसन के समर्थन में जेल भरो आंदोलन का मुजफ्फरनगर में नेतृत्व कर रहे थे l साथ ही कैराना जाने के लिए सपा नेताओं एवं समर्थकों के साथ लगातार बैठक की जा रही थी l


दुनिया का सबसे खतरनाक तूफान, 225 किमी गति की हवाओं से हिला फिलीपींस

लूजोन। फिलीपींस के लूजोन के मुख्य द्वीप के दक्षिणी हिस्से में 225 किमी गति वाली हवाओं के साथ इस साल के अब तक के दुनिया के सबसे ताकतवर तूफ़ान 'गोनी' से भारी नुकसान हुआ है। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। 


तूफान के आने बाद यहां भयावह हिंसक हवाओं और तेज बारिश के बीच दो भूस्खलन हो चुके हैं। टाइफून गोनी के चलते 225 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से भयानक हवाएं चल रही हैं। हवा की गति बढ़कर 310 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है। टाइफून गोनी के पूर्वी प्रांतों में पहुंचने और बिकोल क्षेत्र के के केटैनडुएन्स और एल्बे में इसके कारण हुए भूस्खलन से पहले ही फिलीपीनी अधिकारियों ने लगभग 10 लाख लोगों को उनके घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। एक हफ्ता पहले मोलेव तूफान आने से यहां 22 लोगों की मौत हो गई थी।


गुर्जर आंदोलन के कारण रेल ट्रैक जाम

भरतपुर। जिले के पीलूपुरा गांव में शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन के कारण रेल यातायात ठप्प हो गया है । 



अधिकारियों ने कहा कि कुछ आंदोलनकारियों ने पीलूपुरा से होकर गुजरने वाली मुंबई-दिल्ली रेल पटरियों को क्षतिग्रस्त किया जिसके बाद विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। अधिकारियों ने कहा कि लगभग 3 बजे कुछ आंदोलनकारियों ने मुंबई-दिल्ली पटरियों की फिश प्लेट को उखाड़ दिया और कुछ ने बयाना-हिंडौन मार्ग को ब्लॉक कर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद पटरियों को साफ कर दिया गया।


दो वाहनों की भिड़ंत में छह जायरीनों की मौत

बहराइच। सोमवार तड़के सुबह दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल तो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


पुलिस के अनुसार गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास जायरीनों से भरी वैन को अज्ञात वाहन ने आज तड़के सुबह टक्कर मार दी जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि छह जायरीनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 नवम्बर 2020


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 02 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - द्वितीया 03 नवम्बर रात्रि 01:13 तक तत्पश्चात तृतीया*


⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका रात्रि 11:50 तक तत्पश्चात रोहिणी*


⛅ *योग - वरीयान् 03 नवम्बर प्रातः 06:04 तक तत्पश्चात परिघ*


⛅ *राहुकाल - सुबह 08:07 से सुबह 09:32 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:43* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:01* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में हर जिले के लिए अंतर हो सकता है)


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞विष्णु भगवान की पूजा में तुलसी दल चढ़ाना जरूरी होता है इसलिए तुलसी का पत्ता तोड़ते समय ॐ सुभद्राय नम:, मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी,नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते।। मंत्र का जाप करें। इससे पूजा का दोगुना लाभ मिलेगा


जीवन में सफलता पाने के लिए महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।। मंत्र का जाप करें। इससे तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे.


रामा तुलसी हर जगह आसानी से देखने वाली तुलसी होती है, जिसके पत्ती हल्के हरे रंग की होती हैं। राम तुलसी का पूजा आदि में अधिक प्रयोग होता है। ... श्यामा तुलसी एक ऐसी किस्म होती है, जिसकी पत्ती, मंजरी व शाखाएं बैंगनी-काले से रंग की होती हैं।


धार्मिक ग्रंथों के अनुसार अगर तुलसी जी पर जल चढ़ाते समय 'ॐ-ॐ' मंत्र का 11 या 21 बार जाप किया जाए तो बुरी नजर से बचाव होता है. साथ ही घर में धन—धान्य की वृद्धि होती है.


अगर किसी को नजर लग गई हो तो उसके सिर से लेकर पाँव तक 7 तुलसी के पत्ते और 7 कालीमिर्च के दाने लेकर 21 बार उतार लें, फिर इसे नदी में प्रवाहित कर दें, इससे बुरी नजर दूर हो जाएगी.


भगवान विष्णु को तुलसी  चढ़ाते समय इसमें चंदन लगाएं, इससे विष्णु जी प्रसन्न होंगे। ऐसा करने से घर में बरक्कत भी होगी.


 तुलसी जी की पूजा करते समय शुद्ध देसी घी का दीपक जरूर जलाएं, इससे सकारात्मकता बढ़ेगी. साथ ही घर में समृद्धि आएगी.


घर में हरा-भरा तुलसी का पौधा परिवार की पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक है। तुलसी पौधे को जल चढ़ाते हुए यह विशेष मंत्र बोला जाए तो समृद्धि का वरदान 1000 गुना बढ़ जाता है। रोग, शोक, बीमारी-व्याधि आदि से छुटकारा मिलता है। 


 


महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी


आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।। 


 


🌷 *कार्तिक में दीपदान* 🌷


➡ *31 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक कार्तिक मास है ।*


💥 *


🙏🏻 *महापुण्यदायक तथा मोक्षदायक कार्तिक के मुख्य नियमों में सबसे प्रमुख नियम है दीपदान। दीपदान का अर्थ होता है आस्था के साथ दीपक प्रज्वलित करना। कार्तिक में प्रत्येक दिन दीपदान जरूर करना चाहिए।*


🙏🏻 **पुराणों में वर्णन मिलता है।* 


🌷 *“हरिजागरणं प्रातःस्नानं तुलसिसेवनम् । उद्यापनं दीपदानं व्रतान्येतानि कार्तिके।।“ (पद्मपुराण, उत्तरखण्ड, अध्याय 115)*


🌷 *“स्नानं च दीपदानं च तुलसीवनपालनम् । भूमिशय्या ब्रह्मचर्य्यं तथा द्विदलवर्जनम् ।।*


*विष्णुसंकीर्तनं सत्यं पुराणश्रवणं तथा । कार्तिके मासि कुर्वंति जीवन्मुक्तास्त एव हि ।।” (स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्ड, कार्तिकमासमाहात्म्यम, अध्याय 03)*


🙏🏻 *पद्मपुराण उत्तरखंड, अध्याय 121 में कार्तिक में दीपदान की तुलना अश्वमेघ यज्ञ से की है :*


🌷 *घृतेन दीपको यस्य तिलतैलेन वा पुनः। ज्वलते यस्य सेनानीरश्वमेधेन तस्य किम्।*


➡ *कार्तिक में घी अथवा तिल के तेल से जिसका दीपक जलता रहता है, उसे अश्वमेघ यज्ञ से क्या लेना है।*


🙏🏻 *अग्निपुराण के 200 वे अध्याय के अनुसार*


🌷 *दीपदानात्परं नास्ति न भूतं न भविष्यति*


➡ *दीपदान से बढ़कर न कोई व्रत है, न था और न होगा ही*


🙏🏻 *स्कंदपुराण, वैष्णवखण्ड के अनुसार*


🌷 *सूर्यग्रहे कुरुक्षेत्रे नर्मदायां शशिग्रहे ।। तुलादानस्य यत्पुण्यं तदत्र दीपदानतः ।।*


➡ *कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण के समय और नर्मदा में चन्द्रग्रहण के समय अपने वजन के बराबर स्वर्ण के तुलादान करने का जो पुण्य है वह केवल दीपदान से मिल जाता है।*


🔥 *कार्तिक में दीपदान का एक मुख्य उद्देश्य पितरों का मार्ग प्रशस्त करना भी है।*


🌷 *"तुला संस्थे सहस्त्राशौ प्रदोषे भूतदर्शयोः*


 *उल्का हस्ता नराः कुर्युः पितृणाम् मार्ग दर्शनम्।।"*


➡ *पितरों के निमित्त दीपदान जरूर करें।* 


🙏🏻 *पद्मपुराण, उत्तरखंड, अध्याय 123 में महादेव कार्तिक में दीपदान का माहात्म्य सुनाते हुए अपने पुत्र कार्तिकेय से कहते हैं ।*


🌷 *शृणु दीपस्य माहात्म्यं कार्तिके शिखिवाहन। पितरश्चैव वांच्छंति सदा पितृगणैर्वृताः।।*


*भविष्यति कुलेऽस्माकं पितृभक्तः सुपुत्रकः। कार्तिके दीपदानेन यस्तोषयति केशवम्।।*


➡ *“मनुष्य के पितर अन्य पितृगणों के साथ सदा इस बात की अभिलाषा करते हैं कि क्या हमारे कुल में भी कोई ऐसा उत्तम पितृभक्त पुत्र उत्पन्न होगा, जो कार्तिक में दीपदान करके श्रीकेशव को संतुष्ट कर सके। ”*


👉🏻 *शेष कल.......*


पंचक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार


 


 देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार


 


उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


प्रदोष


 


शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


 


अमावस्या


 


रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या


सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या


 


 


पूर्णिमा


सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत


बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


 


📖 🙏मेष 


आजकल को चिंताओं से दूर रखने की कोशिश करनी पड़ेगी। खर्चों में जो तेजी बनी आ रही थी, वह आज कम होगी और आमदनी में बढ़ोतरी दिखाई देगी। पैसा बैंक में जमा कर पाने में भी सफलता मिल सकती है। परिवार के साथ समय बिताएंगे और अच्छा भोजन करेंगे। किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन आपके काम आएगा। दांपत्य जीवन बिता रहे लोग आज अच्छा तालमेल रखेंगे तथा प्रेम जीवन बिताने वाले लोगों को आज अपने प्रिय की चिंता सताएगी। काम के सिलसिले में दिनमान आपको एकाग्र चित्त होकर काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है।


वृष 


आज आप भरपूर आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। इसकी वजह से आपके काम में भी कोई चुनौती बड़ी दिखाई नहीं देगी और आप अच्छा काम करेंगे। निजी जीवन की भी समस्याओं को दूर करने में आज आप समय देंगे। मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे, जिससे समस्याओं में कमी आएगी। आपकी संतान से अच्छे समाचार सुनने की संभावना बनेगी और निजी जीवन में खुशी रहेगी। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज उनके साथ घूमने जाने का मौका मिलेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में घुल मिलकर रहेंगे और अपने जीवन साथी से कुछ खरीदारी की बात करेंगे।


मिथुन 


आज वाद विवाद में सफलता मिलेगी। कोर्ट कचहरी से संबंधित काम का फैसला आपके लिए अच्छा रहेगा। इस संबंध में कुछ खर्चे भी हो सकते हैं लेकिन आमदनी अच्छी रहने से आपको कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। पारिवारिक जीवन आपको संतुष्टि देगा और घरवालों के साथ आज कुछ समय भी बिताएंगे। दांपत्य जीवन में खुशियां बढ़ेंगी और काम के सिलसिले में आपको आज थोड़ा तनाव झेलना पड़ सकता है। काम का बोझ अधिक होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के साथ कोई नया बिजनेस शुरू करने की बात कर सकते हैं।


कर्क 


आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आपकी आमदनी में आज अच्छी वृद्धि होगी और आपके पास कहीं से पैसे आ सकते हैं। आपके अपने भी आप पर जान छिड़केंगे और उनका प्यार आपको प्राप्त होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग कुछ असमंजस की स्थिति में रहेंगे लेकिन जो लोग शादीशुदा हैं, वो अपने दांपत्य जीवन का सुख प्राप्त करेंगे। आपको अपनी सेहत का थोड़ा ध्यान रखना होगा और धन कमाने के लिए किसी गलत चक्कर से बचकर रहें। जीवन में खुशियों का दौर शुरू होगा। काम के सिलसिले में आज आपके हाथ में कुछ नए असाइनमेंट लग सकते हैं।


सिंह 


आज आप अपने काम को सबसे ज्यादा तरजीह देंगे और इसलिए कार्य क्षेत्र में आज का दिन बेहद अच्छा रहेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज आपको अपने प्रिय से कुछ निराशा होगी क्योंकि वो आपकी कोई बात को मानने से इंकार कर देंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए बहुत प्रयास करेंगे और इसका उन्हें अच्छा लाभ भी मिलेगा लेकिन जीवन साथी की सेहत उन्हें परेशान करेगी। परिवार को आज आप की जरूरत पड़ सकती है। इनकम को बढ़ाने के लिए कोई नया रास्ता अपना सकते हैं।


कन्या 


आज पारिवारिक संतुष्टि रहेगी। परिवार के लोगों का स्वास्थ्य यदि बिगड़ा हुआ था तो आज उसमें सुधार दिखाई देगा। पूजा-पाठ या कोई धार्मिक काम हो सकता है। ट्रैवलिंग पर जाने की प्लानिंग हो सकती है। कहीं दूर यात्रा या किसी पवित्र नदी में स्नान करने की इच्छा जागेगी। समाज में मान सम्मान मिलेगा। कुछ नया करने का विचार मन में आएगा, जो दूसरों की भलाई के लिए होगा। काम के सिलसिले में आज का दिन प्रेरित करने वाला होगा। दांपत्य जीवन के मसले ध्यान खींचेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग खुश नजर आएंगे।


तुला 


आज अपने कार्य क्षेत्र में उतार-चढ़ाव से थोड़े परेशान हो सकते हैं। काफी भागदौड़ भी रहेगी, जिससे अधिकांश समय व्यर्थ होगा। अपने साथ काम करने वालों से अच्छा बर्ताव करना जरूरी होगा, नहीं तो मुसीबत आ सकती है लेकिन अचानक से आमदनी बढ़ने की कोई संभावना नजर आ जाएगी। आज अपनी सेहत का ध्यान रखें, चोट लग सकती है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को बढ़िया बनाने के लिए अपने जीवनसाथी से आज कुछ बातें करेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते से संतुष्ट नजर आएंगे।


वृश्चिक 


आज आपका मन बहुत खुश होगा। आपके रुके हुए काम अपने आप आगे बढ़ना शुरू हो जाएंगे, जिससे मानसिक तौर पर हर्ष होगा और आज आपका दांपत्य जीवन भी खुशी से भरा रहेगा। जीवन साथी साथ में मिलकर घर की खुशहाली के लिए कुछ करने की कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के गुस्से वाले स्वभाव से थोड़े दुखी हो सकते हैं। काम को लेकर आप काफी व्यस्त भी रहेंगे और काफी एक्टिव भी। बिजनेस पार्टनर से आपके रिलेशन में सुधार होगा, जिसका असर आपके काम पर पड़ेगा। अपनी सेहत का ध्यान रखें।


धनु 


आज आपको अपने खर्चों से छुटकारा मिल सकता है और इनकम बढ़ने के योग बनेंगे। आपके पैसे आपका कोई दोस्त चुका सकता है, जिससे आपकी दिवाली बन जाएगी। आज अचानक से किसी अनचाही यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं, इसलिए सावधानी से जाएं ताकि कोई समस्या ना हो। आज का दिन काफी बिजी रहेगा और आपको अपने कार्य क्षेत्र में भी थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा। इधर-उधर की बातों से हटकर अपने काम पर ध्यान दें संतान से सुख मिलेगा। शादीशुदा लोगों को साथ लेकर शॉपिंग करने जाएंगे।


मकर 


आज आप अपने प्रेम जीवन को लेकर बहुत खुश नजर आएंगे। आपका प्रिय भी बढ़-चढ़कर आपकी तारीफ करेगा, जो आपका दिल छू जाएगी और आप उन्हें कोई अच्छा सा गिफ्ट देंगे। शादीशुदा लोग अपने दांपत्य जीवन में बेहद खुश नजर आएंगे और जीवन साथी की तारीफ में कसीदे पढ़ेंगे। काम के सिलसिले में आप बहुत जोर लगाकर अपने काम को करेंगे और तारीफ के लिए जगह बनाएंगे। इनकम सामान्य रहेगी और खर्चे भी नियंत्रण में रहेंगे। भाइयों से कहासुनी हो सकती है। प्रेम की वृद्धि होगी, जिससे पारिवारिक जीवन खुशनुमा बनेगा


कुंभ 


आज आप पारिवारिक जीवन में तालमेल बढ़ाने की कोशिश करेंगे। ऐसी ऐसी बातें करेंगे, जो आपके परिजनों के चेहरे पर खुशी लेकर आए। काम के सिलसिले में आपको थोड़ा सा ध्यान देना होगा, आपका मन वहां से हट सकता है। बिजनेस के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है और आगे बढ़ सकते हैं। आज नई शुरुआत करने के लिए बेहद अच्छा दिन है। अपने साथ काम करने वालों से बढ़िया बर्ताव करें और अपने बॉस को भी खुश रखने की कोशिश करें। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन से संतुष्ट नजर आएंगे और प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी अपने प्रिय को शादी के लिए मनाने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं।


मीन 


खुद के गुस्से पर नियंत्रण रखेंगे तो आज का दिन बहुत अच्छा जाएगा। ट्रेवलिंग करने के योग बन रहे हैं और उसमें कुछ नए दोस्त भी बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपका ध्यान लगाकर काम करना आपके ही पक्ष में रहेगा और आपको बहुत अच्छे नतीजे मिलेंगे। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में रोमांटिक पलों का आनंद लेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर आपको परेशान होना पड़ सकता है, इसलिए लापरवाही ना दिखाएं। अगर कोई समस्या है तो डॉक्टर से मिलें।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


 


 


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


रविवार, 1 नवंबर 2020

पेटीएम पर आनलाईन ठगी करने वाला गिरोह पकडा


सहारनपुर । नगर कोतवाली और साइबर थाने की टीम ने पेटीएम के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 10 शातिर बदमाशाें को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं जबकि अन्य आरोपी सहारनपुर और दिल्ली के हैं। एक आरोपी कपड़ा व्यापारी भी है। लालच देकर लोगों के आधार कार्ड लेने के बाद फर्जी सिम से पेटीएम आईडी बनाकर ठगी का धंधा किया जा रहा था। आरोपियों के पास से साढ़े चार लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। जबकि 1400 अकाउंट सीज कर करीब 50 लाख रुपये की रकम को फ्रीज कराया गया। आरोपियों के पास से एक कंप्यूटर, एक थंब स्कैनर, प्रिंटर, 24 मोबाइल फोन, 624 सिम कार्ड, 19 आधार कार्ड, 16 आधार कार्ड की छायाप्रति, चार पेटीएम डिवाइस, 20 बार कोड, एक मोहर और तीन बैग बरामद किए गए हैं।


पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने इस गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ठगी की सूचनाओं के आधार पर नुमाईश कैंप क्षेत्र में गौरव गुंबर उर्फ काकू के मकान में छापा मारा गया।


यहां से गिरोह के 10 बदमाशों गिरफ्तार किया गया। इन्होंने खुलासा किया कि फर्जी स्कीमों का लालच देकर लोगों की आईडी लेने के बाद पेटीएम आईडी बनाकर अब तक लाखों रुपये की ठगी की गई। इस गिरोह में दो सदस्य नेपाली और दो दिल्ली के रहने वाले हैं।


देखिये विडियो : अकेले में मिलने आए कांग्रेस जिलाध्यक्ष की लडकियों चप्पलों से आशकी झाड़ी

https://youtu.be/J78zUjfAyx8



उरई । लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले कांग्रेस जिलाध्यक्ष को दो लड़कियों ने झांसा देकर रेलवे स्टेशन बुलाकय सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद तमाम चर्चाओं का बाजार गर्म है। 



बताया गया है कि उरई  रेलवे स्टेशन के ठीक सामने रविवार दोपहर को दो युवतियों ने सरेआम कांग्रेसी जिलाध्यक्ष को चप्पल व जूतों से पीट दिया । कांग्रेसी जिलाध्यक्ष हाथ पैर जोड़कर युवतियों से माफी मांगते रहे पर युवतियों ने उनको नहीं बख्शा। युवतियों ने सरेआम पिटाई की वजह के बारे में बताया कि काफी समय से कांग्रेसी जिलाध्यक्ष मोबाइल पर उनको परेशान कर रहे थे और पुलिस में शिकायत करने पर धमकी दे रहे थे। रविवार दोपहर को शहर की दो युवतियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा को झांसा देकर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने मिलने के लिए बुलाया और कांग्रेसी जिलाध्यक्ष के आते ही दोनों ने उन पर चप्पल व जूते से बौछार कर दी । सरेआम कांग्रेसी जिलाध्यक्ष हो रही पिटाई से वहाँ हड़कंप मच गया पर किसी ने भी बीच-बचाव करने की जुर्रत न की। खुद जिलाध्यक्ष युवतियों के हाथ पैर पकड़ कर माफी मांगते रहे पर दोनों ने उनको ना छोड़ा।  युवतियों ने बताया कि पिछले काफी समय से अनुज मिश्रा उनको मोबाइल पर परेशान कर रहे हैं थे। अश्लील बातों के साथ-साथ उनको अकेले में मिलने के लिए बुलाते थे। उन लोगों ने कई दफा पुलिस में जाने की बात कही तो अनुज मिश्रा पुलिस का खास होने का बताकर उनको डराते धमकाते थे जिस वजह से दोनों ने इस मामले से निजात पाने के लिए अनुज मिश्रा को मिलने के बहाने रेलवे स्टेशन के सामने बुलाया और फिर उनको सरेआम पीट दिया। 


नकली नोट छापने वाला पकडा, 2 लाख की नकली करंसी बरामद


मेरठ । टीपीनगर पुलिस ने एक लाख 91 हजार रुपये की नकली करेंसी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गाजियाबाद में अपना ठिकाना बनाया हुआ था और वहीं पर नोट छाप रहा था। गिरोह के सदस्य इन नोट को बाजार में चलाते थे। नकली करेंसी के अलावा नोट छापने का प्रिंटर, कागज और बाकी सामान बरामद किया है। इसी गिरोह के तीन सदस्यों को जून 2020 में खरखौदा पुलिस ने इसी तरह से गिरफ्तार किया था। इस मामले में बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।


टीपीनगर पुलिस ने हाईवे पर गोपनीय सूचना के बाद एक युवक को पकड़ा। पता चला था कि नकली नोट के साथ युवक मेरठ आ रहा है। पुलिस ने जब आरोपी युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली गई तो उनके पास से पुलिस ने 1.91 लाख रुपये की नकली करेंसी बरामद की। नोट प्रिंटर पर प्रिंट करके बनाए गए थे और हूबहू असली ग‌ड्डी की तरह पैक करके रखा गया था। पूछताछ के बाद पता चला कि उनका गिरोह गाजियाबाद से काम कर रहा है। इसके बाद गाजियाबाद के फ्लैट पर पुलिस टीम ने दबिश दी।


वहां से पुलिस ने एक प्रिंटर, दो सौ अधबने नोट, सफेद कागज और बाकी सामान बरामद किया। आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र दशरथ सिंह निवासी आजमपुर हुसैनपुर ककोड़ बुलंदशहर के रूप में हुई। आरोपी सुनील नकली नोट छापने वाले गिरोह का सरगना है। पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि इसी गिरोह के तीन सदस्यों को जून 2020 में खरखौदा में पकड़ लिया गया था। उस समय आरोपियों के पास से 2.60 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई थी। कुछ समय गिरोह शांत रहा, लेकिन अब दोबारा सक्रिय हो गया था। 


गिरोह के सदस्य प्रिंटर पर 100 रुपये और 200 रुपये के नोट छापते थे। इसके बाद इन नोटों को होटल, पेट्रोल पंप या छोटी दुकान पर चलाया जाता था। नोट छोटे होने के कारण कोई न तो शक करता था और न ही पकड़ पाता था। इस तरह से करीब दो लाख से ज्यादा की रकम छापकर बाजार में चला चुके हैं।


अंजू अग्रवाल की हैप्पी दिवाली : जगमग रहेगा शहर


मुजफ्फरनगर । मुख्य त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कल रात्रि में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने नगर की प्रकाश व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मुख्य सड़कों का निरीक्षण किया। जहां पर रुड़की रोड पर काफी लाइट एवं एलईडी बंद पाई गई थी। कल रात्रि में ही गोपीचंद वर्मा प्रकाश लिपिक एवं उनकी पथ प्रकाश टीम को निर्देश दिए गए थे कि रविवार को लाइट कर्मचारियों का अवकाश नहीं रहेगा तथा जीटी रोड पर बंद प्रकाश बिंदु ठीक कराए जाएंगे l आज पालिका अध्यक्ष द्वारा स्काई लिफ्ट मशीन एवं कर्मचारियों को साथ लेकर खुद खड़े होकर अपने पर्यवेक्षण में जीटी रोड की लाइटें ठीक कराई गई l मुख्य त्योहारों को देखते हुए पालिका अध्यक्ष काफी संजीदगी से पालिका स्तर के कार्यों को कराने में लगी हुई हैl आज मंडी क्षेत्र में युद्ध स्तर पर 2 रोबोट मशीन व दो नाला गैंग की टीम नालियों व नालों की तली झाड़ सफाई करने में लगी रही l इसके अतिरिक्त भोपा बस स्टैंड के पास बड़े नाले की जेसीबी मशीन के माध्यम से पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वयं खड़े होकर सफाई कराई गई तथा रात्रि में मुख्य सड़कों पर फागिंग अभियान जारी रहेगा l अभी दो मशीनों के माध्यम से फागिंग प्रतिदिन कराई जा रही है तथा दो फागिंग मशीनें ठीक होने के लिए गई है l वह शीघ्र ठीक होकर आ जाएंगी l फिर मुख्य सड़कों के अतिरिक्त वार्डों में रोस्टर के आधार पर अभियान चलाकर फागिंग का कार्य का जारी होगा।


प्रेमी युगल ने कचहरी के मंदिर में रचाई शादी


मुजफ्फरनगर । परिवार वालों को रिश्ता नहीं भाया तो 


प्रेमी युगल ने की कचहरी परिसर स्थित मंदिर में सात फेरे लेकर जन्म जन्म तक साथ रहने का संकल्प लिया।


जनपद मुजफ्फरनगर के कचहरी परिसर स्थित शिव मंदिर में बुढ़ाना निवासी प्रेमी युगल ने हिंदू रीति रिवाज के साथ की शादी की है। हबीबपुर सीकरी निवासी शिल्पा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बुढ़ाना क्षेत्र के अनुसार निवासी नीरज से उसके डेढ़ साल पहले प्रेम संबंध बन गए थे जिसको लेकर उन्होंने पहले तो कोर्ट मैरिज कर ली फिर उसके बाद आज इन्होंने हिंदू रीति रिवाज के साथ सात फेरे लिए हैं और एक दूसरे के साथ रहने की संकल्प भी लिया है उन्होंने कहा कि उनके परिवार वाले उनकी शादी से नाखुश थे इसलिए उन्होंने आज कचहरी परिसर स्थित मंदिर में सात फेरे लिए हैं।



नाहिद हसन समर्थकों से टकराव की आशंका के चलते पुलिस अलर्ट

शामली। सपा विधायक नाहिद हसन समर्थकों द्वारा जेल भरो आंदोलन के ऐलान और इसे लेकर टकराव की आशंका के चलते कैराना में हालातों के मद्देनजर पुलिस व पीएसी के जवानों ने दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया। इस दौरान एसपी ने जवानों को बलवाइयों से निपटने का प्रशिक्षण दिया। रविवार को नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में पुलिस व पीएसी के जवान एकत्र हुए। जहां एसपी नित्यानंद राय ने जवानों को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया। इस दौरान बताया गया कि यदि बलवाई पथराव करते हैं, तो उन परिस्थिति में किस तरह से संयम बनाते हुए निपटना है। इसके साथ ही भीड़ को काबू करने और शांति व्यवस्था कायम करने का अभ्यास भी कराया गया। बलवाइयों को काबू करने के दौरान हथियारों और संसाधनों का उचित इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया गया। इस दौरान एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम कैराना, सीओ कैराना जितेंद्र कुमार, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा सहित विभिन्न थाना प्रभारी मौजूद रहे।


जिले में नाई, हलवाई और ब्यूटी पार्लर वालों का होगा कोरोना टेस्ट

मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण बढने की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में अभी से कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण हेतु पूरे प्रदेश में विशेष अभियान आरम्भ किया गया है। ’फोकस सैम्पलिंग’ के नाम से इस अभियान में उन लोगों का कोविड टेस्ट कराने का प्रबंध किया गया है, जो आम लोगों के साथ ज्यादा सम्पर्क में आ रहे हैं। इनमें ब्यूटी पार्लर, हलवाई, नाई, टैम्पो और रिक्शा चालक, मेहंदी आर्टिस्ट, स्ट्रीट वेंडर्स आदि शामिल हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में इस विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रतिदिन करीब 600 फोकस सैम्पलिंग टेस्ट कराने का प्रबंध किया गया है, जो आम लोगों के साथ ज्यादा सम्पर्क में आ रहे हैं। इनमें ब्यूटी पार्लर, हलवाई, नाई, टैम्पो और रिक्शा चालक, मेहंदी आर्टिस्ट, स्ट्रीट वेंडर्स आदि शामिल हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में इस विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रतिदिन करीब 600 फोकस सैम्पलिंग टेस्ट कराने का लक्ष्य मिला है। इस अभियान से जनपद भर में खलबली मची हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को पुलिस प्रशासनिक अफसरों का सहारा लेकर यह ’फोकस सैम्पलिंग’ के अन्तर्गत मिले टारगेट को पूरा करना पड़ रहा है। यह विशेष अभियान 12 नवम्बर तक चलाया जायेगा।


जनपद में कोरोना संक्रमण को पराजित करने के लिए वैसे तो प्रतिदिन आ रहे रिजल्द ही सुकून प्रदान करने वाले साबित हो रहे हैं, लेकिन दुनिया में फिर से कोरोना वायरस के लौटने का भय बनने लगा है। ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को पहले ही रोकने के लिए विशेष अभियान छेड़ दिया है। इसके अंतर्गत जनपद में ’फोकस सैम्पलिंग’ का नया दौर शुरू किया गया है। हालांकि यह शुरूआत 29 अक्टूबर से हो चुकी है, लेकिन यह दौर 12 नवम्बर तक चलेगा। अभी तक कोविड-19 टेस्ट कराने के लिए स्वैच्छिक व्यवस्था थी, लोग अपनी मर्जी से अपना टेस्ट करा सकते थे। अब ऐसा नहीं है। लोगों को ’फोकस सैम्पलिंग’ के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की मर्जी के अनुसार अपना सैम्पल देना पड़ रहा है।


सहारनपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री क़ाज़ी रशीद मसूद की याद में ताज़ियत कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब।


सहारनपुर l देहात विधानसभा के ग्राम घाना खण्डी में पूर्व केंद्रीय मंत्री क़ाज़ी रशीद मसूद साहब की याद में ताज़ियत कार्यक्रम का आयोजन डॉ रागिब अंजुम, हाजी इदरीस मालिक और गौरव रोर ने किया कार्यक्रम में मौलवी ज़हूर अहमद कांग्रेस प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य इमरान मसूद, गंगोह नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद, शाजान मसूद, पूर्व मंत्री शायान मसूद, सांसद हाजी फजलुर्रहमान, संजय गर्ग नगर विधायक,मसूद अख्तर, विधायक, नरेश सैनी विधायक, माजिद अली चेयरमैन, पूर्व विधायक उमर अली खान, अफ्फान मसूद, डॉ अदनाहन मसूद, लियाक़त अली पूर्व मंत्री, लोकेश भाटी प्रदेशाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी छात्र सभा, मज़ाहिर राणा, शशि वालिया, योगेश दहिया, सन्दीप वर्मा, नाथीराम कम्बोज, विवेकाकान्त चेयरमैन, मनीष अरोरा, चौधरी अब्दुल वाहिद, हाजी इदरीस मलिक, जी कैसर सलीम जिलाध्यक्ष रालोद, चौधरी अयूब अली पूर्व जिलाध्यक्ष रालोद, आज़म शाह, चौधरी धीर सिंह, वरुण शर्मा अध्यक्ष महानगर कांग्रेस, मुज़फ्फर अली जिलाध्यक्ष कांग्रेस, नितिन यादव ज़िला पंचायत सदस्य, रमेश पंवार विधानसभा अध्यक्ष देवबन्द, रागिब अली विधानसभा अध्यक्ष बेहट सपा, इनाम शाकिर चेयरमैन राव जमशेद पाली, आज़ाद प्रधान, यूनुस प्रधान, अब्दुल गफूर,इंतेखाब आज़ाद एडवोकेट, विनोद शर्मा,, मियां बबलू ज़ैदी ने आदि ने नम आंखों से नज़राने अकीदत पेश की।


शोक सभा की अध्यक्षता चौधरी तेज़ सिंह चेयरमैन और संचालन बिलाल प्रधान ने किया।


इस कार्यक्रम में मेहरबान मुखीया, इसरार प्रमुख, हाजी रिज़वान, इनाम प्रधान, डॉ अब्दुल माजिद, बबलू भैया, अलालुद्दीन मलिक पिकी,


राव कासिम, फैज़ान अंसारी नानका, मिंटू वालिया, ईरफान कुरेशी प्रधान, शाहिद घोघरेकी, राव मेहताब प्रधान, पदम् सिंह प्रमुख, गौरव रोर, दिनेश अवाना,राव जहांगीर राणा, दिलशेर राणा, क़य्यूम अली, चौधरी शैलेश प्रधान, फुरकान थापुल, हाजी तौसीफ मलिक,शमशुल हसन काला, अमज़द प्रधान,चौधरी करण सिंह, पप्पू प्रधान, धनीराम तिरपडी, मतिश्वर चाँदना, आज़म प्रधान, शमशाद तल्हेड़ी, इकराम प्रधान, काला खेड़ा मुगल, नसीम अहमद, गुलज़ार अहमद, शहंशाह कुरैशी, शहज़ाद अहमद गागलहेड़ी, सय्यद हारिस, रिसालत चहरोली, उस्मान बैलड़ा, शहज़ाद इदरीसी, अंकुश चौधरी, चौधरी सूरजमल, मंज़ूर प्रधान, बिट्टू चौधरी नवादा, मोहम्मद काशिफ, मौलाना मुकरर्म, राव अहमद देवबन्द, गुलफाम अंसारी, इरशाद चौधरी, सचिन वर्मा, कामयाब प्रधान, शाहजमाँ प्रधान, शाहनवाज सिद्दीकी, नदीम सभासद, अय्यूब अध्यक्ष, लियाक़त अली, मुस्तकीम अंग्रेज़, महबूब एडवोकेट, मुस्सरत आज़म खान, इसहाक प्रधान चोरा,जावेद साबिरी, साजिद नम्बरदार, शौकत प्रधान, क़य्यूम गट्टू, मुर्तजा प्रधान, जब्बार प्रधान नगराजपुर, नसीम अली, वसीम राजा, राव फारुख बनहेड़ा, शफीक अंसारी, फुरकान अली खान,ओरंगजेब खान, मसरूर बैलड़ा, क़य्यूम प्रधान वाजिदपुर, चौटन प्रधान, मुन्नू खान, आलम अली, पेरवेज़ पप्पू, वसीम अहमद महीपुरा,नितेश मुंडीखेड़ा, गौरव कल्लरपुर, आबिद मुखिया, अंकित जंदहेडा, नबील उस्मानी, सुफियान सिद्दीकी, इमरान पिकी, अशरफ खजूरी, सरफराज़ कुसानी, विकास प्रधान सिडकी, ताहिर प्रधान सरकडी खुमार,जावेद हसन बिट्टू त्यागी, कलीम चौधरी, शाहनवाज सकलापुरी, मरगूब अली, महफूज़ देवली, जाबिर शिवदासपुर, विशाल मेहरा, विशु पण्डित, राव शुऐब, मिर्ज़ा शम्मी लखनोती, नुनाबड़ी, आज़म खान नेता, शमशाद बिजोपुरा, मुंतज़र सरकडी, शमीम मलिक नवादा, राव मुद्दसिर धंतोली, खुर्रम हाशमी, सऊद हरोरा सहित बड़ी संख्या लोग शामिल हुए।


शोक सभा की अध्यक्षता चौधरी तेज़ सिंह चेयरमैन और संचालन बिलाल प्रधान ने किया।


मवाना थाना क्षेत्र में घर की छत पर सूखते मिले कई कुंतल की मात्रा में देसी बम, छः गिरफ्तार

मेरठ l दिवाली के नजदीक आते ही कई जगहों से बारूद की अवैध फैक्ट्री और घरों में अवैध रूप से पटाखे बनाए जाने की खबर तो आपने सुनी होगी। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से आई खबर होश उड़ा कर रख देने वाली है। शहर की छतों का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। हैरानी तो तब हुई जब पुलिस को भी इस बात का यकीन नहीं हुआ। 


मेरठ में इन दिनों पुलिस ने अवैध पटाखा बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसके चलते पुलिस शहर के कई मोहल्लों में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मवाना क्षेत्र के एक बंद मकान में अवैध रूप से पटाखा कारखाना चलाया जाता है। यहां भारी मात्रा में बारूद मौजूद है। आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची तो बंद मकान को खुलवाया। मकान का दरवाजा खुलते ही पुलिस दंग रह गई। पुलिस की छापेमारी की सूचना पाकर यहां अफरा-तफरी मच गई। छापेमारी के दौरान पुलिस मकान की छत पर पहुंची तो यहां का नजारा पहले से ज्यादा चौंकाने वाला था।छत पर जो तस्वीर दिखी उसे देखकर सबकी आंखे फटी की फटी रह गईं। छतों पर भारी मात्रा में देसी बम सुखाए जा रहे थे। पुलिस ने छत से करीब एक क्वींटल से ज्यादा के देसी बम बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि पूरे मकान से करीब पांच क्वींटल निर्मित, अर्धनिर्मित पटाखे और बारूद मिला है। बताते हैं कि बंद मकान के अंदर से जो पटाखे और बारूद बरामद हुआ वह इतना खतरनाक है कि इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। अगर यहां धमाका होता तो आसपास के कई घर तबाह हो सकते थे l


छह मजदूर गिरफ्तार


मेरठ शहर के मवाना क्षेत्र में अवैध पटाखा कारखाना चलाते मिले छह मजदूरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटाख मालिक रिजवान और एक अन्य भागने में सफल रहा है। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान पकड़े गए पटाखों की कीमत लाखों में है।


जिले को आज तीसरे दिन भी मिलीं कोरोना से राहत, मिले 23 पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l Date 01-11-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1198


 


आज पॉजिटिव-- 23


03 Rtpcr


16 Rapid antigen test 


04 pvt lab


= 23


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -82


टोटल डिस्चार्ज- 5572


टोटल एक्टिव केस- 275


निकिता तोमर हत्याकांड पर महापंचायत के दौरान बवाल, लाठीचार्ज

वल्लभगढ । फरीदाबाद में छात्रा निकिता की हत्या के दोषियों को कड़ी सजा की मांग को लेकर हुई महापंचायत के बाद जमकर बवाल और तोड़फोड़ के कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा। 



बल्लभगढ़ दशहरा मैदान में रविवार को सर्व समाज की पंचायत आयोजित हुई। इस दौरान अचानक भाड बेकाबू हो गई है। युवाओं ने बल्लभगढ़ के पास हाईवे पूरी तरह से जाम कर दिया है। जाम करने वाले युवाओं ने एक होटल में तोड़फोड़ की। इसके बाद होटल के लोगों  ने जाम लगा रहे लोगों पर पथराव कर दिया। इस तरह मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को समझाने का प्रयास लेकिन भीड़ नहीं माना और उन्होंने पुलिस वालों पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं खदेड़ा। हालात तनावपूर्ण हैं।


शाहपुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में आतिशबाजी में आग लगने से आधा दर्जन लोग घायल

मुजफ्फरनगर l शादी में हो रही आतिशबाजी में अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए l


मिलीं जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गाँव पलडी में शादी समारोह चल रहा है l जहां आतिशबाजी चल रही थी l शरारती तत्वों ने आतिशबाजी करने वाले युवक के थैले में आग लगा दी l जिसके चलते आतिशबाजी ने भयंकर रूप ले लिया l आतिशबाजी की आग की चपेट में आने से आतिशबाजी करने वाले सहित वहाँ खड़े कई बच्चे उसकी चपेट में आने जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गए l जिसकी सूचना क्षेत्रवासियों ने पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा l




यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

*


मुज़फ्फरनगर l पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल ने रविवार को पुलिस लाइन में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। यातायात माह पूरे नवंबर तक चलाया जाएगा और इस दौरान विशेष तौर पर स्कूली वाहनों पर निगरानी रखी जाएगी एवं स्कूल संचालकों को इस के प्रति दिशा निर्देश दिए जाएंगे। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए एसपी सिटी और सीओ सिटी ने यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात माह के अंतर्गत दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले एवं डग्गामार वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। टीएसआई वीर अभिमन्यु द्वारा दो टीमों का गठन कर नगर क्षेत्र में देहात क्षेत्र में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की जाएगी एवं यातायात पुलिस द्वारा शहर क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहे वाहनों पर चालान कर कार्यवाही की जाएगी। जागरूकता कार्यक्रम में एसपी सिटी के साथ क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नई मंडी धनंजय सिंह कुशवाहा, यातायात प्रभारी वीर अभिमन्यु, यातायात पुलिस कर्मियों सहित समाजसेवी देवराज पंवार सहित कई समाजसेवी भी मौजूद रहे।।


यूपी में नयी गाइडलाइन जारी : 30 नवंबर तक जारी रहेंगे ये प्रतिबंध


लखनऊ । कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य में चल रहे प्रतिबंध अब 30 नवंबर तक यथावत रहेंगे। 


मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों के हवाले से उन्होंने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कंटेनमेंट जोन से बाहर विभिन्न गतिविधियां स्वीकृत की गई हैं, परंतु महामारी नियंत्रण के उपायों में कोई ढील नहीं दी गई है। समारोहों में लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने की कार्यवाही पूर्व में जारी प्रावधानों के तहत की जाए।


मुख्य सचिव ने केन्द्र सरकार के 27 अक्तूबर के आदेश के क्रम में ये निर्देश जारी किए हैं। एक अक्तूबर को जारी दिशानिर्देशों को अब 30 नवंबर तक लागू किया गया है। मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी मंडलायुक्त, डीएम, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्ष, उप महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, एसएसपी और एसपी के लिए पत्र जारी किए हैं।


भीड़ वाली गतिविधियों की स्वीकृति प्रतिबंधों के साथ 


जिन गतिविधियों में अधिक संख्या में लोगों के जुटने की संभावना रहती है, उनकी अनुमति स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत एसओपी के तहत प्रतिबंधों के साथ प्रदान की गई है। इसमें मेट्रो, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, चिकित्सा सेवाएं, धार्मिक स्थल, योग प्रशिक्षण संस्थान, जिम, सिनेमा, मनोरंजन पार्क आदि आते हैं। इनके अलावा स्कूल व संस्थान प्रबंधन से विचार-विमर्श कर तथा स्थिति का आकलन करते हुए स्कूल, महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग सेंटर आदि को एसओपी के तहत खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। 


गणपति ढाबे पर गाँधी कॉलोनी निवासी परिवार के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल : देखे

मुजफ्फरनगर l पिछले कुछ दिन पूर्व गणपति ढाबे पर हुए ग्राहकों की साथ बदसलूकी का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है l जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ढाबे के कर्मचारियों द्वारा किस प्रकार गांधी कॉलोनी के परिवार से मारपीट की गई है l साथ ही उनके पक्ष में आई क्रांति सेना भी ऐसा प्रतीत हो रहा है इन लोगों को संरक्षण दे रही है l वीडियो में देखिए किस तरीके से गणपति ढाबे के कर्मचारियों ने गांधी कॉलोनी निवासी एक परिवार पर अपनी गुंडागर्दी दिखाई l देखें वीडियो



नये मैडिकल कालेज खोलने के लिए आसान हुए नियम


नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए 25 एकड़ भूमि की मौजूदा अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। इससे नये मैडिकल कालेज खोलने का काम आसान हो जाएगा। 


राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने शनिवार को मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए न्यूनतम आवश्यकताओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। नये नियम 2021-22 सत्र से लागू होंगे।


मेडिकल कॉलेजों के लिए 25 एकड़ भूमि का नियम बहुत पुराना है। लेकिन कुछ साल पूर्व इसमें छूट दी गई थी कि शहरों एवं पर्वतीय क्षेत्रों में इतनी जमीन यदि एक साथ नहीं हो तो वह दो हिस्सों में हो सकती है। दो हिस्सों के बीच की दूरी 10 किमी से अधिक नहीं हो। दूसरे, जमीन का एक हिस्सा 10 एकड़ से छोटा नहीं हो, लेकिन इससे भी समस्या का समाधान नहीं हुआ था। इसलिए अब 25 एकड़ की आवश्यकता के प्रावधान को ही खत्म कर दिया गया है। लेकिन मेडिकल कॉलेज में सभी सेवाओं के संचालन के लिए जरूरी जगह की उपलब्धता होनी चाहिए। यह माना जा रहा है कि इस फैसले से बहुमंजिला भवनों में मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ होगा।


ब्रिटेन में एक माह के लिए फिर लाक डाउन लगा


लंदन। फिर से कोरोना संकट की आहट के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को इंग्लैंड में 2 दिसंबर तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो दिसंबर तक कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत की संख्या में तेज वृद्धि की भविष्यवाणी की गई है। आपको यह भी बता दें कि इंग्लैंड में कोरोना के मामले दस लाख के पार कर गए हैं।


यहां के वैज्ञानिक सलाहकारों ने चेतावनी दी है कि कोरोनो वायरस के दोबारा बढ़ते मामलों के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मरने वालों की संख्या जल्द ही महामारी के चरम में देखे गए स्तर को पार कर सकती है। सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह के एक सदस्य एपिडेमियोलॉजिस्ट जॉन एडमंड्स ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में मॉडलर्स ने जो एक सबसे खराब स्थिति का सिनेरियो बनाया था, मामले उस स्थिति से कहीं ऊपर चल रहे हैं।


शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

तीन नवंबर से बुध हो रहे मेहरबान, बरसेगा पैसा


बुध ग्रह तुला राशि में 3 नवंबर को रात 11:20 बजे मार्गी हो रहे हैं। इसके चलते बाजार और व्यापार में रौनक लौटने की संभावना है। बुध 14 अक्टूबर को तुला राशि में ही वक्री हुए थे। 21 दिन बाद अब 3 नवंबर को मार्गी होंगे तो तमाम राशियों पर प्रभाव होगा। इससे पहले बुध ने कन्या राशि से तुला राशि में 22 सितंबर को प्रवेश किया था। बुध के मार्गी होने के कारण सभी राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। धन आगमन का मार्ग खुलेगा और रुपए पैसों की आवक बढ़ेगी। व्यापारी गतिविधियां में सुधार होगा। कामकाज में तेजी आएगी। लोगों को बुद्धि की वजह से फायदा होगा। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगने लगेगा। जानिए अपनी राशि पल प्रभाव 


मेष: सकारात्मक समय का सदुपयोग करें। पराक्रम में वृद्धि, बुद्धि का सकारात्मक एवं सफल प्रयोग हो सकेगा।


वृष: धन को लेकर थोड़े तनाव के बावजूद प्रगति, वाणी में संयम रखने की आवश्यकता।


मिथुन: स्वास्थ्य, सुख, विद्या में वृद्धि, संतान के पक्ष में प्रगति संभव। 


कर्क: माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है। गृह व वाहन संबंधित खर्च संभव।


सिंह: धन संबंधित कार्यों में अवरोध के बावजूद सफलता मिलने की संभावना है । 


कन्या: परिवार में नया कार्य, व्यापार में विस्तार, वाणी व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा। 


तुला: कार्य क्षमता के बल पर नया कार्य या कार्यों में विस्तार कर सकते हैं। 


वृश्चिक: व्यय में अधिकता, आंतरिक रोग, ऋण एवं शत्रु के प्रति सावधान रहें। 


धनु: जीवनसाथी के सहयोग और सान्निध्य में वृद्धि की संभावना।। 


मकर: राज्य सम्मान एवं परिश्रम में वृद्धि, कार्य क्षेत्र में प्रगति परंतु स्वास्थ्य के प्रति रहे सजग रहे। 


कुम्भ: भाग्य का साथ और उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा। 


मीन: व्यापार में लाभ मिलेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति रहे सजग रहे।


नवंबर में बैंकों में छुट्टियों की रहेगी भरमार, जेब रखिए फुल


मुजफ्फरनगर । नवंबर माह त्योहारों का महीना है। यही कारण है कि इस महीने अवकाश भी खूब रहेंगे। इस माह पड़ने वाली छुट्टियों से एक ओर सरकारी कर्मचारियों और बैंककर्मियों की मौज रहेगी ताे दूसरी ओर बैंक बंद होने से लोगों काे नगदी निकासी और लेनदेन में काफी परेशानी हाेगी। एक नवंबर से त्योहारों का मौसम शुरू हो रहा है। इस महीने कई त्योहार हैं। दिवाली, गोवर्द्धन पूजा, भैयादूज, गुरु नानक जयंती समेत बैंकों में रविवार और शनिवार की छुट्टियों समेत कुल 9 छुट्टियां पड़ रही हैं। ऐसे में समय रहते बैंकिंग संबंधित जरूरतों को पूरा कर लें।


कुछ छुट्टियां लगातार तीन दिन की हो रही हैं। 14 से 16 नवंबर तक और 28 से 30 नवंबर तक तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। यह अलग बात है कि बैंक प्रशासन की ओर से पैसों की किल्लत दूर करनेे के लिए एटीएम काे फुल रखने के इंतजाम करने का दावा किया जा रहा है।


 


इन तारीख में बंद रहेंगे बैंक


1 नवंबर- रविवार


08 नवंबर- रविवार


14 नवंबर- द्वितीय शनिवार (दिवाली)


15 नवंबर- रविवार (गोवर्द्धन पूजा)


16 नवंबर- भैयादूज, चित्रगुप्त पूजा


22 नवंबर- रविवार


28 नवंबर- चौथा शनिवार


29 नवंबर- रविवार


30 नवंबर- गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...