सोमवार, 2 नवंबर 2020

ट्रांसपोर्टर के पुत्र का अपहरण, 50 लाख फिरौती मांगी

मेरठ । शहर के शास्त्री नगर सेक्टर 12 से ट्रांसपोर्टर के 15 साल का बेटे का अपहरण कर उसे छोड़ने के लिए बदमाशों ने 50 लाख की फिरौती मांगी है। जानकारी लगते ही पुलिस में खलबली मच गई है। नौचंदी थाना पुलिस व एसओजी टीम बच्चे की तलाश में जुट गई है। 


जानकारी के अनुसार मूल रूप से किठौर के राधना गांव निवासी आसिफ शास्त्री नगर सेक्टर 12 में रहते हैं। आसिफ के 12 ट्रक हैं। सोमवार दोपहर करीब 1:45 पर आसिफ का बेटा आरिफ (15) अपनी बहन (6) के साथ घर में था, जबकि आसिफ अपनी पत्नी व छोटी बच्ची के साथ अपने गांव राधना गया हुआ था।


सोमवार को दंपती वापस लौटे तो आरिफ गायब मिला है। उसकी बहन के फोन पर आरिफ के मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर 50 लाख की फिरौती का मैसेज आया हुआ था।  इसकी जानकारी लगने पर आसिफ ने नौचंदी थाने की पुलिस को बताया। अपहरण के बाद 50 लाख की फिरौती मांगने की जानकारी दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से सात लोगों की मौत

लखनऊ। पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के बाद मलबे में तब्दील हो गई  हादसे में सात लोगों के मरने की आशंका है। पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। ...