रविवार, 1 नवंबर 2020

शाहपुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में आतिशबाजी में आग लगने से आधा दर्जन लोग घायल

मुजफ्फरनगर l शादी में हो रही आतिशबाजी में अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए l


मिलीं जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गाँव पलडी में शादी समारोह चल रहा है l जहां आतिशबाजी चल रही थी l शरारती तत्वों ने आतिशबाजी करने वाले युवक के थैले में आग लगा दी l जिसके चलते आतिशबाजी ने भयंकर रूप ले लिया l आतिशबाजी की आग की चपेट में आने से आतिशबाजी करने वाले सहित वहाँ खड़े कई बच्चे उसकी चपेट में आने जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गए l जिसकी सूचना क्षेत्रवासियों ने पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा l




कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...