रविवार, 1 नवंबर 2020

जिले में नाई, हलवाई और ब्यूटी पार्लर वालों का होगा कोरोना टेस्ट

मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण बढने की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में अभी से कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण हेतु पूरे प्रदेश में विशेष अभियान आरम्भ किया गया है। ’फोकस सैम्पलिंग’ के नाम से इस अभियान में उन लोगों का कोविड टेस्ट कराने का प्रबंध किया गया है, जो आम लोगों के साथ ज्यादा सम्पर्क में आ रहे हैं। इनमें ब्यूटी पार्लर, हलवाई, नाई, टैम्पो और रिक्शा चालक, मेहंदी आर्टिस्ट, स्ट्रीट वेंडर्स आदि शामिल हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में इस विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रतिदिन करीब 600 फोकस सैम्पलिंग टेस्ट कराने का प्रबंध किया गया है, जो आम लोगों के साथ ज्यादा सम्पर्क में आ रहे हैं। इनमें ब्यूटी पार्लर, हलवाई, नाई, टैम्पो और रिक्शा चालक, मेहंदी आर्टिस्ट, स्ट्रीट वेंडर्स आदि शामिल हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में इस विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रतिदिन करीब 600 फोकस सैम्पलिंग टेस्ट कराने का लक्ष्य मिला है। इस अभियान से जनपद भर में खलबली मची हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को पुलिस प्रशासनिक अफसरों का सहारा लेकर यह ’फोकस सैम्पलिंग’ के अन्तर्गत मिले टारगेट को पूरा करना पड़ रहा है। यह विशेष अभियान 12 नवम्बर तक चलाया जायेगा।


जनपद में कोरोना संक्रमण को पराजित करने के लिए वैसे तो प्रतिदिन आ रहे रिजल्द ही सुकून प्रदान करने वाले साबित हो रहे हैं, लेकिन दुनिया में फिर से कोरोना वायरस के लौटने का भय बनने लगा है। ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को पहले ही रोकने के लिए विशेष अभियान छेड़ दिया है। इसके अंतर्गत जनपद में ’फोकस सैम्पलिंग’ का नया दौर शुरू किया गया है। हालांकि यह शुरूआत 29 अक्टूबर से हो चुकी है, लेकिन यह दौर 12 नवम्बर तक चलेगा। अभी तक कोविड-19 टेस्ट कराने के लिए स्वैच्छिक व्यवस्था थी, लोग अपनी मर्जी से अपना टेस्ट करा सकते थे। अब ऐसा नहीं है। लोगों को ’फोकस सैम्पलिंग’ के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की मर्जी के अनुसार अपना सैम्पल देना पड़ रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

"भारत में इस्लामी जिहाद और बलपूर्वक धर्मांतरण"

  "भारत में इस्लामी जिहाद और बलपूर्वक धर्मांतरण" पुस्तक शीघ्र ही पाठकों को पढने के लिए उपलब्ध होगी-अशोक बालियान      "भारत मे...