गुरुवार, 28 अगस्त 2025

"भारत में इस्लामी जिहाद और बलपूर्वक धर्मांतरण"

 


"भारत में इस्लामी जिहाद और बलपूर्वक धर्मांतरण" पुस्तक शीघ्र ही पाठकों को पढने के लिए उपलब्ध होगी-अशोक बालियान

     "भारत में इस्लामी जिहाद और बलपूर्वक धर्मांतरण" पुस्तक इस्लामी जिहाद की मूल अवधारणा के साथ-साथ भारत में इस्लामी शासनकाल के दौरान हुए बलपूर्वक धर्मांतरण, महिलाओं के साथ की गई बर्बरता और उन्हें गुलाम बनाने की घटनाओं, हिन्दू मंदिरों के विध्वंस तथा उनके स्थान पर मस्जिदों के निर्माण जैसे ऐतिहासिक प्रसंगों का तथ्याधारित और गहन विश्लेषण प्रस्तुत करती है। यह पुस्तक स्पेन और पुर्तगाल में ईसाई शासनकाल के दौरान हुए मुस्लिमों की घर-वापसी के उदाहरणों के साथ-साथ भारत में भी मुस्लिम समुदायों की अपने पूर्वजों के धर्म में वापसी की घटनाओं का ऐतिहासिक उल्लेख करती है।  

    यह पुस्तक मुस्लिम शासनकाल में बलपूर्वक धर्मांतरण के पीड़ितों तथा उनके पूर्वजों को समर्पित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जबरदस्ती धर्मपरिवर्तन कराने का प्रयास करने वाले तथा धोखाधडी कर सम्पत्ति हडपने वाले 5 गिरफ्तार

  मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा वादी/पीडित का जबरदस्ती धर्मपरिवर्तन कराने का प्रयास करने वाले तथा धोखाधडी कर सम्पत्ति हडपने वाले 05 अ...