लखनऊ। फर्जी फर्मों से मिलीभगत में राज्य कर सहायक आयुक्त को सस्पेंड कर दिया गया है।
फर्जी फर्मों से मिलीभगत - के आरोप में संत कबीर नगर के सहायक आयुक्त अरविंद कुमार को शासन ने सस्पेंड कर दिया। उन पर आरोप है कि संत कबीर नगर में - पंजीकृत फर्म यादव इंटरप्राइजेज को अनियमित रूप से पंजीयन जारी किया और समय से सत्यापन नहीं किया। इसका फायदा उठाते हुए फर्म ने 18.97 करोड़ रुपये की बोगस आईटीसी हड़प ली। बोगस फर्मों की छानबीन के अभियान में अबतक करीब आधा दर्जन अधिकारी निलंबित किए जा चुके हैं। इसी क्रम में की गई जांच में पाया गया कि यादव इंटरप्राइजेज ने 18.97 करोड़ का बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट आईटीसी हड़प ली। बोगस फर्मों की छानबीन के अभियान में अबतक करीब आधा दर्जन अधिकारी निलंबित किए जा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें