मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा वादी/पीडित का जबरदस्ती धर्मपरिवर्तन कराने का प्रयास करने वाले तथा धोखाधडी कर सम्पत्ति हडपने वाले 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा 01 बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 गाडी तथा 01 उस्तरा बरामद।
वादी द्वारा थाना शाहपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि मेरे गांव के कुछ लोगों द्वारा जिनके साथ मेरा उठना-बैठना था नें पिछले तीन साल में योजनाबद्ध तरीके से साजिश कर जबरदस्ती मेरा खतना कराकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया गया तथा धोखाधडी कर मेरा ट्रैक्टर, एक अर्टिगा गाडी, 100 गज का प्लाट अपने नाम करा लिया गया साथ ही 50 लाख रूपये की मेरी जमीन अपने नाम करा ली तथा 01 करोड से अधिक कीमत की जमीन बिकवाकर उसके पैसे भी हडप लिये गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 248/2025 धारा 61(2)/125(b)/118(2)/119(1)/318(4)/351(3)/127(7)/109(1) बीएनएस व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना शाहपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28.08.2025 को उक्त अभियोग में नामजद 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा 01 बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लेकर बाल कल्याण अधिकारी के सुपुर्द किया गया। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के कब्जे से 01 कार व 01 उस्तरा (खतना की घटना में प्रयुक्त) बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1- यामीन पुत्र उमरदीन, निवासी ग्राम किनौनी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर, हाल पता ग्राम सांझक थाना शाहपुर, मुजफ्फऱनगर उम्र करीब 42 वर्ष।
2- गुलजार पुत्र उमरदीन, निवासी ग्राम किनौनी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर, हाल पता ग्राम सांझक थाना शाहपुर, मुजफ्फऱनगर उम्र करीब 29 वर्ष।
3- इकराम पुत्र चूना निवासी अलीपुर थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता मिमलाना रोड कोतवाली नगर थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 30 वर्ष।
4- हाफिज शहनवाज पुत्र सलीमुद्दीन निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 59 वर्ष।
5- नाई मुर्शीद पुत्र नवाब निवासी बुढीना खुर्द थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 35 वर्ष।
01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
बरामदगी का विवरण-
-एक गाडी मारूती अर्टीगा नम्बर UP12CT7101 (पीडित से धोखाधडी कर हडपी गई)
-01 महेन्द्रा अर्जुन ट्रैक्टर
-एक उस्तरा (घटना में प्रयुक्त)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें