गुरुवार, 28 अगस्त 2025

भूस्खलन के बाद मुजफ्फरनगर के 2 बच्चे लापता





मुजफ्फरनगर। कुछ लोग 25 अगस्त को वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले थे. इस दौरान वहां भूस्खलन के कारण कार्तिक की मौत हो गई. कार्तिक परिवार का इकलौता बेटा था. वहीं गुरुवार को सूचना मिली कि जिले के 5 और श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने श्रद्धालुओं के शवों को लाने का इंतजाम कराने की बात कही है. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के सांसद से बात चल रही है. राज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मोबाइल पर हादसे की जानकारी ली गई है.

शहर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी रामपुरी से 23 श्रद्धालु ट्रेन से वैष्णो देवी दर्शन के लिए निकले थे. ये सभी बाणगंगा और अर्धकुंवारी के बीच मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए. इससे अनंत (10), दीपेश (8), रामवीरी (48), अंजली (21) समेत अन्य की मौत हो गई. पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. कृष्णपुरी निवासी रेनू प्रजापति ने बताया कि उनके जेठ-जेठानी और पोते-पोतियां यात्रा पर गए थे, लेकिन भूस्खलन के बाद से कोई जानकारी नहीं मिल रही है. दक्षिणी रामपुरी निवासी बुजुर्ग देशराज के दो पोते अनंत (10) और दीपेश (8) लापता हैं. बुजुर्ग ने बताया कि बेटा अजय, बहू मोनिका और तीनों बच्चे यात्रा पर गए थे. अब तक सिर्फ कुछ घायलों के बारे में पता चला है, जबकि उनके दोनों पोते लापता हैं. अभिषेक ने बताया कि उनकी मां रामवीरी और बहन अंजली भी हादसे की शिकार हो गई हैं. हादसे के बाद से अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि कौन जीवित है और किसकी मौत हो चुकी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दशलक्षण के प्रथम दिवस"उत्तम क्षमा" धर्म की पूजा

मुजफ्फरनगर। गुरुवार से शुरू हुए जैन धर्म के दशलक्षण पर्व के प्रथम दिन नगर के समस्त जैन मंदिरों में जैन श्रावक, श्राविकाओं ने "उत्तम क्ष...