गुरुवार, 28 अगस्त 2025

अफगानिस्तानी महिला के साथ होटल में दुष्कर्म


 रुड़की। विदेशी महिला से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। 

112 के माध्यम से गंगनहर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की देहरादून रोड स्थित एक होटल में महिला के साथ बलात्कार की घटना हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ की। महिला ने अपने आप को अफगानिस्तान की निवासी बताया और एक युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके द्वारा उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार किया गया है। महिला के आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं आरोपी ने पूछताछ में अपने आप को हींग कारोबारी बताया और उसके पास अफगानिस्तान एवं तुर्की देश की नागरिकता है। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है और महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं हरिद्वार से आई फॉरेंसिक टीम ने होटल पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है और जल्द मुकदमा कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जबरदस्ती धर्मपरिवर्तन कराने का प्रयास करने वाले तथा धोखाधडी कर सम्पत्ति हडपने वाले 5 गिरफ्तार

  मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा वादी/पीडित का जबरदस्ती धर्मपरिवर्तन कराने का प्रयास करने वाले तथा धोखाधडी कर सम्पत्ति हडपने वाले 05 अ...