सोमवार, 2 नवंबर 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 3 नवंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 03 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - मंगलवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - अश्विन)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - तृतीया 04 नवम्बर प्रातः 03:24 तक तत्पश्चात चतुर्थी*


⛅ *नक्षत्र - रोहिणी 04 नवम्बर रात्रि 02:30 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*


⛅ *योग - परिघ 04 नवम्बर प्रातः 06:39 तक तत्पश्चात शिव*


⛅ *राहुकाल - शाम 03:12 से शाम 04:37 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:43* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:01* 


(अलग अलग शहरो में सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे अंतर हो सकता है)


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞करवा चौथ पूजा मुहूर्त


 


करवा चौथ, 4 नवंबर 2020


करवा चौथ पूजा मुहूर्त- शाम 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 6 बजकर 48 मिनट तक


करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय- रात 8 बजकर 15 मिनट पर


 


चतुर्थी तिथि का आरंभ, 04 नवंबर - 03:24


चतुर्थी तिथि समाप्त, 05 नवंबर- 05:14 


हालांकि अलग- अलग शहरों में चांद के निकलने में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।


 


🌷 *कार्तिक में दीपदान* 🌷


👉🏻 *गताअंक से आगे .....*


🔥 *दीपदान कहाँ करें* 🔥


🙏🏻 *देवालय (मंदिर) में, गौशाला में, वृक्ष के नीचे, तुलसी के समक्ष, नदी के तट पर, सड़क पर, चौराहे पर, ब्राह्मण के घर में, अपने घर में ।*


🙏🏻 *अग्निपुराण के 200 वे अध्याय के अनुसार*


🌷 **देवद्विजातिकगृहे दीपदोऽब्दं स सर्वभाक्*


➡ *जो मनुष्य देवमन्दिर अथवा ब्राह्मण के गृह में दीपदान करता है, वह सबकुछ प्राप्त कर लेता है। पद्मपुराण के अनुसार मंदिरों में और नदी के किनारे दीपदान करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं। दुर्गम स्थान अथवा भूमि पर दीपदान करने से व्यक्ति नरक जाने से बच जाता है।*


🔥 *जो देवालय में, नदी के किनारे, सड़क पर दीप देता है, उसे सर्वतोमुखी लक्ष्मी प्राप्त होती है। कार्तिक में प्रतिदिन दो दीपक जरूर जलाएं। एक श्रीहरि नारायण के समक्ष तथा दूसरा शिवलिंग के समक्ष ।*


🙏🏻 *पद्मपुराण के अनुसार*


🌷 *तेनेष्टं क्रतुभिः सर्वैः कृतं तीर्थावगाहनम्। दीपदानं कृतं येन कार्तिके केशवाग्रतः।।*


➡ *जिसने कार्तिक में भगवान् केशव के समक्ष दीपदान किया है, उसने सम्पूर्ण यज्ञों का अनुष्ठान कर लिया और समस्त तीर्थों में गोता लगा लिया।*


🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण में कहा गया है जो कार्तिक में श्रीहरि को घी का दीप देता है, वह जितने पल दीपक जलता है, उतने वर्षों तक हरिधाम में आनन्द भोगता है। फिर अपनी योनि में आकर विष्णुभक्ति पाता है; महाधनवान नेत्र की ज्योति से युक्त तथा दीप्तिमान होता है।*


🙏🏻 *स्कन्दपुराण माहेश्वरखण्ड-केदारखण्ड के अनुसार*


🌷 *ये दीपमालां कुर्वंति कार्तिक्यां श्रद्धयान्विताः॥*


*यावत्कालं प्रज्वलंति दीपास्ते लिंगमग्रतः॥*


*तावद्युगसहस्राणि दाता स्वर्गे महीयते॥*


➡ *जो कार्तिक मास की रात्रि में श्रद्धापूर्वक शिवजी के समीप दीपमाला समर्पित करता है, उसके चढ़ाये गए वे दीप शिवलिंग के सामने जितने समय तक जलते हैं, उतने हजार युगों तक दाता स्वर्गलोक में प्रतिष्ठित होता है।*


🙏🏻 *लिंगपुराण के अनुसार*


🌷 *कार्तिके मासि यो दद्याद्धृतदीपं शिवाग्रतः।।*


*संपूज्यमानं वा पश्येद्विधिना परमेश्वरम्।।*


➡ *जो कार्तिक महिने में शिवजी के सामने घृत का दीपक समर्पित करता है अथवा विधान के साथ पूजित होते हुए परमेश्वर का दर्शन श्रद्धापूर्वक करता है, वह ब्रह्मलोक को जाता है।*


🌷 *यो दद्याद्धृतदीपं च सकृल्लिंगस्य चाग्रतः।।*


*स तां गतिमवाप्नोति स्वाश्रमैर्दुर्लभां रिथराम्।।*


➡ *जो शिव के समक्ष एक बार6 भी घृत का दीपक अर्पित करता है, वह वर्णाश्रमी लोगों के लिये दुर्लभ स्थिर गति प्राप्त करता है।* 


🌷 *आयसं ताम्रजं वापि रौप्यं सौवर्णिकं तथा।।*


*शिवाय दीपं यो दद्याद्विधिना वापि भक्तितः।।*


*सूर्यायुतसमैः श्लक्ष्णैर्यानैः शिवपुरं व्रजेत्।।*


➡ *जो विधान के अनुसार भक्तिपूर्वक लोहे, ताँबे, चाँदी अथवा सोने का बना हुआ दीपक शिव को समर्पित है, वह दस हजार सूर्यों के सामान देदीप्यमान विमानों से शिवलोक को जाता है।*


🙏🏻 *अग्निपुराण के 200 वे अध्याय के अनुसार*


🔥 *जो मनुष्य देवमन्दिर अथवा ब्राह्मण के गृह में एक वर्ष दीपदान करता है, वह सबकुछ प्राप्त कर लेता है।*


🔥 *कार्तिक में दीपदान करने वाला स्वर्गलोक को प्राप्त होता है।*


🔥 *दीपदान से बढ़कर न कोई व्रत है, न था और न होगा ही।*


🔥 *दीपदान से आयु और नेत्रज्योति की प्राप्ति होती है।*


🔥 *दीपदान से धन और पुत्रादि की प्राप्ति होती है।*


🔥 *दीपदान करने वाला सौभाग्ययुक्त होकर स्वर्गलोक में देवताओं द्वारा पूजित होता है।*


🙏🏻 *एकादशी को दीपदान करने वाला स्वर्गलोक में विमान पर आरूढ़ होकर प्रमुदित होता है।*


🌷 *दीपदान कैसे करें* 🌷


🔥 *मिट्टी, ताँबा, चाँदी, पीतल अथवा सोने के दीपक लें। उनको अच्छे से साफ़ कर लें। मिटटी के दीपक को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगो कर सुखा लें। उसके पश्च्यात प्रदोषकाल में अथवा सूर्यास्त के बाद उचित समय मिलने पर दीपक, तेल, गाय घी, बत्ती, चावल अथवा गेहूँ लेकर मंदिर जाएँ। घी में रुई की बत्ती तथा तेल के दीपक में लाल धागे या कलावा की बत्ती इस्तेमाल कर सकते हैं। दीपक रखने से पहले उसको चावल अथवा गेहूं अथवा सप्तधान्य का आसन दें। दीपक को भूल कर भी सीधा पृथ्वी पर न रखें क्योंकि कालिका पुराण का कथन है ।*


🌷 **दातव्यो न तु भूमौ कदाचन।* *सर्वसहा वसुमती सहते न त्विदं द्वयम्।।*


*अकार्यपादघातं च दीपतापं तथैव च। तस्माद् यथा तु पृथ्वी तापं नाप्नोति वै तथा।।*


➡ *अर्थात सब कुछ सहने वाली पृथ्वी को अकारण किया गया पदाघात और दीपक का ताप सहन नही होता ।*


🔥 *उसके बाद एक तेल का दीपक शिवलिंग के समक्ष रखें और दूसरा गाय के घी का दीपक श्रीहरि नारायण के समक्ष रखें। उसके बाद दीपक मंत्र पढ़ते हुए दोनों दीप प्रज्वलित करें। दीपक को प्रणाम करें। दारिद्रदहन शिवस्तोत्र तथा गजेन्द्रमोक्ष का पाठ करें।*


👉🏻 *शेष कल.......*


मेष 


आज आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे और आपकी बात सुनी जाएगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्यार को जगाने का कोई भी मौका आज नहीं छोड़ेंगे और आपका प्रिय बहुत खुश होगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में प्रेम की भावना को महसूस करेंगे और आपके जीवन साथी से आपकी निकटता बढ़ेगी। काम के सिलसिले में भी आज का दिन आपको सुखद समाचार प्रदान करेगा। आप मन से धार्मिक होंगे और ईश्वर के प्रति आपकी भावना विकसित होगी। आर्थिक तौर पर आज का दिन आपको उन्नति देगा और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा


वृष 


अपनी सेहत में चली आ रही समस्याओं से आज कुछ हद तक कमी महसूस करेंगे और जरूरत होने पर डॉक्टर को दिखाने से भी आप को लाभ होगा। गाड़ी सावधानी से चलाना जरूरी होगा क्योंकि हल्की-फुल्की चोट लग सकती है। आपको भाग्य का साथ मिलेगा, जिसकी वजह से आपके कार्यों में सफलता मिलने की संभावना और भी अधिक बढ़ जाएगी। अपने काम के स्थान पर आज किसी तरह की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे और थोड़े से एग्रेसिव होकर काम करेंगे। आज आपका ध्यान पैसों से ज्यादा परिवार पर होगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश रहेंगे और जीवन साथी के लिए कोई बढ़िया सा गिफ्ट लेकर आएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रियतम की तारीफ करते नजर आएंगे।


मिथुन 


आज आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी। खर्चों में यकायक बढ़ोतरी हो सकती है। यह खर्चे बेफिजूल के होंगे। किसी आवश्यक कार्य पर नहीं इसके लिए आप बाद में स्वयं को दोष भी देंगे, इसलिए सावधानी रखें और अपनी सेहत को भी नजरअंदाज ना करें। आज बीमार हो सकते हैं। दोस्तों से लिया हुआ कर्ज वापस मिल सकता है, जिससे आपके हाथ में पैसा होगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में तनाव को दूर करने में सफल रहेंगे और जीवन साथी के साथ आने वाले त्योहारों की प्लानिंग करते हुए नजर आएंगे तथा घर में कुछ घरेलू खर्च करेंगे। आपके बिजनेस में आज अच्छी सफलता मिल सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन अपने प्रिय को अपनी बुद्धिमानी से खुश करने में सहायक रहेगा। अपने काम को लेकर आप काफी मेहनती रहेंगे और बहुत प्रयास करेंगे कि आपको कोई रुका हुआ इंसेंटिव मिल जाए।


कर्क 


आज आपको बहुत खुशी होगी क्योंकि आपके पास पैसा आएगा। बिजनेस में भी आज अच्छे लाभ का दिन रहेगा और आपकी इनकम में वृद्धि देखने को मिलेगी। आपको अपनी इनकम को बढ़ाने के कुछ नए सोर्स मिल सकते हैं। आप जहां काम करते हैं, वहां आपको खुद पर भरोसा रख कर काम करना चाहिए और अपने साथी और सहायकों से अच्छा बर्ताव करना चाहिए। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में आपको लाभ होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रियतम के रूखे व्यवहार से थोड़े दुखी हो सकते हैं जबकि शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को संतुष्टि पूर्ण मानेंगे और आपके जीवन साथी से संबंध और प्रगाढ़ होंगे। आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी।


सिंह 


आप अपने काम पर आज पूरा ध्यान देंगे और इसकी वजह से आपको अच्छे नतीजे भी प्राप्त होंगे। आप बिजनेस करते हैं तो आपको आज धन मिलेगा और अपने बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करने के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। आपको अपने बिजनेस पार्टनर से अपने संबंध सुधारने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि उसका असर आपके काम पर पड़ सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज बेहद खुश नजर आएंगे। आपका प्रिय आज कोई ऐसा काम करेगा, जो आपके दिल को छू जाएगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से संतुष्ट होंगे और जीवन साथी से पारिवारिक मसलों पर चर्चा करेंगे। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का आपको आशीर्वाद मिलेगा


कन्या 


आज खुद को लो प्रोफाइल में रखना ज्यादा फायदेमंद रहेगा। आज अचानक से आपकी कोई इच्छा पूरी हो जाएगी, जिससे आप की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। पारिवारिक जीवन आपकी खुशी का बड़ा कारण बन सकता है। किसी से भी प्रॉपर्टी के विवाद में ना पड़ें। काम के सिलसिले में आज अच्छा समय रहेगा। यदि आप कोई पैतृक व्यवसाय करते हैं तो आज आपको बड़ा लाभ मिल सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के साथ शॉपिंग करने जाएंगे और शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को गुस्से से बचा कर रखने की कोशिश करेंगे क्योंकि आज आपका जीवन साथी थोड़ा गुस्सा दिखा सकता है। आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जो आपके लिए सबसे बड़ी बात होगी।


तुला 


आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। मन में धार्मिक विचार आएंगे और लोगों की भलाई के लिए कोई नया काम हाथ में ले सकते हैं। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ ऐसा करने की कोशिश करेंगे, जिससे आपको जीवन साथी के चेहरे पर खुशी दिखाई दे। कुछ समय से आपके बीच थोड़ी तनाव की रेखा दिखाई दे रही है, उसे दूर करने की कोशिश करते नजर आएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्यार के लिए कोई परीक्षा दे सकते हैं। परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा और काम के सिलसिले में आज सावधानी रखना जरूरी होगा। किसी के चंगुल में फंसने से बचें।


वृश्चिक


अपनी सेहत का ध्यान रखना आज आपके लिए सबसे अहम मुद्दा होगा क्योंकि यदि यही बिगड़ गया, तो आपका दिन खराब हो सकता है। आज अपने ससुराल वालों से अच्छे संबंधों का लाभ मिलेगा, लेकिन किसी बात पर वह आप से असहमति जता सकते हैं। गाड़ी चलाने से पहले पूरी सावधानी रखें। खुद को आलस से दूर रखने की कोशिश करें और काम को समय से निपटाने की इच्छा रखें। काम के सिलसिले में आज भागदौड़ भरा दिन रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में रोमांस महसूस करेंगे, लेकिन एक दूसरे से विचार ना मिलने से कुछ समस्या पैदा हो सकती है। शादीशुदा लोग अपने ग्रस्त जीवन को खूबसूरत बनाने के लिए आज अपने जीवनसाथी के लिए कोई बढ़िया ड्रेस खरीद कर ला सकते हैं।


धनु 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। यदि नौकरी की तलाश है, तो आज पूरी हो सकती है। पैसे का आपको ऑफर आ सकता है। जो पहले से नौकरी में है उन्हें आज अपने मेहनत से सफलता मिलेगी और आपको कोई अच्छा इंसेंटिव मिल सकता है। बिजनेस कर रहे लोग भी आज अपनी इनकम बढ़ने से बड़े खुश नजर आएंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर आश्वस्त रहेंगे और आप एक अनुभवी व्यक्ति की भांति अपने अनुभवों से अपनी पर्सनल लाइफ को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। जीवन साथी से आप का तालमेल आज बढ़िया दिखेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय की खुशी के लिए बहुत कुछ करेंगे। काम के सिलसिले में आपका ध्यान बंटा रहेगा, इसलिए काम पर ध्यान देना बहुत जरूरी होगा।


मकर 


आज का दिन आपके लिए काफी शांतिपूर्ण और सामान्य रहेगा, जितना सरल रहेंगे उतना ही अच्छा महसूस होगा। ज्यादा की उम्मीद ना पाले और कम आपको मिलेगा नहीं इसलिए आज का दिन अच्छा जाएगा। आज दोस्तों का सानिध्य मिलेगा। उनके साथ गपशप करने का मौका मिलेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आज आपका प्यार चरम पर होगा। भावनाएं आगे बढ़ेगी और आप कहीं डेट पर जा सकते हैं। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुशियां ढूंढ लेंगे और अपने जीवन साथी से प्यार भरी बातें करेंगे। आज आपके हर खर्चे अधिक होंगे। धार्मिक कामों पर खर्चे बढ़ेंगे। परिवार का वातावरण आपको खुशी देने वाला रहेगा और घर के लिए कोई नई चीज खरीद कर ला सकते हैं, जिससे घर में खुशी बढ़ेगी। काम को लेकर आपकी बुद्धिमत्ता आपके लिए बहुत अच्छे नतीजे लाएगी। आपकी सेहत भी उत्तम रहेगी।


कुंभ 


स्वभाव में गंभीरता अच्छी बात है, लेकिन ज्यादा गंभीरता भी बढ़िया नहीं, इसलिए आज से थोड़ा दूरी बनाकर रखें। परिवार के घरेलू खर्चों और कामों पर ध्यान देंगे। घर में रंगाई पुताई का काम करा सकते हैं। इनकम में बढ़ोतरी होगी, जिससे मन हर्षित होगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर बहुत खुश नजर आएंगे। बस अभिमान वर्श कुछ भी गलत ना बोले नहीं तो जीवन साथी दुखी हो सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में बहुत पवित्रता रखते हुए अपने प्रिय को किसी मंदिर के दर्शन कराने ले जा सकते हैं। आपका बिजनेस आज अच्छे नतीजे पाएगा और आपकी सेहत भी सुधार की और बढ़ेगी।


मीन


क्रोध पर नियंत्रण रखने से आज का दिन सफल रहेगा, नहीं तो नुकसान हो सकता है। अपने काम में आपका अनुभव काम आएगा और आज आपके बॉस भी आपसे किसी काम पर सलाह ले सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9, 


 


 


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052  


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


 


शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...