शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

नवंबर में बैंकों में छुट्टियों की रहेगी भरमार, जेब रखिए फुल


मुजफ्फरनगर । नवंबर माह त्योहारों का महीना है। यही कारण है कि इस महीने अवकाश भी खूब रहेंगे। इस माह पड़ने वाली छुट्टियों से एक ओर सरकारी कर्मचारियों और बैंककर्मियों की मौज रहेगी ताे दूसरी ओर बैंक बंद होने से लोगों काे नगदी निकासी और लेनदेन में काफी परेशानी हाेगी। एक नवंबर से त्योहारों का मौसम शुरू हो रहा है। इस महीने कई त्योहार हैं। दिवाली, गोवर्द्धन पूजा, भैयादूज, गुरु नानक जयंती समेत बैंकों में रविवार और शनिवार की छुट्टियों समेत कुल 9 छुट्टियां पड़ रही हैं। ऐसे में समय रहते बैंकिंग संबंधित जरूरतों को पूरा कर लें।


कुछ छुट्टियां लगातार तीन दिन की हो रही हैं। 14 से 16 नवंबर तक और 28 से 30 नवंबर तक तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। यह अलग बात है कि बैंक प्रशासन की ओर से पैसों की किल्लत दूर करनेे के लिए एटीएम काे फुल रखने के इंतजाम करने का दावा किया जा रहा है।


 


इन तारीख में बंद रहेंगे बैंक


1 नवंबर- रविवार


08 नवंबर- रविवार


14 नवंबर- द्वितीय शनिवार (दिवाली)


15 नवंबर- रविवार (गोवर्द्धन पूजा)


16 नवंबर- भैयादूज, चित्रगुप्त पूजा


22 नवंबर- रविवार


28 नवंबर- चौथा शनिवार


29 नवंबर- रविवार


30 नवंबर- गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...