मंगलवार, 3 नवंबर 2020

करवा चौथ से चमकेगा बाजार उमड़ रहे खरीदार


मुजफ्फरनगर। करवा चौथ के त्योहार को लेकर बाजार में रौनक है। महिलाएं खरीदारी के लिए निकल रही है। इसमें साड़ी की दुकानों पर भी भारी भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं साज-श्रंगार साम्रगी से लेकर सूट साडी आदि खरीदने में जुट गई है। मेहंदी लगाने का खास क्रेज है करवा चौथ  के लिए बाजारों में शकर से बने करवा व मिट्टी के करवा सहित अन्य पूजा की सामग्री के ठेले व फुटकर विक्रेता बेचने में लग गए हैं।
करवा चौथ  पर जहां महिलाएं चूड़ी खरीदने से लेकर साज-श्रंगार के सामान की खरीदारी में जुटी रही। चूड़ी बाजार में महिलाओं ने रंग-बिरंगी चूड़ी से लेकर डिजायन वाले कड़े भी पसंद किए। इसके अलावा साड़ियों की दुकानों पर भी अच्छी खासी रौनक देखने में मिली। जिसमें महिलाओं ने बनारसी, राजस्थानी सहित अन्य डिजायनों की कपड़े की खरीदारी की। वहीं मेहंदी लगाने के लिए लगे स्टालों पर भी भारी भीड नजर आ रही है। शहर में शिवचैक के अलावा गांधी काॅलोनी और नई मंडी मंे भी मेहंदी के स्टाल पर सौ से लेकर पांच सौ रुपये में मेहंदी लगाई जा रही है। ब्यूटी पार्लर्स पर भी किसी के पास फुर्सत नहीं है। सूट, लहंगे व साड़ियों की जमकर खरीदारी हुई है, इसलिए दुकान व शोरूम महिलाओं के लिए नई डिजाइनर श्रृंखला से पटे हुए है। जिनकी खरीदारी के लिए बाजार की दुकानों पर ही नहीं, बल्कि शाॅपिंग माॅल के अंदर बने शोरूम में ग्राहकों की भीड़ देखी जा सकती है।
करवा चौथ  महिलाओं के लिए खास होता है। महिलाएं निर्जला उपवास रखेंगी। इसमें जितना महत्व व्रत के विधि-विधान का है, उतना ही सजने-संवरने का भी माना जाता है। ऐसे में सोलह श्रंगार के लिए महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी है। ज्वेलरी बाजार की बात करें तो कारोबारियों ने इस पर्व को लेकर आॅफर दिए हैं। हार, नेकलेस, झुमके, कंगन और अंगूठी की मांग ज्यादा है। गहनों पर मेकिंग चार्ज और डायमंड ज्वेलरी पर महिलाओं को लुभाने के लिए यह विशेष छूट दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...