सोमवार, 2 नवंबर 2020

पुलिस छावनी के बीच नाहिद और तबस्सुम ने दिया ज्ञापन


कैराना । सपा विधायक नाहिद हसन का पुलिस के खिलाफ जेल भरो आंदोलन दिन भर की तनावपूर्ण उठापटक और सपा नेताओं की धरपकड़ के बीच बिना उनकी गिरफ्तारी के ही समाप्त हो गया है। सील सीमाओं और पुलिस छावनी बने कैराना में नाहिद हसन ने अपनी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के साथ घर के बाहर ही एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी और सीओ जितेंद्र कुमार को ज्ञापन दिया। इस दौरान वहां उनके भारी भीड़ जमा थी। ज्ञापन में कैराना इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के खिलाफ तमाम आरोप लगाए गए।


ज्ञापन में कैराना कोतवाली प्रभारी पर विधायक के विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई करने और पूर्व में गिरफ्तार किए गए लोगों के मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान कईं बार तनाव के बीच नाहिद समर्थक ओर पुलिस फोर्स आमने-सामने होते दिखी। ज्ञापन देने के बाद पूरा प्रकरण शांति से निपट गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। इससे पहले विधायक नाहिद हसन ने दोपहर 12 बजे घर से निकलने का एलान किया था। विधायक समर्थकों को आंदोलन में जाने से रोकने के लिए कैराना की सीमा सील कर पुलिस दिनभर घेराबंदी में लगी रही। हर स्थिति से निपटने के लिए कस्बे के पब्लिक इंटर कॉलेज मैदान पर एसपी के नेतृत्व में दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया। इसके बाद शहर में फ्लैग मार्च किया गया। उधर, नाहिद हसन ने भी क्षेत्र में घूमकर आंदोलन के लिए समर्थन जुटाया। रविवार सुबह से ही पुलिस के अधिकारियों ने कैराना में डेरा डाल लिया। पब्लिक इंटर कॉलेज मैदान पर दंगा नियंत्रण अभ्यास के दौरान एसपी नित्यानंद राय ने पुलिस फोर्स से कहा कि किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था बनाए रखनी है। फोर्स किसी भी हालत में संयम नहीं खोए, लेकिन सख्ती के साथ कानून का पालन कराएं।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...