सोमवार, 2 नवंबर 2020

मंगलवार को पहुंचेगा शहीद सैनिक इमरान का शव


मुजफ्फरनगर । शाहपुर इलाके के गांव हरसौली निवासी सैनिक इमरान आसाम में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद हो गया। सोमवार की दोपहर इमरान के शहीद होने की सूचना परिजनों को मिली, तो परिजनों में कोहराम मच गया। पहले परिजनों ने कश्मीर में इस घटना के होने की सूचना दी थी। शहीद सैनिक अपने भाइयों में सबसे बड़ा था। वह अपने पीछे अपनी मां व पत्नी सहित दो बच्चों को छोड़ गया। गांव हरसौली निवासी ताहिर का बड़ा पुत्र इमरान 8 वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुआ था। इन दिनों वह आसाम में तैनात था। इमरान की शादी गांव कसेरवा से इमराना के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे भी है। अभी कुछ दिन पहले वह घर से छुट्टी काटकर आसाम गया था। उसका छोटा भाई जीशान सऊदी अरब में नौकरी करता है, वह भी सऊदी गया हुआ है। सोमवार की दोपहर में सेना मुख्यालय से उसकी पत्नी के फोन पर उसकी शहादत की सूचना मिली, तो घर मे कोहराम मच गया। उसकी मां जहूरा व पत्नी का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। दोनों बच्चों के सुबकने से भी घर मे मातम छाया हुआ है। इमरान के पिता की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी थी। मां ने ही इन्हें पढ़ाया। मृतक सैनिक अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गया। परिजनों के मुताबिक सैनिक का शव मंगलवार की देर शाम तक गांव पंहुचेगा, इसके बाद शहीद सैनिक को सुपुर्दे खाक किया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...