सोमवार, 2 नवंबर 2020

कैराना की सीमा सील, मुजफ्फरनगर के दो सपा नेताओ के साथ कई हिरासत में

शामली l सपा के कैराना विधायक नाहिद हसन द्वारा कोतवाली में घुसकर कोतवाली प्रभारी कैराना को धमकाने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी l जिसके चलते आज कैराना में सपा द्वारा जेल भरो आंदोलन का आयोजन किया जा रहा हैl जिसके चलते हैं कै राना की सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है l साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है l जिसके कारण कल देर रात कैराना कूच पर शिकंजा कसते हुए मुजफ्फरनगर के कई सपा नेताओं के घर पर दबिश दी गई जिसमें सपा के दिग्गज नेता साजिद हसन और डॉक्टर इसरार अलवी को पुलिस ने देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया था l यह नेता सपा विधायक नाहिद हसन के समर्थन में जेल भरो आंदोलन का मुजफ्फरनगर में नेतृत्व कर रहे थे l साथ ही कैराना जाने के लिए सपा नेताओं एवं समर्थकों के साथ लगातार बैठक की जा रही थी l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...