रविवार, 2 अगस्त 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 2 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 02 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - रविवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - चतुर्दशी रात्रि 09:28 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*


⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा सुबह 06:52 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*


⛅ *योग - विष्कम्भ सुबह 07:53 तक तत्पश्चात प्रीति*


⛅ *राहुकाल - शाम 05:26 से शाम 07:04 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:13* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:15* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - रविवार, चतुर्दशी और पूर्णिमा ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


राखी बांधने का शुभ मुहूर्त


 


रक्षाबंधन के दिन यानि 3 अगस्त को सुबह 9 बजकर 29 मिनट तक भद्रा काल रहेगा। इसमें राखी नही बांधनी चाइये।


 


राखी का पर्व सुबह 09:30 बजे से आरंभ होगा। दोपहर में 01:35 बजे से लेकर शाम को 04:35 बजे तक का समय राखी बांधने के लिए अति शुभ है। इसके बाद शाम को 07:30 बजे से 09:30 बजे तक राखी बांधने के लिए मुहूर्त शुभ रहेगा।


🌷 *रक्षाबंधन के दिन* 🌷


🙏🏻 *यदि आप भी इस रक्षाबंधन पर धन व व्यापार से जुड़ी सभी परेशानियां खत्म करना चाहते हैं तो अपनाएं ये ज्योतिष शास्त्र के आसान उपाय...*


➡ *रक्षाबंधन पर करें इन 10 में से कोई 1 काम, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी*


👉🏻 *व्यापार वृद्धि के लिए*


*रक्षाबंधन के दिन महालक्ष्मी मंदिर में या घर पर ही देवी लक्ष्मी का पूजन कर दूध, चावल, केला व पंच मेवा से बनी खीर देवी को अर्पण करें व बालकों में प्रसाद बांटे।*


👉🏻 *शत्रु ज्यादा परेशान कर रहे हों तो*


*शत्रु परेशान कर रहे हों तो रक्षाबंधन के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाकर, गुड़ का भोग लगाएं व गुलाब के फूल चढ़ाएं । इस समस्या का समाधान हो जाएगा।*


👉🏻 *दरिद्रता दूर करने के लिए*


*कोई भी ऐसा पौधा जो वटवृक्ष के नीचे उगा हुआ हो, राखी के दिन उसे अपने घर के किसी गमले में लाकर लगा लें। ऐसा करने से दरिद्रता दुर होती है और घर में स्थाई लक्ष्मी का निवास होता है।*


👉🏻 *पैसा वापस न मिल रहा हो तो*


*किसी ने आपसे पैसा उधार लिया हो और वापस न लौटा रहा हो तो रक्षाबंधन के दिन सूखे कपूर का काजल बनाकर एक कागज पर उसका नाम इस काजल से लिखकर एक भारी पत्थर से दबा दें।पैसा बहुत जल्दी वापस मिल जाएगा।*


 👉🏻 *बीमार रहते हों तो*


*यदि आप अक्सर बीमार रहते हैं तो रात को एक सिक्का सिरहाने रखें और सुबह उस सिक्के को श्मशान में बाहर से फेंक आएं।ये बीमारी की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी।*


👉🏻 *व्यापार में सफलता न मिल रही हो तो*


*यदि आप व्यापार में लगातार असफल हो रहे हों तो रक्षाबंधन के दिन दोपहर में पांच कागजी नींबू, एक मुट्ठी काली मिर्च व एक मुट्ठी पीली सरसों के साथ रख दें।अगले दिन सुबह इन सभी चीजों को किसी सुनसान स्थान पर गाड़ दें।*


👉🏻 *ऋण मुक्ति के लिए*


*रक्षाबंधन के दिन गेहूँ के आटे में गुड़ मिलाकर पुए बनाएं और किसी हनुमान मंदिर में जाकर चढ़ाएं और गरीबों में बाँट दें।कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।*


👉🏻 *धन-समृद्धि के लिए*


*अगर आप अपार धन-समृद्धि चाहते हैं, तो रक्षाबंधन के दिन लाल रंग के मिट्टी के घड़े में नारियल रखकर उस पर लाल कपड़ा ढ़ककर झोली बांधकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।*


👉🏻 *आर्थिक काम में असफलता मिल रही हो तो*


*सरसों के तेल में सिके गेहूँ के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पुए, सात मदार (आक) के फूल, सिंदूर, आटे से तैयार सरसों के तेल का दीपक, पत्तल या अरंडी के पत्ते पर रखकर रक्षाबंधन की रात में किसी चौराहे पर रख कर कहें - हे मेरे दुर्भाग्य तुझे यही छोड़े जा रहा हूं कृपा करके मेरा पीछा ना करना।*


👉🏻 *कार्य सिद्धि के लिए*


*रक्षाबंधन के दिन गणेशजी के चित्र के सामने लौंग व सुपारी रखें।जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो इस लौंग और सुपारी को साथ ले कर जाएं, तो काम सिद्ध होगा।*


          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


 


मेष - 


आज आपकी कोई बहुत पुरानी ख्वाहिश पूरी हो सकती है। आपके लिए आज कार्ड्स का संकेत है कि आप चुनौतियों और परेशानियों को भविष्य के लिए टाल दें। आज आराम करें और अपने रिश्ते को आत्मनिरीक्षण करें। एक इच्छा पूरी होगी। अपनी आंतरिक आवाज और अपनी चेतना पर भरोसा करें। आप इस पर विचार करें कि क्या रिश्तों की मांग के अनुसार आप उसे समय दे पा रहे हैं या नहीं।


 


वृषभ - 


आज आप अपने काम के शीर्ष पर हो सकते हैं। लोग आपके तरीकों को अपनी कार्यशैली में ला सकते हैं। आपको आज थोड़ा संभलकर आगे बढ़ना होगा। आज आपको अपने काम की गति धीमी रखनी चाहिए। ज्यादा जल्दबाजी किसी परेशानी का कारण बन सकती है। आप जिम्मेदारियों को फिर से देखना और प्राथमिकता देना चाहेंगे। ध्यान आपको अपना कायाकल्प करने में मदद कर सकता है।


 


मिथुन - 


आज का दिन आपके लिए विशेष हो सकता है। कुछ ऐसी सफलताएं आपको मिल सकती हैं, जो दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करेंगी। आपको अपने कामों पर पूर्ण नियंत्रण रखना होगा। इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है। इसके लिए आप कुछ रिसर्च भी करेंगे। अपनी कुशलता से धनार्जन करते रहेंगे। अगर आप करियर में किसी तरह के परिवर्तन पर विचार कर रहे हैं तो ये समय आपके लिए श्रेष्ठ है।


 


कर्क -


आज का दिन आपके लिए कुछ नई चुनौतियों और लक्ष्य वाला हो सकता है। आपको कुछ ऐसे काम करने पड़ सकते हैं, जो दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करें। आपको लोगों से सराहना और सहयोग मिलने के संकेत कार्ड्स पर हैं। आपके लिए आज का दिन अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर बहुत अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। आपको अपने लोगों से या अपनी टीम से सम्मान मिल सकता है। साथी से संबंध बहुत मधुर रहेंगे, कोई सरप्राइज भी मिल सकता है।


 


सिंह - 


आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रह सकता है। बिना गहन सोच विचार के कोई निर्णय न लें। अपने किसी मित्र या पुराने सहायक से सलाह अवश्य लें। किसी पुराने जानकार से मुलाकात हो सकती है को आपको किसी नए अवसर से अवगत करवाएगा। आज किसी बात को लेकर परेशानियों से घिरे रहेंगे। यदि कोई निर्णय लेने में दुविधा हो रही हो तो किसी से सलाह करें। अपनी अंतरात्मा की आवाज़ अवश्य सुनें। आज अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखें।


 


कन्या - 


आज का दिन आपके लिए शुभ है, खासकर उन लोगों के लिए जो किसी के वादों या आश्वासनों के पूरा होने के इंतजार में हैं। आप उन लोगों से अपनी बातें स्पष्ट रूप से कर पाएंगे जो आपके भविष्य और फैसलों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर सकते हैं। आप आप कुछ लोगों को उनके पुराने वादे याद दिला सकते हैं। आज आपको पुराने आश्वासनों से लाभ मिल सकता है। आपकी बातों को आज तवज्जो दी जाएगी।


 


तुला - 


आज का दिन उन लोगों के लिए काफी अच्छा हो सकता है, जो अपने लिए किसी योजना पर काम कर रहे हैं। आपके पास कुछ अच्छे आइडिया हो सकते हैं, जो बिजनेस या करियर में आपको एक नई पहचान दिला सकते हैं। कुछ मामलों में आपको पुरस्कार या कोई ऐसा रिवार्ड मिल सकता है जो आपके दिन को यादगार बना देगा। आपका पॉजिटिव एटिट्यूड आपको काफी आगे ले जाएगा। परिणाम सकारात्मक और मनचाहे हो सकते हैं। आज आपका कुछ समय खरीदारी में बीत सकता है।


 


वृश्चिक -


आज आपको कुछ सामाजिक हितों के काम में शामिल होने का मौका मिल सकता है। जो आपको सम्मान दिला सकता है। कुछ ऐसे काम जो आपकी इमेज को एक नया रंग दे सकते हैं, उन्हें करने की कोशिश करें। कुछ नया शुरू करने या नई जिम्मेदारी मिलने का दिन है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में विशेष पहचान मिलेगी। आपकी सलाह लोगों के लिए बहुत मददगार हो सकती है। आपको अपने इस स्वभाव के साथ ही आगे बढ़ना है।


 


धनु - 


आज का दिन आपके लिए कुछ अच्छी सूचनाओं वाला हो सकता है। आपको किसी खास व्यक्ति से बातचीत के दौरान कुछ ऐसे तथ्य पता चल सकते हैं जो आपको थोड़ा विचलित कर सकते हैं। आपके लिए दिन फिर भी इन सब बातों से निकलकर आगे बढ़ने का है। आपके लिए जीवन साथी या प्रेमी का व्यवहार बहुत ऊर्जा देने वाला हो सकता है। बिजनेस के लिए चीजें आपके पक्ष में आ सकती हैं।


 


मकर - 


आज आपका दिन अपने कामों को तेजी से निपटाने में गुजर सकता है। आज आपकी टू डू लिस्ट में प्रायोरिटी के आधार पर काम पूरे करने का दबाव हो सकता है। अपने आपको पूरी तरह काम पर फोकस रखें। आपकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी। आपके लिए आज का दिन कई मामलों में दिन बहुत अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। रिश्तों की मजबूती और प्रेरणा के लिए भी समय आपके अनुकूल है।


 


कुंभ - 


आज आपके लिए दिन अपनी लंबे समय से पेंडिंग पड़ी यात्रा की योजना को मूर्त रूप देने का हो सकता है। आप आज किसी बिजनेस ट्रीप पर भी जा सकते हैं। इससे आपको कुछ लाभ होता दिख रहा है। कुछ लोगों के लिए ये समय आपको खुद के लिए और परिवार के लिए रिजर्व रखने का है। परिवार के साथ कुछ अच्छी यादें इकट्ठा कर सकते हैं। आपके कार्य की काफी प्रशंसा हो सकती है। वक्त के हिसाब से आपको परिणाम मिलते जाएंगे।


 


मीन - 


आज आपको उन परिस्थितियों का विरोध करना होगा, जिनमें आपको अतिरिक्त जिम्मेदारियों से लादा जा सकता हो। आप काम के दबाव से परेशान रह सकते हैं। करियर के मामलों में इस बात का विशेष रुप से ध्यान रखें। नकारात्मक लोगों और चीजों से दूर रहें। आप जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय ले सकते हैं, इसलिए गुस्से में कोई बात ना कहें, ना ही किसी प्रकार का निर्णय लें।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।


 


आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


 


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


विकास दुबे का एक और 50 हजार ईनामी साथी राम सिंह यादव गिरफ्तार 

टीआर ब्यूरो l


कानपुर | आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का गुनहगार विकास दुबे के एक और साथी राम सिंह यादव को एसटीएफ ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। राम सिंह पर 50 हजार का ईनाम घोषित था। आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि राम सिंह यादव पुत्र छोटेलाल निवासी चौबेपुर को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है। 


कानपुर मेंं इस हत्याकांड के बाद जिले और प्रदेश स्तर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए आरोपितों को पकड़ने की रणनीति तैयार की। एसटीएफ मुख्यालय से टीमें लगाई गईं तो कानपुर की ज्यादातर पुलिस सिर्फ इसी मामले के आरोपितों को खोजने में लगा दी गई। 3 जुलाई की सुबह ही बिकरू के पास कांशीराम निवादा में दो आरोपितों को मुठभेड़ में मार गिराया। इसके बाद एक-एक कर विकास समेत उसके पांच गुर्गे मुठभेड़ में ढेर हो गए और 17 लोगों को अब तक जेल भेजा जा चुका है।


श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी को प्रशासन ने किया क्वारंटीन

टीआर ब्यूरोl


अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को प्रशासन की टीम ने रविवार को तीन दिन के क्वारंटीन कर दिया है। इसके साथ ही उनके रामजन्मभूमि परिसर में भी जाने पर रोक लगा दी गई है। 


30 जुलाई को रामलला के एक पुजारी सहित 4 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। आचार्य सत्येंद्र दास का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है, लेकिन मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के लिहाजा से यह कदम उठाया गया है। ऐसी भी संभावना है कि वे पांच अगस्त को राममंदिर के भूमि पूजन समारोह में भी शामिल न हो पाएं।


रामलला के मुख्य पुजारी 83 वर्षीय आचार्य सत्येंद्र दास पिछले 28 साल से भगवान राम की पूजा-अर्चना में लगे हुए हैं। राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित करीब 200 महत्वपूर्ण व्यक्तियों को निमंत्रण दिया गया है। 


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, यूपी सरकार व केंद्र सरकार इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बनाने के लिए रणनीतियां बना रहा है। कोई भी चूक नहीं करना चाहता है। इसी वजह से आचार्य सत्येंद्र दास का कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बावजूद सुरक्षा को ध्यान रखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उनके राम मंदिर परिसर में आने पर रोक लगा दीs है।


मुजफ्फरनगर के इस कस्बे के कॉलेज द्वारा 2 माह की फीस माफ

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l लाला सुखलाल सनातन धर्म इण्टर कालेज पुरकाजी की प्रबंधसमिति द्वारा अभिभावकों के हित में कालेज के छात्रों की दो माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया गया। वही इस वर्ष नये एडमिशन में भवन फीस भी न लेने का फैसला हुआ। जिससे कालेज को लगभग दस लाख रूपये का नुकसान झेलना होगा। कालेज प्रबधंक श्यामसुदंर सिघंल ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा. बीबी गुप्ता की अध्यक्षता में समिति की बैठक में कोरोना काल में अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रख बगैर किसी दबाव लॉकडाउन अवधि का दो माह का शुल्क माफ करने का प्रस्ताव पास किया गया। तय हुआ कि जो अभिभावक शुल्क जमा कर चुके है उनका दो माह का शुल्क आगामी माह में समायोजित कर लिया जाएगा। इस मौके पर उपप्रबधंक सुधीर कुमार, रामअवतार वर्मा, नवीन गर्ग, विपुल गोयल, मोहनलाल, दिनेश सिघंल, सुरेश गोयल, अरूण कुमार, रेवती रमन, विनोद पाल, धीरज गर्ग आदि रहे। वही इसी संस्था की देखरेख में चल रहे बाल निकेतन स्कूल के प्रबधंक नवीन गर्ग ने भी उक्त प्रस्ताव को अपने यहां लागू करने की बात कही। प्रबधंक श्यामसुदंर का कहना था कि इससे कालेज के सात सौ से अधिक छात्रों को लाभ पहुंचेगा। वही कालेज को इससे दस लाख रूपये का आर्थिक नुकसान होगा। लेकिन पुरकाजी की प्रबंध समिति ने अभिभावकों के हित में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। कस्बे व देहात क्षेत्र के अभिभावकों ने उक्त निर्णय की प्रशंसा की।


19सितंबर से होगा आईपीएल का आगाज, मिली मंजूरी

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बीसीसीआई पूरे जोर से जुटा है। यूएई में इस साल सितंबर से नवंबर के बीच आयोजित किए जाने वाले लीग के 13वें सीजन को लेकर अभी भी कई पहलुओं पर काम होना बाकी है और इन्हीं को लेकर आज यानी रविवार 2 अगस्त को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में लीग के कार्यक्रम और मैचों की टाइमिंग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा जारी है। इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए हैं। बीसीसीआई ने 19 सितंबर से 10 नवंबर तक लीग के 13 वें संस्करण का आयोजन करने का फैसला किया है। यानी आईपीएल 51 नहीं बल्कि 53 दिनों का होगा।


T. R. PRIME राम मंदिर निर्माण के बाद क्या खत्म होगी राजनीति, शिलान्यास दिवस को कैसे मनाएगा देश

टीआर प्राइम l



मुजफ्फरनगर । राम मंदिर के शिलान्यास पर जिले में भी लोग दीपक जलाने की तैयारी कर रहे हैं।


प अतुलेश मिश्रा के अनुसार भूमि पूजन के लिए अभिजीत मुहूर्त के 32 सेकेंड बेहत खास रहने वाले हैं। इसमें दोपहर के 12 बजकर 15 मिनट और 15


 सेकंड के बाद ठीक 32 सेकंड के भीतर पहली ईंट रखनी अनिवार्य होगी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए आधारशिला रखने का शुभ मुहूर्त सिर्फ 32 सेकेंड का रहेगा। जिसमें मंदिर की नींव रखना अनिवार्य होगा। अभिजीत मुहूर्त में ही मंदिर की नींव रखी जाएगी। ज्योतिष के अनुसार किसी भी शुभ कार्य के शुभारंभ में अभिजीत मुहूर्त का समय बहुत ही शुभ और कल्याणकारी होता है।



आज जिले में मिले 15 कोरोना पॉजिटिव, जिला जेल में 12 पाजिटिव

मुज़फ्फरनगर। जिले में आज 15 पॉजिटिव मिले हैंजनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 155 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जनपद में आज रैपिड टेस्ट के जरिए 15 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो 15 नए मरीज मिले हैं उनमें एक कुरालसी, एक दूधली, एक लद्दावाला का निवासी है, जबकि कोरोना के 12 मामले जिला जेल से सामने आए हैं। जनपद में आज कोरोना के 19 मरीजों को उपचार के बाद मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद अब जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 201 हो गई है। जनपद में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 640 कोरोना मरीजों का उपचार किया जा चुका है।


भारतीय जनता पार्टी पर कोरोना का कहर गृह मंत्री अमित शाह के बाद यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हुए कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ lभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए l उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी उनमें कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण दिखाई दिए lजिसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई जांच में वह कोरोना संक्रमित पाए गएl


नहीं रहे मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना नजीर, नमाजे जनाज़ा में जुटी भीड़

मुजफ्फरनगर । मुस्लिम धर्म गुरु जानसठ के मौलाना नजीर का निधन हो गया। उनके जनाजे में सैकड़ों लोग ने शामिल होकर शोक जताया।


मौलाना नज़ीर लंबे समय से बीमार थे, उनका इस क्षेत्र में अत्यधिक मान सम्मान, इज्जत थी। कवाल में 2013 की घटना के बाद से वह काफी चर्चा में आए।


जानसठ के गांव कवाल में वर्ष 2013 में 27 अगस्त को मलिकपुरा के ममेरे भाई सचिव व गौरव की हत्या कर दी गई थी। इस संघर्ष में कवाल निवासी सलीम का पुत्र शाहनवाज भी मारा गया था। इसके बाद क्षेत्र के हालात बिगड़ऩे प्रारंभ हो गए थे। वर्ष 2013 में तीन दिसंबर को जानसठ के मोहल्ला गंज में स्थित मदरसा तालीममुल कुरान के मौलाना नजीर अहमद कासमी क्षेत्र के काफी संख्या में मुस्लिम समाज को लेकर कवाल में जाने लगे। तब उन्हें प्रशासन ने रोका, उसमे काफी तकरार हुई।


बाद में सरकार ने उन्हें विशेष हेलीकॉप्टर से लखनऊ बुला बातचीत की। सपा सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान की।मौ लाना नजीर के अनुयायियों में हिंदू मुस्लिम दोनों तबके के लोग रहे थे परंतु 2013 के बाद वह एक मुस्लिम धार्मिक गुरु के रूप में अत्यधिक पहचाने जाने लगे।


अगस्त में बैंक भी मस्त 17 दिन रहेगा अवकाश

नई दिल्ली। अगस्त का महीना शुरू हो चुका है. इस साल अगस्त के महीने में बैंकों में कुल 17 दिन अवकाश रहेगा. हालांकि ये अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं. अगर आप किसी जरूरी काम से बैंक जाने की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार हॉलीडे लिस्ट चेक कर लें.


शुरुआती तीन दिन बंद रहेंगे बैंक


बहरहाल अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और पहले ही दिन यानी 1 अगस्त को बकरीद होने के कारण देश के अधिकतर हिस्सों में बैंक बंद रहे. कल यानी 3 अगस्त को देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा जिसके कारण देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. वहीं बात करें तो 2 अगस्त की तो इस दिन रविवार है और साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश में इस दिन बैंक का काम बंद रहेगा. इस कारण अगस्त महीने शुरुआती तीन दिन बैंक बंद ही रहेंगे.


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस पर होंगे बंद


इस बार अगस्त के महीने में 11 और 12 को देश के कुछ हिस्सों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं 13 अगस्त को पेट्रियोट डे की वजह से इम्फाल में बैंकों में अवकाश रहेगा. वहीं राष्ट्रीय अवकाश के कारण 15 अगस्त को राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ ही 20 अगस्त को श्रीमंत संकरादेव की तिथि और 21 अगस्त को हरितालिका तीज के अवसर पर देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 22 अगस्त के दिन गणेश चतुर्थी के दिन देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.


साप्ताहिक अवकाश


इस बार अगस्त महीने में पांच दिन रविवार होने के कारण इन पांचों दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा. अगस्त के महीने में 2, 9,16,23 और 30 तारीख को रविवार है, इसलिए इस दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ ही 8 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार और 29 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है. जिस दिन बैंकों में साप्ताहिक अवकाश का दिन होता है. इसलिए इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे.


बैंकों की छुट्टियां दो तरह की होती हैं. पहला प्रकार राजकीय अवकाश है और दूसरा राष्ट्रीय अवकाश होता है. राज्य की छुट्टियां केवल राज्य-विशिष्ट हैं, जो आप जिस राज्य में रहते हैं, उसके आधार पर बैंक छुट्टियां हो सकती हैं या नहीं. जबकि राष्ट्रीय छुट्टियां वे हैं, जिन पर देश भर के सभी बैंक बंद होते हैं.


भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने उन दिनों की एक सूची जारी की है जब अगस्त महीने में देश भर में बैंकिंग कार्य बंद रहेंगे.


कपिल देव अग्रवाल ने घर-घर जाकर राखी बंधवाई

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी में लम्बे समय से कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहीं बहनों से मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने घर-घर जाकर राखी बंधवाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया एवं भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण पर उन्हें शुभकामनाएँ दी।


कोरोना संक्रमण एवं संचारी रोगों से बचाव के लिए शासन द्वारा हर शनिवार व रविवार को लगाई जाने वाली पूर्ण बंदी अगस्त में भी जारी रहेगी, लेकिन भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक, पावन पर्व रक्षा बंधन के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के बीच भी राखी, पूजा सामग्री और मिठाई-नमकीन की दुकानें खुली रखने का फैसला लिया गया है।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा नेताओं के साथ अपनी विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी की समस्त महिला पदाधिकारियों, कार्यकत्रियों के घर-घर पहुँच कर उनसे राखी बंधवाई और अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के शिलान्यास पर शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि विगत 03 वर्षों की भांति इस बार भी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने माताओं-बहनों के लिए आज (02 अगस्त) रात 12 बजे से कल (03 अगस्त) रात 12 बजे तक निःशुल्क बस यात्रा सेवा उपलब्ध कराये जाने और आवागमन में सुविधा के लिए 06 अगस्त तक प्रदेश में उ0प्र0 परिवहन निगम की 3200 अतिरिक्त बसें चलाये जाने के निर्देश दिये हैं।


कपिल देव ने पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अंजली चौधरी, जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, इंद्रा सैनी, सोनिया शर्मा, अंजना शर्मा, बोबी ठाकुर, मिथलेश राजपूत, दुलारी मित्तल, मीनू यादव, कविता सैनी, रेणु गर्ग, अमिता चौधरी, सुनीता शर्मा, महेशो चौधरी, एकता गुप्ता, बबीता गुप्ता, सरिता गौड, रोशनी पांचाल, सीमा सैनी, नीलम ढींगरा, प्रीति चौधरी, पूनम गर्ग, उषा सिंह, सीमा शर्मा, लक्ष्मी धीमान, सरला धीमान, साधना मित्तल, गीता जैन, कुंती देवी, बोबी ठाकुर, सुषमा त्यागी, सीमा शर्मा पूर्व सभासद, सीमा गोस्वामी आदि सैकडों कार्यकत्रियों के घर पहुंचकर छोटी बहनों का स्नेह और बडी बहनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।


इन सभी पदाधिकारियों, कार्यकत्रियों ने मंत्री कपिल देव व भाजपा नेताओं की लम्बी आयु, उत्तम स्वास्थ्य, यशस्वी होने और खुशहाल जीवन की कामना की। कपिल देव ने कहा कि हमें रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क, सैनिटाईजर और शारीरिक दूरी एवं शासन के निर्देशों का पालन भी निश्चित रूप से करना है।


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग एवं रोहताश पाल, विजेंद्र पाल, डॉ. अशोक गर्ग, विशाल गर्ग, रोहित तायल, केशव मण्डल अध्यक्ष कपिल त्यागी, नन्दकिशोर पाल, राजकुमार वर्मा आदि उपस्थित रहें।


अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, मिली छुट्टी

मुंबई। सिने स्टार अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है । इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


अमित शाह भी कोरोना संक्रमित मिले

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।


उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।'


महिला और उसके प्रेमी की हत्या

मैनपुरी। जिले में महिला और उसके प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह दोनों के शव गांव में ही अलग-अलग जगहों पर पड़े मिले। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थलों पर गहनता से छानबीन की। 


घटना भोगांव थाना क्षेत्र के गांव नगला विचित्र की है। मृतकों में गांव का 27 वर्षीय युवक संजीव लोधी पुत्र छविनाथ और 27 वर्षीय रीतू पत्नी गौरव लोधी है। गांव में डिप्टी सिंह के मकान के पीछे संजीव का शव पड़ा मिला, पास ही स्थिति हाकिम सिंह के मकान के पास रीतू का शव पड़ा था।  


कोरोना से प्रदेश की कैबिनेट मंत्री की मौत

लखनऊl प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की रविवार को मौत हो गई। शिक्षा मंत्री कमलरानी कोरोना पॉजिटिव थी। उनका लखनऊ पीजीआई में इलाज चल रहा था।


उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी जद में नेता और बड़े-बड़े अधिकारी आने लगे हैं। कैबिनेट मंत्री कमल रानी को दो दिन से बुखार आ रहा था। उन्होंने सिविल अस्पताल में ट्रनेट मशीन से जांच कराई, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ़ डीएस. नेगी ने बताया कि फाइनल जांच के लिए सैंपल केजीएमयू भेजा गया है। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आयी थीं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते आईसीयू में रखा गया था। शनिवार रात को उनकी तबीयत विगड़ गई थी। रविवार सुबह अचानक तबीयत और बिगड़ी जिससे उनकी मौत हो गई।  


आपको बता दें कि इससे पहले, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ ही चेतन चौहान, आयुष मंत्री डॉ़ धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी तथा रघुराज सिंह पॉजिटिव हुए। हालांकि राजेंद्र प्रताप अब स्वस्थ्य हो चुके हैं।


पुलिस की गाड़ी पर बैठ कर मनाई थी ईद, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। पुलिस की गाड़ी पर बैठ कर फोटो खिंचवाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 


एक अग को समय 10.02 बजे थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत चल रही PRV-2203 को 112 के इवेंट की सूचना (एक महिला के साथ उसके पति व जेठ मारपीट कर रहे थे व महिला चोटिल थी) पर हाजीपुरा, थाना सिविल लाईन जाना पडा। PRV-2203 पर केवल 02 कर्मचारी(ड्राईवर एवं 01 आरक्षी) ड्यूटी पर थे, जिन्हे गाडी को खडा कर, लॉक कर, सूचना पर अन्दर जाना पडा। 


इसी दौरान 1-सरफराज पुत्र शहजाद 2-मुस्तकीम पुत्र सलीम 3-मुसैद पुत्र मौ0 जर्राल नि0गण हाजीपुरा थाना सिविल लाईन मु0नगर द्वारा PRV-2203 के बौनट पर बैठकर फोटो खिचवाया गया।


तीनो अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा रद्द, बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे आज

टीआर ब्यूरो l



लखनऊ l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (2 अगस्त) अयोध्या जाकर राम मंदिर के भूमी पूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे वाले थे लेकिन आखिरी वक्त पर उन्होंने यह दौरा रद्द कर दिया है। अब सीएम योगी आज बाढ़ पीड़ितों से मिलने जाएंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के 12 जिलों बाराबंकी, अयोध्या, कुशीनगर, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, गोंडा, संतकबीर नगर, सीतापुर, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर के 331 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। गांवों में बाढ़ पानी से भरने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।


इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आधिकारियों ने बाढ़ प्रभावितों को हर संभव राहत पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। राहत आयुक्त संजय गोयल के मुताबिक जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रबंधन और राहत कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बाढ़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। बाढ़ से प्रभावित जिलों में 24 घंटे सातों दिन कंट्रोल रूम चलाया जा रहा है।


राम मंदिर के लिए मांगे पांच करोड़ मिल गए 16 करोड़

अहमदाबाद l रामलला मंदिर के निर्माण के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू ने पांच करोड़ रुपये दान करने का एलान किया था। उन्होंने यह एलान बीते सोमवार को ऑनलाइन कथा के दौरन किया था।  


राम भक्तों ने मोरारी बापू की इस बात को हाथों हाथ लिया है और मात्र पांच दिनों में ही 16 करोड़ रुपए जमा कर लिए हैं। जबकि उन्होंने मात्र पांच करोड़ रुपए जमा करने की अपील की थी। मोरारी बापू ने कथा के दौरान ही कहा कि उनके पास 16 करोड़ रुपए जमा हो गए हैं।    


भावनगर के तलगाजरडा में डिजिटल माध्यम से रामकथा करने वाले संत मोरारी बापू ने अपनी व्यासपीठ से रामलला मंदिर को बनाने में पांच करोड़ रुपये देने का एलान किया था। मोरारी बापू ने कहा था कि सबसे पहले राम जन्मभूमि के लिए यहां पांच करोड़ भेजे जाएंगे, जो प्रभु श्री राम के चरण में एक तुलसीपत्र के रूप में भेंट होगी।


शनिवार, 1 अगस्त 2020

धन प्राप्ति से सुख-समृद्धि तक क्या आप जानते हैं मोर पंख के ये चमत्कारी उपाय

साधारण सा दिखने वाला मोरपंख बेहद चमत्कारिक है!। इसका उपयोग आपकी कई समस्याओं का समाधान कर सकता है। घर के क्लेश हो या धन की कमी मोर पंख आपको हर समस्या का समाधान देता है।


 मोरपंख के चमत्कारिक उपाय आजमा कर देखिए 


 


1. घर के मुख्य द्वार पर मोरपंख को लगाना हमेशा शुभ होता है, इससे नकारात्मक ऊर्जा और जीव-जंतु घर में प्रवेश नहीं कर पाते। इसके लिए 3 मोरपंख लगाकर 'ॐ द्वारपालाय नम: जाग्रय स्थापयै स्वाहा' मंत्र लिखें और नीचे गणेश जी की मूर्ति लगाएं।


 


2. आर्थिक लाभ के लिए किसी मंदिर में जाकर मोरपंख को राधा कृष्ण के मुकुट में लगाएं और 40 दिन बाद इसे लाकर तिजोरी में रख दें।


 


3. बुरी नजर से बच्चों को बचाने के लिए नवजात बालक को मोरपंख चांदी के ताबीज में पहनाएं।


 


4. यदि आपका बच्चा बहुत रोता है, चिढ़ता है या जिद्दी है तो छत के पंखों पर पंख लगाने से जिद कम हो जाती है। 


 


5. अगर आप दुश्मनों से परेशान हैं तो मोरपंख पर हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर, मंगलवार एवं शनिवार उनका नाम लेकर लगाएं और सुबह बिना मुंह धोए इसे बहते हुए पानी में बहा दें। 


6. आग्नेय कोण में मोरपंख लगाने से घर के वास्तु दोष को ठीक किया जा सकता है। इसके अलावा ईशान कोण में कृष्ण भगवान की फोटो के साथ मोरपंख लगाएं। 


 


7. ग्रहों के अशुभ प्रभाव होने पर मोरपंख पर 21 बार ग्रह का मंत्र बोलकर पानी का छींटें दें और इसे श्रेष्ठ स्थान पर स्थापित करें जहां से यह दिखाई दे।


 


ज्योतिष शास्त्र में भी मोर के पंखों का विशेष महत्व बताया गया है। यदि विधिपूर्वक मोर पंख को स्थापित किया जाए तो घर के वास्तु दोष दूर होते हैं और कुंडली के सभी नौ ग्रहों के दोष भी शांत होते हैं।


 


घर का द्वार यदि वास्तु के विरुद्ध हो तो द्वार पर तीन मोर पंख स्थापित करें।


 


शनि के लिए : शनिवार को तीन मोर पंख ले कर आएं। पंख के नीचे काले रंग का धागा बांध लें। एक थाली में पंखों के साथ तीन सुपारियां रखें। गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें-


 


ॐ शनैश्वराय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:


 


तीन मिटटी के दीपक तेल सहित शनि देवता को अर्पित करें।


 


गुलाब जामुन या प्रसाद बना कर चढ़ाएं। इससे शनि संबंधी दोष दूर होता है। 


 


चंद्र के लिए : सोमवार को आठ मोर पंख लेकर आएं, पंख के नीचे सफेद रंग का धागा बांध लें। इसके बाद एक थाली में पंखों के साथ आठ सुपारियां भी रखें। गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें।


 


ॐ सोमाय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:


 


पान के पांच पत्ते चंद्रमा को अर्पित करें। बर्फी का प्रसाद चढ़ाएं।


 


मंगल के लिए : मंगलवार को सात मोर पंख लेकर आएं, पंख के नीचे लाल रंग का धागा बांध लेँ। इसके बाद एक थाली में पंखों के साथ सात सुपारियां रखें। गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें…


 


ॐ  भू पुत्राय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:


 


पीपल के दो पत्तों पर चावल रखकर मंगल ग्रह को अर्पित करें। बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं।


 


बुध के लिए : बुधवार को छ: मोर पंख लेकर आएं। पंख के नीचे हरे रंग का धागा बांध लें। एक थाली में पंखों के साथ छ: सुपारियां रखें। गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें।


 


ॐ बुधाय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:


 


जामुन बुध ग्रह को अर्पित करें। 


 


केले के पत्ते पर रखकर मीठी रोटी का प्रसाद चढ़ाएं।


 


गुरु के लिए : गुरुवार को पांच मोर पंख लेकर आएं। पंख के नीचे पीले रंग का धागा बांध लें। एक थाली में पंखों के साथ पांच सुपारियां रखें। गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें।


 


ॐ बृहस्पते नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:


 


ग्यारह केले बृहस्पति देवता को अर्पित करें।


 


बेसन का प्रसाद बनाकर गुरु ग्रह को चढ़ाएं।


 


शुक्र के लिए : शुक्रवार को चार मोर पंख लेकर आएं। पंख के नीचे गुलाबी रंग का धागा बांध लेँ। एक थाली में पंखों के साथ चार सुपारियां रखें। गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें।


 


ॐ शुक्राय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:


 


तीन मीठे पान शुक्र देवता को अर्पित करें।


 


गुड़-चने का प्रसाद बना कर चढ़ाएं।


 


सूर्य के लिए : रविवार के दिन नौ मोर पंख लेकर आएं और पंख के नीचे मैरून रंग का धागा बांध लें। इसके बाद एक थाली में पंखों के साथ नौ सुपारियां रखें, गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें।


 


ॐ सूर्याय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:


 


इसके बाद दो नारियल सूर्य भगवान को अर्पित करें।


 


राहु के लिए : शनिवार को सूर्य उदय से पूर्व दो मोर पंख लेकर आएं। पंख के नीचे भूरे रंग का धागा बांध लें। एक थाली में पंखों के साथ दो सुपारियां रखें। गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें…


 


 


ॐ राहवे नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:


 


चौमुखा दीपक जलाकर राहु को अर्पित करें।


 


कोई भी मीठा प्रसाद बनाकर चढ़ाएं।


 


केतु के लिए : शनिवार को सूर्य अस्त होने के बाद एक मोर पंख लेकर आएं। पंख के नीचे स्लेटी रंग का धागा बांध लें। एक थाली में पंख के साथ एक सुपारी रखें। गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें।


 


ॐ केतवे नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:


 


पानी के दो कलश भरकर राहु को अर्पित करें।


फलों का प्रसाद चढ़ाएं।


आज का पंचांग तथा राशिफल एक अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 01 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - शनिवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - त्रयोदशी रात्रि 09:54 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*


⛅ *नक्षत्र - मूल सुबह 06:49 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*


⛅ *योग - वैधृति सुबह 09:24 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:17 से सुबह 10:55 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:13*


⛅ *सूर्यास्त - 19:16* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे अलग अलग क्षेत्रो में अंतर हो सकता है)


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - शनिप्रदोष व्रत*


 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*


💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*


💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


राखी बांधने का शुभ मुहूर्त


 


रक्षाबंधन के दिन यानि 3 अगस्त को सुबह 9 बजकर 29 मिनट तक भद्रा काल रहेगा। इस समय राखी नहीं बांधनी चाहिए। कहा जाता है कि रावण की बहन ने भद्रा काल में ही रावण को राखी बांधी थी, जिसके कारण रावण का विनाश हो गया।


 


राखी का पर्व सुबह 09:30 बजे से आरंभ होगा। दोपहर में 01:35 बजे से लेकर शाम को 04:35 बजे तक का समय राखी बांधने के लिए अति शुभ है। इसके बाद शाम को 07:30 बजे से 09:30 बजे तक राखी बांधने के लिए मुहूर्त शुभ रहेगा।


🌷 *रक्षाबंधन के पर्व पर दस प्रकार का स्नान* 


 🙏🏻 *श्रावण महिने में रक्षाबंधन की पूर्णिमा 03 अगस्त 2020 सोमवार वाले दिन वेदों में दस प्रकार का स्नान बताया गया है |*


1⃣ *भस्म स्नान – उसके लिए यज्ञ की भस्म थोडीसी लेकर वो ललाट पर थोड़ी शरीर पर लगाकर स्नान किया जाता है | यज्ञ की भस्म अपने यहाँ तो है आश्रम में, पर समझो आप अपने घर पर किसी को बताना चाहें की यज्ञ की भस्म थोड़ी लगाकर श्रावणी पूर्णिमा को दसविद स्नान में पहले ये बताया है | तो वहाँ यज्ञ की भस्म कहाँ से आयेगी तो गौचंदन धूपबत्ती घरों में जलाते हैं साधक | शाम को गौचंदन धूपबत्ती जलाकर जप करें अपने इष्टमंत्र, गुरुमंत्र का तो वो जलते जलते उसकी भस्म तो बचेगी ना | तो जप भी एक यज्ञ है | तो गौचंदन की भस्म होगी यज्ञ की भस्म पवित्र मानी जाती है | वैसे गौचंदन है वो, देशी गाय के गोबर, जड़ीबूटी और देशी घी से बनती है | तो पहला भस्म स्नान बताया है |*


2⃣ *मृत्तिका स्नान* 


3⃣ *गोमय स्नान – गोमय स्नान माना गौ गोबर उसमे थोडा गोझरण ये मिक्स हो उसका स्नान (उसका मतलब थोडा ले लिया और शरीर को लगा दिया ) क्यों वेद ने कहा इसलिए गौमाता के गोबर में (देशी गाय के) लक्ष्मी का वास माना गया है | गोमय वसते लक्ष्मी पवित्रा सर्व मंगला | स्नानार्थम सम संस्कृता देवी पापं हर्गो मय || तो हमारे भीतर भक्तिरूपी लक्ष्मी बढ़ती जाय, बढ़ती जाय जैसे गौ के गोबर में लक्ष्मी का वास वो हमने थोडा लगाकर स्नान किया, हमारे भीतर भक्तिरूपी संपदा बढती जाय | गीता में जो दैवी लक्षणों के २६ लक्षण बतायें हैं वो मेरे भीतर बढ़ते जायें | ये तीसरा गोमय स्नान |*


4⃣ *पंचगव्य स्नान – गौ का गोबर, गोमूत्र, गाय के दूध के दही, गाय का दूध और घी ये पंचगव्य | कई बार आपको पता है पंचगव्य पीते हैं | तो पंचगव्य स्नान थोड़ा सा ही बन जाये तो बहुत बढियाँ नहीं बने तो गौ का गोबरवाला तो है | माने पाँच तत्व से हमारा शरीर बना हुआ है वो स्वस्थ रहें, पुष्ट रहें, बलवान रहें ताकी सेवा और साधना करते रहे, भक्ति करते रहें |*


5⃣ *गोरज स्नान – गायों के पैरों की मिट्टी थोड़ी ले ली, और वो लगा ली | गवां ख़ुरेंम ये वेद में आता है इसका नाम है दशविद स्नान | रक्षाबंधन के दिन किया जाता है | गवां ख़ुरेंम निर्धुतं यद रेनू गग्नेगतं | सिरसा तेल सम्येते महापातक नाशनं || अपने सिर पर वो गाय की खुर की मिट्टी लगा दी तो महापातक नाशनं | ये वेद भगवान कहते हैं |*


6⃣ *धान्यस्नान – जो हमारे गुरुदेव सप्तधान्य स्नान की बात बताते हैं | वो सब आश्रमों में मिलता है | गेंहूँ, चावल, जौ, चना, तिल, उड़द और मुंग ये सात चीजे | ये धान्यस्नान बताया | धान्योषौधि मनुष्याणां जीवनं परमं स्मरतं तेन स्नानेन देवेश मम पापं व्यपोहतु | सप्तधान स्नान ये भी पूनम के दिन लगाने का विधान है |* 


7⃣ *फल स्नान – वेद भगवान कहते हैं फल स्नान मतलब कोई भी फल का थोडा रस लगा दिया | और कोई नहीं तो आँवला बढियाँ फल है | आँवला हरा तो मिलेगा नहीं तो थोडा आँवले का पाऊडर ले लिया और लगा दिया गया हो फल स्नान | मतलब हमारे जीवन में अनंत फल की प्राप्ति हो और सांसारिक फल की आसक्ति छूट जाय | इसलिए आज पूर्णिमा को हे भगवान फल के रस से थोडा स्नान कर रहें हैं | किसी को और फल मिल जाये और थोडा लगा दिये जाय तो कोई घाटा नहीं हैं |*


8⃣ *सर्वोषौधि स्नान – सर्वोषौधि माना आयुर्वेदिक औषधि खाना नहीं | इस स्नान में कई जड़ीबूटी आती हैं | उसमे दूर्वा, सरसों, हल्दी, बेलपत्र ये सब डालते हैं उसमें वो थोडासा पाऊडर लेके शरीर पर रगड के स्नान किया जाता है | मेरी सब इन्द्रियाँ आँख, कान, नाक, जीभ,त्वचा ये सब पवित्र हो | इसमें सर्वोषौधि स्नान, और मेरा मन पवित्र रहें| मेरे मन में किसी के प्रति बुरे विचार न आये |*


9⃣ *कुशोधक स्नान – कुश होता है वो थोडा पानी में मिला दिया और थोडा पानी हिला दिया | क्योंकि जो अपने घर में कुश रखते हैं ना तो उनके पास कोई मलिन आत्माएँ नहीं आ सकती | भूत, प्रेत आदि का जोर नहीं चलता | कुश क्या है ? जब भगवान का धरती पर वराह अवतार हुआ था | तो उनके शरीर से वो उखणकर जमीन पर गिरने लगे वही आज कुश के रूप में पाये जाते हैं, वो परम पवित्र है | वो कुश जहाँ पर हो वहाँ पर मलिन आत्मा नहीं आती हो तो भाग जाती हैं | तो कुश पानी में थोडा हिला दिया और प्रार्थना कर दी की, मेरे मन में जो मलिन विचार हैं, गंदे विचार हैं या कभी कभी आ जाते हैं वो सब भाग जाये | हरि ॐ ... हरि ॐ ... ॐ ,... करके उसे पानी में नहा दिया |*


1⃣0⃣ *हिरण्य स्नान – हिरण्य स्नान माने अगर अपने पास कोई सोने की चीज है | कोई सोने का गहना वो बाल्टी में डाल दिया, हिला दिया और स्नान कर लिया | हिलाने के बाद वो निकाल लेना बाल्टी में पड़ा नहीं रहे |*


🙏🏻 *तो ये दशविद स्नान वेद में बताया | श्रावण मास के पूर्णिमा का दिन किया जाता है | आप इसमें से आप जितने कर सकते हो उतने कर लेना | १ – २ न कर पाये तो जय सियाराम ... कह दें प्रभु ! हमसे जितना हो सकता था वो किया |*


*और जब शरीर पर पानी डाल रहे हैं तो ये श्लोक बोलना –*


🌷 *नमामि गंगे तव पाद पंकजं सुरासुरैः वंदित दिव्यरूपं |*


*भुक्तिचं मुक्तिचं ददासनित्यं भावानुसारें न सारे न सदा स्मरानाम ||*


*गंगेच यमुनेच गोदावरी सरस्वती नर्मदे सिंधु कावेरी | जलस्म्ये सन्निधिं कुरु ||*


 *ॐ ह्रीं गंगाय ॐ ह्रीं स्वाहा ||*


🙏🏻 *तीर्थों का स्मरण करते हुये स्नान करें | तो ये बड़ा पुण्यदायी स्नान श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) के दिन प्रभात को किया जाना चाहिये ऐसा वेद का आदेश है |*


 


          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


 


मेष - पॉजिटिव - अपने सभी कार्यों को बेहतरीन तरीके से पूरा करेंगे। जिससे आपकी छिपी हुई योग्यता व प्रतिभा सबके सामने आएगी। और मान-सम्मान भी बढ़ेगा। घर की सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में भी समय व्यतीत होगा।


नेगेटिव - परंतु अपने क्रोध और जल्दबाजी वाले स्वभाव पर नियंत्रण रखें। आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के साथ भी कोई कहासुनी होने की आशंका है जिससे रिश्तो में कड़वाहट आएगी।


व्यवसाय - नवीन कार्य संबंधी आपने जो योजना बनाई है उस पर एकाग्र चित्त होकर काम करें। आमदनी में वृद्धि होगी तथा आय के नए स्रोत खुलेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भी परिस्थितियां अनुकूल है।


लव - पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। साथ ही बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह परिवार पर बना रहेगा।


स्वास्थ्य - कुछ समय से चल रही सिर दर्द व माइग्रेन जैसी परेशानी से राहत मिलेगी। गर्मी से अपना बचाव करें।


भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 6


 


वृष - पॉजिटिव - आप अपने विश्वास व कार्य क्षमता द्वारा स्थितियों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। और सफलता भी हासिल होगी। पैतृक प्रॉपर्टी संबंधी अगर कोई मामला रुका हुआ है तो आज उस पर ध्यान केंद्रित करें, सफलता के योग बन रहे हैं।


नेगेटिव - बाहरी व्यक्तियों व दोस्तों की सलाह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। इसलिए उनकी बातों पर विश्वास ना करके अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें। साथ ही अपने कार्यों के प्रति बहुत अधिक मेहनत की भी आवश्यकता है।


व्यवसाय - व्यवसायिक गतिविधियां पूर्ववत ही रहेंगी। मेंटीनेंस संबंधी कार्यों पर खर्च बढ़ सकता है। इसलिए अपने बजट का ध्यान अवश्य रखें। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए तरक्की संबंधी योग बन रहे हैं।


लव - पति-पत्नी के बीच किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर कहासुनी हो सकती हैं। परंतु जरा सी समझदारी से वातावरण पुनः सहज हो जाएगा।


स्वास्थ्य - तनाव के कारण डायबिटीज और बीपी संबंधी बीमारी बढ़ सकती है। अपनी दिनचर्या व खान-पान को व्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 2


 


मिथुन - पॉजिटिव - धार्मिक संस्था के प्रति तन और मन से सहयोग देना आपको खुशी प्रदान करेगा। साथ ही समाज में भी मान-सम्मान में वृद्धि होगी। अगर प्रॉपर्टी खरीदने के लिए प्रयासरत हैं तो आज का दिन शुभ है। आज उस पर अपना ध्यान केंद्रित करें।


नेगेटिव - परंतु अपने अहम और क्रोध पर नियंत्रण रखें। इनकी वजह से आपके कई काम बिगड़ सकते हैं। दिखावे की वजह से व्यर्थ की फिजूलखर्ची भी हो सकती है।


व्यवसाय - नए प्रभावशाली संपर्क बनेंगे। व्यापार से संबंधित अधिक से अधिक प्रचार करें। वर्तमान परिस्थितियां आपके पक्ष में है। आपके सभी काम सफलता पूर्ण संपन्न होंगे।


लव - घर तथा व्यापार संबंधी सभी कार्यों में जीवन साथी का भरपूर सहयोग रहेगा। और आपसी भावनात्मक संबंध भी मजबूत होंगे।


स्वास्थ्य - वंशानुगत संबंधी रोग पुनः उठ सकता है। इसलिए लापरवाही ना बरतें। और अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 5


 


कर्क - पॉजिटिव - आज का दिन समाजसेवी संस्थाओं के साथ मदद में व्यतीत होगा। तथा धर्म-कर्म संबंधी कार्य में भी आपकी रूचि रहेगी। युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुरूप शुभ परिणाम मिलने से तनाव मुक्त होंगे।


नेगेटिव - विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति लापरवाही ना बरतें। किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ मनमुटाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। थोड़ी सी सावधानी रिश्तों को बिगड़ने से बचा सकती है।


व्यवसाय - मार्केटिंग संबंधी कार्यों में आज अधिक समय व्यतीत करें। तथा अपने संपर्क सूत्रों को भी मजबूत करें। इनसे आपको लाभ की प्राप्ति होगी। सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्तियों को अपने बेहतरीन परिणाम देने से उपलब्धि प्राप्त होगी।


लव - परिवार के साथ मनोरंजन व डिनर के लिए जाना यादगार पलों में शामिल होगा। पति-पत्नी के संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही नहीं बरतना है।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 3


 


सिंह - पॉजिटिव - अपनी पिछली गलतियों से सीख कर आप अपने कार्य संबंधी योजना में परिवर्तन लाएंगे। जो कि बेहतरीन साबित होंगे। भाइयों के साथ भी चल रहा कोई वाद-विवाद आपसी सूझबूझ से हल हो जाएगा।


नेगेटिव - जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें। किसी प्रकार का झूठा आरोप-प्रत्यारोप लग सकता है। किसी बाहरी व्यक्ति की सलाह पर ध्यान न देकर अपनी बनाई हुई नीतियों पर ही कार्य करें।


व्यवसाय - अपनी कार्य क्षमता और मेहनत पर ही विश्वास रखें। किसी के हस्तक्षेप से आपकी योजनाएं व कार्य बिगड़ सकते हैं। वैसे व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी


लव - पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। परंतु विवाहेत्तर संबंध आप के मान-सम्मान को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए ऐसी बातों से दूर रहें।


स्वास्थ्य - गर्मी की वजह से बेचैनी और चक्कर आना जैसी तकलीफ रह सकती है। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 8


 


कन्या - पॉजिटिव - आज अधिकतर काम मन मुताबिक तरीके से संपन्न होते जाएंगे। किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात खुशी और ताजगी प्रदान करेगी। और आप अपने काम पर और अधिक एकाग्रता से ध्यान दे पाएंगे।


नेगेटिव- कुछ काम समय पर पूरा ना होने के कारण तनाव रहेगा। इसलिए अपने ऊपर काम का अधिक बोझ ना ले। बेहतर होगा कि सबसे पहले महत्वपूर्ण काम निपटा लें।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में हर गतिविधि पर नजर रखें। आपकी कोई महत्वपूर्ण बात लीक हो सकती है। इसलिए अपनी कार्यप्रणाली को गुप्त तरीके से रखें।


लव- पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा। किसी प्रिय मित्र से मुलाकात पुरानी यादों को ताजा करेगी।


स्वास्थ्य- आपका आत्मविश्वास व सकारात्मक सोच आपको स्वस्थ बना कर रखेंगे।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 1


 


तुला - पॉजिटिव - विद्यार्थियों को इंटरव्यू व कैरियर संबंधी परीक्षाओं में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। इसलिए अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्र चित्त रहें। आपकी संतुलित दिनचर्या की वजह से अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे।


नेगेटिव- दोस्तों के साथ फिजूल घूमने-फिरने में अपना समय व्यर्थ ना करें। अपनी शारीरिक ऊर्जा को बनाकर रखें। आलस व मनोरंजन में समय व्यतीत करने की वजह से बनते कामों में रुकावट आ सकती है।


व्यवसाय- आज ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं। कुछ नवीन कार्यप्रणाली संबंधी योजनाएं बनेंगी। तथा तरक्की के भी उचित अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यों को बहुत अधिक ध्यान पूर्वक करें। कोई गलती होने की संभावना है।


लव- विवाहित जीवन सुखमय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने से विवाह में परिणित होने के योग बन रहे हैं।


स्वास्थ्य- गिरने से या वाहन आदि से चोट लगने की संभावना है। अत्यधिक सावधानी बरतें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 7


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - किसी धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति से मुलाकात आपकी विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। तथा जीवन से जुड़े प्रत्येक कार्य को करने का बेहतरीन नजरिया प्राप्त होगा। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी।


नेगेटिव- अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज संभालकर रखें। कोई इनका गलत इस्तेमाल कर सकता है। और इसकी वजह से आपके स्वाभिमान को भी ठेस पहुंच सकती है। संतान की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखें।


व्यवसाय- दैनिक आय में वृद्धि होगी। आयात-निर्यात संबंधी कार्यों में अधिक ध्यान केंद्रित करें। कोई बड़ा अनुबंध मिलने की संभावना है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट पूरा करने से तरक्की मिल सकती हैं।


लव- पारिवारिक गतिविधियों में आपका सहयोग और समर्पण वातावरण को और अधिक खुशनुमा बनाएगा। तथा आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगे।


स्वास्थ्य - खांसी, जुकाम जैसी दिक्कत महसूस होगी। पोलूशन और गर्मी से अपना बचाव करें।


भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 4


 


धनु - पॉजिटिव - रिश्तेदारों के साथ मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बनेंगे और संबंधों में नजदीकियां आएंगी। पिछले कुछ समय से जिन कार्यों के प्रति आप मेहनत कर रहे थे आज उसके शुभ परिणाम उम्मीद से ज्यादा प्राप्त होंगे। धार्मिक कार्यों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा।


नेगेटिव- बच्चों की समस्याओं को शांति पूर्वक सुलझाएं। उन्हें डांटने व गुस्सा करने से उनके अंदर हीनता की भावना उपज सकती हैं। काल्पनिक बातों पर अधिक ध्यान ना देकर यथार्थ पर विश्वास करें।


व्यवसाय- आज कुछ नए अनुबंध मिलने की संभावना है। कोई भी डील फाइनल करते समय समझदारी और सूझबूझ से काम लें। लाभ के मार्ग प्रशस्त होने के योग बन रहे हैं। अतः समय का भरपूर सदुपयोग करें।


लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। किसी भी महत्वपूर्ण कार्य में अपने जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें।


स्वास्थ्य- गैस, अफारा जैसी पेट संबंधी दिक्कत रह सकती हैं। हल्का और सुपाच्य खानपान ले।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 9


 


मकर - पॉजिटिव - पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी आज बहुत ही सहज और आसान तरीके से हल हो जाएंगे। वस्त्र, आभूषण जैसी खरीदारी में भी समय व्यतीत होगा। समय आपके पक्ष में है, इसका सम्मान करें।


नेगेटिव- परंतु ध्यान रखें कि किसी भी कार्य को करने से पहले उसके अच्छे-बुरे पहलुओं पर विचार करना अति आवश्यक है। क्योंकि कुछ गलत होने की संभावना लग रही है। आज अधिकतर समय घर से बाहर व्यतीत करना पड़ सकता है।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। परंतु नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यों के प्रति सावधानी रखें। अन्यथा अधिकारी वर्ग की नाराजगी का शिकार होना पड़ सकता है।


लव- जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब रहने की वजह से घर अस्त-व्यस्त रहेगा। घर में अपना पूरा सहयोग दें।


स्वास्थ्य - सर्वाइकल व कंधों का दर्द परेशान करेगा। योगा और व्यायाम पर पूरा ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग: पिंक, भाग्यशाली अंक: 1


 


कुम्भ - पॉजिटिव - किसी शुभ समाचार के मिलने से घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। आपकी मेहनत व परिश्रम से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा आपकी योग्यता और क्षमता पर परिवार के सदस्य गर्व महसूस करेंगे।


नेगेटिव- परंतु सफलता प्राप्त करने के लिए मर्यादाओं का ध्यान रखना आवश्यक है। कोई भी अनुचित कार्य और आपका क्रोध पूर्ण व्यवहार आपकी योजनाओं को डगमगा सकता है।


व्यवसाय- व्यवसाय के विस्तार संबंधी रूपरेखा पर किसी भी कार्य को आज स्थगित रखें। आर्थिक साधनों में वृद्धि होगी। परंतु किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य को करने से बचें।


लव- जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर तकरार उत्पन्न हो सकती हैं। अपने व्यवहार को संतुलित रखें। तथा व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट ना करें।


स्वास्थ्य - मौसमी बदलाव की वजह से अपच व भूख ना लगने जैसी परेशानी महसूस होगी। खानपान का बहुत अधिक ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग: सी ग्रीन, भाग्यशाली अंक: 3


 


मीन - पॉजिटिव - किसी विश्वसनीय व्यक्ति की सलाह और सहयोग आपकी खोई हुई प्रतिष्ठा को दुबारा हासिल करवाएगा। जिससे आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। घर में कोई धार्मिक आयोजन भी संपन्न होगा।


नेगेटिव- दूसरों के सुझावों पर गंभीरता से विचार करें। तथा फिजूल खर्ची से बचें। अचानक ही किसी प्रकार के महत्वपूर्ण खर्चे सामने आ सकते हैं। किसी निकट संबंधी से भी मतभेद उत्पन्न होने की संभावना है।


व्यवसाय- प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों में पेपर वर्क पर अधिक ध्यान दें। जरा सी सावधानी आपको किसी बहुत बड़ी मुसीबत से बचा सकती है। नौकरी पेशा व्यक्तियों से बॉस व अधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेंगे। प्रमोशन मिलने के भी योग बन रहे हैं


लव- विवाहित जीवन में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें। कोई भी मसला आपस में बैठकर सुलझाने पर समस्या का हल आसानी से निकलेगा।


स्वास्थ्य - सिर दर्द और ब्लड प्रेशर के बढ़ने जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। उमस भरे वातावरण से अपने आप को बचाएं।


भाग्यशाली रंग: बसन्ती, भाग्यशाली अंक: 8


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28   


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 8 2 


 


 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।


बड़ी खबर : मुख्यमंत्री के आदेश पर कल सुबह से शाम तक खुलेगा बाजार

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कल सुबह से लेकर शाम तक बाजार खोलने  के आदेश जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को दिए गए हैं l सूबे के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल से वार्ता में उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान और मेरे द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय से लगातार संपर्क किया जा रहा था जिसके बाद आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल सुबह से लेकर शाम तक बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की है


 अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल   के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल द्वारा भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम अपर जिलाधिकारी वित्त को बाजार खोलने की अनुमति देने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था


महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी

लखनऊ l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को नि:शुल्क बस यात्रा को मंजूरी दे दी है। महिलाएं रविवार रात 12 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक फ्री में रोडवेज में सफर कर सकेंगी। यह सुविधा परिवहन निगम की साधारण समेत सभी श्रेणियों की एसी बसों में भी लागू होगी। सीएम की मंजूरी मिलते ही परिवहन निगम के एमडी डॉ राजशेखर ने प्रदेश भर के अफसरों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए अतिरिक्त बसों के इंतजाम के निर्देश दिए हैं।


तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे, दो की मौत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर  l पुरकाजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत  हाईवे पर भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हुआ इसमें कार सवार दो युवकों की मौत हो गई


पुलिस सूत्रों के अनुसार  पुरकाजी थाना क्षेत्र के हाईवे पर हादसे में कार सवार 2 युवकों की मौत  हो गयी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के  परखच्चे  उड़ गएl पुलिस ने दोनों  शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है, शनिवार की प्रातः दिल्ली निवासी कुमार सौरव अपने दोस्त विकास पांडे के साथ दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे। सुबह करीब साढे छः बजें जब पुरकाजी बाईपास पर पहुंचे तो आगे चले रहे किसी अन्य वाहन से टकरा गए। टक्कर इतनी भंयकर थी कार के परखच्चे उड गए और दोनो युवक उसमें फंसे गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो युवको को कार से बमुश्किल बाहर निकाला। और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सुभाष गौतम ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नही आई। अगर तहरीर आई तो मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।


भाजपा विधायक परिवार सहित कोरोना संक्रमित

टीआर ब्यूरो l


आगरा। भाजपा के विधायक तथा विधानमंडल में मुख्य सचेतक योगेंद्र उपाध्याय अपने परिवार सहित कोरोना संक्रमित हो गए हैं। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की लैब में शुक्रवार को हुई जांच की रिपोर्ट आ गई है। योगेंद्र उपाध्याय के साथ उननके दोनों बेटों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इनके घर में पहले पत्नी प्रीति उपाध्याय हुई थीं पॉजिटिव। अब भाजपा विधायक का परिवार होम क्वारेंटीन है।


आगरा शहर की दक्षिण सीट से भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय की पत्नी और दो बेटे संक्रमित को आगरा में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमओ की सलाह पर विधायक ने खुद को लखनऊ के सरकारी आवास में क्वारंटीन कर लिया है। पत्नी और दोनों बेटों के संक्रमित होने की जानकारी पर विधायक ने बताया कि वह लखनऊ स्थित सरकारी आवास में हैं और क्वारंटीन हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से लेकर 13 जुलाई तक जनसेवा के कार्यों के लिए पत्नी और बेटों समेत वह लोगों के बीच गए। पूरी सावधानी भी बरती, लेकिन दुर्भाग्य से परिजन संक्रमित हो गए।


जिलाधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव

पटना l डीएम कुमार रवि कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बुखार और गले में दर्द की शिकायत के बाद उन्होंने शुक्रवार को एंटीजन किट से जांच कराई थी, जिसमें कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन शनिवार को जब उनका पीसीआर जांच हुआ तो इसमें बीमारी पॉजिटिव निकली है। डीएम के अलावा पटना कलेक्ट्रेट के कुल 6 अधिकारी कोरोना से पीड़ित है। डीएम के बॉडीगार्ड और गोपनीय में काम करने वाले 6 कर्मचारी भी इस बीमारी की चपेट में आए हैं।


नशे के आदी युवक की लाश मिलने से सनसनी फैली

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली बस स्टैंड के निकट  युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई ।


पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली बस स्टैंड के पास एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई l मृतक युवक की पहचान कृष्णापुरी निवासी के रूप में हुईं l बताया जा रहा है कि व्यक्ति पिछले कई दिनों से घर नही जा रहा था । मृतक युवक नशे का आदि था 


रालोद का 4 अगस्त का धरना स्थगित

मुज़फ्फरनगर l फीस माफी और भूमि अधिग्रहण मुआवजे को लेकर चल रहे रालोद के आंदोलन में प्रस्तावित 4 अगस्त के धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है।उच्च अधिकारियों से वार्ता उपरांत आगामी 4 अगस्त 2020 को सुबह 11 बजे रालोद प्रतिनिधिमण्डल अभिभावकों और किसानों की प्रशासनिक अधिकारियों से दोनो मुद्दों को लेकर वार्ता होगी।


आगे का निर्णय वार्ता उपरांत लिया जाएगा !


जिले में आज 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर l स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 104 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 11 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए नौ लोगों की रिपोर्ट रैपिड टेस्ट में सामने आई है, जबकि दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मेरठ लैब के जरिए हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक मोरना क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद, एक जनपद के बुढाना क्षेत्र के गांव कुरालसी, एक गांव बडकली, तीन शहर के व्यस्त रहने वाले विश्वकर्मा चौक, एक जाट कॉलोनी, एक गांधीनगर, एक आबकारी विभाग, एक राघव बिहार तथा एक अन्य मुजफ्फरनगर शहर का निवासी है। आज कोरोना के 9 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 205 हो गई है। जनपद में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 621 मरीजों को कोरोना का उपचार कर पूरी तरह ठीक किया जा चुका है।


 


आज कुल सैंपल प्राप्त-104


आज पॉजिटिव-01+8 rapid antigen test 


+2 मेरठ lab = 11


 


1 खेड़ी फिरोजाबाद, मोरना


1 कुरालसी, बुढ़ाना


1 बड़कली


3 विश्कर्मा चौक


1 जाट कॉलोनी


1 गांधी नगर


1 आबकारी विभाग


1 राघव विहार


1 मुज़फ्फरनगर शहर


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -09


टोटल डिस्चार्ज- 621


टोटल एक्टिव केस- 205


ऐसे बनाइये राखी, ये है वैदिक परम्परा

मुजफ्फरनगर । रक्षासूत्र मात्र एक धागा नहीं बल्कि शुभ भावनाओं व शुभ संकल्पों का पुलिंदा है । यही सूत्र जब वैदिक रीति से बनाया जाता है और भगवन्नाम व भगवद्भाव सहित शुभ संकल्प करके बाँधा जाता है तो इसका सामर्थ्य असीम हो जाता है। प्रतिवर्षश्रावणी-पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौहार होता है, इस दिनबहनें अपने भाई को रक्षा-सूत्र बांधती हैं । यह रक्षासूत्र यदि वैदिक रीति से बनाई जाए तो शास्त्रों में भी उसका बड़ा महत्व है ।


 


कैसे बनायें वैदिक राखी ?


〰〰〰〰〰〰〰


वैदिक राखी बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटा-सा ऊनी, सूती या रेशमी पीले कपड़े का टुकड़ा लें।


 


(१) दूर्वा


 


(२) अक्षत (साबूत चावल)


 


(३) केसर या हल्दी


 


(४) शुद्ध चंदन


 


(५) सरसों के साबूत दाने*


 


इन पाँच चीजों को मिलाकर कपड़े में बाँधकर सिलाई कर दें । फिर कलावे से जोड़कर राखी का आकार दें । सामर्थ्य हो तो उपरोक्त पाँच वस्तुओं के साथ स्वर्ण भी डाल सकते हैं।


 


वैदिक राखी का महत्त्व


〰〰〰〰〰〰〰


वैदिक राखी में डाली जानेवाली वस्तुएँ हमारे जीवन को उन्नति की ओर ले जानेवाले संकल्पों को पोषित करती हैं ।


 


(१) दूर्वा


〰〰


जैसे दूर्वा का एक अंकुर जमीन में लगाने पर वह हजारों की संख्या में फैल जाती है, वैसे ही ‘हमारे भाई या हितैषी के जीवन में भी सद्गुण फैलते जायें, बढ़ते जायें...’ इस भावना का द्योतक है दूर्वा । दूर्वा गणेशजी की प्रिय है अर्थात् हम जिनको राखी बाँध रहे हैं उनके जीवन में आनेवाले विघ्नों का नाश हो जाय ।*


 


(२) अक्षत (साबूत चावल)


〰〰〰〰〰〰〰〰


हमारी भक्ति और श्रद्धा भगवान के, गुरु के चरणों में अक्षत हो, अखंड और अटूट हो, कभी क्षत-विक्षत न हो - यह अक्षत का संकेत है । अक्षत पूर्णता की भावना के प्रतीक हैं । जो कुछ अर्पित किया जाय, पूरी भावना के साथ किया जाय ।


 


(३) केसर या हल्दी


〰〰〰〰〰〰


केसरकेसर की प्रकृति तेज होती है अर्थात् हम जिनको यह रक्षासूत्र बाँध रहे हैं उनका जीवन तेजस्वी हो । उनका आध्यात्मिक तेज, भक्ति और ज्ञान का तेज बढ़ता जाय । केसर की जगह पिसी हल्दी का भी प्रयोग कर सकते हैं । हल्दी पवित्रता व शुभ का प्रतीक है । यह नजरदोष व नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है तथा उत्तम स्वास्थ्य व सम्पन्नता लाती है ।*


 


(४) चंदन


〰〰〰


चंदन दूसरों को शीतलता और सुगंध देता है । यह इस भावना का द्योतक है कि जिनको हम राखी बाँध रहे हैं, उनके जीवन में सदैव शीतलता बनी रहे, कभी तनाव न हो । उनके द्वारा दूसरों को पवित्रता, सज्जनता व संयम आदि की सुगंध मिलती रहे । उनकी सेवा-सुवास दूर तक फैले ।


 


(५) सरसों


〰〰〰


सरसोंसरसों तीक्ष्ण होती है । इसी प्रकार हम अपने दुर्गुणों का विनाश करने में, समाज-द्रोहियों को सबक सिखाने में तीक्ष्ण बनें ।


 


अतः यह वैदिक रक्षासूत्र वैदिक संकल्पों से परिपूर्ण होकर सर्व-मंगलकारी है । 


 


 रक्षासूत्र बाँधते समय यह श्लोक बोला जाता है :


 


येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।


तेन त्वां अभिबध्नामि१ रक्षे मा चल मा चल।।


 


रक्षासूत्र बाँधते समय एक श्लोक और पढ़ा जाता है जो इस प्रकार है-


 


ओम यदाबध्नन्दाक्षायणा हिरण्यं, शतानीकाय सुमनस्यमाना:। तन्मSआबध्नामि शतशारदाय, आयुष्मांजरदृष्टिर्यथासम्।।


 


इस मंत्रोच्चारण व शुभ संकल्प सहित वैदिक राखी बहन अपने भाई को, माँ अपने बेटे को, दादी अपने पोते को बाँध सकती है । यही नहीं, शिष्य भी यदि इस वैदिक राखी को अपने सद्गुरु को प्रेमसहित अर्पण करता है तो उसकी सब अमंगलों से रक्षा होती है भक्ति बढ़ती है


 


महाभारत में यहरक्षा सूत्र माता कुंती ने अपने पोते अभिमन्यु को बाँधी थी । जब तक यह धागा अभिमन्यु के हाथ में था तब तक उसकीरक्षा हुई, धागा टूटने पर


अभिमन्यु की मृत्यु हुई । इस प्रकार इन पांचवस्तुओं से बनी हुई वैदिक राखी को शास्त्रोक्त नियमानुसार


बांधते हैं हम पुत्र-पौत्र एवं बंधुजनों सहितवर्ष भर सूखी रहते हैं ।


 


रक्षा सूत्रों के विभिन्न प्रकार


〰〰〰〰〰〰〰〰


विप्र रक्षा सूत्र- रक्षाबंधन के दिन किसी तीर्थ अथवा जलाशय में जाकर वैदिक अनुष्ठान करने के बाद सिद्ध रक्षा सूत्र को विद्वान पुरोहित ब्राह्मण द्वारा स्वस्तिवाचन करते हुए यजमान के दाहिने हाथ मे बांधना शास्त्रों में सर्वोच्च रक्षा सूत्र माना गया है।


 


गुरु रक्षा सूत्र- सर्वसामर्थ्यवान गुरु अपने शिष्य के कल्याण के लिए इसे बांधते है।


 


मातृ-पितृ रक्षा सूत्र- अपनी संतान की रक्षा के लिए माता पिता द्वारा बांधा गया रक्षा सूत्र शास्त्रों में "करंडक" कहा जाता है।


 


भातृ रक्षा सूत्र- अपने से बड़े या छोटे भैया को समस्त विघ्नों से रक्षा के लिए बांधी जाती है देवता भी एक दूसरे को इसी प्रकार रक्षा सूत्र बांध कर विजय पाते है।


 


स्वसृ-रक्षासूत्र- पुरोहित अथवा वेदपाठी ब्राह्मण द्वारा रक्षा सूत्र बांधने के बाद बहिन का पूरी श्रद्धा से भाई की दाहिनी कलाई पर समस्त कष्ट से रक्षा के लिए रक्षा सूत्र बांधती है। भविष्य पुराण में भी इसकी महिमा बताई गई है। इससे भाई दीर्घायु होता है एवं धन-धान्य सम्पन्न बनता है।


 


गौ रक्षा सूत्र- अगस्त संहिता अनुसार गौ माता को राखी बांधने से भाई के रोग शोक डोर होते है। यह विधान प्राचीन काल से चला आ रहा है।


 


वृक्ष रक्षा सूत्र - यदि कन्या को कोई भाई ना हो तो उसे वट, पीपल, गूलर के वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधना चाहिए पुराणों में इसका विशेष उल्लेख है।


〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰


दीपक गैस एजेंसी के गोदाम पर हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार

टीआर ब्यूरो l



 मुजफ्फरनगर l थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 03 लूटेरे अभियुक्तों को पचैण्डा पुलिया से गिरफ्तार किया गया। *अभियुक्तगण द्वारा कई दिनों की रैकी के बाद दिनांक- 30.06.2020 को दीपक गैस एजेन्सी में लूट की घटना को कारित किया गया था।* 


*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-* 


*1.* सारिक पुत्र जुल्फकार निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


*2.* आमिर पुत्र इनाम निवासी हुसैनिया कालोनी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


*3.* सन्नी पुत्र प्रवीण चौधरी निवासी लुहारी थाना बडोत बागपत हाल निवासी मिल मंसूरपुर थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर।


*बरामदगी-*


*1.* 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।


*2.* 02 चाकू


*3.* 65 हजार रुपये नकद(लूटे हुए)


*4.* गैस गोदाम की पर्चियां


*5.* 02 मोटरसाईकिल हीरो होण्डा पेशन प्रो व एच0एफ डिलक्स (लूट में प्रय़ुक्त)


राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन

नई दिल्ली l राज्यसभा सदस्य और पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह का 64 साल की आयु में शनिवार की दोपहर बाद निधन हो गया। अमर सिंह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और करीब छह महीने से उनका सिंगापुर में इलाज किया जा रहा था।


मुंबई मिरर की हाल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वह आईसीयू में थे और उनका परिवार वहां पर था। इससे पहले, सा ल 2013 में अमर सिंह की किडनी खराब हो गई थी।


अब लोकल हेलमेट पहनने पर भी होगा चालान

नई दिल्ली। अब घटिया हेलमेट पहनने पर भी चालान भुगतना पड़ेगा। केंद्र सरकार दोपहिया सवारों के लिए सिर्फ ब्रांडेड हेलमेट पहनने, उत्पादन व बिक्री सुनिश्चित करने के लिए नया कानून लागू करने जा रही है। लोकल हेलमेट पहनकर बाहर निकलने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही लोकल हेलमेट उत्पादन पर दो लाख रुपये का जुर्माना व जेल का प्रावधान किया जाएगा। सड़क हादसों में लोकल हेलमेट अथवा बिना हेलमेट के चलते हर रोज 28 बाइक सवारों की जान चली जाती है।


सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने बाइक सवारों को सुरक्षित हेलमेट मुहैया कराने के लिए पहली बार इसे भारतीय मानक ब्यूरो (बीएसआई) की सूची में शामिल किया है। मंत्रालय ने 30 जुलाई को जारी अधिसूचना में हितधारकों से आपत्ति व सुझाव मांगे हैं। इसके 30 दिन बाद नया नियम लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत निर्माता कंपनियों को हेलमेट को बाजार में बिक्री से पहले बीएसआई से प्रमाणित (क्वालिटी कंट्रोल) करना अनिवार्य होगा। इसमें राज्य सरकारों के प्रवर्तन विभाग को अधिकार होंगे कि वह लोकल हेलमेट की बिक्री व उत्पादन पर रोक लगाने के लिए समय-समय पर जांच करें।


विशेषज्ञों का कहना है कि बगैर हेलमेट अथवा हेलमेट की खराब गुणवत्ता (लोकल हेलमेट) होने पर 1,000 रुपये का चालान होगा। नए मानक में हेलमेट का वजन डेढ़ किलो से घटाकर एक किलो 200 ग्राम कर दिया गया है। टू व्हीलर हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कपूर ने बताया कि हेलमेट को बीआईएस सूची में शामिल होने से दो पहिया वाहन चालकों की सड़क दुर्घटना में जान बच सकेगी। 2016 के अध्ययन के मुताबिक देश में प्रतिदिन लोकल हेलमेट अथवा बिना हेलमेट के चलते 28 बाइक सवार सड़क हादसे में मारे जाते हैं।


बकरीद पर लूटे 21 बकरा बकरियों का सुराग नहीं

मुजफ्फरनगर । एक व्यक्ति को बंधक बनाकर बदमाश 21 बकरे-बकरियां लूटकर ले गए। पुलिस लुटेरों का सुराग नहीं लगा पाई है।


मुज़फ्फरनगर में गंग नहर की पटरी पर बकरी पालक अपनी बकरियों को चराने गए गरीब ग्रामीण को अज्ञात बदमाशों ने बंधक बनाकर मारपीट करते हुए हाथ पैर रस्सी से बांधकर गन्ने के खेत में फेंका और बदमाश पिकअप गाड़ी में 21 बकरियां भरकर ले गए। पीड़ित ने बंधन मुक्त होकर थाने में तहरीर दी है। जानसठ इलाके के गांव काटका निवासी नजरू पुत्र बक्शी बकरी पालने का काम करता है। बकरियों को जंगल में चराकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। प्रतिदिन की भांति गत दिवस भी नजरू बकरी चराने के लिए गंग नहर की पटरी पर गया था। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि पिकअप गाड़ी सवार कुछ लोग आए और उसे बंधक बना लिया। उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और रस्सी से हाथ पैर बांधकर गन्ने के खेत में फेंक दिया और उसकी 21 बकरी पिकअप में भरकर अज्ञात बदमाश फरार हो गए। देर शाम बकरी पालक बंधन मुक्त होकर सिखेड़ा थाने पहुंचा और बकरी लूट कर ले जाने की तहरीर थाने में दी। तहरीर के आधार पर सिखेड़ा थाना इंचार्ज वीरेंद्र कसाना द्वारा गहनता से बकरी पालन को साथ लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है


थाना इंचार्ज वीरेंद्र कसाना ने बताया कि फुटेज चेक की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


भारी फोर्स के साथ डीएम और एसएसपी उतरे सडकों पर

मुजफ्फरनगर । नगर में लाक डाउन के बीच बकरीद मनाई गई। आर ए एफ समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा ।


ईद त्यौहार एवं लाॅकडाउन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डीएम सेल्वा कुमारी जे. एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा त्यौहार एवं लाँकडाउन के दृष्टिगत क्षेत्र में लगायी गयी ड्यूटीयों को निरीक्षण किया। साथ ही ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी की। ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को लगातार भ्रमण करते हुए सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये। 


 डीएम सेल्वा कुमारी जे. एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा बाहर घूम रहे लोगों से अपील की कि वह अपने घरों से बाहर न निकले।  लाक डाउन के नियमों का पालन करें एवं ईद के पर्व की नमाज घर में अदा करें।


अमेरिका में हवा में टकराए दो विमान, कई लोग मरे

वाशिंग्टन। आज सुबह अलास्का प्रांत में हवा में दो विमानों के आपस में टकराने से सात लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के अलास्का प्रांत में केनाई प्रायद्वीप पर सोल्तोना हवाई अड्डे के पास हवा में शुक्रवार सुबह दो विमानों की आपस में टक्कर हो गई। संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) के एक बयान के अनुसार सुबह करीब 8:30 बजे हवाई अड्डे से उत्तर-पूर्व में दो मील की दूरी पर एक इंजन वाले डी हैविलैंड डीएचसी -2 बीवर विमान दूसरे दो इंजन वाले पाइपर-पी12 विमान से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मारे गए लोगों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के एक स्टेट असेंबली मेंबर गैरी नोप भी शामिल हैं।


अधिवक्ता की हत्या. फैक्ट्री में मिला शव

बुलंदशहर । खुर्जा क्षेत्र से छह दिन से लापता अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी की हत्या कर दी गई। उनका शव एक फैक्ट्री से बरामद हो गया। अधिवक्ता की रुपयों के विवाद में हत्या कर शव को गढ्ढे में दबा दिया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। खुर्जा के मोहल्ला गुलशन विहार कॉलोनी निवासी अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी 25 जुलाई को संदिग्ध अवस्था में लापता हो गए थे। सूचना पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो उनकी बाइक क्षेत्र के गांव खबरा के जंगल से लावारिस हालत में मिली, लेकिन उनका सुराग नहीं मिला।


आईजी ने भी खुर्जा पहुंचकर जानकारी ली थी। शुक्रवार देर रात पुलिस ने खुर्जा निवासी एक व्यापारी की टाइल्स फैक्ट्री में एक स्थान पर खुदाई कराकर अधिवक्ता का शव बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार अधिवक्ता का खुर्जा निवासी एक टाइल्स फैक्ट्री के संचालक के साथ रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसी विवाद के चलते अधिवक्ता को फैक्ट्री बुलाकर उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में दबा दिया गया। शव की पहचान मिटाने के लिए उसे जलाने का भी प्रयास किया गया था।


शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

मंडलायुक्त कार्यालय कर्मी समेत 59 कोरोना पॉजिटिव पाए

सहारनपुर ।  कमिश्नर कार्यालय के एक कर्मचारी सहित जनपद में 59 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सनसनी फैल गई । एक दिन में इतने पॉजिटिव की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। 


नए संक्रमितों में सबसे अधिक मिर्जापुर के हैं, जिनकी संख्या 14 है। मेडिकल कॉलेज का एक कर्मचारी और एसबीडी जिला अस्पताल के कर्मचारी का एक परिजन भी संक्रमितों में शामिल है। देवबंद के सात संक्रमित हैं। शेष संक्रमित न्यू कृष्णा विहार के तीन, शारदानगर के पांच, जाटव नगर, पवन विहार, मिगलानी बिल्डिंग, इस्लामिया इंटर कॉलेज, नूरबस्ती, बेहट रोड, गंगोह, माधोनगर, नुमाइश कैंप के निवासी हैं।


चीन को एक और झटका, कलर टीवी का आयात बंद

नई दिल्ली। सरकार ने चीन को एक और बड़ा झटका देते हुए रंगीन टेलीविजन सेट के आयात पर प्रतिबंध लगाया दिया है। डीजीएफटी ने एक अधिसूचना में कहा कि कलर टेलीविजन की आयात नीति में बदलाव किया गया है। इसे अब मुक्त से प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया गया है। 


इसका फैसले का मकसद घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना और दूसरे देशों खासकर चीन से रंगीन टीवी के आयात को हतोत्साहित करना है। इस बीच एक अन्य फैसले के तहत सरकार ने सौर सेल पर एक साल के लिए और रक्षोपाय (सेफगार्ड) शुल्क लगा दिया है। 


अब सौर सेल पर यह शुल्क जुलाई, 2021 तक लागू रहेगा। वाणिज्य मंत्रालय का कहना है कि कि 2018-19 में रक्षोपाय शुल्क की वजह से सौर सेल के आयात में कमी आई। 


वहीं, 30 जुलाई, 2019 से शुल्क दरों में कमी के बाद अप्रैल-सितंबर, 2019 के दौरान आयात बढ़ा अधिसूचना के मुताबिक 30 जुलाई, 2020 से 29 जनवरी, 2021 तक सौर सेल पर 14.9 प्रतिशत का रक्षोपाय शुल्क लगाया जाएगा। 30 जनवरी, 2021 से 29 जुलाई, 2021 तक रक्षोपाय शुल्क की दर 14.5 प्रतिशत रहेगी।


हमको राहुल जी माफ करना....

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी जिसमें स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक कई बड़े बदलाव किये गए हैं, साथ ही शिक्षा क्षेत्र में खर्च को सकल घरेलू उत्पाद का 6 प्रतिशत करने तथा उच्च शिक्षा में साल 2035 तक सकल नामांकन दर 50 फीसदी पहुंचने का लक्ष्य है. केंद्र सरकार के इस फैसले की तारीफ भी हो रही है तो वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. विपक्षी पार्टी कांग्रेस की नेता और फिल्म अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. खुशबू ने पार्टी लाइन से इतर बयान के लिए राहुल गांधी ने माफी भी मांगी है.


खुशबू ने ट्वीट कर कहा है कि "नई शिक्षा नीति 2020 पर मेरी राय मेरी पार्टी से अलग है और मैं इसके लिए राहुल गांधी से माफी मांगती हूं, लेकिन मैं सिर हिलाने वाली कठपुतली या रोबोट बनने के बजाय के बजाय तथ्यों पर बात करती हूं. आप अपने नेता से हर चीज पर सहमत नहीं हो सकते, लेकिन आप बतौर नागरिक बहादुरी से अपनी राय या विचार रख सकते हैं."


खुशबू सुंदर ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि "राजनीति सिर्फ हल्ला मचाने के लिए नहीं है, ये साथ में मिलकर काम करने के लिए भी है. और भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री कार्यालय को इसे समझना होगा. बतौर विपक्ष, हम इसे विस्तार से देखेंगे और खामियों को भी बताएंगे. भारत सरकार को नई शिक्षा नीति से जुड़ी खामियों को लेकर हर किसी को विश्वास में लेना चाहिए और उस पर काम करना चाहिए."


डोर टू डोर कलेक्शन से सफाई व्यवस्था होगी और भी दुरुस्त

टीआर ब्यूरो l



  • मुजफ्फरनगर l पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  एवं प्रभारी स्थानीय निकाय  अजय कुमार अंबेस्ट द्वारा डोर टू डोर कलेक्शन का हरी झंडी दिखाकर और अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी द्वारा नारियल फोड़कर उद्घाटन किया इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा होगी और ठेकेदारों से कहा आपका काम हमें जमीन पर दिखना चाहिए आप जो कार्य करें मन लगाकर और जनता के हित में करें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके बाद पालिका अध्यक्ष एवं इंजीनियर  अशोक अग्रवाल  द्वारा लाला लाजपत राय जी एवं श्री विश्वकर्मा चौक की मूर्ति का हो रहा सौंदर्य करण निरीक्षण किया और संबंधित ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल स्थानीय निकाय अधिकारी  अजय कुमार अंबेस्ट अधिशासी अधिकारी  विनय कुमार मणि त्रिपाठी नगर सभासद परवीन पीटर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविंदर राठी चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार इंस्पेक्टर संजीव बालियान उमाकांत शर्मा ठेकेदार जाबिर राणा अरशद मंसूरी योगेश ठाकुर राजेश कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे


गुड़ व्यापारी की कोरोंना से दिल्ली में मौत

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l कोरोना के कहर से एक और मौत नई मंडी थाना छेत्र 35 वर्षीय गुड़ व्यापारी की दिल्ली के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत, 5 दिनों से दिल्ली के हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज, छेत्र में भय का माहौल


निजी स्कूलों में मिलेगा फीस में 20 फीसद माफी का लाभ

  टीआर ब्यूरो l


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने लॉकडाउन के दौरान आर्थिक संकट का सामना करने वाले अभिभावकों को फीस में बड़ी राहत दे दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने 20 फीसद फीस माफी की घोषणा की है। निजी स्कूलों के अलावा अभिभावकों को राहत का फैसला मिशनरी स्कूल ने भी किया है। साथ ही कंप्यूटर फीस न लेने का भी निर्णय लिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने क्राइस्टचर्च कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बताया कि निजी के साथ कई मिशनरी स्कूल, एंग्लो इंडियन स्कूल भी फीस में छूट देंगे। ये छूट कम से कम 6 महीने या फिर जब तक स्कूल में फिजिकल क्लास नही होती तब तक दी जाती रहेगी। साथ ही, पुराने बच्चों से एडमिशन फीस नहीं ली जाएगी। पर दाखिला लेने वाले बच्चों से ली जाएगी। स्कूल बंद रहने की अवधि में मेंटीनेंस चार्जेज, लाइब्रेरी शुल्क, कंप्यूटर फीस व आदि भी नहीं ली जाएगी। लखनऊ के साथ ही लखीमपुर और सीतापुर की एसोसिएशन व वाराणसी के एक बड़े स्कूल ग्रुप ने भी इस पर सहमति दे दी है। अनिल अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के सभी एसोसिएशन से बात की जा रही है कि वो भी फीस में रियायत दें। ऐसे मिलेगा फीस में 20 फीसद माफी का लाभ फीस में छूट का लाभ लेने के लिए अभिभावकों को साक्ष्यों के साथ स्कूल के प्रबंधक अथवा प्रिंसिपल से मिलना होगा। उन्हें एक प्रार्थना पत्र देकर अपने व्यवसाय और आर्थिक संकट के बारे में बताना होगा। इसके बाद उन्हें फीस में छूट मिलेगी। ऐसे प्राइवेट फर्म के कर्मचारी हैं जिनक वेतन समय से नहीं मिल रहा हो या कम मिल रहा हो, वो साक्ष्य के तौर पर अपने वेतन के बैंक खाते की डिटेल्स लगा सकते हैं। यह प्रक्रिया अभिभावक आज से ही शुरू कर दें। एसोसिएशन के अनुसार इस छूट का लाभ सिर्फ उनको मिलेगा जो कोरोना काल मे आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं। जैसे जिनकी नौकरी गई, वेतन में कटौती हुई या जिनका व्यापार प्रभावित हुआ हो। सरकारी कर्मचारियों या ऐसे लोगों को छूट नही मिलेगी जिनके काम पर लॉकडाउन का असर नहीं हुआ। जैसे जो लोग मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े हैं या जो ऐसे व्यापार करते हैं जिनको लॉकडाउन में बंद नही किया गया हो। 10 अगस्त तक दिया फीस जमा करने का मौका एसोसिएशन में शामिल स्कूलों ने अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए 10 अगस्त तक का समय दिया है। जो इस तारीख तक फीस जमा नही करेंगे उनके बच्चों का नाम तो नही काटा जाएगा, लेकिन ऑनलाइन क्लास से जरूर वंचित किया जाएगा। हालांकि इसमें भी केस टू केस फैसला किया जायेगा। यानी अगर कोई इतना मजबूर है कि छूट के बाद भी फीस नही दे सकता तो उसके लिए अलग से विचार किया जाएगा।


लॉकडाउन में बकरीद पर छूट नहीं मिलेगी : हाई कोर्ट

टीआर ब्यूरो l


प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ईद उल अजहा पर शनिवार के लॉकडाउन में छूट देने से इनकार कर दिया है। इस मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण लगाए गए प्रतिबंध न तो मनमाने हैं और न ही अकारण। ये प्रतिबंध लोक कुशलता और स्वास्थ्य को देखते हुए लगाए गए हैं। कोर्ट ने कहा कि संविधान में प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार निर्बाध न‌हीं है। राज्य इस पर उचित प्रतिबंध लगा सकता है। न्यायमूर्ति पंकज मित्तल एवं न्यायमूर्ति डॉ वाईके श्रीवास्तव की खंडपीठ ने पीस पार्टी के सदस्य व सर्जन डर मो. अयूब की जनहित याचिका को खारिज करते हुए दिया है।


याचिका में कहा गया था कि एक अगस्त को बकरीद है और कुर्बानी बकरीद के इस त्योहार का अहम ‌हिस्सा है। लेकिन कोविड-19 संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने गाइड लाइन जारी कर प्रत्येक शनिवार व रविवार को राज्य में लॉकडाउन का निर्णय लिया है। कहा गया कि एक अगस्त को शनिवार है इसलिए गाइड लाइन में ढील दी जाए। याचिका में यह भी कहा गया था कि संविधान के अनुच्छेद 25 में धर्म को मानने और उसके प्रचार-प्रसार की आजादी का मौलिक अधिकार मिला है। लेकिन राज्य सरकार की गाइड लाइन से अनुच्छेद 21 और 25 में मिले याची के मौलिक अधिकार का हनन होता है। मौलिक अधिकारों का विशेष दर्जा है।


कोर्ट ने कहा कि मौलिक अधिकार निर्बाध नहीं हैं। यह लोक कुशलता, जनस्वास्थ्य और अनुच्छेद के तीसरे भाग में दिए गए अन्य प्रावधानों के अधीन है। लॉक डाउन का आदेश जनस्वास्थ्य के मद्देनजर दिया गया है और ऐसा कोई कारण नहीं है कि गाइड लाइन को शिथिल किया जाए।


मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन ने किया प्रदेश महामंत्री का स्वागत

मुजफ्फरनगर l जिला के निवेदन पर दवा ट्रेड में आ रही समस्याओ पर विचार विमर्श के लिए हमारी प्रादेशिक संस्था केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश (CDFUP) के महामन्त्री  सुरेश गुप्ता का मुज़फ्फरनगर आगमन हुआ ।भोपा रोड स्थित होटल रेडियंट इन् पर डी. एम. सी.ए. के पदाधिकारियो ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए  सुरेश गुप्ता  का स्वागत किया।इसके साथ ही जिला मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र व बुके महामंत्री CDFUP  सुरेश गुप्ता , रविंद्र सिंह अध्यक्ष DMCA व अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल महामंत्री DMCA द्वारा संयुक्त रूप से देकर सम्मानित किया गया । गुप्ता ने कोविड-19 से बचाव के लिए सभी केमिस्ट साथियो को दिशा निर्देश दिए।


 इस अवसर पर संस्था के संरक्षक ओम कुमार गर्ग,अध्यक्ष  रविन्द्र चौधरी ,महामंत्री  अनिरुद्ध कुमार(दीपक),कार्यकारी अध्यक्ष  रविन्द्र निर्वाल (रवि) ,संगठन मंत्री  योगेश मदान, कोषाध्यक्ष  आशीष अग्रवाल, चेयरमैन  बिजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह , रामबीर सिंह, संयोजक  जयबीर सिंह ,मंत्री  हरेंद्र शर्मा (जिला पंचायत सदस्य)व एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने बारी बारी से आकर सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए महामंत्री जी से मुलाकात की।संस्था सभी व्यापारियों का धन्यवाद करती है व सभी पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।


 


आज फिर बरपा कहर मिले 45 नए कोरोना पॉजिटिव update

मुजफ्फरनगर l जिले में आज 45 नए कोरोना पॉजिटिव मिले । आज जो 45 कोरोना के नए मरीज मिले जिसमे 35 मरीज कवाल ( जानसठ ) अस्थायी जेल के हैं।


जनपद में आज कोरोना के 45 नए मामले सामने आए हैं। जनपद में आज 35 कोरोना मरीज अकेले जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल में बनाई गई अस्थाई जेल से मिले हैं। इसके अलावा शहर से सटे गांव शेरनगर से एक, जनपद के कस्बा खतौली से एक, चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कूटेसरा से दो, शहर के मोहल्ला पुरानी आबकारी से एक, मुजफ्फरनगर जिला जेल से 4 तथा शहर के मोहल्ला केशवपुरी से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 15 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 2 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई। इसके अलावा 42 मरीज रैपिड टेस्ट में सामने आए हैं, जबकि एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि प्राइवेट लैब की रिपोर्ट से हुई है। जनपद में आज कोरोना के सात और मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 203 हो गई है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 612 कोरोना मरीजों को उपचार कर पूरी तरह स्वस्थ किया जा चुका है।


मुक्ति धाम रथ का लोकार्पण चार अगस्त को

मुजफ्फरनगर । 4 अगस्त मंगलवार को परोपकारी सेवा समिति शहर श्मशान घाट द्वारा एक और शव वाहन *मुक्तिधाम रथ* के नाम से लोकार्पण श्री भीमसेन कंसल जी एवं श्री बिशनलाल जी रंग वाले द्वारा शिव चौक पर प्रातः 11:00 बजे किया जाएगा । एक साक्षात्कार में परोपकारी सेवा समिति श्मशान घाट शहर के अध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल व मंत्री शिवचरण गर्ग द्वारा बताया गया कि पहले से एक गाड़ी *अंतिम यात्रा वाहन* के नाम से स्वामी केशवानंद जी द्वारा 2 वर्ष पहले लोकार्पण की गई थी जो हरिद्वार शुक्रताल के अतिरिक्त शहर के दूरी वाले क्षेत्र से शव लाने की सेवा शहर को प्रदान कर रही है ।


     अब यह मुक्तिधाम रथ शहर की तंग गलियों छोटे-छोटे इलाकों मे बड़ी गाड़ी ना जाने के कारण शव लाने में सहायक रहेगी।


परोपकारी सेवा समिति द्वारा प्रत्येक माह एक नया आयाम श्मशान घाट पर नगर वासियों के लिए किया जाता रहा है। लॉकडाउन पीरियड में भी शिव चौक पर एक सैनिटाइजिंग गैलरी प्रशासन पुलिस व जनता के लिए शहर में सबसे पहले लगाई गई थी।


परोपकारी सेवा समिति के सभी सदस्य श्मशान घाट पर मृतक के परिजनों की तन मन धन से सेवा करते हैं चाहे वह गोबर से लकड़ी बनाने का प्लांट लगाना हो या फिर प्रदूषण मुक्त शवदाह गृह प्रदेश में पहली बार लगाना हो। दाह संस्कार में सहायता, फूल रखने की सुविधा, भरपूर हरियाली, दसवे की व्यवस्था, एवं बैठने की व्यवस्था तथा परिजनों के दुखों को कम करने का प्रयास किया जाता रहा है। सूखी लकड़ी व पुराल आदि की हर समय व्यवस्था रहती है।


हरिद्वार ,शुक्रताल व लंबी दूरी के लिए गाड़ी बुलाने के लिए *999 777 40 40* नंबर 24 घंटे सेवा में है। इसी प्रकार शहर में गाड़ी बुलाने के लिए *मुक्तिधाम रथ* का नंबर *7455890001* 24 घंटे खुला रहेगा।


    


भाजपा की बूथ सत्यापन बैठक संपन्न

मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बूथ सत्यापन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला महामंत्री सुषमा पुणीर ,जिला मंत्री रेनू गर्ग , जिला सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल आज वेहलना मंडल ,बिरालसी मंडल ,चरथावल मंडल ,हरसोली मंडल में बूथ कार्यक्रम के सत्यापन को करते हुए साथ में सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष रहे।


भारी सुरक्षा बलों के साथ डीएम और एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च

मुजफ्फरनगर । जनपद में आगामी त्योहारों ईद उल अजहा ,रक्षाबंधन, 15 अगस्त आदि पवित्र त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव के दिशा निर्देशन में आज भारी पुलिस फोर्स और आरआरएफ के साथ मिलकर जनपद की ह्र्दयस्थली शिवचौक से लगाकर भगत सिंह रोड, हनुमान चौक, ईदगाह चौकी, ईदगाह स्थल, प्रेमपुरी, खादर वाला ,खालापार, मीनाक्षी चौक तक दोनो अधिकारियों द्वारा पैदल मार्च किया गया रास्ते में फ्लैग मार्च के दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पुलिस ने चेतावनी देकर चालान काटने की कार्यवाही करने को कहा वही फ्लैग मार्च में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएससी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार,एसपी सिटी सतपाल अंतिल ,सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार,सीओ सिटी हरीश भदौरिया, कोतवाल अनिल कपरवाँन,महिला थाना इंस्पेक्टर मोनिका चौहान सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा पैदल मार्च ओर भारी पुलिस फोर्स देखकर सड़कों से गुजर रही जनता में एक बार को हड़बड़ी मच गई।


भारी मात्रा में असलहे समेत शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना मीरापुर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 01 अभियुक्त को जंगल ग्राम सिकन्दरपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अवैध शस्त्र बनाने वाला अपराधी है जो ग्राम सिकन्दरपुर के जंगलों में अवैध शस्त्र बनाता था जिसपर आयुद्ध अधि0, गुण्डा अधि0 जैसी संगीन धाराओं में लगभग डेढ दर्जन अभियोग पंजिकृत है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-


*1.* अफजाल पुत्र हसन झोझा निवासी सिकन्दरपुर थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर।


*बरामदगी-*


*1.* 02 तमंचे मय 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।


*2.* 01 बन्दूक 12 बोर।


*3.* 03 मस्कट 315 बोर।


*4.* 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर।


*5.* 01 अधबना तमंचा।


*6.* 04 तमंचे की बॉडी, 04 नाल व अन्य उपकरण।


गिरफ्तार अभियुक्त अफजाल उपरोक्त थाना मीरापुर का टॉप-10 तथा हिस्ट्रीशीटर (HS-110) अपराधी है।


ट्रक की टक्कर से स्कार्पियो के परखच्चे उड़े, महिला की मौत

मुजफ्फरनगर। भीषण दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। 


हाईवे पर स्कॉर्पियो कार और ट्रक की टक्कर से स्कार्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में महिला की मौत व 5 व्यक्ति घायल हुए हैं। हादसे में स्कॉर्पियो कार के परखच्चे उड गए। 4 व्यक्ति गंभीर हालत में मेरठ रेफर किए गए हैं। 


फुगाना इलाके के मेरठ करनाल हाईवे पर दोपहर के समय यह दुर्घटना हुई।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...