शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

मुक्ति धाम रथ का लोकार्पण चार अगस्त को

मुजफ्फरनगर । 4 अगस्त मंगलवार को परोपकारी सेवा समिति शहर श्मशान घाट द्वारा एक और शव वाहन *मुक्तिधाम रथ* के नाम से लोकार्पण श्री भीमसेन कंसल जी एवं श्री बिशनलाल जी रंग वाले द्वारा शिव चौक पर प्रातः 11:00 बजे किया जाएगा । एक साक्षात्कार में परोपकारी सेवा समिति श्मशान घाट शहर के अध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल व मंत्री शिवचरण गर्ग द्वारा बताया गया कि पहले से एक गाड़ी *अंतिम यात्रा वाहन* के नाम से स्वामी केशवानंद जी द्वारा 2 वर्ष पहले लोकार्पण की गई थी जो हरिद्वार शुक्रताल के अतिरिक्त शहर के दूरी वाले क्षेत्र से शव लाने की सेवा शहर को प्रदान कर रही है ।


     अब यह मुक्तिधाम रथ शहर की तंग गलियों छोटे-छोटे इलाकों मे बड़ी गाड़ी ना जाने के कारण शव लाने में सहायक रहेगी।


परोपकारी सेवा समिति द्वारा प्रत्येक माह एक नया आयाम श्मशान घाट पर नगर वासियों के लिए किया जाता रहा है। लॉकडाउन पीरियड में भी शिव चौक पर एक सैनिटाइजिंग गैलरी प्रशासन पुलिस व जनता के लिए शहर में सबसे पहले लगाई गई थी।


परोपकारी सेवा समिति के सभी सदस्य श्मशान घाट पर मृतक के परिजनों की तन मन धन से सेवा करते हैं चाहे वह गोबर से लकड़ी बनाने का प्लांट लगाना हो या फिर प्रदूषण मुक्त शवदाह गृह प्रदेश में पहली बार लगाना हो। दाह संस्कार में सहायता, फूल रखने की सुविधा, भरपूर हरियाली, दसवे की व्यवस्था, एवं बैठने की व्यवस्था तथा परिजनों के दुखों को कम करने का प्रयास किया जाता रहा है। सूखी लकड़ी व पुराल आदि की हर समय व्यवस्था रहती है।


हरिद्वार ,शुक्रताल व लंबी दूरी के लिए गाड़ी बुलाने के लिए *999 777 40 40* नंबर 24 घंटे सेवा में है। इसी प्रकार शहर में गाड़ी बुलाने के लिए *मुक्तिधाम रथ* का नंबर *7455890001* 24 घंटे खुला रहेगा।


    


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...