शनिवार, 1 अगस्त 2020

भाजपा विधायक परिवार सहित कोरोना संक्रमित

टीआर ब्यूरो l


आगरा। भाजपा के विधायक तथा विधानमंडल में मुख्य सचेतक योगेंद्र उपाध्याय अपने परिवार सहित कोरोना संक्रमित हो गए हैं। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की लैब में शुक्रवार को हुई जांच की रिपोर्ट आ गई है। योगेंद्र उपाध्याय के साथ उननके दोनों बेटों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इनके घर में पहले पत्नी प्रीति उपाध्याय हुई थीं पॉजिटिव। अब भाजपा विधायक का परिवार होम क्वारेंटीन है।


आगरा शहर की दक्षिण सीट से भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय की पत्नी और दो बेटे संक्रमित को आगरा में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमओ की सलाह पर विधायक ने खुद को लखनऊ के सरकारी आवास में क्वारंटीन कर लिया है। पत्नी और दोनों बेटों के संक्रमित होने की जानकारी पर विधायक ने बताया कि वह लखनऊ स्थित सरकारी आवास में हैं और क्वारंटीन हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से लेकर 13 जुलाई तक जनसेवा के कार्यों के लिए पत्नी और बेटों समेत वह लोगों के बीच गए। पूरी सावधानी भी बरती, लेकिन दुर्भाग्य से परिजन संक्रमित हो गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जम्मू कश्मीर से जारी हुई मृतकों की सूची, मुजफ्फरनगर के कार्तिक का नाम भी शामिल

 जम्मू कश्मीर। वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में मारे गए लोगों की लिस्ट हुई जारी।