शनिवार, 1 अगस्त 2020

जिले में आज 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर l स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 104 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 11 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए नौ लोगों की रिपोर्ट रैपिड टेस्ट में सामने आई है, जबकि दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मेरठ लैब के जरिए हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक मोरना क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद, एक जनपद के बुढाना क्षेत्र के गांव कुरालसी, एक गांव बडकली, तीन शहर के व्यस्त रहने वाले विश्वकर्मा चौक, एक जाट कॉलोनी, एक गांधीनगर, एक आबकारी विभाग, एक राघव बिहार तथा एक अन्य मुजफ्फरनगर शहर का निवासी है। आज कोरोना के 9 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 205 हो गई है। जनपद में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 621 मरीजों को कोरोना का उपचार कर पूरी तरह ठीक किया जा चुका है।


 


आज कुल सैंपल प्राप्त-104


आज पॉजिटिव-01+8 rapid antigen test 


+2 मेरठ lab = 11


 


1 खेड़ी फिरोजाबाद, मोरना


1 कुरालसी, बुढ़ाना


1 बड़कली


3 विश्कर्मा चौक


1 जाट कॉलोनी


1 गांधी नगर


1 आबकारी विभाग


1 राघव विहार


1 मुज़फ्फरनगर शहर


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -09


टोटल डिस्चार्ज- 621


टोटल एक्टिव केस- 205


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...