रविवार, 2 अगस्त 2020

कपिल देव अग्रवाल ने घर-घर जाकर राखी बंधवाई

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी में लम्बे समय से कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहीं बहनों से मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने घर-घर जाकर राखी बंधवाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया एवं भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण पर उन्हें शुभकामनाएँ दी।


कोरोना संक्रमण एवं संचारी रोगों से बचाव के लिए शासन द्वारा हर शनिवार व रविवार को लगाई जाने वाली पूर्ण बंदी अगस्त में भी जारी रहेगी, लेकिन भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक, पावन पर्व रक्षा बंधन के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के बीच भी राखी, पूजा सामग्री और मिठाई-नमकीन की दुकानें खुली रखने का फैसला लिया गया है।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा नेताओं के साथ अपनी विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी की समस्त महिला पदाधिकारियों, कार्यकत्रियों के घर-घर पहुँच कर उनसे राखी बंधवाई और अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के शिलान्यास पर शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि विगत 03 वर्षों की भांति इस बार भी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने माताओं-बहनों के लिए आज (02 अगस्त) रात 12 बजे से कल (03 अगस्त) रात 12 बजे तक निःशुल्क बस यात्रा सेवा उपलब्ध कराये जाने और आवागमन में सुविधा के लिए 06 अगस्त तक प्रदेश में उ0प्र0 परिवहन निगम की 3200 अतिरिक्त बसें चलाये जाने के निर्देश दिये हैं।


कपिल देव ने पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अंजली चौधरी, जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, इंद्रा सैनी, सोनिया शर्मा, अंजना शर्मा, बोबी ठाकुर, मिथलेश राजपूत, दुलारी मित्तल, मीनू यादव, कविता सैनी, रेणु गर्ग, अमिता चौधरी, सुनीता शर्मा, महेशो चौधरी, एकता गुप्ता, बबीता गुप्ता, सरिता गौड, रोशनी पांचाल, सीमा सैनी, नीलम ढींगरा, प्रीति चौधरी, पूनम गर्ग, उषा सिंह, सीमा शर्मा, लक्ष्मी धीमान, सरला धीमान, साधना मित्तल, गीता जैन, कुंती देवी, बोबी ठाकुर, सुषमा त्यागी, सीमा शर्मा पूर्व सभासद, सीमा गोस्वामी आदि सैकडों कार्यकत्रियों के घर पहुंचकर छोटी बहनों का स्नेह और बडी बहनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।


इन सभी पदाधिकारियों, कार्यकत्रियों ने मंत्री कपिल देव व भाजपा नेताओं की लम्बी आयु, उत्तम स्वास्थ्य, यशस्वी होने और खुशहाल जीवन की कामना की। कपिल देव ने कहा कि हमें रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क, सैनिटाईजर और शारीरिक दूरी एवं शासन के निर्देशों का पालन भी निश्चित रूप से करना है।


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग एवं रोहताश पाल, विजेंद्र पाल, डॉ. अशोक गर्ग, विशाल गर्ग, रोहित तायल, केशव मण्डल अध्यक्ष कपिल त्यागी, नन्दकिशोर पाल, राजकुमार वर्मा आदि उपस्थित रहें।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...