रविवार, 2 अगस्त 2020

मुजफ्फरनगर के इस कस्बे के कॉलेज द्वारा 2 माह की फीस माफ

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l लाला सुखलाल सनातन धर्म इण्टर कालेज पुरकाजी की प्रबंधसमिति द्वारा अभिभावकों के हित में कालेज के छात्रों की दो माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया गया। वही इस वर्ष नये एडमिशन में भवन फीस भी न लेने का फैसला हुआ। जिससे कालेज को लगभग दस लाख रूपये का नुकसान झेलना होगा। कालेज प्रबधंक श्यामसुदंर सिघंल ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा. बीबी गुप्ता की अध्यक्षता में समिति की बैठक में कोरोना काल में अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रख बगैर किसी दबाव लॉकडाउन अवधि का दो माह का शुल्क माफ करने का प्रस्ताव पास किया गया। तय हुआ कि जो अभिभावक शुल्क जमा कर चुके है उनका दो माह का शुल्क आगामी माह में समायोजित कर लिया जाएगा। इस मौके पर उपप्रबधंक सुधीर कुमार, रामअवतार वर्मा, नवीन गर्ग, विपुल गोयल, मोहनलाल, दिनेश सिघंल, सुरेश गोयल, अरूण कुमार, रेवती रमन, विनोद पाल, धीरज गर्ग आदि रहे। वही इसी संस्था की देखरेख में चल रहे बाल निकेतन स्कूल के प्रबधंक नवीन गर्ग ने भी उक्त प्रस्ताव को अपने यहां लागू करने की बात कही। प्रबधंक श्यामसुदंर का कहना था कि इससे कालेज के सात सौ से अधिक छात्रों को लाभ पहुंचेगा। वही कालेज को इससे दस लाख रूपये का आर्थिक नुकसान होगा। लेकिन पुरकाजी की प्रबंध समिति ने अभिभावकों के हित में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। कस्बे व देहात क्षेत्र के अभिभावकों ने उक्त निर्णय की प्रशंसा की।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...