मुजफ्फरनगर । कम्पोजिट स्कूल नसीरपुर सदर ब्लॉक में मिशन शक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल रही।
शुक्रवार, 24 सितंबर 2021
पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के विकास कार्यों की सराहना
मुजफ्फरनगर । कम्पोजिट स्कूल नसीरपुर सदर ब्लॉक में मिशन शक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल रही।
पंं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई
मुजफ्फरनगर । कचहरी में सेक्टर संयोजक राहुल शर्मा एडवोकेट के प्रतिष्ठान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई। जयंती के शुभ अवसर पर जिला प्रशिक्षण प्रमुख शिवराज त्यागी एडवोकेट, घनश्याम भगत ,राहुल शर्मा एडवोकेट, रवि गोस्वामी एडवोकेट, वीरेंद्र शर्मा एडवोकेट, शिव कुमार त्यागी, सरिता गौड़ एडवोकेट, पारुल कौशिक एडवोकेट, तनु शर्मा एडवोकेट, भरत शर्मा एडवोकेट, आदि गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गांधी कालोनी का उद्धार करेंगी अंजू अग्रवाल
मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने गांधी कॉलोनी में जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान हेतु निरीक्षण किया।
गांधी कॉलोनी में जलभराव की ज्वलंत समस्या के स्थाई समाधान हेतु आज पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ अतुल कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक राजीव कुमार, अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार आदि को साथ लेकर बंद बड़े नाले को खुलवाने का कार्य जेसीबी मशीन के माध्यम से कराया गया l स्थल पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटवाया गया तथा स्थल पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए की दो दिवस में अनिवार्य रूप से कई वर्षों से बंद पड़ी, जो पुलिया खुलवाई गई है उसकी निकासी सुचारू हो जानी चाहिए। इस गांधी कॉलोनी क्रॉसिंग की पुलिया को खुलवाए जाने से वहां जल निकासी का स्थाई समाधान हो जाएगा। स्थल पर विवेक चुघ सभासदपति, गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी के चेयरमैन पवन छाबड़ा सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री सोनू मचल, राजेश कांट्रेक्टर, सुनील करणवाल, अवनीश कुमार स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा पूरी नाला टीम मौजूद रहे।
58 लाख के बिजली बकायादार को जेल भेजा
मुजफ्फरनगर । तहसील सदर की टीम द्वारा बिजली विभाग के बडे बकायेदार को गिरफ्तार करके जेल भेजा दिया है।
शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में तहसीलदार सदर अभिषेक शाही द्वारा आज तहसील सदर में बिजली विभाग का 58 लाख 34 हजार रूपये का बकायादार शादाब पुत्र यूनुस निवासी रहमानिया कॉलोनी पर था, जिसको अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व श्री आलोक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उक्त बकायेदार शादाब को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तहसीलदार सदर अभिषेक शाही ने बताया कि सदर के बकायेदारो के खिलाफ अभियान जारी है। बडे बकायेदारो के विरूद्ध वसूली अभियान तेजी से चलाए जाने के निर्देश दिए गए है। यदि बकायेदारों द्वारा धनराशि समय से जमा नही कराई जाती है तो बकायेदारो की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
अमेरिकी राष्ट्रपति की शरण में पहुंचे राकेश टिकैत
नयी दिल्ली. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत अब अमेरिकी राष्ट्रपति की शरण में पहुंच गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी इस मीटिंग से पहले जो बाइडेन को ट्विटर के जरिए एक संदेश दिया है और कहा है कि पीएम मोदी के साथ हमारे मसलों पर भी चर्चा करें।
किसान नेता राकेश टिकैत ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को टैग करते हुए ट्वीट किया कि भारतीय किसान पीएम मोदी की सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 11 महीने में 700 से अधिक किसान इस बीच मर चुके हैं. इन काले कानूनों का वापस होना जरूरी है. पीएम मोदी के साथ अपनी मीटिंग में हमारे मुद्दों पर भी ध्यान दें।
आपको बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे (भारतीय समयानुसार) व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच होने वाली ये पहली बैठक होगी. इस दौरान दोनों देशों के संबंध, निवेश, कोरोना संकट, अफगानिस्तान समेत अन्य मसलों पर बातचीत की जाएगी।भारत सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. राकेश टिकैत की अगुवाई में दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन हो रहा है, जबकि दिल्ली-सिंघु बॉर्डर, दिल्ली-टिकरी बॉर्डर पर भी किसानों का जमावड़ा है. पिछले एक साल से किसानों का हल्ला बोल जारी है.
किसानों की मांग है कि तीनों कानूनों को वापस लिया जाए और एमएसपी की गारंटी दी जाए. किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की चर्चा हो चुकी है, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि, अब लंबे वक्त से दोनों पक्षों के बीच बातचीत भी बंद हो चुकी है. सरकार ने तीनों कानून को वापस लेने से इनकार किया है।
मौलाना कलीम सिद्दीकी को मुजफ्फरनगर लाएगी पुलिस, राकेश टिकैत ने मामले से झाड़ा पल्ला
लखनऊ /गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी के मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। पुलिस अब मुजफ्फरनगर और मेरठ समेत तमाम स्थानों पर ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है जिनके इस मामले में शामिल होने के संकेत मिल रहे हैं।
पुलिस के अनुसार रिमांड पर लेने के बाद मौलाना कलीम सिद्दीकी को दिल्ली के साथ ही मेरठ और मुजफ्फरनगर भी ले जाया जाएगा। मौलाना कलीम ग्लोबल पीस सेंटर के साथ ही जमीयत-ए-इमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट का संचालन करता है और देश के विभिन्न हिस्सों में कई मदरसे भी चलाता है। बता दें, मुजफ्फरनगर के रहने वाले मौलाना कलीम सिद्दीकी को यूपी एटीएस ने मंगलवार रात मेरठ से गिरफ्तार किया था। आईजी ने बताया कि दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर में धर्मांतरण सिंडिकेट से जुड़े लोगों को चिन्हित किया गया है। इस मामले में एटीएस कुछ और गिरफ्तारियां भी कर सकती है।
मौलाना कलीम सिद्दीकी के पास से 7 देशी और विदेशी सिम कार्ड बरामद हुए हैं। उसके मोबाइल फोन और सिमकार्ड का डेटा खंगाला जा रहा है। साथ ही मौलाना के ग्लोबल पीस सेंटर और जमीयत ए इमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट के बैंक खातों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बुधवार को खुलासा करते हुए बताया था कि 20 जून को अवैध धर्मांतरण गिरोह संचालित करने वाले लोग गिरफ्तार गिए गए थे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। उमर गौतम और इसके साथियों को ब्रिटिश आधारित संस्था से लगभग 57 करोड़ रुपए की फंडिंग की गई थी। जिसके खर्च का ब्योरा अभियुक्त नहीं दे पाए। इस संबंध में आज के अभियुक्त को छोड़कर कुल 10 लोग गिरफ्तार हुए थे, जिसमें से 6 के खिलाफ विभिन्न तिथियों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है, 4 के खिलाफ जांच चल रही है।
इस बीच गॉजीपुर बॉर्डर पर एक न्यूज चैनल से बातचीत में जब मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछा गया तो राकेश टिकैत ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि किसने किसको गिरफ्तार किया इससे कोई मतलब नहीं है। हमारा लाईन तो किसानों की है, खेती किसानी की है। हमारी लाईन उससे अलग है पूर्ण रूप से।
विक्की त्यागी की तर्ज पर दिल्ली में कुख्यात अपराधी की कोर्ट परिसर में हत्या, दो हमलावर मारे गए
नयी दिल्ली. दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में विक्की त्यागी हत्याकांड की तर्ज पर नामी बदमाश जितेंद्र गोगी को वकील के वेश में आए उसके विरोधी गुट के बदमाशों ने गोलियों से भून दिया.गैंगवार में तीन लोगों की मौत हो गई है. इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. पुलिस के मुताबिक, टिल्लू गैंग ने जितेंद्र गोगी की हत्या की है. वहीं बदमाश राहुल औऱ एक और बदमाश को स्पेशल सेल ने मार गिराया है. पुलिस ने बताया कि राहुल पर 50 हजार का इनाम घोषित था. पुलिस ने तीन हमलावरों को भी मार गिराया है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने रोहिणी में शुक्रवार को हुई गैंगवार की घटना के बारे में बताया कि, जब गैंगस्टर गोगी को कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जाया गया तो दो अपराधियों ने उस पर गोलियां चलाईं. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को मार गिराया. उनमें से एक हमलावर पर 50,000 रुपये का इनाम था.
कोर्ट रूम में वकील की ड्रेस में शूटआउट जैसे मामले की शुरुआत मुजफ्फरनगर में हुई थी. मुज़फ्फरनगर में गैंगस्टर विक्रांत उर्फ़ विक्की त्यागी की वकील की ड्रेस और पगड़ी पहनकर सागर मलिक ने गोलियों से भूनकर हत्या की थी. हत्यारा इतना शातिर था की उसने कोर्ट में ही सरेंडर कर दिया था , जिस कारण वह बच गया था.
वाणिज्य उत्सव प्रदर्शनी की धूम
मुजफ्फरनगर । वाणिज्य उत्सव प्रदर्शनी का जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया।
फेडरेशन भवन औद्योगिक आस्थान मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर पर वाणिज्य महोत्सव के अंतर्गत एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव*व का आयोजन जिला प्रशासन, डीजीएफटी रीजनल अथॉरिटी, स्थानीय इंडस्ट्री/ एक्सपोर्ट एसोसिएशन के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि डा०संजीव बालियान (केंद्रीय राज्य मंत्री मत्स्य एवं पशुधन विभाग भारत सरकार) व कपिल देव अग्रवाल (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार ) एवं विशिष्ट अतिथि चंद्र भूषण सिंह (ज़िलाधिकारी मु०नगर) व आलोक यादव (सी० डी०ओ० मु०नगर) व एडीएम प्रसासन अमित कुमार आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर व डी०जी०एफ०टी० से तस्लीम अहमद (असिस्टेंट डायरेक्टर दिल्ली) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गांधी टेंट हाउस के डायरेक्टर पंकज जैन ,अंकुर गर्ग मयंक बिंदल,दिनेश गर्ग, राधेश्याम विश्वकर्मा, अमित गर्ग व एफएमसीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार सहित दर्जनों उधोगपति मोजूद रहे,वही एक्सपोर्ट करने वाली औद्योगिक इकाइयों के उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई गयी यह एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव 26 सितंबर तक चलेगी।
लव जेहाद के मामले पर हिंदू जागरण मंच के हंगामे के बाद मामला दर्ज
मुजफ्फरनगर । शाहपुर क्षेत्र में लव जेहाद की सूचना पर पहुँचे हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
शाहपुर के गांव में चिनाई मिस्त्री का काम करने आये दूसरे समुदाय के दो मिस्त्रियों ने से एक अधेड़ उम्र का चार बच्चों का बाप पड़ोस की एक युवती को तीन दिन पूर्व ले जाने के मामले में हिन्दू जागरण मंच के लोग ने थाना शाहपुर पँहुच कर युवती को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग की। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने एसएसपी व एसपी देहात से वार्ता कर कार्यवाही करने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही युवती की बरामदगी नही हुई तो मंच शाहपुर पंहुचकर थाने का घेराव करेगा। हिन्दू जागरण मंच के ब्लाक अध्यक्ष हरिमोहन त्यागी, खतौली नगर अध्यक्ष अनुज त्यागी व प्रदीप त्यागी सहित कार्यकर्ताओं के साथ थाने पँहुचे और धर्मांतरण व लव जेहाद की आशंका व्यक्त करते हुए युवती की बरामदगी की मांग की । पुलिस ने मामला को गम्भीरता से लेते हुए आनन फानन में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवती की बरामदगी करने को लेकर टीम का गठन कर पुलिस टीम को रवाना किया। युवती को दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपित बागपत जनपद के गांव लुहारा के रहने वाले राज मिस्त्री साजिद व कय्यूम चाचा भतीजे है। युवती को ले जाने वाला आरोपी साजिद की उम्र 47 साल बताई जा रही है। जो शादी सुदा व चार बच्चों का बाप भी है। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को शीघ्र युवती को बरामद करने का आश्वासन दिया।।
गिरफ्तार मौलाना कलीम के समर्थन में आई समाजवादी पार्टी
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मौलाना कलीम सिद्दीकी प्रकरण में बिना जांच किए गिरफ्तारी की निंदा करते हुए उत्पीड़न बताया।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहां कि मौलाना कलीम सिद्दीकी का संपूर्ण इतिहास सांप्रदायिक सौहार्द एवं सम्मानित इस्लामिक विद्वान का रहा है इतने बड़े सम्मानित व्यक्ति की पहले गिरफ्तारी व बाद में जांच बिल्कुल समझ से परे है।
सपा नेताओं ने कहां कि मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी सरकार ने बहुत जल्दबाजी में की है जो भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हैं।
किसी सम्मानित व्यक्ति की गिरफ्तारी से पहले सघन जांच तथा जांच में आरोप व तथ्य सही पाए जाने पर ही अगर किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी की जाती है तो समाजवादी पार्टी ऐसे प्रकरणों को सही मानकर कानूनी कार्रवाई करने की पक्षधर है।
प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि अनेक ऐसे मामलों में इसी तरह की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय ने सभी आरोपों को गलत मानकर अधिकतर प्रकरण में उनको निर्दोष मानते हुए बरी किया है सघन जांच के बिना गिरफ्तारी तथा न्यायालय द्वारा ऐसे प्रकरणों में उनको निर्दोष पाए जाने के बाद बाइज्जत बरी करने के मामलों का जिम्मेदार कौन है। उन्होंने बिना जांच मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी करने तथा बाद में जांच करने के प्रकरण को एक सम्मानित शख्सियत का उत्पीड़न व अपमान बताया।
उन्होंने कहा कि सम्मानित व्यक्ति कोट द्वारा निर्दोष होने के बाद भी अपना सम्मान कैसे बचाएं।मौलाना कलीम सिद्दीकी का समस्त क्षेत्र उनकी उदारता एवं विधता की प्रशंसा करता रहा है। समाजवादी पार्टी इस प्रकरण की जिस प्रकार यह घटित किया गया है उसकी निंदा करती है।
मीटिंग में मुख्य रुप से पूर्व मंत्री उमाकिरण,पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी पूर्व विधायक अनिल कुमार जिला महासचिव जिया चौधरी सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप श्यामलाल बच्ची सैनी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत अली मेहराजुद्दीन तेवड़ा चंदन चौहान शिवांन सैनी पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन पूर्व जिला महासचिव अब्दुल्ला राणा सपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा नेता उमा दत्त शर्मा डॉ इसरार अल्वी आशीष त्यागी टीटू पाल रमन रोहन त्यागी अरशद मलिक आदि मौजूद रहे।
सपा अधिवक्ता सभा में पदाधिकारी नियुक्त
मुजफ्फरनगर । महानगर अधिवक्ता सभा समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर की एक सभा कचहरी स्थित कैंप कार्यालय पर हुई, जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता द्वारा किया गया। शलभ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सभा तरुण सौदे द्वारा अपनी कार्यकारणी में महत्वपूर्ण पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। तरुण सौदे राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्री अखिलेश यादव की अनुमति से और प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप यादव एड की संस्तुति पर मोहम्मद आसिफ एड को महासचिव , सतेंद्र त्यागी एड , वासुदेव दत्त एड,रवि अहलावत एड. को नगर उपाध्यक्ष, तथा रोहित गुप्ता एड. कोषाध्यक्ष, रवीश सिंघल एड. सचिव , हैदर मेहंदी जैदी एड.नगर सचिव, अभिषेक कश्यप एड.को सदस्य मनोनीत किया गया । महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड द्वारा सभी को मनोनयन पत्र सोपे गए तथा सभी को माला पहनकर बधाई दी गई। महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने संयुक्त रूप से कहां की अधिवक्ता समाज का महत्वपूर्ण अंग है जो समाज को न्याय दिलाने का कार्य करते है आप सभी से आशा की जाती है कि आप अपने कुशल नेतृत्व से समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे और असहाय व्यक्तियों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। नगर अध्यक्ष तरुण सौदे एड . और पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा अमित गुप्ता एड ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और कहां 2022 का चुनाव निकट है हम सब पर बड़ी जिम्मेदारी है कि हम लोगो को समाजवादी पार्टी की विचारधारा को ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच पहुंचाना है और समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करनी है अधिवक्ता समाज बुद्धिजीवी वर्ग है जो न्याय की लड़ाई लड़ने का कार्य करता है और गरीब और असहाय व्यक्तियों की हर संभव मदद करने का प्रयास करता है अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो पश्चिम मै हाई कोर्ट बनवाने की मांग को पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष रखा जाएगा और अधिवक्ताओं के हितो की लड़ाई लड़ी जाएगी। सभा मै मुख्य रूप से अलीम सिद्दीकी,शलभ गुप्ता एड,अमित गुप्ता एड,तरुण सौदे एड,अनवर अली सिद्दीकी एड.चंद्रवीर एड.तरुण गोयल एड.अंशुमान एड.अनुज एड.हरगोपाल कश्यप एड.सुजीत एड.वीरेंद्र पाल एड.उमेश मचल एड.हरिओम एड.सुनील हतानिया एड.प्रेम कुमार एड.राजबल राणा एड.जनार्दन विश्वकर्मा,महक सिंह,अमित शील,फराज अंसारी, नईमा चौधरी एडवोकेट,संदीप एड,अरविंद एड,महेश मित्तल एड,शिवम् त्यागी एड,कय्यूम चौधरी एडवोकेट,टीटू रमन पाल,मुकुल त्यागी आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
पत्नी से परेशान युवक ने मासूम बेटे के सामने ही कर ली आत्महत्या
मुजफ्फरनगर । पत्नी के उत्पीड़न से परेशान युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
गांव कितास निवासी साहब सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसके छोटे भाई रामकुमार उर्फ सोनू की शादी गत 20 जून 2006 को खतौली के मोहल्ला सैनीनगर निवासी वंदना के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी वंदना व उसके परिजन रामकुमार को मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करते थे। एक बार वंदना ने मायके में आत्मदाह का प्रयास भी किया था, जिसके इलाज के लिए रामकुमार को अपनी साढ़े सात बीघा जमीन भी बेचनी पड़ी थी। आरोप है कि इसके बावजूद वंदना व उसके परिजन लगातार रामकुमार को परेशान करते थे और करीब दो माह से वंदना अपने मायके में ही रह रही थी।
आरोप है कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 8.30 बजे रामकुमार ने अपनी बहन उषा को कॉल कर जल्दी घर आने के लिए कहा और खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान रामकुमार का बेटा सूरज (12) भी मौके पर ही मौजूद था, जिसने पिता के लहूलुहान होकर जमीन पर गिरने के बाद शोर मचाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
आज का पंचांग एवँ राशिफल 24 सितम्बर 2021
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 24 सितम्बर 2021*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शरद*
⛅ *मास -अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - भाद्रपद)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - तृतीया सुबह 08:29 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
⛅ *नक्षत्र - अश्विनी सुबह 08:54 तक तत्पश्चात भरणी*
⛅ *योग - व्याघात दोपहर 02:09 तक तत्पश्चात हर्षण*
⛅ *राहुकाल - सुबह 11:00 से दोपहर 12:30 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:29*
⛅ *सूर्यास्त - 18:31*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - संकट चतुर्थी (चंद्रोदय : रात्रि 08:47), भरणी श्राद्ध, चतुर्थी का श्राद्ध*
💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *श्राद्ध में क्या करें क्या ना करें* 🌷
🌷 *श्राद्ध एकान्त में ,गुप्तरुप से करना चाहिये, पिण्डदान पर दुष्ट मनुष्यों की दृष्टि पडने पर वह पितरों को नहीं पहुचँता, दूसरे की भूमि पर श्राद्ध नहीं करना चाहिये, जंगल, पर्वत, पुण्यतीर्थ और देवमंदिर ये दूसरे की भूमि में नही आते, इन पर किसी का स्वामित्व नहीं होता, श्राद्ध में पितरों की तृप्ति ब्राह्मणों के द्वारा ही होती है, श्राद्ध के अवसर पर ब्राह्मण को निमन्त्रित करना आवश्यक है, जो बिना ब्राह्मण के श्राद्ध करता है, उसके घर पितर भोजन नहीं करते तथा श्राप देकर लौट जाते हैं, ब्राह्मणहीन श्राद्ध करने से मनुष्य महापापी होता है | (पद्मपुराण, कूर्मपुराण, स्कन्दपुराण )*
🌷 *श्राद्ध के द्वारा प्रसन्न हुये पितृगण मनुष्यों को पुत्र, धन, आयु, आरोग्य, लौकिक सुख, मोक्ष आदि प्रदान करते हैं , श्राद्ध के योग्य समय हो या न हो, तीर्थ में पहुचते ही मनुष्य को सर्वदा स्नान, तर्पण और श्राद्ध करना चाहिये,*
*शुक्ल पक्ष की अपेक्षा कृष्ण पक्ष और पूर्वाह्न की अपेक्षा अपराह्ण श्राद्ध के लिये श्रेष्ठ माना जाता है | (पद्मपुराण, मनुस्मृति)*
🌷 *सायंकाल में श्राद्ध नहीं करना चाहिये, सायंकाल का समय राक्षसी बेला नाम से प्रसिद्ध है, चतुर्दशी को श्राद्ध करने से कुप्रजा (निन्दित सन्तान) पैदा होती है, परन्तु जिसके पितर युद्ध में शस्त्र से मारे गये हो, वे चतुर्दशी को श्राद्ध करने से प्रसन्न होते हैं, जो चतुर्दशी को श्राद्ध करने वाला स्वयं भी युद्ध का भागी होता है | (स्कन्दपुराण, कूर्मपुराण, महाभारत)*
🌷 *रात्रि में श्राद्ध नहीं करना चाहिये, उसे राक्षसी कहा गया है, दोनो संध्याओं में भी श्राद्ध नहीं करना चाहिये, दिन के आठवें भाग (महूर्त) में जब सूर्य का ताप घटने लगता है उस समय का नाम 'कुतप' है, उसमें पितरों के लिये दिया हुआ दान अक्षय होता है, कुतप, खड्गपात्र, कम्बल, चाँदी , कुश, तिल, गौ और दौहित्र ये आठो कुतप नाम से प्रसिद्ध है, श्राद्ध में तीन वस्तुएँ अत्यन्त पवित्र हैं, दौहित्र, कुतपकाल, तथा तिल, श्राद्ध में तीन वस्तुएँ अत्यन्त प्रशंसनीय हैं, बाहर और भीतर की शुद्धि, क्रोध न करना तथा जल्दबाजी न करना (मनुस्मृति, मत्स्यपुराण, पद्मपुराण, विष्णुपुराण)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷
➡ *24 सितम्बर 2021 को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 08:47)*
🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*
👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*
🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*
🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*
🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*
🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*
🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*
🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:*
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻संपूर्ण पक्ष में श्राद्ध की तिथियां :
पूर्णिमा श्राद्ध – 20 सितंबर
प्रतिपदा श्राद्ध – 21 सितंबर
द्वितीया श्राद्ध – 22 सितंबर
तृतीया श्राद्ध – 23 सितंबर
चतुर्थी श्राद्ध – 24 सितंबर
पंचमी श्राद्ध – 25 सितंबर
षष्ठी श्राद्ध – 27 सितंबर
सप्तमी श्राद्ध – 28 सितंबर
अष्टमी श्राद्ध- 29 सितंबर
नवमी श्राद्ध – 30 सितंबर
दशमी श्राद्ध – 1 अक्टूबर
एकादशी श्राद्ध – 2 अक्टूबर
द्वादशी श्राद्ध- 3 अक्टूबर
त्रयोदशी श्राद्ध – 4 अक्टूबर
चतुर्दशी श्राद्ध- 5 अक्टूबर
अमावस्या श्राद्ध- 6 अक्टूबर
दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने मित्रों के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज सामाजिक सम्मान प्राप्त होगा, जिससे उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। यदि आज आपका कोई सरकारी कार्य लंबित है, तो आपको उसमें किसी बड़े अधिकारी से अनबन नहीं करनी है, नहीं तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। आज दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी। आज आपको किसी भी अनैतिक गतिविधि से दूर रहना होगा, नहीं तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को आज अधिक परिश्रम करना पड़ेगा, तभी वह अपने कार्य क्षेत्र की योजनाओं की तरफ ध्यान देंगे, लेकिन आज आपको कुछ लाभ अचानक से भी मिल सकते हैं, जो आपको संदेह में डाल देंगे, जिनकी आपको उम्मीद भी नहीं थी। यदि आपने किसी से कोई कर्ज लिया हुआ है, तो आज आप उसे उतारेंगे, जिससे आप राहत की सांस लेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी के साथ व्यतीत करेंगे।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। व्यापार में आज आपको दिनभर छुटपुट लाभ के अवसर मिलते रहेंगे। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे। नौकरी कर रहे जातकों की यदि अपने अधिकारियों से कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी। आज आपको अपने सीमित दायरे से बाहर निकलकर कुछ ऐसे लोगों से मिलने मुलाकात बढ़ानी होगी, जिनका आपको लाभ मिल सके। संतान की उन्नति देख आज आपका मन प्रसन्न होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने आप में ही मस्त रहेंगे व आलोचकों की किसी आलोचना पर कोई ध्यान नहीं देंगे, जिसके कारण थोड़ा परेशान भी हो सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज लोगों का जन समर्थन मिलेगा और लोगों से मेल मुलाकात करने से उनको फायदा भी होगा। यदि आपने पार्टनरशिप में किसी व्यवसाय को चलाया हुआ है, तो उसमें आज आपकी कोई बहसबाजी हो सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने पिताजी के सहयोग से जो भी कार्य करेंगे, वह आपको भरपूर लाभ ही देगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ मेहनत भरा रहेगा। आज आपको अपने करियर की उपलब्धियों को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन आपके शत्रु इसमें अडंगा डाल सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए समय अनुकूल है। यदि वह कोशिश करेंगे, तो उन्हे सफलता मिल सकती हैं। आज आपको दूसरों की बातों में आकर निवेश करने से बचना होगा,नही तो वह भविष्य में आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे, जिन्हें पाकर वह प्रसन्न होंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर ले जा सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज दिन का काफी समय आप रचनात्मक कार्य में व्यतीत करेंगे। विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न होने पर भी आपको घबराना नहीं है, उनका डटकर सामना करें। विद्यार्थियों की क्षमता का विकास होगा। यदि राजनीतिक दिशा में कार्यरत हैं, तो आपको किसी अधिकारी की मदद प्राप्त हो सकती है। सायंकाल के समय आज आपको अचानक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं, लेकिन वह आपको प्रयास के बाद ही मिल पाएंगी। आपको उन्हे पहचानना होगा और आगे बढ़कर लेना होगा, लेकिन आज आपको अपने मन की बात किसी से शेयर नहीं करनी है, नहीं तो वह आपके कार्य में रुकावट डाल सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके मन मुताबिक नहीं रहेगा। नौकरी पेशा जातकों के सुझावों का आज ऑफिस में स्वागत होगा, जिसे देखकर वह प्रसन्न होंगे। मित्रों के साथ छोटी दूरी पर जाने का प्लान बना सकते है। आज जीवनसाथी की सलाह आपके लिए मददगार साबित होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज आपका कोई वाद विवाद होता है, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। प्रेमजीवन जी रहे लोगों के जीवन में मधुरता आएगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपका पूरा दिन कुछ विशेष कर दिखाने की धुन में लगा रहेगा जिसमें सफल भी होंगे। आज आपको अपने किसी परिचित के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। आज आप किसी डील को फाइनल करने के लिए व्यस्त रहेंगे। व्यस्तता के बीच आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपकी माता जी आपसे नाराजगी जता सकते हैं। आज आपको अपने व्यवसाय में पार्टनरशिप करने से आपको फायदा भी मिलेगा। आज किसी से वाद-विवाद करने से बचने की कोशिश करनी होगी।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा, लेकिन आज आपको रोजमर्रा के कार्य में कोताही बिल्कुल नहीं बरतनी है, नहीं तो वह लम्बे समय के लिए लटक सकते है। यदि आप कुछ नए लोगों से संपर्क बनाएंगे, तो वह आपके व्यापार में मददगार साबित होंगे। सायंकाल के समय आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। परिवार के किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई समस्या आ रही थी, तो आज वह समाप्त होगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी अपने वरिष्ठ अधिकारियों से घनिष्ठ मित्रता रहेगी, जिसके कारण आपको आपके मनपसंद काम सौंपा जा सकता है, जिसे देखकर आप प्रसन्न होंगे। दांपत्य जीवन मे सरसता बनी रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो उनके संबंधों में दरार आ सकती है। पारिवारिक बिजनेस में आज आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। आज आप व्यापार के लिए कुछ योजनाएं बनाएंगे, जो आपके लिए उत्तम रहेंगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपको सुख देने वाला रहेगा। आज आपको अपने खर्च पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। आज आप सांसारिक सुख भोग के साधनों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। सामाजिक कार्यक्रमों में भी आज बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। यदि आप किसी भूमि व वाहन, भवन को खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। आज आपको संतान के भविष्य की चिंता सता सकती है, जिसके लिए आप कुछ निवेश भी करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग भी आपको हर मामले में प्राप्त होता दिख रहा है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन हर मामले में आपको सफलता दिलाने वाला रहेगा। संतान से संबंधित यदि कोई समस्या चल रही है, तो आज वह आपके पिताजी के सहयोग से सुलझ सकती हैं। विद्यार्थी यदि किसी कंपटीशन में भाग ले रहे हैं, तो उसमें उन्हें जीत मिलेगी। मौसम के विपरीत प्रभाव के कारण आज आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है। यदि ऐसा हो, तो सावधान रहें। आज आपको अपने घर व व्यापार कहीं भी जल्दबाजी में किसी भी फैसले को लेने से बचना होगा, नहीं तो भविष्य में यह आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया हुआ है,तो वह भी आज आपको प्राप्त हो सकता है।
पितृ दोष है तो यह उपाय करने से शांति मिलती है
पूर्वजों को पितृ के नाम से जाना जाता है। पितृ वे लोग हैं जो अप्राकृतिक मृत्यु को प्राप्त हुए और उन्हें मोक्ष नहीं मिला। इसके कारण लोग पितृ दोष के निवारण के लिए उपाय करते हैं। इतना ही नहीं जो पूर्वज समस्याएँ पैदा कर रहे हैं, वे भी पितृ योनी से राहत पाना चाहते हैं। यदि उनके परिजन अपने पूर्वजों का श्राद्ध या तर्पण नहीं करते हैं तो यह दोष बन जाता है।
नवग्रहों में सूर्य को स्पष्ट रूप से पूर्वजों का प्रतीक माना गया है। किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य को बुरे ग्रहों के साथ स्थित होने से या फिर बुरे ग्रहों की दृष्टि पड़ने से जो दोष लगता है, उसे पितृदोष कहते हैं। ज्योतिष के अनुसार कुंडली के नवम भाव को पूर्वजों का स्थान माना गया है। यह पिता का घर भी होता है, अगर किसी प्रकार से नवां घर खराब ग्रहों से ग्रसित होता है तो यह सूचित करता है कि पूर्वजों की इच्छायें अधूरी रह गयीं थी, लग्न और चन्द्रमा से नवम भाव, नवम भाव का मालिक ग्रह अगर राहु या केतु से ग्रसित है तो यह पितृ दोष कहा जाता है। इस प्रकार का जातक हमेशा किसी न किसी प्रकार की परेशान रहता है, उसकी शिक्षा पूरी नही हो पाती है, उसे आजीविका उपार्जन के लिए अत्यधिक संघर्ष करना पड़ता है, वह किसी न किसी प्रकार से मानसिक या शारीरिक रूप से अपंग होता है।
पितरों के कारण वंशजों को किसी प्रकार का कष्ट ही पितृदोष माना गया है। पितृ दोष जिन लोगों की कुंडली में होता है उन्हें धन अभाव से लेकर मानसिक क्लेश तक का सामना करना पड़ता है। उनकी तरक्की बाधित होती है। कई कार्यों में बाधाएं आती हैं। आये दिन घर में कलह होती है। जीवन एक उत्सव की जगह संघर्ष बन जाता है। रुपया पैसा होते हुए भी शांति और सुकून नहीं मिल पाता। शिक्षा में अनेक बाधाएं आती हैं, क्रोध अधिक आने से कई कार्य बिगड़ जाते हैं, परिवार में आये दिन कोई न कोई बीमार रहता है, आत्मबल में कमी रहती है| संतान होने में समस्याएं आती हैं, कई बार तो ऐसा देखा गया है कि संतान पैदा ही नहीं होती और यदि संतान हो जाए तो उनमें से कुछ अधिक समय तक जीवित नहीं रहती, और उनकी शादी होने में कई प्रकार की समस्याएं आती हैं, और घर-परिवार में किसी न किसी कारण झगड़ा होता रहता है, परिवार के सदस्यों में मनमुटाव की स्थिति बानी रहती है, पितृ दोष होने के कारण ऐसे लोगों को नौकरी और व्यापार में हमेशा परेशानियां बनी रहती हैं, और किसी न किसी रूप में धन की हानि होती रहती है,
जन्म कुण्डली के पहले, दूसरे, चौथे, पांचवें, सातवें, नौवें या दसवें भाव में यदि सूर्य-राहु या सूर्य-शनि एक साथ स्थित हों तब यह पितृ दोष माना जाता है, इन भावों में से जिस भी भाव में यह योग बनेगा उसी भाव से संबंधित फलों में व्यक्ति को कष्ट या संबंधित सुख में कमी हो सकती है|
सूर्य यदि नीच का होकर राहु या शनि के साथ हो तब पितृ दोष के अशुभ फलों में और भी अधिक वृद्धि हो जाती है|
किसी जातक की कुंडली में लग्नेश यदि छठे, आठवें या बारहवें भाव में स्थित है और राहु लग्न में है तब यह भी पितृ दोष का योग होता है|
जो ग्रह पितृ दोष बना रहे हैं यदि उन पर छठे, आठवें या बारहवें भाव के स्वामी की दृष्टि या युति हो जाती है तब इस प्रभाव से व्यक्ति को वाहन दुर्घटना, चोट, ज्वर, नेत्र रोग, ऊपरी बाधा, तरक्की में रुकावट, बनते कामों में विघ्न, अपयश की प्राप्ति, धन हानि आदि अनिष्ट फलों के मिलने की संभावना रहती है|
जन्म कुण्डली में दशम भाव का स्वामी छठे, आठवें अथवा बारहवें भाव में हो और इसका राहु के साथ दृष्टि संबंध या युति हो रहा हो तब भी पितृ दोष का योग बनता है|
यदि जन्म कुंडली में आठवें या बारहवें भाव में गुरु व राहु का योग बन रहा हो तथा पंचम भाव में सूर्य-शनि या मंगल आदि क्रूर ग्रहों की स्थिति हो तब पितृ दोष के कारण संतान कष्ट या संतान से सुख में कमी आती है|
बारहवें भाव का स्वामी लग्न में स्थित हो, अष्टम भाव का स्वामी पंचम भाव में हो और दशम भाव का स्वामी अष्टम भाव में हो तब यह भी पितृदोष के कारण धन हानि या संतान के कारण कष्ट होता है|
यदि कुंडली के पहले घर में पितृ दोष बनता है तो जातक को हमेशा किसी भी प्रकार की शारीरिक समस्या बनी रहती है। खासतौर पर नेत्र रोग हो सकता है। जातक शारीरिक तौर पर और आर्थिक तौर कमजोर बना रहता है।
कुंडली के दूसरे घर में सूर्य पर अशुभ ग्रहों के प्रभाव से जातक जीवनभर संघर्ष करता रहता है और जीवनयापन के लिए उसे कर्ज तक लेना पड़ जाता है। जातक को वैवाहिक जीवन में मतभेद का सामना करना पड़ता है और संतानप्राप्ति में बाधाएं आती हैं।
कुंडली के तृतीय भाव में पितृदोष होने पर जातक के व्यापार में बाधाएं आने लगती हैं और जातक को पैतृक संपत्ति से बेदखल किया जा सकता है। जातक अनैतिक कार्य करके पैसा कमाने की कोशिश करने लगता है।
यदि जातक की कुंडली के चौथे भाव में पितृदोष निर्माण से मानसिक तनाव और अवसाद बना रहता है। जातक को आर्थिक, संपत्ति, भूमि, वाहन आसानी से नहीं मिल पाता है।
पंचम भाव में सूर्य पर अशुभ ग्रहों के प्रभाव से जातक को संतान सुख प्राप्ति में कठिनाई होती है। यदि संतान पैदा हो जाए तो वह विकलांग या मानसिक तौर पर कमजोर होती है।
यदि किसी कुंडली में छठें घर में पितृदोष निर्माण होता है तो जातक शारीरिक रूप से स्वस्थ्य नहीं रहता है। साथ ही वह कानूनी विवाद या कोर्ट कचहरी के मामलों में फंसा रहता है। ऐसे लोगों के शत्रु उन्हें हरदम परेशान करते रहते हैं।
कुंडली के सातवें घर में सूर्य पर अशुभ ग्रहों के प्रभाव के कारण जातक को शादी के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है। यदि विवाह हो जाए तो जातक का पारिवारिक जीवन समस्याओं से भरा रहता है। शादी भी टूटने की संभावना बनी रहती है।
यदि जातक के कुंडली के अष्टम भाव में पितृदोष बनता है तो जातक की आयु अल्प हो जाती है। उसे भयंकर बीमारियां घेर लेती हैं, जिससे उसकी मृत्यु हो सकती है। ऐसे लोगों को शत्रु भी बार-बार परेशान करते हैं।
यदि किसी जातक की कुंडली के नवम भाव में पितृदोष बनता है तो जातक आर्थिक, शारिरिक, पारिवारिक और सामाजिक जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जातक आर्थिक तंगी होने पर कर्ज लेता है और कर्ज न चुका पाने पर सुसाइड तक का कदम उठा सकता है।
यदि कुंडली के दशवें भाव में सूर्य पर अशुभ ग्रहों का प्रभाव होता है तो जातक बार-बार नौकरी बदलता रहता है और उसे व्यापार में हानि का सामना करना पड़ता है। जातक को साझेदार से विश्वासघात मिलता है और निवेश किए गए धन से लाभ प्राप्त नहीं होता है।
एकादश भाव में पितृदोष बनने से जातक अनैतिक तरीकों से धन अर्जित करता है। उसके पास आय के स्त्रोत बहुत कम होते हैं। गलत तरीके से धन कमाने की वजह से जातक जेल भी जा सकता है।
कुंडली के 12वें भाव में पितृदोष निर्माण से जातक धन का अपव्यय करता है। जातक को परिवार का सुख नहीं मिल पाता है। साथ ही सामाजिक जीवन में मान-सम्मान प्राप्त नहीं होता है।
यदि आप अश्विन माह के कृष्ण पक्ष में तिल, काउच घास, फूल, कच्चे चावल और गंगा जल से अपने पितृ की मृत्यु की तिथि पर पिंडदान, पूजन और तर्पण करेंगे तो आपके पूर्वज संतुष्ट हो जाएंगे। उसके बाद आप ब्राह्मणों को भोजन कराएं और दान-दक्षिणा दें। जिन लोगों को अपने पूर्वजों की मृत्यु की तारीख का पता नहीं है, वे अमावस्या के दिन अपने पितरों को शांत करने के लिए इन सभी गतिविधियों को कर सकते हैं।
यदि सोमवती अमावस्या पर ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम: का मंत्र जाप करने से और पीपल के पेड़ की पूजा करने से पितृदोष को कम किया जा सकता है। यदि वह सोमवती अमावस्या के दिन अपने पूर्वजों को खीर अर्पित करें तो पितृ दोष दूर हो सकता है। आप पितृ दोष की नकारात्मकता को कम करने के लिए हर अमावस्या पर ब्राह्मणों को भोजन और कपड़े भी भेंट कर सकते हैं।
हर अमावस्या पर, खीर को गाय के गोबर के कंडे में रख कर दक्षिण दिशा में अपने पितरों को याद करें और अपनी गलतियों और कर्मों के लिए क्षमा मांगें। यह लाभकारी उपायों में से एक है।
अपने पिता और परिवार के अन्य वरिष्ठ सदस्यों को सम्मान दें और सूर्य की स्थिति को मजबूत करने के लिए उनका आशीर्वाद लें।
एक चटाई पर खड़े होकर सूर्योदय के समय सूर्य को देखें, अपनी कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत करने के लिए गायत्री मंत्र का जाप करें।
माणिक्य पहनने से सूर्य की ताकत बढ़ सकती है, लेकिन यह कुंडली में सूर्य की स्थिति पर निर्भर करता है।
यदि जन्म कुंडली के केंद्र या त्रिकोण में मजबूत लाभकारी ग्रह हैं तो पितृ दोष काफी हद तक कम हो सकता है।
घर में श्रीमद्भागवत के गजेंद्र मोक्ष अध्याय का पाठ करें।
हर चतुर्दशी (अमावस्या और पूर्णिमा के एक दिन पहले) को पीपल पर दूध चढ़ाएं।
सवा किलो चावल लाकर रोज अपने ऊपर से एक मुट्ठी चावल सात बार उतारकर पीपल की जड़ में डाल दें। ऐसा लगातार 41 दिन करें।
कुंडली में पितृ दोष बन रहा हो, तब जातक को घर की दक्षिण दिशा की दीवार पर अपने स्वर्गीय परिजनों का फोटो लगाकर और उसपर हार चढ़ाकर रोज़ाना उनकी पूजा स्तुति करनी चाहिए। उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है।
अपने स्वर्गीय परिजनों की निर्वाण तिथि पर ज़रूरतमंदों अथवा ज्ञानी ब्राह्मणों को भोजन कराए। भोजन में मृतात्मा की कम से कम एक पसंद की वस्तु अवश्य बनाएं।
काले कुत्ते को उड़द के आटे से बने बड़े हर शनिवार को खिलाएं।
घर के आसपास पीपल के वृक्ष पर दोपहर में जल चढ़ाएं। इसके साथ ही पुष्प, अक्षत, दूध, गंगा जल और काले तिल भी अर्पित करें। हाथ जोड़कर पूर्वजों से अपनी ग़लतियों के लिए क्षमा-याचना करें और उनसे आशीर्वाद माँगें।
ककरौली थाना क्षेत्र में अज्ञात कार की चपेट में आ जाने से बच्ची की मौत
मुजफ्फरनगर। अज्ञात कार की चपेट में आ जाने से 7 वर्षीय बालिका की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के अनुसार ककरौली थाना क्षेत्र के गांव का खाईखेड़ी में अज्ञात कार की चपेट में आ जाने से 7 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जानसठ - मोरना रोड जाम कर दिया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बामुश्किल जाम खुलवाया, जिसके पश्चात बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुवार, 23 सितंबर 2021
प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने फैक्ट्री को किया सील
मुजफ्फरनगर । प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने बिना एनओसी के जानसठ रोड पर संगम विहार में रिहायशी इलाके में चल रही फैक्ट्री को सील कर दिया।
बताया गया है कि फैक्रीकेशन यूनिट एके स्टील को संचालन के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग से अनुमति नहीं लगी गई थी। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में ध्वनि प्रदूषण की अधिक शिकायत मिली थी। इस फैक्ट्री की जांच के लिए प्रदूषण विभाग की टीम के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस भी गई। जांच में बहुत अधिक ध्वनि प्रदूषण मिला। इसके बाद फैक्ट्री के कागजात चेक किए गए तो एनओसी नहीं लगी गई थी। इसी आधार पर फैक्ट्री को सील कर दिया गया। इस दौरान एसडीएम सदर दीपक कुमार, पोल्यूशन अधिकारी सर्वेश कुमार, नईमंडी पुलिस और राजस्व टीम भी उपस्थित रहे। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने भी प्रदूषण बोर्ड की कार्रवाई का निरीक्षण किया।
संजीव बालियान ने केशव प्रसाद मौर्य से की मुलाकात
लखनऊ। मुजफ्फरनगर से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज लखनऊ में उप- मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़क परियोजनाओं को लेकर चर्चा बातचीत की।
दो अक्टूबर को मनेगा छात्रवृत्ति दिवस
मुजफ्फरनगर । आज जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये जनपद के समस्त हाई स्कूल व इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य को सूचित कर दिया जाए कि 02 अक्टूबर, 2021 को छात्रवृत्ति वितरण दिवस मनाया जाना है। जिसमें समाज कल्याणअधिकारी ने बताया हे कि निदेशालय, समाज कल्याण, उ0प्र0, लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ज्ञात हुआ है कि छात्रों द्वारा अपना आनलाईन आवेदन पत्र सबमिट कर दिया गया है किन्तु संस्थाओं द्वारा डाटा अग्रसारित नही किया गया है। निर्देशित किया गया है कि पात्र छात्रों के आनलाईन आवेदन कराने तथा संस्था के लागिन से दिनांक 24/09/2021 तक प्रत्येक दशा में पात्र छात्रों का आनलाईन डाटा अग्रसारित करना सुनिश्चत करे ताकि डाटा अधोहस्ताक्षरी के लागिन पर प्रदर्शित होने के उपरांत नियमानुसार वेरीफाई किया जा सकें जिससे 02 अक्टूबर को छात्रवृत्ति वितरण दिवस मनाया जा सकें। यह भी सुनिश्चित कर ले कि कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित ना रहें।
फर्जी आधार केंद्र पर छापा रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर । उप जिलाधिकारी जानसठ के निर्देशों पर अंसारी मार्केट मोरना में अनाधिकृत रूप से चल रहे आधार केंद्र की जांच के बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार जनपद में लगातार अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि अंसारी मार्केट ब्लॉक मोरना में राकिब अंसारी नामक व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत रूप से आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिस के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के निर्देशों पर जांच टीम द्वारा उक्त आधार केंद्र की जांच की गई। जिसमें ज्ञात हुआ की राकिब अंसारी नामक व्यक्ति यूआईडीएआई द्वारा पंजाब नेशनल बैंक शाखा मोरना में आधार बनाए जाने के लिए अधिकृत किया गया था। उसको कुछ दिन पहले ही यूआईडीएआई द्वारा ब्लैक लिस्ट किया गया था। उसके पश्चात आरोपी द्वारा अधिक शुल्क लेकर धोखाधड़ी व बेईमानी से आधार कार्ड बनाने एवं संशोधन का कार्य किया जा रहा था। जिसकी शाखा प्रबंधक श्री विजय पाल सिंह के द्वारा भोपा थाने में अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई संपन्न की गई।
कूकड़ा के पास ट्रक से कुचलकर स्कूली छात्रा की मौत, जमकर हंगामा
मुजफ्फरनगर। नई मंडी इलाके में कूकडा जौली रोड पर एक स्कूली छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस मोके पर पहुंची और समझा-बुझा कर उन्हें शांत किया।
कूकड़ा में साइकिल से सड़क पार कर रही स्कूली छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस का भी ग्रामीणों ने घेराव किया। ग्रामीणों ने वारदात को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने ट्रक को कब्जे में लेकर जबरन गांव की मस्जिद के पास कब्जे में ले लिया। कम पुलिस बल होने के कारण ट्रक को ग्रामीणों के कब्जे मुक्त कराने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर सैंकड़ों से भी अधिक ग्रामीणों का हंगामा देर शाम तक जारी रहा।
थाना नई मंडी इलाके के कूकड़ा गांव अहमद नगर जोली रोड की घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है।
भाजपा कार्यालय हुआ पार्टी कार्यकर्ता का यौन उत्पीड़न
नई दिल्ली। मुंबई में बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता ने अपने सहयोगी पुलिस पर कथित तौर पर छेड़छाड़ का आरोप लगताया है।
पुलिस से की शिकायत में महिला का कहना है कि आरोपी ने बीजेपी दफ्तर में महिला का यौन उत्पीड़न किया। बोरीवाली पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है। मुंबई पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया। मुंबई की मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने इस मामले पर कहा है कि वह पीड़िता से मिलेंगी। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी के नेता अब कहां है। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में पीड़िता से मिलूंगा और पुलिस अधिकारियों से मिलूंगा। अब कहां हैं बीजेपी के नेता? पीड़िता ने भाजपा के विधायकों और सांसदों से मदद मांगी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के मामला दर्ज करने के बाद से आरोपी फरार है। आगे की जांच की जा रही है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
वेस्ट यूपी की इन सीटों को लेकर भाजपा का खास ध्यान
लखनऊ। मिशन-2022, वेस्ट यूपी मंे बीजेपी का फोकस 2017 में हारी हुई सीटों पर है।
इसी के तहत पश्चिम क्षेत्र के मुरादाबाद और मेरठ मंडल की पांच विधानसभा क्षेत्रों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संदेश देकर चुनावी शंखनाद किया। मंगलवार और बुधवार को मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, हापुड़ और अमरोहा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में जाकर संदेश देने का काम किया। लोगों से 2017 की तरह किसी प्रकार का चूक नहीं करने की अपील भी की। मंगलवार को ठाकुरद्वारा, बिजनौर, असमौली में सभा हुई। बुधवार को मुख्यमंत्री हापुड़ में धौलाना और अमरोहा पहुंचे। 2017 में इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की हार हुई थी। अब भाजपा हर हाल में इन सीटों को वापस चाहती है।
पश्चिम क्षेत्र के मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर मंडल के 14 जिलों में 71 विधानसभा क्षेत्र है। 2017 के चुनाव में भाजपा 71 में से 52 सीटों पर कब्जा जमाया था। 19 सीटों पर भाजपा की हार हुई थी, बाद में मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने इस्तीफे की घोषणा कर दी। भाजपा इस कारण इस सीट को खाली और कमजोर मान रही है।
अब भाजपा ने सबसे पहले 2017 की 19 और मीरापुर की सीट कुल 20 विधानसभा क्षेत्रों को पहले चरण में फोकस किया है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन हारी हुई सीटों को विपक्ष से छीनने की रणनीति के तहत मंगलवार से चुनावी शंखनाद किया। मंगलवार और बुधवार को पांच सीटों पर जाकर संदेश दिया। अब अगला कार्यक्रम मेरठ, सहारनपुर और शामली जिले का है। मेरठ जिले में मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र और शामली में कैराना भी भाजपा की हारी हुई सीट है। सहारनपुर जिला भी भाजपा की लिस्ट में शामिल है। रणनीति है कि हारी हुई सीट पर सबसे पहले विपक्ष को चुनौती दी जाए।
ये हैं भाजपा वे सीटें जहां 2017 में मिली थी हार
मेरठ: मेरठ शहर
हापुड़: धौलाना
सहारनपुर जिला: बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात
शामली: कैराना
मुजफ्फरनगर: मीरापुर
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा, कुंदरकी, बिलारी, मुरादाबाद देहात
रामपुर: चमरौवा, रामपुर, स्वार
संभल: असमौली, संभल
अमरोहा: अमरोहा
बिजनौर: नजीबाबाद, नगीना, नुरपूर।
सऊदी में सिनेमाघर खोलने का भारतीय उलेमाओं ने किया विरोध
बरेली। सऊदी हुकूमत की तरफ से मदीना शरीफ में सिनेमाघर खोलने के मुद्दे पर तंजीम उलमा-ए-इस्लाम ने अपना विरोध जताया है। बरेलवी मसलक से जुड़े उलेमा का कहना है कि सिनेमाघरों को फौरन बंद नहीं किया तो दुनिया भर के तमाम सुन्नी मुसलमान सऊदी हुकूमत के खिलाफ विरोध करेंगे।
तंजीम के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने कहा कि हम सऊदी हुकूमत को मक्का, मदीना के पाकीजा जगह पर सिनेमा घर खोलने की इजाजत नहीं देंगे। दुनिया भर के मुसलमानों की आस्था मक्का और मदीना शरीफ से जुड़ी हुई है। सऊदी हुकूमत के लिए जरूरी है कि आलीमे इस्लाम के जज़्बात का ख्याल रखें। खानकाहे कादरीया रहमानिया के गद्दीनशीन मौलाना सूफ़ी अब्दूर्ररहमान कादरी ने कहा कि इस्लाम में कुरान व हदीस ने मुस्लिम समाज को बुराईयों से बचाने का फरमान जारी किया है। गाना बजाना तमाशा और बुरी चीजों को सऊदी हुकूमत खत्म करने के बजाये बढ़ावा दे रहीं हैं। खानकाहे जहांगिरीया के गद्दीनशीन सूफ़ी पीर मुहम्मद हनीफ लियाक़ती ने कहा कि सऊदी हुकूमत आये दिन ऐसे कार्यों को बढ़ावा दे रहा है जो इस्लामी उसूलों के खिलाफ है।
जाट कॉलेज के पास शत्रु संपत्ति पर बनी 22 दुकानें खाली करने के आदेश
मुजफ्फरनगर। एसडीएम सदर दीपक कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने सरकुलर रोड पर शत्रु संपत्ति की 820 वर्ग मीटर भूमि को मुक्त कराने के बाद वहां बनी दुकानों को बिस्मार करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह भूमि चौधरी छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जाट कॉलेज) की पशुशाला का एक हिस्सा बनी थी। भूमि के अधिकतम हिस्से पर 22 दुकानें बनी है। प्रशासन ने दुकानों को खाली करने के आदेश दे दिए हैं। जल्द ही शहर से कई अन्य शत्रु संपत्ति की भूमि को खाली कराने की कार्रवाई की जा रही है।
प्रदेश सरकार के शत्रु संपत्तियों पर किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम सदर दीपक कुमार राजस्व और नगरपालिका परिषद के साथ ही प्रशासनिक टीम को लेकर सरकुलर रोड पर छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा चलाई जा रही पशुशाला पर पहुंचे। इस भूमि के 820 वर्ग मीटर के एक हिस्से को शत्रु संपत्ति बताते हुए एसडीएम ने इसको खाली करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए थे। उन्होंने यहां पर कार्यरत लोगों को बुलाकर संपत्ति को खाली करने के आदेश दिए तो हड़कंप मच गया। कॉलेज प्रबंधन से भी कुछ लोग यहां पर पहुंचे और टीम ने उनको भूमि से संबंधित दस्तावेज दिखाए।
एसडीएम सदर दीपक कुमार ने बताया कि छोटूराम डिग्री कॉलेज प्रबंधन द्वारा यहां पर शत्रु संपत्ति में दर्ज भूमि पर कब्जा करते हुए पशुशाला को आगे बढ़ा लिया था, तभी से यह भूमि कॉलेज के कब्जे में ही चली आ रही थी, जो कि अवैध है। इसका मालिकाना हक कॉलेज के पास या उसकी संस्था के पास नहीं है। करोड़ों रुपये कीमत की यह 820 वर्ग मीटर भूमि खाली कराई गई है। भूमि पर प्रशासन ने अपना कब्जा ले लिया हैै। अब इस भूमि का उपयोग जनहितों के लिए सरकार द्वारा किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार सदर अभिषेक शाही व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
चौधरी छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा पशुशाला अपनी बताई जा रही है। जाट कॉलेज डेयरी का शिलान्यास 15 दिसंबर 1959 में आगरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर कर्नल केपी भटनागर द्वारा किया गया था। शिलान्यास शत्रु संपत्ति से अलग भूमि पर है। यह भूमि राजस्व रिकार्ड में कॉलेज की ही है। केवल आगे की 820 वर्ग मीटर की शत्रु संपत्ति बताई गई है। छोटूराम कॉलेज ने शत्रु संपत्ति की जिस जमीन पर दुकानों का निर्माण कराया है। इन दुकानों का लोकार्पण 14 जून 1998 को तत्कालीन संसदीय कार्य मंत्री हुकुम सिंह ने किया था। एमडीए के आईएएस अधिकारी रविकांत भटनागर कार्यक्रम में मौजूद रहे थे. तब किसी ने जांच नहीं की कि शत्रु संपत्ति की जमीन पर दुकानों का निर्माण किया गया है।
तितावी में कार की टक्कर से दो महिलाओं की मौत
मुजफ्फरनगर । तितावी थाना इलाके में बाइक में टक्कर मार दी। इससे उस पर सवार ननद और भाभी की मौत हो गई। बाइक चालक गंभीर रूप से घायल। तितावी पुलिस ने मौके पर पहुंच शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
तितावी थाना क्षेत्र की छतैला पुलिया नहर पटरी पर हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जसोई निवासी फिरोज अपने परिवार की दो महिलाओं अनवरी पत्नी मुनफैद और मुनफैद की बहन मुन्नी को बाइक पर लेक जा रहा था। बताया गया है कि नहर के पास वे खडे होकर बातें कर रहे थे। तथा अचानक तेजी से आई एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें अनवरी और मुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बाइक चालक फिरोज को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद कार सवार कार लेकर मौके से फरार हो गया।
डीएवी कालेज के छात्रों ने किया अवैध वसूली का आरोप लगा कर हंगामा
मुजफ्फरनगर।आज डी ए वी कॉलेज में छात्रसंघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में स्ववित्तपोषित विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्या का घेराव और कॉलिज का रास्ता रोककर प्रदर्शन किया।छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति आयी हैं जिसमे से कॉलिज प्रशासन छात्र- छात्राओ के ऊपर 10,000 रुपए जमा करने का दबाव बना रहा है जो कि सही नहीं है।
छात्रसंघ नेता शुभम सैनी ने बताया कि छात्रवृत्ति पर छात्रों का पूरा अधिकार होता है और कॉलिज प्रशासन 10000 रुपए दिए बिना प्रवेश देने से मना कर रहे हैं।छात्र नेता अंकुर ने कहा कि छात्र-छात्राओं की यदि कॉलिज प्रशासन छात्रों की समस्या का समाधान नहीं करता तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।मुख्य रूप से , अंकुर , कुणाल, अरुण , अक्षय , अमन , उज्ज्वल , शिवानी, नेहा, करिश्मा और अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
चरथावल क्षेत्र में महिला की मौत पर हंगामा
मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हेड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया।
बताया गया है कि कुल्हेडी निवासी सलीम की पत्नी कौसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी मौत का कारण बीमारी बताया गया। मायके वालों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने जमकर हंगामा किया। सूचना पर चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एएसपी कृष्ण कुमार विश्नोई भी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
आज का पंचांग एवँ राशिफल 23 सितंबर 2021
~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~
⛅ *दिनांक 23 सितम्बर 2021*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शरद*
⛅ *मास -अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - भाद्रपद)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - द्वितीया सुबह 06:53 तक तत्पश्चात तृतीया*
⛅ *नक्षत्र - रेवती सुबह 06:44 तक तत्पश्चात अश्विनी*
⛅ *योग - ध्रुव दोपहर 01:49 तक तत्पश्चात व्याघात*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:02 से शाम 03:32 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:28*
⛅ *सूर्यास्त - 18:32*
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - तृतीया का श्राद्ध*
💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷
👉 *24 सितम्बर, शुक्रवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 08:47)*
🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*
🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*
🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *जानिए पुराणों के अनुसार श्राद्ध का महत्व*🌷
🙏 *कुर्मपुराण : कुर्मपुराण में कहा गया है कि 'जो प्राणी जिस किसी भी विधि से एकाग्रचित होकर श्राद्ध करता है, वह समस्त पापों से रहित होकर मुक्त हो जाता है और पुनः संसार चक्र में नहीं आता।'*
🙏 *गरुड़ पुराण : इस पुराण के अनुसार 'पितृ पूजन (श्राद्धकर्म) से संतुष्ट होकर पितर मनुष्यों के लिए आयु, पुत्र, यश, स्वर्ग, कीर्ति, पुष्टि, बल, वैभव, सुख, धन और धान्य देते हैं।*
🙏 *मार्कण्डेय पुराण : इसके अनुसार 'श्राद्ध से तृप्त होकर पितृगण श्राद्धकर्ता को दीर्घायु, सन्तति, धन, विद्या सुख, राज्य, स्वर्ग और मोक्ष प्रदान करते हैं।*
🙏 *ब्रह्मपुराण : इसके अनुसार 'जो व्यक्ति श्रद्धा-भक्ति से श्राद्ध करता है, उसके कुल में कोई भी दुःखी नहीं होता।' साथ ही ब्रह्मपुराण में वर्णन है कि 'श्रद्धा एवं विश्वास पूर्वक किए हुए श्राद्ध में पिण्डों पर गिरी हुई पानी की नन्हीं-नन्हीं बूंदों से पशु-पक्षियों की योनि में पड़े हुए पितरों का पोषण होता है। जिस कुल में जो बाल्यावस्था में ही मर गए हों, वे सम्मार्जन के जल से तृप्त हो जाते हैं।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *भरणी श्राद्ध* 🌷
🙏🏻 *24 सितम्बर 2021 को भरणी नक्षत्र होने के कारण भरणी श्राद्ध है। भरणी नक्षत्र के देवता यमराज होने के कारण भरणी श्राद्ध का विशेष महत्व है। सामान्यतः आश्विन पितृपक्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद) में चतुर्थी अथवा पंचमी को ही भरणी नक्षत्र आता है। कहा जाता है लोक - लोकान्तर की यात्रा जन्म, मृ्त्यु व पुन: जन्म उत्पत्ति का कारकत्व भरणी नक्षत्र के पास है अतः भरणी नक्षत्र के दिन श्राद्ध करने से पितरों को सद्गति मिलती है। महाभरणी श्राद्ध में कहीं भी श्राद्ध किया जाए, फल गयाश्राद्ध के बराबर मिलता है। यह श्राद्ध सभी कर सकते हैं।*
👉🏻 *भरणी नक्षत्र में श्राद्ध करने से श्राद्धकर्ता को उत्तम आयु प्राप्त होती है।*
💥 *भरणी नक्षत्र में ब्राह्मण को काले तिल एवं गाय का दान करने से सद्गति प्राप्ति होती है व कष्ट कम होता है।*
📖 *9897607275
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏श्राद्ध की तिथियां (Shraddh dates 2021)
20 सितंबर 2021- पहला श्राद्ध (पूर्णिमा श्राद्ध)
21 सितंबर 2021- प्रतिपदा का श्राद्ध
22 सितंबर 2021- द्वितीया का श्राद्ध
23 सितंबर 2021- तृतीया का श्राद्ध
24 सितंबर 2021- चतुर्थी का श्राद्ध
25 सितंबर 2021 - पंचमी का श्राद्ध
26 सितंबर 2021 -षष्ठी का श्राद्ध
27 सितंबर 2021 - सप्तमी का श्राद्ध
28 सितंबर 2021- अष्टमी का श्राद्ध
29 सितंबर 2021- नवमी का श्राद्ध
30 सितंबर 2021- दशमी का श्राद्ध
01 अक्टूबर 2021- एकादशी का श्राद्ध
02 अक्टूबर 2021- द्वादशी का श्राद्ध
03 अक्टूबर 2021- त्रयोदशी का श्राद्ध
04 अक्टूबर 2021- चतुर्दशी का श्राद्ध
05 अक्टूबर 2021- सर्वपितृ श्राद्ध
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है।
ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।
आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है।
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज यदि आपको स्वास्थ्य में कोई गिरावट चल रही थी, तो उसमे आज सुधार होगा, जिसे देखकर आप प्रसन्न होंगे। व्यापार में आज आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में सहायक रहेंगे। यदि किसी परिचित से कर्ज लेने की सोच रहे हैं, तो आज आपको आसानी से मिल जाएगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको कुछ करने की चाह में लगे रहेंगे, जिसका भरपूर लाभ मिलेगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। जीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज कुछ नए लोगों के संपर्को से लाभ होगा, जिससे उनको रोजगार मिलेगा। परिवार में आज कुछ तनाव की स्थिति बन सकती है, लेकिन आपको उससे बचने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो आपके स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा। जीवनसाथी की कठोर वाणी से आज आपके संबंधों में दरार पड़ सकती है। सायंकाल के समय में आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर भी व्यय करना होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज समाज में अच्छी छवि बनाने से सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा, जिससे आपके कुछ नए मित्र भी बनेंगे। आज आप सामाजिक कार्यक्रम में धन खर्च कर सकते हैं। आपको अपने धन को फिलहाल जहां पर है, वहीं पर रहने दे, कहीं और निवेश न करें। विद्यार्थियों को नया ज्ञान तथा अनुभव प्राप्त होगा। यदि आपकी माताजी को कोई रोग परेशान कर रहा था, तो उसमें आज सुधार होगा, लेकिन व्यापार ने आज आपको आंशिक धन लाभ प्राप्त होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। यदि आपके कुछ कार्य लंबे समय से लटके हुए हैं, तो आज आप उसे पूरा करने के लिए अपने भाई से मदद ले सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा मंजूरी दी जा सकती हैं। आप अपने व्यापार के लिए किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि संतान के व्यापार में निवेश करने की सोच रहे हैं,तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए फलदायक रहेगा। आज यदि आप किसी भूमि व भवन की खरीदारी करना चाहते हैं, तो वह आपके लिए ही लाभदायक रहेगी। आज आपको ज्यादा खुले दिल से धन खर्च करने से बचना होगा, क्योंकि यदि आपने ऐसा किया, तो आपको धन की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। सायंकाल के समय आपके घर के अतिथि का आगमन हो सकता है, इसमें आपका कुछ दिन भी व्यय होगा। व्यापार में भरपूर लाभ होने से आज आपका मन प्रसन्न चित्त रहेगा। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा रहेगा। आपको अपने व्यापार में नई योजनाओं को चलाने के लिए कुछ भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आप अपनी संतान के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे और वह आपसे नाराजगी जता सकते हैं। यदि आपके पिताजी को कोई रोग है, तो उसके कष्टों में आज बढ़ोतरी हो सकती है। प्रेमजीवन जी रहे लोगों के रिश्ते में आज नई ऊर्जा का संचार होगा। नौकरीपेशा लोगों को आज किसी भी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह उनके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आप किसी नई योजना में निवेश करेंगे, तो उसके लिए आपको अपने पिताजी से सलाह मशवरा करना होगा, नहीं तो आपका कार्य लटक सकता है। घर में आज किसी सदस्य से आपकी कोई बहसबाजी हो सकती है, जिसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण करना होगा। यदि प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं। सायंकाल के समय आपके भाइयों से यदि आपका कोई मनमुटाव चल रहा है,तो वह सुलझेगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रह सकता है। आज आपके द्वारा किए गए निर्णय से परेशानी हो सकती है, इसलिए आपको सतर्क रहना होगा और आज आपको अपनी शान व शौकत पर कुछ धन खर्च करना होगा, नहीं तो आपके शत्रु इसे देखकर आपसे ईष्या करेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। यदि आज किसी यात्रा पर जाएं, तो अपने महत्वपूर्ण सामान की सुरक्षा करनी होगी। आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा। कार्य क्षेत्र में आज आपको कई चुनौतियों का एक साथ सामना करना पड़ सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आपको अपने मन में गलत विचारों को आने से रोकना होगा। यदि वह आये, तो वह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं, इसलिए आज आप जो भी कार्य करें, मन में अच्छा सोचकर करें। यदि संतान के भविष्य से संबंधित निवेश करने का मन बनाया है तो फिर भी दिल खोल कर करें क्योंकि भविष्य में आपको इसका भरपूर लाभ मिलेगा। यदि भाइयों में कोई विवाद पनप रहा है, तो आज आप उसे किसी परिजन की मदद से सुलझाने में कामयाब रहेंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन काफी लंबे समय से चल रही परेशानियों को समाप्त करेगा, जिसके कारण आप प्रसन्न होंगे। राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज जनसभाएं करने का मौका मिलेगा, जिसके कारण उनके समर्थन में भी इजाफा होगा। यदि आपका अपने किसी मित्र से लंबे समय से मिलने का मन कर रहा था, तो वह आज आपके सामने आ सकता है। जीवनसाथी को भी आज आप कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच रिश्ता और गहरा होगा। कार्यक्षेत्र में यदि आज आप बुद्धि व विवेक से कार्य लेंगे,तो वह आपको भरपूर लाभ देगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अधिक मेहनत भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको अधिक मेहनत करनी होगी, तभी आप उसमें उत्तम लाभ पा पाएंगे, लेकिन मन के अनुकूल लाभ न मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आज व्यस्तता के बीच भी आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आप अपने घर की रंगाई पुताई आदि पर भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं, लेकिन आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो यह आपकी आर्थिक स्थिति को संकट में डाल सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नरम गरम रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। यदि लापरवाही की तो यह किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। छोटे व्यापारियों को आज नगद धन की कमी का भी सामना करना पड़ सकता है। यदि संतान को किसी व्यवसाय को कराने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए कुछ समय के लिए रुक जाएं। परिवार में आज किसी बात पर आपको सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। शाम के समय आज आप अपने माता-पिता से बातचीत में व्यतीत करेंगे
बुधवार, 22 सितंबर 2021
करोड़ों की भूमि से हटवाया अवैध कब्जा
मुजफ्फरनगर । सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शत्रु संपत्ति पर बनी पशुशाला को एसडीएम सदर दीपक कुमार और तहसीलदार अभिषेक के साथ पहुंची टीम ने कब्जा मुक्त करा दिया। पशुशाला की करीब 820 वर्ग मीटर शत्रु सम्पत्ति को जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया है। इसके साथ ही शत्रु सम्पत्ति पर बनी दुकानों को भी खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जिला प्रशासन ने पिछले दिनों जनपद में स्थित शत्रु सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी थी। जनपद में शत्रु सम्पत्ति पर हुए भूमि को शासन ने कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देश पर एसडीएम सदर दीपक कुमार और तहसीलदार अभिषेक विभागीय टीम लेखपाल आदि के साथ सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय पशुशाला में पहुंचे। तहसील के अधिकारियों को देख कालेज प्रशासन के लोग भी वहां पर पहुंच गए। भीड़ को देखते हुए एसडीएम सदर ने पुलिस को बुलवा लिया। हालांकि भीड़ ने जिला प्रशासन की कार्रवाई में कोई रुकावट पैदा नहीं की।
पशुशाला की भूमि से शत्रु सम्पत्ति को अलग करने के लिए एडीएम सदर ने करीब 1640 वर्ग मीटर भूमि की जांच पड़ताल कराई। लेखपाल आदि की टीम ने इस भूमि की नापतौल की। तहसीलदार सदर के नेतृत्व में टीम ने उक्त भूमि में शत्रु सम्पत्ति की 820 वर्ग मीटर भूमि को चिहिन्त करते हुए कब्जा मुक्त कराया। टीम ने करोड़ों रुपये की शत्रु सम्पत्ति पर अपना कब्जा लेते हुए पहचान के लिए निशान आदि लगाए। तहसीलदार ने यहां पर पीलर लगाते हुए तारबंदी करने के निर्देश दिए।
खेत पर गयी युवती से गैंग रेप, परिजनों पर हमला
मुजफ्फरनगर । एक शर्मनाक घटना में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत पर गई युवती के साथ तीन आरोपियों ने तमंचे की नोंक पर आतंकित कर सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर हमला करते हुए तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए युवती व उसके परिवार का मेडिकल करा दिया।
मामले की शिकायत करते हुए एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी मंगलवार को घर से प्लॉट पर गोबर डालने गई। आरोप है कि राजीव, गुड्डू व आशू निवासीगण बिलासपुर युवती को तमंचे के बल पर डरा धमकाकर जंगल में ले गए। आरोपियों ने बारी बारी से नाबालिग के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और फरार हो गए। काफी देर तक युवती के घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग युवती की तलाश में जंगल में पहुंचे। तो युवती बदहवास हालत में पड़ी मिली। युवती ने परिजनों को घटना से अवगत कराया। आरोप है कि परिवार के लोग आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने तमंचे से फायरिंग की। फायरिंग में युवती के परिवार का एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने युवती का मेडिकल करा दिया है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। युवती पक्ष ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सरकार संजीव बालियान की सुन नहीं रही है : राकेश टिकैत
मुजफ्फरनगर । शिवचौक पर 51 किलो का घण्टा चढाने के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि संजीव बालियान की सरकार सुन नहीं रही है। उन्हें इस पचड़े से दूर रहना चाहिए।
शिव चोक पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भगवान शंकर की मूर्ति पर महाआरती में भाग लिया। उन्होंने 51 किलो का घण्टा मुस्लिम समाज के बुजुर्ग के साथ बजाया। पत्रकारों से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि 10 महीने से सरकार नहीं सुन रही है। शायद घंटा बांधने से व बजाने से सरकार किसानों की समस्याएं सुन ले। राकेश टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर से राष्ट्रीय मार्ग होकर गुजरता है। मैं जब भी यहां से गुजरूँगा शिव चौक से होकर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेकर गुजरूँगा। केंद्रीयमंत्री संजीव बालियान के लिए कहा कि उन्हें इस पचड़े में पड़ने की जरूरत नहीं है। उनकी तो सरकार ही नहीं सुनती इसलिये वह किसानों की समस्याओं से दूर रहें । राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक टिकैत परिवार का नाम रहेगा और भगवान शंकर का मंदिर रहेगा तब तक यहां पर घंटा हम बांधते रहेंगे। पहले भी यहाँ घंटा मुस्लिम समाज के लोगों के सहयोग से बांधा गया था।
राकेश टिकैत के काफिले में सैकड़ों गाड़ी मौजूद रही। शिव मूर्ति पर महा आरती के दौरान स्व चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का पूरा परिवार आरती में मौजूद रहा। सैकड़ों की तादाद में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने हर हर महादेव के नारों से शिव चोक गुंजा दिया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का जगह-जगह भव्य स्वागत किया उनके ऊपर फूल बरसाए गये। राकेश टिकैत ने जनपद के सभी पत्रकारों का व्यापारी बंधुओं का उद्योगपतियों का पूरी जनपद की जनता का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि मैं मुजफ्फरनगर की जनता का पत्रकारों का बहुत-बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अपना समर्थन व सहयोग और प्यार दिया। शिव मूर्ति संचालक मंडल ने महा आरती के बाद चौधरी राकेश टिकैत व उनके परिवार को भगवान शंकर की तस्वीर देकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
देखें वीडियो : राकेश टिकैत ने बजाया शंख, की पूजा, टिकैत परिवार ने शिवचौक पर बांधा 51 किलो का घंटा
मुजफ्फरनगर। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत की ओर से शिव चौक पर स्थित भगवान शंकर की मूर्ति पर आज 51 किलो का घंटा चढाया। बाद में चौधरी राकेश टिकैत ने शिव चौक पर पहुंचकर घंटा बजा कर परिवार सहित आरती में हिस्सा लिया। इससे पूर्व चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत व चौधरी राकेश टिकैत के बेटे चरण सिंह टिकैत ने पंडितों से पूजा अर्चना कराने के बाद मंदिर में बांधा। शिव चौक पर सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता रणसिंघा बजाते हुए पहुंचे। चौधरी नरेश टिकैत की धर्मपत्नी व चौधरी राकेश टिकैत की धर्मपत्नी भी शिव चौक पर परिवार के साथ मौजूद रही। शिव चौक पर हर हर महादेव के नारे लगवाए गये।
कोरोना से मरने वालों के परिवारों को मिलेंगे 50-50 हजार
नयी दिल्ली। कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को मुआवजे के तौर पर 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
केंद्र सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी। हालांकि, सरकार ने यह भी कहा कि यह राशि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। सरकार ने अदालत को यह भी बताया कि मुआवजे का भुगतान न केवल पहले से हुई मौतों के लिए बल्कि भविष्य के लिए भी किया जाएगा।
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि एनडीएमए ने कोरोना के कारण मरने वालों के परिजनों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की सिफारिश की है, जिसमें हर मौत पर 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।केंद्र ने कोर्ट को बताया कि राहत कार्यों में शामिल लोगों को भी अनुग्रह राशि दी जाएगी। सरकार ने कहा कि अगर मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत का कारण कोरोना है, तो ऐसे भी मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी। केंद्र सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोरोना पीड़ितों के परिजनों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से अनुग्रह सहायता प्रदान की जाएगी।
विजय वर्मा अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में
मुजफ्फरनगर । नगर के टेनिस खिलाड़ी विजय वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में सेमी फाइनल में जगह बनाई है।
जालंधर पंजाब में चल रहे अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में मुजफ्फरनगर के विजय वर्मा ने हिस्सा लिया, जिसमें आज उन्होंने जालंधर के मोंटी रॉय को 3 सीटर में 7-5 1-6 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई यह मैच लगभग 4 घंटे तक लगातार चला जिसमें अनेकों बार दोनों ही खिलाड़ियों को डॉक्टर को बुलाकर उपचार लेना पड़ा।
विजय वर्मा पहले भी भारत की टीम की तरफ से अमेरिका खेलने जा चुके हैं और 2019 में मास्टर गेम इटली इटली में भी उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।
स्टेडियम में बनेगा एथलेटिक्स खेल सेंटर
मुजफ्फरनगर। उपक्रीडाधिकारी ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित खेलो इण्डिया सेन्टर योजनार्न्तगत जनपद मुजफ्फरनगर के स्थानीय चौ0 चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में एथलेटिक्स खेल का सेन्टर स्थापित किया जाना है। खेलो इण्डिया सेन्टर स्थापित किये जाने हेतु प्रशिक्षक का चयन जनपद स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षक चयन में चार वरीयता क्रम निर्धारित किये गये है। जिसमे प्रथम वरीयता भारतीय खेल संघ/एसोसिएसन से मान्यता प्राप्त खेल में अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया हो। दूसरी वरीयता खेल संघो द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल में या खेलो इण्डिया गेम में मेडल विजेता तीसरी वरीयता अखिल भारतीय अर्न्तविश्वविद्यालय चैम्पियनशिप में मेडल विजेता चौथी वरीयता सीनियर नेशनल में या खेलो इण्डिया गेम में खेल संघो द्वारा आयोजित खेल मे राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो। प्रशिक्षक की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी। योग्य मामलो मे छूट दी जा सकती है।
प्रशिक्षक को प्रतिमाह रूपया-25000-00 मानदेय दिया जायेगा। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा नामित मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला क्रीडाधिकारी/डी0डी0ओ0/कोषाध्यक्ष व जिला विद्यालय निरीक्षक, भारतीय खेल प्राधिकरण का प्रतिनिधि, सम्बन्धित खेल के खेल संघ का प्रतिनिधि सदस्य होगे ।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...