बुधवार, 22 सितंबर 2021

सरकार संजीव बालियान की सुन नहीं रही है : राकेश टिकैत


मुजफ्फरनगर । शिवचौक पर 51 किलो का घण्टा चढाने के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि संजीव बालियान की सरकार सुन नहीं रही है। उन्हें इस पचड़े से दूर रहना चाहिए। 

शिव चोक पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भगवान शंकर की मूर्ति पर महाआरती में भाग लिया।  उन्होंने 51 किलो का घण्टा मुस्लिम समाज के बुजुर्ग  के साथ बजाया। पत्रकारों से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि 10 महीने से सरकार नहीं सुन रही है। शायद घंटा बांधने से व बजाने से सरकार किसानों की समस्याएं सुन ले। राकेश टिकैत ने कहा कि मुजफ्फरनगर से राष्ट्रीय मार्ग होकर गुजरता है। मैं जब भी यहां से गुजरूँगा शिव चौक  से होकर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेकर गुजरूँगा। केंद्रीयमंत्री संजीव बालियान के लिए कहा कि उन्हें इस पचड़े में पड़ने की जरूरत नहीं है। उनकी  तो सरकार ही नहीं सुनती इसलिये वह  किसानों की समस्याओं से दूर रहें । राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक  टिकैत परिवार का नाम रहेगा और भगवान शंकर का मंदिर रहेगा तब तक यहां पर घंटा हम बांधते रहेंगे। पहले भी यहाँ घंटा मुस्लिम समाज के लोगों के सहयोग से बांधा गया था। 

राकेश टिकैत के काफिले में सैकड़ों गाड़ी मौजूद रही। शिव मूर्ति पर महा आरती के दौरान स्व चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का पूरा परिवार आरती में मौजूद रहा। सैकड़ों की तादाद में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने हर हर महादेव के नारों से शिव चोक गुंजा दिया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का जगह-जगह भव्य स्वागत किया उनके ऊपर फूल बरसाए गये।  राकेश टिकैत ने जनपद के सभी पत्रकारों का व्यापारी बंधुओं का उद्योगपतियों का पूरी जनपद की जनता का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि मैं मुजफ्फरनगर की जनता का पत्रकारों का बहुत-बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अपना समर्थन व सहयोग और प्यार दिया। शिव मूर्ति संचालक मंडल ने महा आरती के बाद चौधरी राकेश टिकैत व उनके परिवार को भगवान शंकर की तस्वीर देकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...