गुरुवार, 23 सितंबर 2021

जाट कॉलेज के पास शत्रु संपत्ति पर बनी 22 दुकानें खाली करने के आदेश



मुजफ्फरनगर। एसडीएम सदर दीपक कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने सरकुलर रोड पर शत्रु संपत्ति की 820 वर्ग मीटर भूमि को मुक्त कराने के बाद वहां बनी दुकानों को बिस्मार करने की तैयारी शुरू कर दी है। यह भूमि चौधरी छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जाट कॉलेज) की पशुशाला का एक हिस्सा बनी थी। भूमि के अधिकतम हिस्से पर 22 दुकानें बनी है। प्रशासन ने दुकानों को खाली करने के आदेश दे दिए हैं। जल्द ही शहर से कई अन्य शत्रु संपत्ति की भूमि को खाली कराने की कार्रवाई की जा रही है।

प्रदेश सरकार के शत्रु संपत्तियों पर किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम सदर दीपक कुमार राजस्व और नगरपालिका परिषद के साथ ही प्रशासनिक टीम को लेकर सरकुलर रोड पर छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा चलाई जा रही पशुशाला पर पहुंचे। इस भूमि के 820 वर्ग मीटर के एक हिस्से को शत्रु संपत्ति बताते हुए एसडीएम ने इसको खाली करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए थे। उन्होंने यहां पर कार्यरत लोगों को बुलाकर संपत्ति को खाली करने के आदेश दिए तो हड़कंप मच गया। कॉलेज प्रबंधन से भी कुछ लोग यहां पर पहुंचे और टीम ने उनको भूमि से संबंधित दस्तावेज दिखाए।

एसडीएम सदर दीपक कुमार ने बताया कि छोटूराम डिग्री कॉलेज प्रबंधन द्वारा यहां पर शत्रु संपत्ति में दर्ज भूमि पर कब्जा करते हुए पशुशाला को आगे बढ़ा लिया था, तभी से यह भूमि कॉलेज के कब्जे में ही चली आ रही थी, जो कि अवैध है। इसका मालिकाना हक कॉलेज के पास या उसकी संस्था के पास नहीं है। करोड़ों रुपये कीमत की यह 820 वर्ग मीटर भूमि खाली कराई गई है। भूमि पर प्रशासन ने अपना कब्जा ले लिया हैै। अब इस भूमि का उपयोग जनहितों के लिए सरकार द्वारा किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार सदर अभिषेक शाही व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

चौधरी छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा पशुशाला अपनी बताई जा रही है। जाट कॉलेज डेयरी का शिलान्यास 15 दिसंबर 1959 में आगरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर कर्नल केपी भटनागर द्वारा किया गया था। शिलान्यास शत्रु संपत्ति से अलग भूमि पर है। यह भूमि राजस्व रिकार्ड में कॉलेज की ही है। केवल आगे की 820 वर्ग मीटर की शत्रु संपत्ति बताई गई है। छोटूराम कॉलेज ने शत्रु संपत्ति की जिस जमीन पर दुकानों का निर्माण कराया है। इन दुकानों का लोकार्पण 14 जून 1998 को तत्कालीन संसदीय कार्य मंत्री हुकुम सिंह ने किया था। एमडीए के आईएएस अधिकारी रविकांत भटनागर कार्यक्रम में मौजूद रहे थे. तब किसी ने जांच नहीं की कि शत्रु संपत्ति की जमीन पर दुकानों का निर्माण किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...