शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के विकास कार्यों की सराहना


मुजफ्फरनगर । कम्पोजिट स्कूल नसीरपुर सदर ब्लॉक में मिशन शक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल रही। 
कार्यक्रम का शुभारंभ  पालिकाध्यक्ष  द्वारा दीप प्रज्वलित करने के बाद मां सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना शर्मा के द्वारा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए नगर में कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई तथा पटका पहनाकर स्वागत किया गया। अपने संबोधन में अध्यक्ष ने कहा कि महिलाएं अपने कामकाज को काफी मुस्तैदी के साथ करती हैं तथा हर क्षेत्र में वह पुरुषों के बराबर कार्य करने में तत्पर हैं। इसके अलावा कुछ कार्य जैसे बुनाई, कढ़ाई,सिलाई एवं नृत्य एवं घर के समस्त कार्य पुरुषों से भी अलग महिलाएं करती हैं l समाज में जन जागरूकता आई है तथा काफी हद तक महिलाओं के सम्मान में वृद्धि भी हुई है। हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत  मशक्कत करने के बाद महिलाएं स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर भी हुई है कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...