शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

सपा अधिवक्ता सभा में पदाधिकारी नियुक्त

 मुजफ्फरनगर । महानगर अधिवक्ता सभा समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर की एक सभा कचहरी स्थित कैंप कार्यालय पर हुई, जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता द्वारा किया गया।           शलभ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सभा तरुण सौदे द्वारा अपनी कार्यकारणी में महत्वपूर्ण पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। तरुण सौदे राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्री अखिलेश यादव की अनुमति से और प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप यादव एड की संस्तुति पर  मोहम्मद आसिफ एड को महासचिव , सतेंद्र त्यागी एड , वासुदेव दत्त एड,रवि अहलावत एड. को नगर उपाध्यक्ष, तथा रोहित गुप्ता एड. कोषाध्यक्ष, रवीश सिंघल एड. सचिव , हैदर मेहंदी जैदी एड.नगर सचिव, अभिषेक कश्यप एड.को सदस्य मनोनीत किया गया । महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड द्वारा सभी को मनोनयन पत्र सोपे गए तथा सभी को माला पहनकर बधाई दी गई।                                महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने संयुक्त रूप से कहां की अधिवक्ता समाज का महत्वपूर्ण अंग है जो समाज को न्याय दिलाने का कार्य करते है आप सभी से आशा की जाती है कि आप अपने कुशल नेतृत्व से समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे और असहाय व्यक्तियों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे।                          नगर अध्यक्ष तरुण सौदे एड . और पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा अमित गुप्ता एड ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और कहां 2022 का चुनाव निकट है हम सब पर बड़ी जिम्मेदारी है कि हम लोगो को समाजवादी पार्टी की विचारधारा को ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच पहुंचाना है और समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करनी है अधिवक्ता समाज बुद्धिजीवी वर्ग है जो न्याय की लड़ाई लड़ने का कार्य करता है और गरीब और असहाय व्यक्तियों की हर संभव मदद करने का प्रयास करता है अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो पश्चिम मै हाई कोर्ट बनवाने की मांग को पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष रखा जाएगा और अधिवक्ताओं के हितो की लड़ाई लड़ी जाएगी। सभा मै मुख्य रूप से अलीम सिद्दीकी,शलभ गुप्ता एड,अमित  गुप्ता एड,तरुण सौदे एड,अनवर अली सिद्दीकी एड.चंद्रवीर एड.तरुण गोयल एड.अंशुमान एड.अनुज एड.हरगोपाल कश्यप एड.सुजीत एड.वीरेंद्र पाल एड.उमेश मचल एड.हरिओम एड.सुनील हतानिया  एड.प्रेम कुमार एड.राजबल राणा एड.जनार्दन विश्वकर्मा,महक सिंह,अमित शील,फराज अंसारी, नईमा चौधरी एडवोकेट,संदीप एड,अरविंद एड,महेश मित्तल एड,शिवम् त्यागी एड,कय्यूम चौधरी एडवोकेट,टीटू रमन पाल,मुकुल त्यागी आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...