गुरुवार, 23 सितंबर 2021

फर्जी आधार केंद्र पर छापा रिपोर्ट दर्ज


 मुजफ्फरनगर । उप जिलाधिकारी जानसठ के निर्देशों पर अंसारी मार्केट मोरना में अनाधिकृत रूप से चल रहे आधार केंद्र की जांच के बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। 

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार जनपद में लगातार अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में उप जिलाधिकारी जानसठ  जयेंद्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि अंसारी मार्केट ब्लॉक मोरना में राकिब अंसारी नामक व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत रूप से आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिस के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के निर्देशों पर जांच टीम द्वारा उक्त आधार केंद्र की जांच की गई। जिसमें ज्ञात हुआ की राकिब अंसारी नामक व्यक्ति यूआईडीएआई द्वारा पंजाब नेशनल बैंक शाखा मोरना में आधार बनाए जाने के लिए अधिकृत किया गया था। उसको कुछ दिन पहले ही यूआईडीएआई द्वारा ब्लैक लिस्ट किया गया था। उसके पश्चात आरोपी द्वारा अधिक शुल्क लेकर धोखाधड़ी व बेईमानी से आधार कार्ड बनाने एवं संशोधन का कार्य किया जा रहा था। जिसकी शाखा प्रबंधक श्री विजय पाल सिंह के द्वारा भोपा थाने में अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई संपन्न की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...