गुरुवार, 23 सितंबर 2021

प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने फैक्ट्री को किया सील



मुजफ्फरनगर । प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने बिना एनओसी के जानसठ रोड पर संगम विहार में रिहायशी इलाके में चल रही फैक्ट्री को सील कर दिया।

बताया गया है कि फैक्रीकेशन यूनिट एके स्टील को संचालन के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग से अनुमति नहीं लगी गई थी। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में ध्वनि प्रदूषण की अधिक शिकायत मिली थी। इस फैक्ट्री की जांच के लिए प्रदूषण विभाग की टीम के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस भी गई। जांच में बहुत अधिक ध्वनि प्रदूषण मिला। इसके बाद फैक्ट्री के कागजात चेक किए गए तो एनओसी नहीं लगी गई थी। इसी आधार पर फैक्ट्री को सील कर दिया गया। इस दौरान एसडीएम सदर दीपक कुमार, पोल्यूशन अधिकारी सर्वेश कुमार, नईमंडी पुलिस और राजस्व टीम भी उपस्थित रहे। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने भी  प्रदूषण बोर्ड की कार्रवाई का निरीक्षण किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...