सोमवार, 14 जून 2021
गुस्सा दिखाते गये व्यापारी चेयरमैन जिंदाबाद करते हुए लौटे
मुजफ्फरनगर । नगर पालिका के स्वामित्व की दुकानों की एसोसिएशन के द्वारा श्रीमती अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक्ष को शिव चौक स्थित शिव मार्केट पर आज आमंत्रित किया गया तथा वर्षा और तूफान के चलते शिव मार्केट के बरामदे के कुछ भाग के क्षतिग्रस्त होने के कारण पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया। व्यापारी नेता संजय मित्तल द्वारा दुकानदारों की ओर से पालिका अध्यक्ष से अनुरोध किया गया की पालिका के दुकानदार अपने स्वयं के खर्च पर आर्किटेक्ट की देखरेख में क्षतिग्रस्त बरामदे का खुद निर्माण करना चाहते हैं। इसके लिए अध्यक्ष से स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया गया। इस पर अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में कहा गया पूरा नगर मेरा परिवार है तथा पालिका दुकानदार अपने परिवार का ही हिस्सा है। काफी समय से कोविड के कारण लॉकडाउन रहते हुए बाजार बंद रहे। अब सरकार की गाइड लाइन पर बाजार खुले तो यह हादसा हो गया। इससे वाकई व्यापारियों के परिवारों जिनकी दुकानें नहीं खुल रही है, उनके सामने भरण पोषण का संकट है। अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया की मुझे संजय मित्तल, रेवती नंदन व एस के बिट्टू व्यापारी नेतागण के द्वारा मेरे से मिलकर पहले ही तमाम स्थिति से मुझे अवगत करा दिया गया मैं पॉजिटिव विचारधारा के साथ कार्य करती हूं। इसलिए मेरा पालिका दुकानदारों से यह भी आग्रह है की वह मेरे कार्यकाल में ही अपने पुराने प्रकरण मिल बैठकर सुलझा लें। हालांकि पालिका के दुकानदारों द्वारा मेरे पुतले फुके गए ,मुर्दाबाद भी किया गया। हास्य व्यंग में चुटकी लेते हुए श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा कहा गया की पालिका मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष के द्वारा तो यह भी कहा गया की 2 गज का घूंघट निकालने वाली चेयरमैन अब हमें सिखा रही है तथा पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा यह भी कहा की मेरी 2 गज की लंबाई भी नहीं है, फिर 2 गज का घूंघट कहां से होगा इस पर उपस्थित व्यापारीगण द्वारा काफी हंसी के ठहाके की लगाएं। परंतु मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है क्योंकि आप ही लोगों ने नगरीय जनता के साथ मिलकर मुझे चेयरमैन भी बनाया है। आपके किए गए कृत्य से मुझे कोई तकलीफ और अफसोस नहीं है क्योंकि आप मेरे परिवार का हिस्सा है श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा अपने संबोधन में यह भी कहा गया की जो धनराशि पालिका की दुकानदारों की ओर सिक्मी, प्रीमियम तथा किराए आदि के प्रकरण में निकलती है, उसे भी पालिका कोष में जमा करा दें। मैं क्षतिग्रस्त बरामदे के निर्माण कि आपको सहर्ष स्वीकृति प्रदान करती हूं। व्यापारियों के द्वारा तालियां बजाकर एवं अंजू अग्रवाल जिंदाबाद के नारों से अध्यक्ष का आभार भी व्यक्त किया गया। बाद में संजय मित्तल व्यापारी नेता के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया की श्रीमती अंजू अग्रवाल एक निर्भीक लीडर है तथा कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते वह सभी को सड़कों पर खुद सैनिटाइजर करते हुए नजर आई lमैंने खुद नई मंडी श्मशान घाट पर उन्हें सैनिटाइजर करते देखा तथा इनके कार्यकाल में नगर में चहुमुखी विकास हुआ है l उपस्थित व्यापारियों के द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई l इस अवसर पर पालिका दुकानदार एसोसिएशन के संस्थापक एसके बिट्टू अध्यक्ष शिशु कांत गर्ग महासचिव, भानु प्रताप, वीरेंद्र अरोरा संरक्षक, ,व्यापारी नेता रेवती नंदन, संजय मित्तल, सुधांशु, जसप्रीत सिंह आदि के अलावा काफी संख्या में पालिका के दुकानदार तथा श्री अशोक पाल एवं श्री अमित गोस्वामी किराया लिपिकगण ,गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।
ताजमहल समेत सभी स्मारक दर्शकों के लिए खुलेंगे
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने कहा कि एएसआई के तहत सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों/स्थलों और संग्रहालयों को 16 जून से फिर से खोल दिया जाएगा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने अपने सभी स्मारकों को 15 जून तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया था. एएस वआई ने संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण 3,693 स्मारकों और 50 संग्रहालयों को 15 जून तक बंद करने की घोषणा की थी. हालांकि इससे पहले सरकार ने 31 मई तक के लिए देश के सभी संरक्षित स्मारकों, स्थलों और संग्रहालयों को बंद रखने का आदेश दिया था.
सिखेड़ा में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म
मुजफ्फरनगर । खेत में घास काटने के दौरान अपहरण कर एक नाबालिग से दुष्कर्म किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमा किया है। आरोप है कि नशीला पदार्थ सुंघा कर होटल में बलात्कार किया गया। सिखेड़ा थाना के निराना गांव का मामला पता लगने के बाद सिखेड़ा थाने में क़ई राजनीतिक पार्टियों के लोग पहुंच गए । घास लेने गई दलित युवती से बलात्कार करने वाले आरोपी अबू बकर को सिखेड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सेवानिवृत्त विकलांग आर्मी मैन से वसूल लिए एमडीए मैन ने एक लाख
मुजफ्फरनगर । एक सेवानिवृत्त विकलांग आर्मी मैन से जेई द्वारा एक लाख रुपये की घूस लिए जाने को लेकर आज खासा हंगामा हुआ।
बताया गया है कि अलमासपुर में एक सेवानिवृत्त विकलांग आर्मी मैन ने दो दुकानों का निर्माण किया था। आरोप है कि एमडीएम के जेई और सुपरवाइजर ने उसे डराकर एक लाख रुपये ऐंठ लिए। आज उक्त व्यक्ति एमडीए सचिव के पास पहुंचा और पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर धरना देकर बैठ गया। उसे समझाबुझाकर पैसे वापस दिलाने का आश्वासन देकर शांत किया गया।
पुलिस और प्रशासन की सख्ती के चलते महावीर चौक पर रुके क्रांति सेना के कार्यकर्ता, हंगामा
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डाॅ संजीव बालियान के आवास पर धरना देने के लिए प्रकाश चैक कार्यालय से निकले क्रांति सेना के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने महावीर चैक पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इस पर ये लोग महावीर चैक पर ही सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे।इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व सीओ सिटी कुलदीप सिंह ओर इंस्पेक्टर उम्मेद सिंह ने वहीं आकर उनका ज्ञापन लिया।
क्रांति सेना व हिन्दू संगठन ने जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज पर गोहत्या व कई मुकदमों में वांछित होने का आरोप लगाते हुए भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डाॅ वीरपाल निर्वाल को उनके समर्थन पर नाराजगी जताते हुए भड़काऊ नारे लगाए। हिंदू संगठनों ने कहा कि अगर बीजेपी के नेताओं ने शहनवाज का समर्थन वापस नहीं किया तो उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा जो अनिश्चितकालीन होगा। शाम को केंद्रीय मंत्री के आवास पर हिंदू संगठनों की जन प्रतिनिधियों की एक बैठक होने जा रही है जिसमें शाम तक कोई हल निकल सकता है। इसको देखते हुए हिंदू नेता मनोज सैनी ने कहा कि या तो हम लिख ले या फिर शहनवाज पर कार्रवाई हो शहनवाज पर कार्रवाई होगी तो हम अपना धरना प्रदर्शन वापस लेंगे नहीं तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलेगा और 2022 के चुनाव में बीजेपी को सबक सिखा दिया जाएगा बीजेपी को हिंदुओं ने गौ हत्या के नाम पर ही वोट दी थी जिससे गौ हत्यारों को सजा मिले और इन पर एनएसए लगे। गौ हत्या बंद हो लेकिन इन तीनों चीजों में अभी भी सरकार की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। धरना प्रदर्शन में बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
क्रांति सेना का फ्लॉप शो, नहीं घेर पाए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का आवास
मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना अध्य्क्ष ललित मोहन शर्मा के आह्वान पर कार्यकर्ताओ ने प्रदेश महासचिव मनोज सैनी,जिलाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा के नेतत्व में ककरौली निवासी गोहत्त्यारे शाहनवाज के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। इस प्रकरण में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के आवास पर धरना देने जा रहे कार्यकर्ताओ को महावीर चोक पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व सीओ सिटी कुलदीप कुमार के नेर्तत्व में भारी पुलिस बल ने रोक लिया यहाँ पुलिस अधिकारियों से कार्यकर्ताओ की जोरदार धक्का मुक्की हुई उत्तेजित कार्यकर्ताओ ने पुलिस की लगाई बेरिकेटिंग को तोड़ दिया व केंद्रीय मंत्री के आवास की ओर बढ़ गए पर नई मंडी पुल पर चढ़ते ही भारी पुलिस बल के द्वारा रोके जाने पर नाराज कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए, कार्यकर्ताओ ने गोहत्यारे को समर्थन देने वाले भाजपा के केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व अन्य नेताओं के खिलाफ जोर दार नारेबाजी की ।इसके बाद मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व जिला अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि गो भक्त मुख्यमंत्री योगी जी के राज में गोहत्यारे के खिलाफ कार्यवाही करने के स्थान पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा गोहत्यारे के घर जाकर उसका समर्थन करना बहुत ही शर्मनाक है। कल तक गोहत्यारों के खिलाफ आंदोलन करके आज जनप्रतिनिधि बने नेता गोहत्यारे को अपनी पार्टी की सदस्यता दिला रहे है। इन्होंने घोषणा की कि यदि 3 दिन के अंदर इस मामले में कार्यवाही नही होती तो क्रांति सेना द्वारा अनिश्चित धरना, अनशन किये जायेंगे व मुख्यमंत्री को भी उनके जनप्रतिनिधियों की करतूतों से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर हिन्दू महासभा प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा , श्री कृष्ण सेना के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, ने भी अपना समर्थन दिया धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे रू-आनंद प्रकाश गोयल ,शरद कपूर, देवेंद्र चैहान, राजेश कश्यप, अनुज चैधरी, लोकेश सैनी, आलोक अग्रवाल, सचिन प्रजापति, अखिलेश पूरी, वसंत कश्यप, प्रदीप कोरी, सुनील सैनी, सुनील प्रजापति, रविंदर सैनी, बाबूराम कश्यप, शक्ति सिंह, मोनू कश्यप, विकास कुमार, विकास गोयल, उज्जवल पंडित, शैलेंद्र शर्मा, दीपक धीमान, दीपक कश्यप, कुलदीप सूर्यवंशी, ललित रोहिला, जोगिंदर बिहारी, बृजपाल कश्यप, जसवीर कश्यप, सुबोध शर्मा, अनुज सक्सेना, अजय सैनी, जोगिंदर प्रजापति आदि मौजूद रहे।
नई मंडी थाना क्षेत्र में घर में चलता मिला जुआ घर, 3 जुआरी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर l थाना नई मंडी पुलिस द्वारा नसीरपुर रोड सुभाषनगर *घर के अन्दर जुआ खेल रहे 03 जुआरी अभियुक्तों को गिरफ्तार* किया गया।
*गिरफ्तर अभियुक्तों के नाम-*
*1.* अब्दुल रहमान पुत्र हाजी अब्बास निवासी नसीरपुर रोड सुभाषनगर पुलिया के पास थाना नई मंडी ककरौली मुजफ्फरनगर।
*2.* आकिल पुत्र मकसूद निवासी सुभाषनगर थाना नई मंडी मुज़फ्फरनगर।
*3.* सुनील पुत्र मेहनती निवासी 08 सुभाषनगर थाना नई मंडी मुज़फ्फरनगर।।
*बरामदगी-*
*1.* 79,610 रुपये नकद।
*2.* 06 डायरी सट्टा, पर्ची,
*3.* 03 पेन्सिल आदि।
शहर हुआ चक्का जाम, जाम में फंसे पुलिस कप्तान
मुजफ्फरनगर l शहर में लोगों ने कोरोना को जैसे भुला सा ही दिया है l 2 दिन के साप्ताहिक लॉक डाउन के बाद खुले आज बाजारों में लोगों की काफी भीड़ रही l जिसकी वजह से शहर की सभी सड़कें पूरी तरीके से जाम रही l हालात यह है कि बचन सिंह चौराहे पर जिले के कप्तान अभिषेक यादव की गाड़ी भी जाम में फस गई l शहर की कोई भी सड़क ऐसी नहीं रही जिससे जाम ना रहो
जिले में उपचुनाव कि मतगणना हुई शांतिपूर्ण सम्पन्न
मुज़फ्फरनगर । जिले में 27 स्थानों पर उपचुनाव कि मतगणना हो रही है जिसमे आज सदर ब्लॉक के 5 गांवों में 20 वार्ड की उपचुनाव की कॉउंटिंग शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई निर्वाचित हुए प्रत्याक्षियों को बीडीओ नेहा शर्मा व एडीओ पंचायत प्रेमप्रकाश ने प्रमाण पत्र देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर प्रत्याक्षियों को कहा कि निष्पक्ष होकर अपनी जनता की सेवा करके विकास कार्य करे और सरकार की उपलब्धियों ओर योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएएबीडीओ नेहा शर्मा ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई लगातार एसडीएम सदर दीपक कुमार व सीओ नई मंडी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते रहे मतगणना स्थल पर पूरी तरह से फायर बिग्रेड व पुलिस फोर्स सुरक्षा के लिए मोजूद रही
गॉव कुटबी में दिवंगत प्रधान जितेंद्र बालियान के पुत्र विश्वेन्द्र 365 मत से चुनाव जीत कर गांव कुटबी के प्रधान बने
गांव बरला में दिवंगत प्रधान प्रीति पत्नी घसीटू त्यागी की माता जी चुन्नी देवी 750 से अधिक वोट से चुनाव जीतकर बनी गाँव की प्रधान।
बता दे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रीति का कोविड के चलते हो गया था दुखद निधन।
मोरना
मतगणना परिणम
मुज़फ्फरनगर भोपा से अफसाना ठक्ब् का चुनाव जीती
ग्राम सदस्य
मोरना में पिंकी
तिस्सा ज्योतिएममता एअली हसनैन
जौली रोज़ी व माम चन्द
चोरावाला अब्दुर्रहमान ए पांच के परिणाम अभी आना बाकी
ककराला मतगणना जारी
रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत
मुजफ्फरनगर । दिन निकलते ही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई ।
मामला नई मंडी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड का है जहाॅं रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाई कैबिनेट बैठक
लखनऊ । भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब मिशन 2022 की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। उन्होंने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें आने वाले दिनों में लिए जाने वाले कुछ अहम नीतिगत फैसलों पर मुहर लगेगी। साथ ही कैबिनेट के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक भी बुलाई गई है । इसमें भाजपा सरकार के कामकाज को जनता के बीच ले जाने और विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
यह बैठकें दोपहर 12 बजे से होंगी। लखनऊ से बाहर सभी मंत्रियों को तुरंत पहुंचने को कहा गया है। इसमें पंचायत चुनाव के जीतने से लेकर कोरोना काल में मंत्रियों के किए गए कामों को लेकर भी बात होगी। मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले व अपने विधानसभा क्षेत्र वाले जिलों का दौरा करने को कहा जा सकता है। माना जा रहा है कि मंत्रियों के विभागों के अधूरी विकास परियोजनाओं को समय से पूरा करानेए क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने पर भी निर्देश दिए जा सकते हैं। इस साल कोरोना की दूसरी लहर में यह पहली कैबिनेट बैठक है। अभी तक यह बैठकें वर्चुअली हुआ करती थीं।
इंडिया टैलेंट शो में टेलेंट दिखाएगा मुजफ्फरनगर का ये जवान
मुजफ्फरनगर। आरव राठौड़ को इंडिया टैलेंट मंच की ओर से एक ऑफिशल लेटर दिया गया है। परिजनों में खुशी की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार आरव राठौड़ इंडिया टैलेंट फाइट टैलेंट शो का ऑडिशन देने गये थे। जिसमे उनका सेलक्शन हो गया है। कुछ दिन मे आरव राठौड़ आपको इंडिया टैलेंट फाइट के मंच पर दिखाई देंगे। इस बारे में आरव राठौड़ का कहना है कि मै इंडिया टैलेंट फाइट के मंच पर जाकर लगन से मेहनत करुँगा ओर अपने जिले का नाम रोशन करुँगा।
आज का पंचांग एवँ राशिफल 14 जून 2021
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 14 जून 2021*
⛅ *दिन - सोमवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*
⛅ *शक संवत - 1943*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - ज्येष्ठ*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 10:34 तक तत्पश्चात पंचमी*
⛅ *नक्षत्र - पुष्य रात्रि 08:37 तक तत्पश्चात अश्लेशा*
⛅ *योग - ध्रुव सुबह 09:28 तक तत्पश्चात व्याघात*
⛅ *राहुकाल - सुबह 07:37 से सुबह 09:18 तक*
⛅ *सूर्योदय - 05:57*
⛅ *सूर्यास्त - 19:20*
सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव हैं
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞यदि आपके घर में हर किसी का झगड़ा एक-दूसरे से होता रहता है और परिवार में शांति नहीं रहती तो पांच सौ ग्राम जौ लें और उसे दूध में धो लें। इसके बाद इसे एक लाल कपड़े में बांधकर किसी अंधेरे कमरे में रख दें, ये ऐसी जगह रखें की लोगों की नजर इसपर न जाए और न ही आपको ऐसा करते हुए कोई देखे। कुछ दिनों में ही पारिवारिक क्लेश दूर होने लगेगा।और सुख शांति रहेगी।
🌷 *ज्योतिष शास्त्र* 🌷
🙏🏻 *हर व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ परेशानियां जरूर रहती हैं। उन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिेए व्यक्ति हरसंभव कोशिश करता है। कई बार उसे सफलता मिलती है तो कई बार असफलता हाथ लगती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ आसान उपाय कर उन परेशानियों को खत्म किया जा सकता है। ये हैं कुछ आसान उपाय-*
➡ *1. रुका हुआ पैसा पाने के लिए करें ये उपाय*
*शुक्ल पक्ष के किसी सोमवार से यह उपाय शुरू कर लगातार 21 दिनों तक करें। सुबह जल्दी उठें। स्नान आदि कामों से निपटकर एक लोटे में साफ पानी लेकर उसमें 5 गुलाब के फूल डालकर सूर्य को अर्ध्य दें और भगवान सूर्य से समस्या निराकरण के लिए प्रार्थना करें। शीघ्र ही आपका अटका हुआ पैसा आपको मिल सकता है।*
➡ *2. सफलता पाने के लिए*
*किसी भी बुधवार को सूर्य की ओर मुख करके नमस्कार करें। इसके बाद कच्चा सूत लेकर उस पर नीचे लिखा मंत्र पढ़ते हुए सात गठान लगाएं। अब उस सूत को ताबीज में भरकर पहन लें। अब प्रति बुधवार को यह तावीज निकालकर धूप-दीप दिखाकर पुन: धारण कर लिया करें। इस ताबीज को पहनकर आप जिस किसी भी काम को करने जाएंगे उसमें सफलता अवश्य मिलेगी।*
🌷 *मंत्र- ऊं गं गणपतये नम:*
➡ *3. सुख-समृद्धि के लिए*
*रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तुलसी को जल चढ़ाएं और गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इस उपाय से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और परिवार में शांति बनी रहती है।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *शरीर में ठंडी या गर्मी हो तो* 🌷
🔥 *जिसके शरीर में बहुत गर्मी हो ...आँखे जलती हों उसको रात को सोते वक्त दायीं करवट लेकर थोड़ा सोना चाहिए तो शरीर की गर्मी कम हो जाएगी और जिनका शरीर ठंडा पड़ जाता हो और ढीला हो उसको बायीं करवट सोना चाहिए ।*
🙏🏻 *-*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक आरम्भ
जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm
पंचक अंत
जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am
पंचक आरम्भ
जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm
पंचक अंत
जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm
एकादशी
21 जून- निर्जला एकादशी
5 जुलाई- योगिनी एकादशी
20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी
प्रदोष
22 जून: भौम प्रदोष
जुलाई 2021: प्रदोष व्रत
07 जुलाई: प्रदोष व्रत
21 जुलाई: प्रदोष व्रत
अमावस्या
जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे
अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे
पूर्णिमा
ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24,
आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार
श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन मानसिक तनाव देने वाला होगा। खर्चों से आप परेशान होंगे। सेहत में थोड़ा सुधार होगा। अधिक ठंडी प्रकृति की वस्तुओं का सेवन ना करें इससे कफ की दिक्कत हो सकती है। काम के सिलसिले में स्थितियां आप के पक्ष में होंगी। अपने काम से काम रखें और दूसरों के काम में हाथ ना डालें। यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। आपके प्रिय से संबंध बिगड़ सकते हैं। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा और आपके परिवार में सुख रहेगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। इनकम बढ़िया रहने वाली है। परिवार में भी आपसी प्रेम बढ़ेगा। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में दिक्कतें आएंगी। जीवन साथी का स्वास्थ्य भी खराब रहेगा। प्यार के मामलों में आपको सावधानी से काम लेना चाहिए। किसी अन्य व्यक्ति के हस्तक्षेप से आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। काम के सिलसिले में आज का दिन कमजोर रहेगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में अच्छा समय रहेगा। मन लगाकर काम करेंगे तो आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। सुख-सुविधाओं के कारण खर्चा ज्यादा होगा जिससे मन दुखी हो सकता है। शारीरिक रूप से किसी दिक्कत से परेशान हो सकते हैं। कोई चोट या पेट दर्द हो सकता है। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के प्रेम जीवन में उथल पुथल मच सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन अच्छा रहेगा। खर्चों में कटौती होगी और धन का लाभ होगा। काम के सिलसिले में नए अवसरों की खोज करेंगे। आज कहीं से नौकरी का आवेदन स्वीकार हो सकता है और जॉब के लिए इंटरव्यू कॉल आ सकती है। आप अपने विरोधियों को हरा देंगे। परिवार में प्रेम बना रहेगा। आपकी माँ जी का आशीर्वाद और सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार के लिए आज का दिन बढ़िया है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन सावधानीपूर्वक रहने का दिन है। स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं। शिक्षा में मन कम लगेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज चुनौती का सामना करना पड़ेगा। अपने किसी दोस्त को अपने प्रेम जीवन में हस्तक्षेप ना करने दें। पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा हालांकि जो लोग शादीशुदा हैं उनका दांपत्य जीवन बढ़िया रहेगा। ऑफिस में किसी से झगड़ा हो सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। आप अपने जीवन साथी पर पूरा ध्यान देंगे और उनकी बातें भी सुनेंगे। इससे आपका दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। कारोबार में आज उन्नति का दिन है। आपकी कई योजनाएं सफल होंगी और आपको खुशी भी होगी। परिवार वालों का स्वास्थ्य आपको परेशान करेगा। यदि किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेम जीवन में आज अच्छे डीजे हासिल होंगे। उनसे अपने मन की बात जरूर कहें।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। खर्चों में बढ़ोतरी रहेगी। अपने भोजन में अधिक मसालों का प्रयोग ना करें, वर्ना आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। माँ जी से आपको सुख मिलेगा। परिवार में खुशी रहेगी। परिवार के छोटों को कोई दिक्कत हो सकती है। यात्रा पर जाने के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है। प्रेम जीवन में खुशी के पल आएंगे और आप अपने दोस्तों के साथ कोई पार्टी कर सकते हैं। दांपत्य जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में आज का दिन बढ़िया रहेगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आपके लिए आज का दिन सामान्य नतीजे लेकर आएगा। प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी। यदि आप शादीशुदा हैं तो दिन अच्छा रहेगा। वाहन सावधानी से चलाएं। परिवार में किसी बात को लेकर माहौल गर्म होगा जिससे आपको परेशानी होगी। अपने खाने पीने पर पूरा ध्यान दें। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आनंददायक यात्रा हो सकती है। उनके मामले में आज का दिन सामान्य रहेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन मिलाजुला रहेगा। परिवार वालों का सहयोग मिलेगा। काम के सिलसिले में परिवार वालों के सहयोग से कई काम बनेंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में भी दिन बढ़िया रहेगा और जीवनसाथी से दूरी कम होगी। खर्चे काफी होंगे। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। यदि किसी से प्रेम करते हैं तो उन्हें अपने मन की बातें जरूर बताएं। आज कोई विशेष भोजन खाने को मिल सकता है जिससे आपको संतुष्टि और खुशी होगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन सामान्य रहेगा। यात्रा पर जाने में मजा आएगा। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा सफलता देगी। आपके खर्चे बहुत अधिक होंगे फॉरेन से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। आपके मन में एक साथ बहुत सारे काम होंगे जिन्हें पूरा करना आपके लिए जरूरी होगा। इनकम में भी वृद्धि होगी। प्रेम जीवन में तनाव बना रहेगा। आपके परिवार वालों का पूरा सहयोग रहेगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अच्छा होगा। परिवार में भी खुशियां रहेंगी और काम के मामले में भी आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपके खर्चे बने रहेंगे लेकिन इनकम बढ़ाने का कोई जरिया मिल सकता है। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा। उनके प्रिय से संबंध सुधरेंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में तनावपूर्ण स्थितियाँ आ सकती हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आप मानसिक रूप से बहुत मजबूत रहेंगे। इससे हर काम को बहुत अच्छे तरीके से करेंगे और आपको आनंद आएगा। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। खुशियों में बढ़ोतरी होगी। आपकी कोई पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है जिससे आपका मन हर्षित होगा। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के जीवन में भी खुशी भरे पल आएंगे। परिवार के किसी गुर्जर का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।
रविवार, 13 जून 2021
अगले 48 घंटों में दिल्ली एनसीआर पहुंच सकता है मॉनसून
नई दिल्ली। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के अंदर मॉनसून दिल्ली पहुंच सकता है। दिल्ली एनसीआर और आसपास के राज्यों में बारिश का अनुमान है।
रविवार शाम जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार मॉनसून मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों में पहुंच चुका है। स्थितियां अनुकूल हैं, इसलिए मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून हरियाणा, वेस्ट यूपी, पंजाब, दिल्ली जैसे राज्यों में भी पहुंच जाएगा।
50 वर्षों में ऐसा पहली बार होगा, जब मानसून निर्धारित समय से 15 दिन पहले आ जाएगा। ... मौसम विभाग की मानें तो इस मानसून के दक्षिणी राजस्थान और गुजरात के कच्छ क्षेत्र को छोड़कर पूरे देश में छाने की उम्मीद है। इस साल पूरे देश में जून से सितंबर तक दक्षिण-पश्चिम मानसून से सामान्य बारिश होने की संभावना है।
विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने लोनिवि की निर्माण सामग्री का किया निरीक्षण
मुज़फ्फरनगर। पुरकाजी विधानसभा से विधायक प्रमोद ऊंटवाल द्वारा कोतवाली पुरकाजी में पी०डब्लू०डी० विभाग में नवनिर्मित निर्माणधीन लेखन कक्ष व बेरिंग कक्ष में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता का निरिक्षण किया गया तथा बराबर में शक्ति विहार कॉलोनी की जनता की शिकायत थी कि इस ठेकेदार ने शक्ति विहार कॉलोनी का पानी बंद कर दिया है। मौके पर ही विधायक जी ने नगर पंचायत की जे०सी०बी० को बुलवाकर उस पानी के बंद को खुलवाया। जिसमे साथ में मण्डल अध्यक्ष व मण्डल महामंत्री, के०पी० सिंह, डॉ० ओ०पी० गौतम, निर्दोष जैन, मनीष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रबुद्ध जनमंच की गोष्ठी में नगर के विकास पर चर्चा
मुजफ्फरनगर । प्रबुद्ध जनमंच द्वारा आयोजित नगर विकास पर चर्चा में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट मुज़फ़्फ़रनगर अभिषेक कुमार सिंह के साथ संवाद में नगर विकास के विभिन्न विषयों पर बहुत ही सार्थक चर्चा हुई। अध्यक्ष जनमंच निशांक जैन, कार्यक्रम संयोजक विपुल भटनागर व पंकज जैन के साथ कुश पुरी, रत्नेश जैन, कौशल कृष्ण, डॉक्टर गरिमा जैन, डॉक्टर शशी, विकास अग्रवाल, श्रीमति बीना शर्मा, मुकेश लाल, दिनेश मोहन आदि अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।
समर्पित रक्तवीरों ने किया रक्तदान
मुजफ्फरनगर । विश्व रक्तदाता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी रक्त वीरों को कोटि-कोटि नमन। पिछले 24 घण्टों में समर्पित युवा समिति की ओर से 9 रक्त वीरों ने रक्तदान किया है। कोरोना काल में जब सभी अपने घरों में कैद हैं एवं अस्पताल के नाम से भी घबरा जाते हैं ऐसी स्थिति में भी समर्पित युवा रक्त वीर अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए निरंतर रक्तदान कर रहे हैं, और जरूरतमंद मरीजों की प्राण रक्षा कर रहे हैं। विपिन जुल्का, अंकुश खुराना, बलदेव सिंह, काक्का हसीजा,आर सी जोशी, R.c. जोशी, रजत गुप्ता, सुदेश, गुरजीत एवं नीरज पाहवा ने रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की प्राण रक्षा की सभी रक्त वीर बधाई के पात्र हैं।
नाला निर्माण विवाद के बाद जल निगम के अधिकारियों ने लोगों के साथ किया पुन: सर्वे
मुजफ्फरनगर। नाला निर्माण किसी दूसरी दिशा में हो सकता है या नही इसके लिए कार्यदायी संस्था जल निगम के अधिशासी अभियंता पीके चहल ने अपने विभाग के अधिकारियों की टीम और द.रामपुरी के समाजसेवी मनीष चौधरी, राजकुमार गिरी, श्रीपाल नायक, दिनेश गुप्ता, चमन ठाकुर आदि कई लोगों को साथ लेकर नाला निर्माण के लिए पुन: सर्वे किया। सर्वे टीम शाहबुद्दीनपुर रोड पर आगे काली नदी तक भी गई। द.रामपुरी के लोग चाहते हैं कि नाला निर्माण शाहबुद्दीनपुर रोड के किनारे हो और काली नदी से करीब एक किलोमीटर पहले के नाले में इसे मिला दिया जाएं। हालांकि यह जगह करीब चार किलोमीटर दूर है। शासन से केवल साढ़े सात करोड़ का बजट मिला है और इतना बड़ा नाला बनाने में करीब बीस करोड रुपए चाहिए। इसके अलावा नाले का पानी काली नदी में नही डाला जा सकता है। यह पर्यावरण नियमों के विऱद्ध है। हरित प्राधिकरण इस पर एक्शन ले सकता है। समाजसेवी मनीष चौधरी का कहना है कि शाहबुद्दीनपुर रोड पर नाला निर्माण उचित विकल्प है।
जल निगम के अधिकारियों ने नाले को रुड़की रोड पर लाकर जनकपुरी के नाले में भी मिलाने के विकल्प पर विचार किया लेकिन जनकपुरी का नाला ऊंचाई पर है जबकि उत्तरी रामपुरी और एकता विहार निचाई पर बसे हैं। ऐसे में पानी का फ्लो सही नही रहेगा। उल्टे जनकपुरी के नाले का पानी भी उत्तरी रामपुरी के नाले में आकर परेशानी खडी कर सकता है। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि जनकपुरी नाला यदि ऊंचाई पर नही होता तो समस्या हल हो सकती थी। अभी फिलहाल दक्षिणी रामपुरी के लोगों को रविवार की देर सायं आवास पर बुलाकर इसका हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।
एसडीएम मुजफ्फरनगर सहित 9 पीसीएस अधिकारियों के तबादले
लखनऊ l उत्तर प्रदेश में रविवार को एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया। प्रदेश सरकार ने 9 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। ये सभी उपजिलाधिकारी स्तर के अधिकारी हैं। इन अधिकारियों के तबादले भी गुपचुप तरीके से किए गए। इसकी जानकारी भी विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर नहीं दी गई।
सुरेंद्र बहादुर सिंह को एसडीएम मिर्जापुर से एसडीएम वाराणसी, उदय भान सिंह ओएसडी यूपीएसएचए से एसडीएम वाराणसी, अशोक कुमार एसडीएम मुजफ्फरनगर से एसडीएम रामपुर भेजा गया है। रोशनी यादव एसडीएम मिर्जापुर से ओएसडी यूपीएसएचए, डॉ. राजेश कुमार एसडीएम रामपुर से एसडीएम बदायूं, राज बहादुर सहायक नगर आयुक्त नगर निगम अलीगढ़ से एसडीएम मुरादाबाद के पद पर भेजे गए हैं। संतोष उपाध्याय ओएसडी नोएडा अथॉरिटी से एसडीएम ललितपुर, अविनाश त्रिपाठी एसडीएम ललितपुर से ओएसडी नोएडा अथॉरिटी और ठाकुर प्रसाद को एसडीएम हाथरस से सहायक नगर आयुक्त अलीगढ़ के पद पर भेजा गया है।
कोरोना काल में 1 जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी
लखनऊ l परिषदीय प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल 15 जून से नहीं खुलेंगे। एक जुलाई से ही स्कूल खोलने की तैयारी है। एडी बेसिक पीएन सिंह ने स्पष्ट किया है कि अभी स्कूल खोलने के सम्बंध में कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। 30 जून तक स्कूल बंद करने का पूर्व में निर्देश जारी हुआ था। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश पर ही स्कूल खोले जाएंगे।
अभी शिक्षक व बच्चे किसी को भी स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। जरुरी काम होने पर हेड स्कूल आएंगे और जरुरी काम निपटाएंगे। सचिव परिषद कार्यालय से अगर कोई आदेश जारी करते हैं तो उसके हिसाब से भी स्कूल खुलेंगे। एक जुलाई से स्कूल खुल सकते हैं लेकिन बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा। शिक्षक ही स्कूल आएंगे। बच्चों की किताबें छपकर आ गयी हैं। अभिभावकों को बुलाकर शिक्षक उन्हें किताबें वितरित करेंगे।
कोरोना काल की दूसरी लहर में बंद हुई ऑनलाइन कक्षाएं 20 मई से शुरू हो गई हैं। माध्यमिक और उच्च शिक्षा में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के आदेश दे दिए गए थे। डीआईओएस मुकेश सिंह ने कहा कि सभी विद्यालयों को निर्देश हैं कि व्हॉट्सएप, यूट्यूब, गूगल मीट से पढ़ाई हो ऑनलाइन कक्षा संचालन का औचक निरीक्षण करने के लिए टीम रहेगी।
चरथावल थाना प्रभारी को धमकी देने वाला प्रधान गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर l थाना चरथावल पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को दौराने पुलिस कार्यवाही के कुटेसरा नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त थाना चरथावल पर पंजीकृत
1. CN- 157/2021 US- 147,148,149,307,452,323,324,504,506 IPC व
2. CN- 167/2021 US- 307,186,189,500,504,506 IPC व 72 IT ACT मे वाँछित अपराधी था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- लियाकत पुत्र नानू निवासी ग्राम न्यामू थाना चरथावल मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
*1.* स्विफट कार नम्बर- UP 14 AB 1619
*2.* 01 तमंचा मय 01 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
1. अभियुक्त पर *गुण्डा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट* की कार्यवाही की जा रही है।
2. उसकी *हिस्ट्रीशीट* खोलने की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दी गई है।
3. अभियुक्त की संपत्तियों के विवरण की जांच कर उन्हे धारा *14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत सीज किया जाएगा।
कैंटर ट्रक ओर ट्रैक्टर की भिड़ंत में कैंटर चालक की दर्दनाक मौत
मुजफ्फरनगर l तेज गति के कारण हुए हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई l
मिली जानकारी के अनुसार तितावी थाना क्षेत्र के धोंलरा बस स्टैंड के पास कैंटर ट्रक ओर ट्रैक्टर की भिड़ंत में कैंटर चालक की दर्दनाक मौत हो गई l मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी l
इमामबाड़े के निर्माण को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट
मुज़फ्फरनगर l इमामबाड़े के निर्माण को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही पक्षों के कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है
मंसूरपुर थानाक्षेत्र में एक इमामबाड़े में निर्माण को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षो में जबरदस्त भिड़ंत होगई l जिसमें 3 लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ लोगो को हिरासत में लिया है l
दिल्ली में सुबह दस से रात आठ बजे तक खुलेंगे बाजार
नई दिल्ली। कोविड-19 के नए मामलों में कमी के बाद दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन की पाबंदियों में कुछ और ढील देते हुए सोमवार 14 जून से सुबह 5 बजे के बाद से कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दे दी है। सरकार के इस आदेश के बाद कुछ शर्तों के साथ मॉल और बाजारों में स्थित अधिकतर सभी दुकानें सुबह 10 से रात 8 बजे तक फिर से रोज खुल सकेंगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, पब्लिक पार्क और गार्डन फिलहाल पूरी तरह बंद रहेंगे। 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति होगी। सभी धार्मिक स्थल भी खोले जा रहे हैं, लेकिन उनमें विजिटर्स को अभी अनुमति नहीं दी जाएगी।
एक जोन में एक दिन में एक ही साप्ताहिक बाजार की अनुमति होगी। वहीं, पब्लिक प्लेस पर शादियों की अनुमति नहीं, घर पर या कोर्ट में 20 लोगों की उपस्थिति में ही शादी करनी होगी, अंतिम संस्कार में भी 20 से ज्यादा लोग नहीं शामिल हो सकेंगे।
रामराज थाना क्षेत्र में एक युवक का तमंचे और कारतूस के साथ फोटो वायरल
मुजफ्फरनगर l आजकल की युवा पीढ़ी को हथियारों के साथ फोटो खिंचवाने का शोक सा लग गया हो l पिछले कई दिनों से युवा पीढ़ी लगातार हथियारों के साथ अपने फोटो फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल कर रही है l
इसी तरीके का एक मामला रामराज थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है l जहां एक युवक ने तमंचे और कारतूस के साथ अपना फोटो खिंचवा कर वायरल कर दिया l
अस्पताल में महिला से रेप, बेटी की शिकायत पर स्मृति ईरानी ने किया हस्तक्षेप
अमेठी. लखनऊ के डॉ.राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट के स्टाफ पर एक महिला से रेप व मारपीट के आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं. बताया गया है शहर के एक वार्ड निवासी युवती ने अपनी 40 वर्षीय मां के साथ लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीटयूट के स्टाफ पर रेप करने का आरोप लगाया. पुलिस द्वारा फरियाद न सुने जाने पर उसने अपनी आपबीती जिले के दौरे पर आईं केंन्द्रीय वस्त्र एवं महिला और बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी को सुनाई. स्मृति ईरानी के निर्देश पर डीएम ने जांच टीम गठित कर रिपोर्ट तलब की है. शहर के एक वार्ड निवासी महिला को पिछले 6 तारीख को तबीयत खराब होने पर संयुक्त जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया था. महिला की पुत्री ने बताया कि हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसकी मां को डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीटयूट रेफर कर दिया। पुत्री का आरोप है कि वहां 7 तारीख को उसकी मां को पहले इमरजेंसी व बाद में चौथी मंजिल के बेड संख्या 41 पर भर्ती कर दिया गया. इसके बाद परिवारीजनों को बाहर भेज दिया गया. किसी को मिलने नहीं दिया जाता था. बहुत निवेदन करने पर जब दो दिन बाद वह अपनी मां से मिली तो उसकी हालत नाजुक थी. मिलने पर उसकी मां ने चिकित्सकों व स्टाफ द्वारा उसे मारने-पीटने के साथ कुछ गलत किए जाने की बात कही. इसके बाद बेहोशी की हालत में शुक्रवार रात वहां से डिस्चार्ज कराकर फिर से जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया.शनिवार को अचानक जिला मुख्यालय पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से युवती ने कहा कि मां को भर्ती कराने के बाद जब परिवारीजन सुबह केस दर्ज कराने स्थानीय थाने पहुंचे तो पुलिस ने टरका दिया. युवती की बात सुनने के बाद स्मृति ईरानी ने डीएम, एसपी व सीएमओ से वार्ता कर मामले में कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
आज का पंचांग और राशिफल 13 जून 2021
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
🌹🌹🌹🌹
⛅ *दिनांक 13 जून 2021*
⛅ *दिन - रविवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*
⛅ *शक संवत - 1943*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - ज्येष्ठ*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - तृतीया रात्रि 09:40 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु रात्रि 07:00 तक तत्पश्चात पुष्य*
⛅ *योग - वृद्धि सुबह 09:31 तक तत्पश्चात ध्रुव*
⛅ *राहुकाल - शाम 05:41 से शाम 07:21 तक*
⛅ *सूर्योदय - 05:57*
⛅ *सूर्यास्त - 19:19*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - रम्भा तृतीया, रविपुष्पामृत योग (रात्रि 07:01 से 14 जून सूर्योदय तक)*
💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞यदि आपके बच्चे आपके साथ बुरा व्यवहार करते हैं या कहना नहीं मानते या आपके बताए हर बात का विरोध करते हैं तो ऐसे बच्चों के माथे पर रोज पूजन के बाद केसर और हल्दी मिला तिलक लगाएं। यदि बच्चा छोटा है तो उसके माथे के साथ ही ये टिका उसकी नाभी पर भी लगा दें।
🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷
➡ *13 जून 2021 रविवार को रात्रि 07:01 से 14 जून सूर्योदय तक रविपुष्यमृत योग है ।*
🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*
*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *रविपुष्यामृत योग* 🌷
🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*
🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*
📖 *
📒 **
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक आरम्भ
जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm
पंचक अंत
जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am
पंचक आरम्भ
जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm
पंचक अंत
जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm
एकादशी
21 जून- निर्जला एकादशी
5 जुलाई- योगिनी एकादशी
20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी
प्रदोष
22 जून: भौम प्रदोष
जुलाई 2021: प्रदोष व्रत
07 जुलाई: प्रदोष व्रत
21 जुलाई: प्रदोष व्रत
पूर्णिमा
ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार
आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार
श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार
अमावस्या
जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे
अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे
मेष
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने कार्य व्यवसाय में अधिक परिश्रम की आवश्यकता है, तभी आपको सफलता मिलती दिख रही है। आज आपको अपनी संतान के लिए कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अचानक से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपके मन में उत्साह बढ़ेगा। यदि आपके परिवार में लंबे समय से कोई विवाद चल रहा है, तो आज वह भी समाप्त हो सकता है, लेकिन आज आप अपनी भावनाओ के कारण अन्य लोगों के कार्यों में कमी निकालेंगे, जिससे वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है।
वृष
आज का दिन आपके लिए अन्य दिनों की अपेक्षा उत्तम रहेगा। आज आपकी सेहत ठीक ठाक रहेगी, लेकिन गृह क्लेश के कारण आपको कुछ तनाव हो सकता है।घर व बाहर आज आप संतुलित व्यवहार रखें। लोग आपकी सही बातों को भी गलत मान कर विवाद खड़ा कर सकते हैं। अपने व्यापार में यदि आप कोई लेनदेन करना चाहते हैं, तो उसकी स्पष्टता को बनाए रखें, नहीं तो वह आपकी भूल हो सकती है। नौकरी में आज आपके शत्रु आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन सावधान रहें और अपने अधिकारियों से मधुरता बनाए रखें।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप धार्मिक व सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे, जिससे आपका मान सम्मान बढ़ेगा। सायंकाल के समय आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा। व्यापार में आज कुछ नए परिवर्तन करेंगे, जिसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ होगा। यदि आपका कोई सरकारी कार्य अटका हुआ है, तो उसमें ढील ना दें अन्यथा बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपके परिवार के सदस्यों के बीच स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
कर्क
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज आप ना चाहकर भी किसी झगड़ों में पड सकते हैं, जो कानूनी भी हो सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। ऑफिस के कार्यों में जिम्मेदारी ठीक से नहीं संभालने पर आपके अधिकारी आज आपसे नाराज हो सकते हैं। व्यापार में आज आपको अचानक धन लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। घर अथवा रिश्तेदारों में पूजा पाठ के आयोजन में आज आप भाग ले सकते हैं। संतान के भविष्य के लिए आज आप कुछ नई योजनाएं धन व्यय कर सकते हैं, जिसका आपको लाभ अवश्य मिलेगा। आज आय की तुलना में आपका व्यय भी अधिक होगा, इसलिए आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा।
सिंह
आज का दिन आपके लिए आर्थिक रूप से उत्तम रहेगा, जो आपकी आर्थिक स्थिति को पहले की अपेक्षा बेहतर बनाएगा। आज आप किसी नए कार्य अथवा अनुबंध की शुरुआत कर सकते हैं, जिसे करना शुभ रहेगा। आज आप भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय करने की सोचेंगे, लेकिन आप अपनी शान शौकत के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। गृहस्थ जीवन में कुछ ना कुछ कारणों से बावजूद आज भागदड़ लगी रहेगी। सरकारी कार्यों में आज आप की उलझने बढ़ सकती हैं। सायंकाल के समय आज आपकी धर्म कर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी।
कन्या
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। अपने व्यापार में नौकरी में आज आपको अधिक परिश्रम के बाद भी सफलता मिलेगी और घरेलू कार्यों के लिए भी आज आपको कुछ भागदौड़ करनी पड़ सकती है। सायंकाल के समय कुछ ऐसे अनावश्यक खर्चे आएंगे, जो आप को ना चाहते हुए भी मजबूरी में करने पढ़ेंगे। आज आप अपने माता पिता को कहीं तीर्थ स्थान पर ले कर जाने की सोच सकते हैं। जीवनसाथी के लिए आज कोई उपहार खरीद सकते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए अपने गुरुजनों के साथ की आवश्यकता होगी।
तुला
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि के लिए रहेगा। आप अपने स्वतंत्र विचारों से मन की बात आसानी से जान लेंगे, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। आज आप अपनी कोई भी बात आसानी से अपने परिवार के सदस्य से मनवाने में कामयाब रहेंगे। आप अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी आज कुछ धन व्यय करेंगे। आज आपके अपने माता जी से कोई बहस बाजी हो सकती है, लेकिन उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा अथवा निवेश के कारणों से आपको फल अवश्य मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के अधिकारों में आज वृद्धि हो सकती है।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए आशा से अधिक फायदेमंद रहेगा। अपने व्यापार में आज आपको उम्मीद से अधिक लाभ मिलेगा। आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं। आज आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, जिसके लिए आपको परेशानी का सामना करना पड सकता है। कार्यक्षेत्र मे आरंभ में थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन बाद में स्थिति अनुकूल होने लगेगी। संतान को अच्छे कार्य करते देख आज आपके मन में हर्ष की भावना रहेगी। भाई व बहन के विवाह का प्रस्ताव आज मंजूर हो सकता है।
धनु
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप किसी भी कार्य को करने का प्रयास करेंगे,जिसमे सफलता आपको कुछ विलंब के साथ मिलेगी, जिससे आपको कुछ निराश भी हो सकती हैं, लेकिन प्रयासों के बाद आपको सफलता अवश्य मिलेगी। घर के बुजुर्गों का व्यवहार भी निराश करने वाला रहेगा। यदि आज आप किसी महत्वपूर्ण कार्य में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो बिल्कुल नहीं करें क्योंकि उसमें आपको नुकसान ही होगा। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी व अपनी संतान के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपका मानसिक तनाव भी थोड़ा कम होगा।
मकर
आज का दिन आपके लिए भाग्य के अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा। कार्या में निश्चित समय बाद धन लाभ हो सकेगा। आपके जीवन में खुशियां बढ़ेगी। आपके सुख साधनों में पर आप कुछ खर्चा करेंगे। पारिवारिक जीवन में आज आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। सामाजिक जीवन में आज धनी व्यक्ति जैसी पहचान बनेगी। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा और बाहर के खान पीन से परहेज रखना होगा, नहीं तो आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। व्यापारी रुके हुए कार्य सहायता मिलने से पुरे कर सकेंगे। राजनीति के दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को जनसमर्थन का पूरा सहयोग मिलेगा।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए सुबह से ही शुभ समाचार लाने में लगा रहेगा। किसी शुभ समाचार के मिलने से संतान व पत्नी के प्रति आपके प्रेम की भावना बढ़ेगी। यदि आज आपके मन में अपने व्यापार के लिए कोई आइडिया आता है, तो उसे तुरंत आगे बढ़ाएं, नहीं तो आप लाभ से वंचित रह सकते हैं। बुजुर्गों के आशीर्वाद से आज आपके कार्यों में सफलता मिलेगी।सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ गाने बजाने में व्यतीत करेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को किसी महिला मित्र के सहयोग से पदोन्नति मिल सकती है। आज आपको अचानक धन लाभ होने से मन में प्रसन्नता रहेगी।
मीन
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप अपने घर व्यापार के सभी महत्वपूर्ण कार्यों को सरलता से पूर्ण करने में सफल रहेंगे। यदि आज आप किसी बैंक व संस्था से लोन लेना चाहते हैं, तो आज वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आज आप अपने लंबे समय में रुके हुए कार्यों को पूरा करने की योजना बनाएंगे, जिसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आज आप धर्म-कर्म के कार्यों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज आपको घर के बुजुर्ग एवं नौकरी में अपने अधिकारीयो से सावधान रहना चाहिए योजनाए शीघ्र फलीभूत होंगी।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभाशीष
दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
कैसा रहेगा यह वर्ष
मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी
शनिवार, 12 जून 2021
कोतवाल को नौकरी खाने की धमकी देने का पूर्व प्रधान का आडियो वायरल होने से हडकंप
मुजफ्फरनगर। तेजतर्रार एसएसपी के जिले में एक पूर्व प्रधान द्वारा कोतवाल को खुलेआम फोन पर धमकी दिए जाने के बाद प्रधान पर शिकंजा कसने की तैयारी है। फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वायरल आडियो में कथित रूप से प्रधान ने खुद को बाहुबली बताया। साथ ही कई बाहुबलियों का सरगना भी खुद को बताया। उसने कोतवाल चरथावल को नौकरी खाने की धमकी तक दे डाली जिसका ऑडियो लगातार वायरल हो रहा है मामला चरथावल थाना क्षेत्र का है। इसमें पूर्व प्रधान लियाकत अली द्वारा चरथावल कोतवाल को खुलेआम फोन पर नौकरी खाने की धमकी दी जा रही है साथ ही कहा जा रहा है कि जिले के एसएसपी भी इसलिए देना मुझसे बात नहीं कर सकते मैंने कई बाहुबली बनाए हैं और मैं खुद भी एक बाहुबली हूं। हाईकोर्ट से लेकर शासन तक मैं तुम्हारी शिकायत करने की हैसियत रखता हूं। इंस्पेक्टर को 307 में वांछित चल रहे पूर्व प्रधान की धमकी का ऑडियो वायरल होने के बाद हडकंप मच गया। आडियो कुछ इस तरहा है-
*इस्पेक्टर मैं खा जाऊंगा तेरी नौकरी। मेरे बारे में पता कर लो में बड़ा नेता हूँ।*
*मेरे खिलाफ मुकदमा लिखा है फिर भी आप मे हिम्मत हो तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ।*
*मेने बड़े बड़े बाहुबली नेता किए है तैयार।*
*आपकी सर्विस पर लाल कलम चलवा दूँगा।*
*अब आप थाने के चार दिन के मेहमान हो।*
*इंस्पेक्टर मुझमे वो क्षमता है तुम्हें जहा चाहूं वहाँ बुलवा सकता हूँ।*
*मैं प्रशासन से टकराकर ही नेता बना हूँ।*
*अकड़ कर तो मुझसे एसएसपी साहब भी नहीं कर सकते हैं बात।*
*इंस्पेक्टर हमने कई बार बदमाशों को पकड़ कर पुलिस को दिया है तुमसे तो चुही का बच्चा भी नहीं जाता पकड़ा*
उक्त नेता जी ने इंस्पेक्टर पर घूस लेकर काम करने का आरोप भी लगाया। बताया गया है कि नेता जी पहले से ही 307 में वांछित हैं। अब नेताजी पर एच एस और गुंडा एक्ट की कार्यवाही की तैयारी हो रही है ।
उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड सहित 4 राज्यों के लिए प्राइवेट बसों नहीं मिलेगा परमिट
लखनऊ l यूपी से चार राज्यों के बीच निजी बस परमिट जारी करने पर रोक लगा दी गई है। कोरोना कर्फ्यू के बीच अंतर राज्य बस सेवाओं पर रोक लगी है। जिसका पालन रोडवेज तो कर रहा है। पर, निजी बस ऑपरेटर नहीं कर रहे है। ऐसे स्थिति को देखते हुए परिवहन आयुक्त ने यूपी से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड के बीच निजी बसों के परमिट जारी करने पर रोक लगा दी है।
परिवहन निगम के अधिकारी बार-बार शिकायत कर रहे थे कि यूपी से गैर राज्यों के बीच रोडवेज बसों पर रोक लगी है। पर, निजी बस ऑपरेटर बेखौफ होकर बिहार, बंगाल, झारखंड और यूपी से यात्रियों को गैर राज्यों तक हुंचा रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण फैलने के साथ गैर राज्यों के बीच बस संचालन रोकने के शासन द्वारा जारी 7 मई के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
प्रदेश भर के आरटीओ को दिए गए दिशा निर्देश में कहा गया है कि निजी बस ऑपरेटर अस्थाई परमिट जारी कराकर यूपी के भीतर कहीं भी बस चला सकते हैं। किसी टूरिस्ट या विशेष परमिट पर अंतरराज्य बसें चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
भाजपा नई मंडी मंडल ने वैक्सीनेशन कैम्प का किया आयोजन
मुजफ्फरनगर l सेवा ही संगठन है पार्टी संगठन के आदेश अनुसार आज नई मंडी मंडल के हमारे वार्ड 25 में न्यू होरीजन पब्लिक स्कूल में 45 प्लस आयु वाले वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ आदरणीय जिला अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला जी ने दीप प्रज्वलित कर किया गया माननीय मंत्री कपिल देव जी ने टीकाकरण करानेपहुंची सभी माता बहनों से कुशलक्षेम पूछा और सभी से आग्रह किया के अपने आसपास निवास करने वाले गली मोहल्ले वे पड़ोसियों को अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए प्रयास करें जिसे से इस रोना महामारी से सभी का बचाव हो सके नई मंडी मंडल के वार्ड नंबर 25 में निवास करने वाले सभी लोगों से घर घर जाकर टीकाकरण कराने के लिए अनुरोध किया
जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित
माननीय श्री विजय शुक्ला जी
जिलाध्यक्ष
माननीय श्री कपिल देव अग्रवाल जी
स्वतंत्र प्रभार मंत्री नगर विधायक
राजेश पाराशर जी
मंडल अध्यक्ष नई मंडी मंडल,
माननीय श्री संदीप शर्मा जी
जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ
श्रीमती सीमा शर्मा जी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री सुनील शर्मा जी
सभासद वार्ड 25
मीनाक्षी मित्तल जी
न्यू हरिजन स्कूल प्रधानाचार्य
डॉ गीतांजलि जी
श्री रामकिशन शर्मा जी
मंडल उपाध्यक्ष
श्री राकेश सिसोदिया जी
सेक्टर संयोजक
अश्वनी शर्मा जी
सह मीडिया प्रभारी
शुभम भारद्वाज जी
अर्ष सिंघल जी युवा मोर्चा मंत्री
सभी सम्मानित बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता
सुनील कुमार जी, नवीन सैनी जी, मनीष त्यागी जी, सागर सैनी जी, राहुल पांडे जी, प्रदीप शर्मा जी, अमन शर्मा जी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे
नई मंडी मंडल भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर
रामपुरी नाला प्रकरण में मंत्री कपिल देव अग्रवाल की एंट्री
मुजफ्फरनगर । रामपुरी नाला प्रकरण में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज कालोनी पहुँचकर कालोनीवासियों व प्रशासन के साथ वार्ता कर आपसी सहमति से नाला निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए।
मोहल्ला रामपुरी में जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शासन से रामपुरी में जल निकासी हेतु नाला निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत कराकर बजट आवंटित कराया था। पिछले कई दिनों से रामपुरी के निवासियों व प्रशासन के बीच नाला निर्माण को लेकर विवाद चल रहा है।
इसी प्रकरण में आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम टी.एस.चाहर, सीओ सिटी कुलदीप सिंह तथा मोहल्ले वासियों के साथ वार्ता कर निस्तारण कराने को कहा। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को मोहल्ले के लोगों के साथ सहमति के आधार पर नाले का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रोहताश पाल, मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, सुषमा पुंडीर, सरिता गौड़, मनोज लेमन आदि कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।
सुनील बंसल ने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को दी ये हिदायत
लखनऊ । भाजपा के बूथ से लेकर मंडल व जिले के सभी पदाधिकारी सरकार और संगठन के कार्यों को जन.जन तक पहुंचाने का काम करें। 2017 और 2019 से अब तक प्रदेश और केंद्र सरकार के कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाएं। संगठन में काम करने वालों, सक्रिय भागीदारी बढ़ाने वालों को आगे बढ़ाएं। जो पदाधिकारी निष्क्रिय हैं उनकी छुट्टी करें। सभी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल और प्रदेश सह प्रभारी संजीव चौरसिया ने पश्चिम क्षेत्र के जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों से ये बातें कहीं।
उन्होंने जिला पंचायत के नतीजों पर चर्चा की। कहा कि जिला पंचायत के नतीजे आशा के अनुरूप नहीं हैंए लेकिन कभी भी जिला पंचायत का चुनाव इस तरह पार्टी स्तर पर नहीं लड़ा गया। अब सभी लोग आगे की तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से दो टूक कहा कि अब सब कुछ विधानसभा चुनाव है। तैयारियों में जुट जाएं। अब पार्टी पदाधिकारियों का सारा काम विधानसभा चुनाव है। सभी मोर्चाए प्रकोष्ठ के रिक्त पदों पर तत्काल भरने की कार्रवाई की जाए। सभी अपनी जिम्मेदारी को समझकर काम को आगे बढ़ाएं। अब पार्टी का एकमात्र एजेंडा मिशन.2022 है। बैठक को प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंहए क्षेत्रीय प्रभारी एवं प्रदेश के महामंत्री जेपीएस राठौर ने भी संबोधित किया। संचालन क्षेत्रीय महामंत्री डा विकास अग्रवाल ने किया।
पंचायत चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन और किसान आंदोलन की स्थिति पर भी चर्चा हुई। कोरोना काल और पंचायत चुनावों में जनप्रतिनिधियों की भूमिका का भी फीडबैक मांगा गया। इसके साथ ही सेवा ही संगठन की भी समीक्षा हुई। प्रदेश संगठन महामंत्री ने विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों से चर्चा की। यह भी चर्चा हुई कि पार्टी 14 जिलों में पंचायत अध्यक्ष बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही हैए जिसके लिए जातिगत समीकरण साधने पर खास जोर रहेगा। नाम जो भी तय हो सर्वसम्मति से किया जाए। इसका फायदा विधानसभा चुनावों में भी मिल सके, ऐसी रणनीति बने। पंचायत चुनाव में मेरठ समेत कुछ जिलों में पार्टी के कमजोर प्रदर्शन पर चिंता जताई गई। इसके पीछे टिकट बंटवारे में हुई चूक और मंडलए जिला स्तर पर बनी समितियों का कार्य बेहतर नहीं होना बड़ी वजह मानी गई। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि मंडल और जिले के पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों के प्रभाव में आ गएए लेकिन वो अपने चेहरों को जीत नहीं दिला सके। कोरोना संक्रमण के दौरान पीड़ित कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया
एक करोड़ तक हो सकती है शेरनगर में बरामद दवाओं की कीमत
मुजफ्फरनगर । शेरनगर में छापे के दौरान करीब एक करोड़ की कीमत की एक्सपायर दवाईयों का ज़खीरा देखकर सिटी मजिस्ट्रेट और औषधि निरीक्षक भी अचंभे में रह गये।
आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व ड्रग्स विभाग की टीम को उस समय बड़ी क़ामयाबी हाथ लगी,जब मंडी कोतवाली क्षेत्र के शेरनगर गाँव मे मुखबिर की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट व ड्रग्स इंस्पेक्टर लव कुश ने पुलिस फोर्स के साथ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान इकराम के छोटे भाई ईनाम के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन मंजिले घर के अंदर से सैम्पल व बिना सैम्पल की एक्सपाइरी दवाईयों का ज़खीरा बरामद किया है।जिसकी क़ीमत लगभग 50 लाख रुपए से एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि नवनिर्वाचित प्रधान इकराम के बारे में भी जानकारी कि जा रही है कि इसकी संलिप्ता दवाइयों के व्यापार में तो नही थी। इस दौरान आरोपी ईनाम मौके से फ़रार होने में कामयाब हो गया। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट व ड्रग्स इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से बड़ी मात्रा में सैम्पल व बिना सेम्पल की एक्सपाइरी दवाईयों का ज़खीरा बरामद हुआ है। इसकी काउंटिंग की जा रही है और दवाइयों के बारे में पूरी जानकारी करने के लिए सहारनपुर ओर मेरठ से टीम बुलाई गई है जो इसका पूरा ब्यौरा देगी। इन दवाईयों की बाजार में लगभग कीमत 50 लाख रुपये से एक करोड़ रुपए से भी अधिक होने की सम्भावना है। बताया जा रहा है कि यहाँ पर इन एक्सपाइरी दवाईयों की डेट मिटाकर उन्हें रीप्रिंट कर मार्किट में बेचने का काम किया जा रहा था। इस मामले में आरोपी इनाम के खिलाफ ड्रग्स एक्ट 18/27 की धारा में कार्यवाही की जायेगी। टीम अब इन दवाईयों के ज़खीरे को सीज कर ये पता लगाने की कोशिश में जुट गई है कि कहीं इसमे कोरोना की दवाईयां तो नहीं है और कही कोरोना काल में इन दवाईयों को बाज़ार में सप्लाई तो नहीं किया गया है। ये भी पता लगा है कि आरोपी इनाम 10 साल से ये दवाइयों का धंधा कर रहा है। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के पास ड्रग्स लाइसेंस भी नहीं है और ना ही वह कोई क्लिनिक चलाता है और ना ही इसके पास मेडीकल स्टोर है। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि इसके बारे में जांच पड़ताल शुरू हो गयी है कुछ और भी बड़ा खुलासा हो सकता है। छापेमारी के दौरान गांव में सैकड़ों ग्रामवासियों का हुजूम भारी पुलिस फोर्स देखकर इकठ्ठा हो गया। दवाओं को लेकर अब तक कि सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह की ये बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। छापेमारी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह,ड्रग्स इंस्पेक्टर लवकुश कुमार, थाना नई मंडी इंचार्ज अनिल कपरवान सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
कपिल देव अग्रवाल ने बिजली कटौती पर दिखाया कोप
मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर व फोन पर वार्ता कर नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराया तथा विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्यवाही किये जाने को कहा।
बिजली में लगातार कटौतियों, आपूर्ति ठप रहने और कम वोल्टेज से आम जन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अत्यधिक लोड होने के कारण लाईनें ट्रिप हो रही हैं, इन सभी समस्याओं के चलते कई क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था ठप हो जाती है। गर्मी बढने तथा आये दिन बिजली की समस्याओं से नागरिक परेशान हैं। दिन में 10 से 12 बार ट्रिपिंग होने के कारण फैक्ट्रियों, इंडस्ट्रीज पर भी प्रभाव पड रहा है। शहर में विद्युत विभाग के डिविजन-3 की हालत सबसे ज्यादा खराब है।
जनता की बिजली, पानी की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से वार्ता कर बिजली विभाग की लापरवाही एवं नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराया।
मंत्री कपिल देव ने बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा आम जनता का फोन ना उठाये जाने तथा जनता को कोई संतुष्टिपूर्वक जवाब ना दिये जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए इनके विरुद्ध कार्यवाही किये जाने को कहा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के कडे निर्देश हैं कि नगरीय क्षेत्र में 24 घंटे, तहसील क्षेत्र में 20 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली दी जाये किंतु कुछ अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता के कारण सरकार की आकांक्षाओं तथा योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है।
विदित रहे गत माह भी मंत्री कपिल देव ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित बिजली विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर जनपद में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिये थे जिसके बावजूद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली में कोई सकारात्मक परिवर्तन नहीं हुआ तथा बिजली संबंधी समस्या जस की तस बनी हुई है।
कपिल देव ने कहा कि भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लापरवाही, उदासीनता के प्रति मुख्यमंत्री की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के अनुसार किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को मनमर्जी नहीं करने दी जायेगी तथा अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह बनें।
विदेशियों को हज की इजाजत नहीं
दुबई। सऊदी अरब ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल 60 हजार से अधिक लोगों को हज की अनुमति नहीं होगी और वे सभी यहां के नागरिक या निवासी होंगे। विदेशी लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी के पास टीकाकरण का प्रमाणपत्र होना अनिवार्य होगा।
सऊदी अरब ने सरकार द्वारा संचालित सऊदी प्रेस एजेंसी के माध्यम से शनिवार को यह घोषणा की। उसने हज और उमरा मंत्रालय के फैसले का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। पिछले साल, सऊदी अरब में पहले से रह रहे लगभग एक हजार लोगों को ही हज के लिये चुना गया था। हज जुलाई के मध्य में शुरू होता है।
तमाम जरूरी दवाओं पर जीएसटी में भारी कटौती
नई दिल्ली. आज जीएसटी कौंसिल की 44वीं बैठक में कई बडे फैसले लिए गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. आज की बैठक में कोरोना संबंधित मेडिकल इक्विपमेंट्स और दवाइयों पर जीएसटी में कटौती की गई है. आज की बैठक में जो घोषणा की गई है वह 30 सितंबर 2021 तक के लिए है.
आज की बैठक में रेमडेसिविर पर जीएसटी की दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया. ब्लैक फंगस की दवा Tocilizumab, Amphotericin B दवाइयों पर जीएसटी को पूरी तरह माफ कर दिया गया है. मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन के लिए जीएसटी की दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.
जीएसटी की यही दर BiPaP मशीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर पर लागू होगी. इसके अलावा कोविड टेस्टिंग किट, हैंड सैनिटाइजर, टेम्परेचर चेक इक्विपमेंट्स पर जीएसटी को घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.
एम्बुलेंस पर जीएसटी की दर घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है. वर्तमान में एम्बुलेंस पर जीएसटी की दर 28 फीसदी है. वित्त मंत्री ने कहा कि जिन सामग्री पर छूट दी गई है, उस पर छूट कि अधिसूचना कल जारी की जाएगी. जीएसटी की यह दर 30 सितंबर 2021 तक जारी रहेगी. उसी दिन जीएसटी काउंसिल की 45वीं बैठक होगी.
कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी को माफ करने की जोर-शोर से मांग हो रही थी, लेकिन काउंसिल ने कोरोना वैक्सीन पर 5 पर्सेंट की दर से जीएसटी जारी रहने का फैसला किया. वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के चयन में कोई भेदभाव नहीं है. इसमें कोई राजनीति नहीं है. वैक्सीन पर 5% जीएसटी है. इसमें 75% खरीदारी केंद्र सरकार कर रही है. मुफ्त में वैक्सीन लगेगी तो जनता पर जीएसटी का कोई भार नहीं पड़ेगा.
किसानों के गन्ना भुगतान व चीनी का एक्स मिल दाम बढ़ाने की मांग
मुजफ्फरनगर । देश में किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान कराने और किसान हित में चीनी का न्यूनतम एक्स-मिल बिक्री मूल्य 3100 रूपये प्रति कुंतल से बढ़ाकर 3500 रूपये प्रति कुंतल करने की मांग पीजेंट एंड वेल्फेयर सोसायटी ने की है।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि सरकार ने देश के किसान हित व चीनी उद्योग को बचाने के लिए वर्ष 2018 में देश में पहली बार चीनी का न्यूनतम एक्स-मिल बिक्री मूल्य तय किया था। इस निर्णय से देश में चीनी के दाम मंम स्थिरता आ गई थी। तथा चीनी मिलों द्वारा गन्ना भुगतान में तेजी आई थी। यह किसान हित का एक बड़ा व् अच्छा कदम था। पिछले वर्ष नीति आयोग द्वारा गठित टास्कफोर्स ने न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) में 200 रूपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की सिफारिश की थी। और इसके बाद जुलाई 2020 में गृहमंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के एक समूह (जीओएम) की बैठक में भी चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) को 200 रूपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की सिफारिश की गई थी। इसके बाद मंत्री समूह ने खाद्य मंत्रालय को निर्देश दिया था कि वह नीति आयोग की अनुशंसा के अनुसार चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य को बढ़ाने के प्रस्ताव के साथ एक मंत्रिमंडल नोट लाया जाये, लेकिन यह विषय अभी लम्बित है। इस समय यह मूल्य 3500 रूपये प्रति कुंतल करने की जरूरत है।
संगठन ने कहा कि चीनी के दाम नीचे होने के कारण इसका असर किसानों के गन्ना के मूल्य व गन्ना मूल्य भुगतान पर पड़ता है। यही कारण है कि गन्ना किसानों गन्ना का बेहतर मूल्य नहीं मिल पाता है, और न ही समय से भुगतान मिलता है। किसानों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार चीनी का न्यूनतम एक्स-मिल बिक्री मूल्य बढ़ने के लिए अतिशीघ्र कदम उठाएगी, जिससे किसानो को चीनी मिलों पर गन्ने का बकाया भुगतान मिल सके।
पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने अनुरोध किया है कि किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान कराने के लिए चीनी का न्यूनतम एक्स-मिल बिक्री मूल्य 3100 रूपये प्रति कुंतल से बढ़ाकर 3500 रूपये प्रति कुंतल करने के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।
पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक अशोक बालियान व सदस्य सलाहकार सुभाष चौधरी, डॉ राजमोहन, कामरान हसनेन एडवोकेट, रजनीश सहरावत, विनीत बालियान, धर्मेन्द्र बालियान एडवोकेट पत्र भेजने वालों में शामिल हैं।
Featured Post
तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज
जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...