सोमवार, 14 जून 2021

जिले में उपचुनाव कि मतगणना हुई शांतिपूर्ण सम्पन्न



मुज़फ्फरनगर । जिले में 27 स्थानों पर उपचुनाव कि मतगणना हो रही है जिसमे आज सदर ब्लॉक के 5 गांवों में 20 वार्ड की उपचुनाव की कॉउंटिंग शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई निर्वाचित हुए प्रत्याक्षियों को बीडीओ नेहा शर्मा व एडीओ पंचायत प्रेमप्रकाश ने प्रमाण पत्र देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर प्रत्याक्षियों को कहा कि निष्पक्ष होकर अपनी जनता की सेवा करके विकास कार्य करे और सरकार की उपलब्धियों ओर योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएएबीडीओ नेहा शर्मा ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई लगातार एसडीएम सदर दीपक कुमार व सीओ नई मंडी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते रहे मतगणना स्थल पर पूरी तरह से फायर बिग्रेड व पुलिस फोर्स सुरक्षा के लिए मोजूद रही 

गॉव कुटबी में दिवंगत प्रधान जितेंद्र बालियान के पुत्र विश्वेन्द्र 365 मत से चुनाव जीत कर गांव कुटबी के प्रधान बने

गांव बरला में दिवंगत प्रधान प्रीति पत्नी घसीटू त्यागी की माता जी चुन्नी देवी 750 से अधिक वोट से चुनाव जीतकर बनी गाँव की प्रधान।

बता दे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रीति का कोविड के चलते हो गया था दुखद निधन।

मोरना


मतगणना परिणम 


मुज़फ्फरनगर भोपा से अफसाना ठक्ब् का चुनाव जीती



ग्राम सदस्य


मोरना में    पिंकी


तिस्सा   ज्योतिएममता एअली हसनैन


जौली       रोज़ी   व  माम चन्द 



चोरावाला       अब्दुर्रहमान ए पांच के परिणाम अभी आना बाकी



ककराला       मतगणना जारी

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...