सोमवार, 14 जून 2021

सेवानिवृत्त विकलांग आर्मी मैन से वसूल लिए एमडीए मैन ने एक लाख


 मुजफ्फरनगर । एक सेवानिवृत्त विकलांग आर्मी मैन से जेई द्वारा एक लाख रुपये की घूस लिए जाने को लेकर आज खासा हंगामा हुआ।

बताया गया है कि अलमासपुर में एक सेवानिवृत्त विकलांग आर्मी मैन ने दो दुकानों का निर्माण किया था। आरोप है कि एमडीएम के जेई और सुपरवाइजर ने उसे डराकर एक लाख रुपये ऐंठ लिए। आज उक्त व्यक्ति एमडीए सचिव के पास पहुंचा और पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर धरना देकर बैठ गया। उसे समझाबुझाकर पैसे वापस दिलाने का आश्वासन देकर शांत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...