सोमवार, 14 जून 2021

पुलिस और प्रशासन की सख्ती के चलते महावीर चौक पर रुके क्रांति सेना के कार्यकर्ता, हंगामा

 


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डाॅ संजीव बालियान के आवास पर धरना देने के लिए प्रकाश चैक कार्यालय से निकले क्रांति सेना के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने महावीर चैक पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इस पर ये लोग महावीर चैक पर ही सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे।इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व सीओ सिटी कुलदीप सिंह ओर इंस्पेक्टर उम्मेद सिंह ने वहीं आकर उनका ज्ञापन लिया।



क्रांति सेना व हिन्दू संगठन ने जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज पर गोहत्या व कई मुकदमों में वांछित होने का आरोप लगाते हुए भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डाॅ वीरपाल निर्वाल को उनके समर्थन पर नाराजगी जताते हुए भड़काऊ नारे लगाए। हिंदू संगठनों ने कहा कि अगर बीजेपी के नेताओं ने शहनवाज का समर्थन वापस नहीं किया तो उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा जो अनिश्चितकालीन होगा। शाम को केंद्रीय मंत्री के आवास पर हिंदू संगठनों की जन प्रतिनिधियों की एक बैठक होने जा रही है जिसमें शाम तक कोई हल निकल सकता है। इसको देखते हुए हिंदू नेता मनोज सैनी ने कहा कि या तो हम लिख ले या फिर शहनवाज पर कार्रवाई हो शहनवाज पर कार्रवाई होगी तो हम अपना धरना प्रदर्शन वापस लेंगे नहीं तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलेगा और 2022 के चुनाव में बीजेपी को सबक सिखा दिया जाएगा बीजेपी को हिंदुओं ने गौ हत्या के नाम पर ही वोट दी थी जिससे गौ हत्यारों को सजा मिले और इन पर एनएसए लगे। गौ हत्या बंद हो लेकिन इन तीनों चीजों में अभी भी सरकार की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। धरना प्रदर्शन में बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...