सोमवार, 14 जून 2021

क्रांति सेना का फ्लॉप शो, नहीं घेर पाए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का आवास

 


मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना अध्य्क्ष ललित मोहन शर्मा के आह्वान पर कार्यकर्ताओ ने प्रदेश महासचिव मनोज सैनी,जिलाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा के नेतत्व में ककरौली निवासी गोहत्त्यारे शाहनवाज के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। इस प्रकरण में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के आवास पर धरना देने जा रहे कार्यकर्ताओ को महावीर चोक पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व सीओ सिटी कुलदीप कुमार के नेर्तत्व में भारी पुलिस बल ने रोक लिया यहाँ पुलिस अधिकारियों से कार्यकर्ताओ की जोरदार धक्का मुक्की हुई उत्तेजित कार्यकर्ताओ ने पुलिस की लगाई बेरिकेटिंग को तोड़ दिया व केंद्रीय मंत्री के आवास की ओर बढ़ गए पर नई मंडी पुल पर चढ़ते ही भारी पुलिस बल के द्वारा रोके जाने पर नाराज कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए, कार्यकर्ताओ ने गोहत्यारे को समर्थन देने वाले भाजपा के केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व अन्य नेताओं के खिलाफ जोर दार नारेबाजी की ।इसके बाद मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व जिला अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि गो भक्त मुख्यमंत्री योगी जी के राज में गोहत्यारे के खिलाफ कार्यवाही करने के स्थान पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा गोहत्यारे के घर जाकर उसका समर्थन करना बहुत ही शर्मनाक है। कल तक गोहत्यारों के खिलाफ आंदोलन करके आज जनप्रतिनिधि बने नेता गोहत्यारे को अपनी पार्टी की सदस्यता दिला रहे है। इन्होंने घोषणा की कि यदि 3 दिन के अंदर इस मामले में कार्यवाही नही होती तो क्रांति सेना द्वारा अनिश्चित धरना, अनशन किये जायेंगे व मुख्यमंत्री को भी उनके जनप्रतिनिधियों की करतूतों से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर हिन्दू महासभा प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा , श्री कृष्ण सेना के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, ने भी अपना समर्थन दिया धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे रू-आनंद प्रकाश गोयल ,शरद कपूर, देवेंद्र चैहान, राजेश कश्यप, अनुज चैधरी, लोकेश सैनी, आलोक अग्रवाल, सचिन प्रजापति, अखिलेश पूरी, वसंत कश्यप, प्रदीप कोरी, सुनील सैनी, सुनील प्रजापति, रविंदर सैनी, बाबूराम कश्यप, शक्ति सिंह, मोनू कश्यप, विकास कुमार, विकास गोयल, उज्जवल पंडित, शैलेंद्र शर्मा, दीपक धीमान, दीपक कश्यप, कुलदीप सूर्यवंशी, ललित रोहिला, जोगिंदर बिहारी, बृजपाल कश्यप, जसवीर कश्यप, सुबोध शर्मा, अनुज सक्सेना, अजय सैनी, जोगिंदर प्रजापति आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...